आठ जनवरी को डभरा में 12 वे निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
36

रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जनवरी। अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में डभरा विकास खंड में आगामी आठ जनवरी को निःशुल्क विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा l डभरा में यह 12 वा आयोजन है l अघोर आश्रम -घोघरी रोड डभरा, जिला शक्ति में आश्रम परिसर में आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में विशेषज्ञ एवम अनुभवी चिकित्सको के जरिए शिविर के में आने वाले मरीजों का खून ब्लड शुगर बीपी अन्य जांच कर दवाओ हेतु परामर्श दिया जायेगा l प्रबंधन की ओर से मरीजों को निःशुल्क इलाज के साथ साथ निशुल्क दवाईयां भी मिलेगी l

पंजीयन प्रातः 9 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा l जांच प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक शिविर में सेवा प्रदान करने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकगण में
हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ प्रकाश कुमार मिश्रा ,डॉ अजय कुमार गुप्ता ,डॉ यू.सी .शर्मा नैला, जांजगीर डॉ जी.एन तिवारी खरसिया डॉ.मनीष बेरीवाल डॉ पी.के. गुप्ता, डॉ.जितेंद्र नायक, स्त्री रोग विशेषज्ञ में डॉ. सुचित्रा त्रिपाठी डॉ. मधु दुबे ,डॉ .प्रेमा षडंगी खरसिया ,डॉ मालती राजवंशी , डॉ. डी. राय चौधरी डॉ. मेनका पटेल डॉ. भारती सोय जिंदल, डॉ. उमा अग्रवाल डॉ. कीर्ति नंदा डॉ. भारती पटेल डॉ. शिखा शर्मा बिलासपुर, शिशु रोग विशेषज्ञ में डॉ. के.एन. पटेल डॉ. संजीव गोयल , डॉ. विनोद नायक डॉ. डी.पी. पटेल खरसिया, डॉ. देवेंद्र दुबे रायगढ़, एलर्जी, दमा, टी.बी. रोग विशेषज्ञ में डॉ. गणेश पटेल अस्थि रोग विशेषज्ञ में डॉ. पी.के. पटेल , डॉ. आर.के. गुप्ता डॉ. अहर्निश अग्रवाल , डॉ. आकाश पण्डा , डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. पीयूष शुक्ला , डॉ. हिमाशु बोथरा जिंदल। न्यूरो सर्जन डॉ. नितीश नायक यूरो सर्जन डॉ. अजित पटेल शिशु रोग सर्जन डॉ. आशुतोष शर्मा जनरल सर्जन डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. राजू पटेल डॉ. कमलेश नायक डॉ.अनील हरिप्रिया बिलासपुर, डॉ. मृणाल शंकर शर्मा बिलासपुर नेत्र रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. अग्रवाल डॉ. प्रभात पटेल डॉ. कांति डेम्ब्रा , डॉ. संतोष कश्यप कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ में डॉ. दिनेश पटेल , डॉ. नीलम नायक डॉ. अनुप अग्रवाल सारंगढ़। दंत रोग विशेषज्ञ में डॉ. आर.के. आनंद डॉ. डी.के वर्मा डॉ. राहुल अग्रवाल , डॉ. जयश्री पटेल चर्म रोग विशेषज्ञ में डॉ. पीयूष अग्रवाल डॉ. राकेश पटेल जनरल फिजिशियन डॉ. एम.राय चौधरी डॉ. एस.के. गुप्ता डॉ. अभिषेक अग्रवाल, डॉ. हेमन्त साहू डभरा फिजियोथेरेपिष्ट- डॉ. गौतम शर्मा पैथोलॉजिस्ट डॉ.रीना नायक शामिल रहेंगे l मरीजों के इलाज व दवा लिखने के पूर्व पैथोलैब में आवश्यक जांच भी होगी l इस हेतु सिटी पैथोलैब धनवन्तरी पैथोलैब खरसिया, श्री पैथोलैब डभरा, मौजूद रहेगी l यहां ई.सी.जी., एक्स-रे, बोन डेन्सीटी टेस्ट, कोरोना स्पायरों मेट्री अस्थमा टेस्ट सिप्ला फार्मा शुगर टेस्ट यूएसव्ही फार्मा जांच की सुविधाए उपलब्ध रहेगी l प्रबंधन द्वारा जारी मोबाइल नंबर 9425542926,93032801539981358529,8458884048 एवम व्यवस्थापक मण्डल अघोर आश्रम डभरा जिला सक्ती, संचालक अघोर गुरूपीठ ट्रस्ट बनोरा जिला रायगढ़ से अधिकृत जानकारी हासिल की जा सकती है l











मानव सेवा को समर्पित है संस्थान:-अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा
पूज्य अघोरेश्वर के शिष्य बाबा प्रियदर्शी राम के जरिए तीन दशक मानव सेवा हेतु रायगढ़ के ग्राम बनोरा में अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट की स्थापना की है l तीन दशकों से बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा चिकित्सा नशा उन्मूलन के क्षेत्र में निरंतर कार्य जारी है l इसके अलावा आस पास बाढ़ पीड़ित क्षेत्रो में पीड़ितो की मदद का काम भी यह संस्थान कर रही है l राष्ट्रीय आपदा कोविड के दौरान संस्थान ने कोविड़ पीड़ितो के लिए भोजन की व्यस्था की एवम आपदा फंड ने नगद राशि का योगदान दिया l स्वास्थ्य शिविर के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनता को इलाज में सहायता मिली वही आश्रम परिसर में होम्योपैथ चिकित्सा पद्धति से इलाज किया जाता है l ट्रस्ट के जरिए मोतियाबिंद के मरीजों का भी ऑपरेशन किया गया वही कैलिपर्स शिविर के जरिए भी कृत्रिम अंग प्रदान किए गए l पीड़ित मानव की सेवा को माधव सेवा का जरिया बनाने वाली इस मानव सेवी संस्था ने सेवा का क्षेत्र में अविस्मरणीय इतिहास रचा है l बाबा प्रियदर्शी राम जी के आशीर्वचन समाज में फैले कुरूतियो को दूर करने में मदद गार भूमिका निभा रहे है















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here