Raigarh: बनोरा में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर से 100 मरीज लाभान्वित, 11 मई रविवार को अगला नेत्र शिविर

0
31

 

रायगढ़ :- अघोर गुरु पीठ ट्रस्ट बनोरा के तत्वाधान में संचालित अघोरेश्वर भगवान राम प्राथमिक उपचार केंद्र के तहत आज नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 100 मरीज लाभांवित हुए। शिविर में आए मरीजों की नेत्र जाँच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आर. के. अग्रवाल द्वारा की गई। पिछले शिविर में चिन्हित 30 मरीजो को नि:शुल्क चश्मा वितरण किया गया साथ ही 39 मरीज़ों का चश्मा बनने हेतु भेजा गया है जिनका वितरण अगले नेत्र शिविर में किया जाएगा। 31 मरीजों की नेत्र रोग सम्बन्धित ड्राप दिया गया। जांच के दौरान 12 मरीजों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए जिन्हें चिकित्सक द्वारा उचित परामर्श दिया गया।













अघोरेश्वर भगवान राम नेत्र चिकित्सा केन्द्र बनोरा रायगढ़ के तत्वाधान में अगला निःशुल्क नेत्र जांच शिविर अगले माह 11 मई रविवार को आश्रम परिसर में आयोजित होगा। विदित हो कि बनोरा आश्रम की मानव सेवी गतिविधियो का लाभ ग्रामीण क्षेत्र में निवास रत साधन विहीन जनता को निरंतर मिलता है। समयानुसार नेत्र जांच शिविर का आयोजन माह में दो बार किया जाता है।

भीषण गर्मी के मद्देनजर आश्रम के तत्वाधान में राहगीरों को ठंडा शीतल पेयजल मुहैया कराने रायगढ़ में स्टेशन के समीप एवं जूटमिल स्थित होगा मंदिर के समीप दो प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। आश्रम के संस्थापक पूज्य बाबा प्रियदर्शी राम जी के निर्देशन में आश्रम से जुड़ी आधा दर्जन शाखाओं में मानव सेवी गतिविधियां संचालित होती है जिससे आस पास की निर्धन जनता को जीवन की मूल भूत आवश्यकता चिकित्सा एवं शिक्षा का लाभ मिलता है।

पूज्य पाद प्रियदर्शी राम जी का सनातनी चिंतन एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शन भी स्थानीय जनता के लिए राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है। अघोर पंथ की गहरी होती जड़े समाज को नशे के खोखले पन सहित सामाजिक कुरीतियों से बचा रही है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here