रायगढ़, 9 जून 2023/ भारत भर में बच्चों के खेल शिक्षा स्वास्थ्य और कौशल विकास की महती उद्देश्य लिए अप्रैल 2023 में राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय प्रतियोगिता स्पोट्र्स चैंपियनशिप खेल प्रतियोगिता के ताइक्वांडो खेल में मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाने वाले जिले के 20 प्रतिभागियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ श्री अबिनाश मिश्रा के हाथों सम्मानित किया गया।
ताइक्वांडो खेल विधा में मेडल प्राप्त करने वाले जिले के 20 प्रतिभागियों को सीईओ श्री मिश्रा ने 8 जून 2023 को आयोजित कार्यक्रम में मेडल और शील्ड प्रदान कर सम्मानित करते हुए उन्हें निरंतर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करने जिले व प्रदेश का नाम रोशन करने हेतु प्रेरित किया।
मेडल प्राप्त करने वाले 20 खेल प्रतिभागियों के साथ कोच श्री अभिषेक सिंह, शादाब खान, श्री धरणीधर यादव व्यायाम शिक्षक, सहायक परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा रायगढ़ श्री भुवनेश्वर पटेल और जिला खेल अधिकारी श्री जीवन लाल नायक, रायगढ़ व खेल प्रतिभागियों के पालक गण भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि उक्त स्पोट्र्स चैंपियनशिप राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भारत के 200 से अधिक जिलों और 11 राज्यों के 20 हजार खिलाडिय़ों ने 6 खेलों में 960 प्रशिक्षकों की टीम के सहयोग से भाग लिया जिसमें योग, कराटे, ताइक्वांडो शामिल किए गए थे। विदित हो कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य से 160 प्रतिभागियों ने तथा रायगढ़ जिले से 40 प्रतिभागियों ने अपने अपने विधाओं में अपनी खेल का हुनर दिखाया।