फाल्गुन बदी कृष्ण पक्ष एकादशी पर 24 फरवरी को श्री श्याम दीवाने परिवार द्वारा भव्य निशान यात्रा निकाला जाएगा

0
32

रायगढ़ टॉप न्यूज 20 फरवरी। फाल्गुन बदी कृष्ण पक्ष एकादशी के शुभ अवसर पर दिनांक – 24-02-2025 को श्री श्याम दीवाने परिवार द्वारा भव्य निशान यात्रा का आयोजन किया गया है। यह पवित्र यात्रा प्रातः 9 बजे श्री राम मंदिर, गांधी गंज से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम मंदिर, संजय कॉम्प्लेक्स पहुंचेगी, जहां श्रद्धालुजन निशान बाबा को अर्पित करेंगे।


समस्त श्याम प्रेमी भक्तों से सादर निवेदन है कि इस पावन ग्यारस अर्जी निशान यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर बाबा श्याम का निशान अपनी अर्जी लगाकर उठाएं और अपने जीवन को पुण्य व भक्ति से आलोकित करें। इस दिव्य अवसर पर कीर्तन, भजन, इत्र वर्षा, फूलों की होली और बाबा के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठेगा।











निशान अर्पित करने के पश्चात श्री श्याम प्रसाद का आनंद अवश्य लें और बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें। आइए, इस शुभ घड़ी में हम सब मिलकर श्याम प्रेम और भक्ति का अनुपम उत्सव मनाएं!

श्री श्याम निशान की रसीद श्री श्याम मंदिर पुजारी जी से प्राप्त करे!
जय श्री श्याम
विनीत: श्री श्याम दीवाने परिवार











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here