रायगढ़ :- ग्राम बुलाकी में डायमंड युवा समिति द्वारा डांस एंव रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम रखा गया है जो की रात्रि 6 फरवरी की रात्रि 8 बजे से प्रारम्भ होंगी, कार्यक्रम की अध्यक्षता सोहन लाल सिदार एंव मुख्य अतिथिय क्षेत्र के बीडीसी महोदया श्रीमाती मनीषा अजय कंवर (जनपद पंचायत पुसौर )रहेंगे, विशिष्ट अतिथि श्री हेतराम नायक (गुरूजी ) होंगे एंव अन्य अतिथियों का भी आगमन होगा, डांस प्रतियोगिता में प्रार्थम 10 हजार रुपये (सामूहिक के लिये ) रखा गया है एकल एंव युगल के लिये प्रथम 5 हजार रुपये है इस प्रकार विभिन्न -विभिन्न क्रम में कुल 20 ईनाम रखा गया है रंगोली प्रतियोगिता शाम 4 बजे होगा श्री बेदराम सिदार , एंव अनुभवी दिगम्बर नायक संजीव नायक के नेतृत्व में होगा, सभी विजेताओं के लिये देवेंद्र पटेल (देवेंद्र ट्रेडर्स पुटकापुरी ) द्वारा दिया जायेगा
डांस प्रतिभागियों के सुविधा के लिये डायमंड युवा समिति का GPS लिंक भी जारी किया है जिसकी मदद से आप कार्यकस्थल पर आसानी से पहुंच सकते है Diamond yuva sharda samiti bulanki
आप मोबाईल से भी संपर्क कर सकते है :- गणेश यादव – 91319-77764, सीतेश नायक :-80859-20150 देवेंद्र पटेल – 62603-37005 एंव सहदेव सिदार- 9340041812
