Raigarh News: NMMSE परीक्षा में जिले के 289 विद्यार्थियों ने पाई सफलता, माध्यमिक शाला सरवानी खरसिया की दिया पाण्डेय ने राज्य में किया टॉप

0
101

रायगढ़, 20 मई 2025/ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2024-25 में रायगढ़ जिले के 289 होनहार विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त किया है, जो पूरे राज्य में दूसरा स्थान है।
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में परीक्षा की तैयारी हेतु विद्यार्थियों के लिए वर्ष भर विशेष कोचिंग कक्षायें चलाई गई, जिसके परिणाम स्वरूप जिले में इस वर्ष राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति में बेहतर परीक्षा परिणाम प्राप्त हुए।

ज्ञात हो शासकीय शालाओं में कक्षा 08 वीं में अध्ययन करने वाले छात्र एवं छात्राओं के लिए हर साल राष्ट्रीय साधन सह प्रावीण्य छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्र को कक्षा 07 वीं में 55 प्रतिशत अंको के साथ (अजा और अजजा को 05 प्रतिशत छूट) उत्तीर्ण एवं आय सीमा वार्षिक 3 लाख को पात्रता होती है। इस वर्ष इस परीक्षा का आयोजन माध्यमिक शिक्षा मण्डल रायपुर द्वारा लिया गया है, जिसमें रायगढ़ जिले से 3172 छात्र पंजीकृत थे, परीक्षा में 2968 छात्र सम्मिलित हुए। परीक्षा उपरांत घोषित परीक्षा परिणामों में 1420 छात्र उत्तीर्ण हुए, चूंकि छात्रवृत्ति का चयन प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार पर होता है, जिसके कारण रायगढ़ जिले से 289 छात्र एवं छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति के लिये हुआ है। चयनित 289 छात्रों में 285 रायगढ़ जिले से और 04 छात्र सारंगढ़ जिले से है। पूरे छत्तीसगढ़ में शामिल छात्रों में रायगढ़ जिले ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र की परीक्षा होती है जिसमें प्रथम प्रश्न पत्र मेन्टल एबिलिटी का और दूसरा प्रश्न पत्र विज्ञान, गणित विषयों से संबंधित होता है, प्रत्येक प्रश्नपत्र 90 अंकों का होता है कुल 180 अंकों की परीक्षा होती है।













पूरे राज्य में किया टॉप
एनएमएमएस परीक्षा घोषित परिणामों के आधार पर रायगढ़ जिले के शासकीय माध्यमिक शाला सरवानी, विकासखण्ड खरसिया की छात्रा दिया पाण्डेय ने 141 अंक प्राप्त कर पूरे राज्य स्तर की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

04 साल तक मिलती है छात्रवृत्ति
परीक्षा में चयनित छात्रों को कक्षा 09 वीं से 12 वीं तक प्रतिमाह 01 हजार रुपए की दर से साल में 12 हजार रुपए छात्रवृत्ति की पात्रता होती है।

विषय शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण
जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.के.व्ही.राव के द्वारा रायगढ़ जिले के सभी सात विकासखण्डों के माध्यमिक शाला में विज्ञान और गणित विषय को अध्यापन कराने वाले 545 शिक्षकों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला स्तर पर नटवर स्कूल रायगढ़ में किया गया, जिसमें परीक्षा के पैटर्न, हल करने के तरीके, समय प्रबंधन के बारे में दुर्ग जिले के एक्सपर्ट श्री पवन सिंह और श्री ईश्वरी प्रसाद सिन्हा द्वारा शिक्षकों को दी गई।

कराया जाता था नियमित अभ्यास
सभी माध्यमिक शालाओं को एनएमएमएसई और प्रयास विद्यालय की तैयारी के लिये दो-दो गाइड क्रय करने के निर्देश दिये गये थे। साथ ही प्रतिदिन अंतिम कालखंड में बच्चों को नियमित अभ्यास कराने को भी निर्देशित किया गया था। हर शनिवार को बेगलेस डे के दिन छात्रों की परीक्षा अनिवार्य रूप से ली जाती थी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here