रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत छाल रेंज में जंगली सूअर के हमले में 5 ग्रामीण घायल जंगली सूअर के हमले से घायल ग्रामीणों में तीन महिलाएं भी शामिल । विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को छाल वन परिक्षेत्र के लोटान, सिंगीझाप और गलीमार परिसर के जंगल में कुछ स्थानीय ग्रामीण तेंदू पत्ता तोड़ने गए थे। इस दौरान वहां मौजूद एक जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने घायल लोगों के हवाले से बताया कि जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर दांत से हमला कर दिया। इस घटना में स्थानीय 5 ग्रामीणों को चोटें आईं हैं। सूअर के हमले में सभी घायल लोगों को हाथ और पांव में चोट लगी है। इस मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल ग्रामीणों को छाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में 18 वर्षीय युवक दिलीप पिता फूल सिंह निवासी सिंगीझाप, 60 साल के मनीराम पिता बोधीकंवर निवासी देउरमार, रहसकुंवर पति मनीराम उम्र 52 वर्ष निवासी देउरमार, सुमित्रा पति विजय कुमार उम्र 43 वर्ष निवासी देउरमार एवं इंद्रासो पति कारलूस बड़ा उम्र 34 साल निवासी गलीमार शामिल हैं। छाल के सरकारी अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा घायल लोगों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को घने जंगल की ओर जाने से बचने की सलाह दी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।






