12वीं मेरिट लिस्ट में रायगढ़ के कोड़ातराई की कृतिका छठवें और शालिनी स्कूल के तरंग अग्रवाल आठवें स्थान पर
10वीं बोर्ड में रायगढ़ जिले के लैलूंगा की हेमलता तीसरे, तमनार की आयुषी सातवें और कोतरा स्कूल से रौनित नौंवें स्थान पर
रायगढ़ टॉप न्यूज 7 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (CGBSE) ने बुधवार की दोपहर 3 बजे कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय पहुंचकर स्वयं इन नतीजों की घोषणा की और वेबसाइट पर क्लिक कर परिणाम सार्वजनिक किए। इस दौरान उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों को संबोधित करते हुए विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की और सभी को बधाई दी।






12वीं मेरिट लिस्ट में रायगढ़ की कृतिका छठवें और तरंग आठवें स्थान पर
कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में रायगढ़ जिले की दो छात्राओं ने उल्लेखनीय स्थान हासिल किया है। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, कोड़ातराई की कृतिका यादव ने 483 अंक प्राप्त कर 96.60% के साथ छठा स्थान हासिल किया है। वहीं एम.पी. शालिनी हायर सेकेंडरी स्कूल, बोईरदादर की तरंग अग्रवाल ने 481 अंक अर्जित कर 96.20% अंकों के साथ आठवां स्थान प्राप्त किया है। इन दोनों छात्राओं की सफलता ने रायगढ़ जिले को गौरवान्वित किया है।
दसवीं बोर्ड में रायगढ़ के होनहारों की चमक: हेमलता तीसरे, आयुषी सातवें और रौनित नौंवें स्थान पर
कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट में रायगढ़ जिले के होनहार विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। सेंट माइकल इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल, लैलूंगा की हेमलता पटेल ने 593 अंक प्राप्त कर 98.83% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। गुड्स वैली हाईस्कूल, कसडोल तमनार की आयुषी कुमारी ने 589 अंक लेकर 98.17% अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया, जबकि स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल, कोतरा के रौनित चौहान ने 587 अंक और 97.83% अंकों के साथ नौंवा स्थान अर्जित किया है। इन विद्यार्थियों की सफलता ने रायगढ़ जिले का मान बढ़ाया है।
