Raigarh News: देश में हिंदुओं में असुरक्षा की भावना को लेकर बजरंग दल ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

0
96

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अगस्त 2023। राष्ट्रीय बजरंग दल रायगढ़ जिले के कार्यकर्ताओ ने देश में हिंदुओ के साथ जेहादी तत्वों द्वारा हत्या ,अत्याचार करने जैसे मामले बड़ने के कारण व मणिपुर में भी हो रही हत्याओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आज राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।ज्ञापन में कहा गया है की अपने ही देश में अपने ही धार्मिक भावनाओं को जिहादी मानसिकता वाले समाज द्वारा अपमानित होते हुए जीवन यापन को मजबूर है ।देश में आज अलग अलग प्रांतों में हिंदुओ की हत्या हो रही है ।जिहादियों द्वारा केरल ,गुजरात ,राजस्थान ,उत्तर प्रदेश,मणिपुर ,कर्नाटक हो या कश्मीर देश के हर हिस्से में हिंदुओ की हत्या हो रही है। गाय काटी जा रही है ।हिंदुओ के पवित्र मास सावन में कावडियो के जत्थे पर हमले हो रहे है।उनके वाहनों को जलाकर हिंदुओ की संपत्तियों को लूटा जा रहा है।महिलाए सुरक्षित नहीं है।बजरंग दल की मांग है की देश में अविलंब समान कानून संहिता व जनसंख्या कानून लागू की जावे। गौ हत्या प्रतिबंध कानून लागू हो । महिला सुरक्षा हेतु लव जिहाद एक्ट तैयार कर लागू किया जावे वही मणिपुर में सैकड़ों हिंदुओ की हत्या हुई है ,वे बेघर है ।उन्हे मकान दिया जावे तथा मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपए व घायलों को पचास लाख रुपए की मुआवजा देने की मांग बजरंग दल ने किया है ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here