रायगढ़। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शहर वासियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की शाम शहर के गांधी चौक में आतंकवादियों के हिन्दुओं पर कायराना हमले के विरोध में लायंन क्लब ऑफ रायगढ़ संगठन की ओर से प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया। लायंन क्लब एमपी छत्तीसगढ़ की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता कपूर ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए निर्दोष भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें मृतकों भाईयों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया। इस दर्दनाक घटना के प्रति लोगों का गुस्सा स्पष्ट रूप से झलक रहा था। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिन्दाबाद और भारत माता की जय और वन्दे मातरम् के नारे लगाए। सभी वक्ताओं ने इस जघन्य घटना की निंदा कर सरकार को उपयुक्त निर्णय लेने के लिए अपना समर्थन दिया। उन्होने आगे कहा पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुआ वह नही होना चाहिए था, निर्दोषों की गोली मारकर हत्या करने पर विरोध जताया, परिवार वालों के साथ घुमने गए पर्यटकों को उनके परिवार के लोगों बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी गई। जिसकी भारत में ही नहीं विदेशों में भी निंदा की जा रही है। उन्होने कहा हमें पीएम मोदी जी पर भरोसा है। ओ ऐसा करके दिखायेंगे की आतंकवाद जड़ से खत्म हो जायेगा।
इस दौरान लायंन क्लब एमपी छत्तीसगढ़ की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता कपूर, अध्यक्ष बिना चौथा व अन्य सदस्य उपस्थित रही।





