Raigarh: थवाईत महिला समाज की द्वितीय स्थापना दिवस पर भव्य सम्मान समारोह का आयोजन, विविध हुई प्रतियोगिताएं, किया गया सम्मान

0
81

 

रायगढ़। सामाजिक सेवा के कार्यों में शहर की थवाईत महिला समिति महज दो वर्ष के अल्प समय में ही पूरे राज्य व जिले में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी है। समिति की महिला सदस्यों ने अध्यक्ष श्रीमती दिशा- उमेश थवाईत के विशेष मार्गदर्शन में विगत 30 अप्रैल की शाम वेयरहाउस के पास सामुदायिक भवन में थवाईत महिला समाज की द्वितीय स्थापना दिवस की खुशी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन पारिवारिक माहौल में किया गया। जो समाज के सभी उम्र के लोगों के लिए यादगार पल बन गया।













गणेश वंदना से आगाज – –

अध्यक्ष दिशा थवाईत ने बताया महिला थवाईत समाज की द्वितीय स्थापना दिवस की खुशी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डॉ रमेश कुमार तंबोली, मिसेज तंबोली व रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत थे। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्ज्वलन कर गणेश जी की वंदना से हुआ। वहीं संगठित सदस्य उमा थवाईत, सीता थवाईत व दीप्ति थवाईत की विशेष उपस्थिति रही। इन्होंने विगत दो वर्ष पहले महिला थवाईत समाज को संगठित किए हैं। इनका विशेष सम्मान मोमेंटो देकर किया गया। इसी तरह समाज के सम्मानीय सदस्य रामकुमार थवाईत, पप्पू थवाईत और राजेश कुमार थवाईत को भी विशेष सहयोग के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात रायगढ़ थवाईत महिला समाज की प्रथम उपाध्यक्ष विनिता थवाईत, सीता थवाईत, अन्नू थवाईत इनको भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान –

– थवाईत महिला समिति ने समाज के प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अस्सी प्रतिशत से अधिक लाए थे। ऐसे सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह समाज के नए जॉब पाने वाले युवा युवतियों को भी सम्मानित किया गया। साथ ही समिति में नए जुड़ने वाले मेम्बर्स का भी सम्मान किया गया। वहीं पूरा कार्यक्रम पारिवारिक माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शामिल परिवार के एक सदस्यों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। वहीं समाज के बुजुर्गों का विशेष सम्मान किया गया।

विविध प्रतियोगिता का आयोजन – –

भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत  समाज की महिलाओं के लिए थाली सजाओ प्रतियोगिता व बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता व गेम्स का भी आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। वहीं कार्यक्रम के समापन के पश्चात रात्रि भोज का भी आयोजन किया गया। वहीं भव्य कार्यक्रम को सफल बनाने में थवाईत महिला समिति की सभी महिला सदस्यों व समाज के सक्रिय सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here