अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में 27 वे निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का 23 फरवरी को आयोजन

0
309

 

डभरा में विशाल निःशुल्क शिविर के बाद अब रायगढ़ में मिलेगी निःशुल्क सेवाएं











ढाई दशक से जारी पीड़ित मानव की सेवा हेतु 27 वा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में 27 वा विशाल स्वास्थ्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आगामी 23 फरवरी को बनोरा आश्रम परिसर में आयोजित होगा । आश्रम प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शिविर में आने वाले मरीज महिला पुरुष कतार में पंक्तिबद्ध होकर प्रातः 9 बजे से अपना पंजीयन करा सकेंगे। पंजीयन की सुविधा अपराह्न 3 बजे तक जारी रहेगी । पंजीकृत मरीजों की जांच शिविर में मौजूद तीन दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सको द्वारा की जाएगी। तत्पश्चात विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों को रोगों के अनुसार दिए गए परामर्श ने तहत दवाईयां निःशुल्क दी जाएगी। दवाओ के वितरण हेतु दवा प्रतिनिधियों के संघ की पूरी टीम मौजूद रहेगी। पंजीकृत मरीजों की जांच प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 5:00 बजे तक बनोरा स्थित आश्रम परिसर में जारी रहेगा। आश्रम परिसर में मरीजों हेतु पेयजल एवं शौचालय की समुचित व्यवस्था भी रहेगी। इस शिविर में मरीजों की जांच के लिए प्रमुख रूप से हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश मिश्रा, डॉ. अजय कुमार गुप्ता, डॉ. मनीष बेरीवाल, डॉ. पी.के. गुप्ता, डॉ. जितेन्द्र कुमार नायक, स्त्री रोग विशेषज डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी, डॉ. मधु दुबे, डॉ. मालती राजवंशी, डॉ. विभाहरि प्रिया, डा. टी.के. साहू, डॉ. मेनका पटेल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के. एन. पटेल, डॉ. संजीव गोयल, डॉ. विनोद नायक, एलर्जी दमा टीबी रोग विशेषज्ञ डॉ. गणेश पटेल, अस्थि रोग विशेषज्ञ – डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. वरुण गोयल, डॉ. अहर्निश अग्रवाल,जनरल सर्जन डा. अनिल हरिप्रिया,डा. राजू पटेल, डा. कमलेश नायक,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. के. अग्रवाल, डॉ. प्रभात पटेल, डॉ. कांति डेम्ब्रा, नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश कुमार पटेल, डॉ. जया साहू, डॉ. नीलम नायक, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. प्रतीक आनंद, डॉ. राघव अग्रवाल, डॉ. अंकिता अवस्थी, चर्म रोग विशेषज्ञ – डॉ. पीयूष अग्रवाल, डॉ. राकेश पटेल, जनरल फिजिशियन डॉ. एस.के. गुप्ता, डॉ. अभिषेक अग्रवाल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. गौतम शर्मा, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रीना नायक उपलब्ध रहेंगे। मरीजों की जांच हेतु पैथोलॉजी की समुचित व्यवस्था होगी। सिटी पैथोलैब, ई.सी.जी.,डेंटल एक्स-रे, रेसपेरेटरी टेस्ट, बोन डेन्सीटी टेस्ट भी जरूरत मंद मरीजों को निःशुल्क जांच किया जायेगा।

पीड़ित मानव सेवा की मिशाल बना अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा
बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा में निरंतर मानव सेवी गतिविधियां संचालित है। जिसके तहत पीड़ित मानव की सेवा के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के अलख को जगाए जा रहा। पिछले महीने डभरा में विशाल स्वास्थ्य शिविर में ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को उच्च स्तरीय जांच की सुविधा मिली वही अब रायगढ़ में 23 फरवरी में विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा जिसमें ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here