सेवा निवृत शिक्षक ने विधिवत पूजा पाठ कर रोपे पौधे , अपने बच्चे की तरह है देखभाल  

0
97

रायगढ़। पर्यावरण संरक्षण में मदद तो मिलेगी ही आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो सकेगा किसान इस लिए किया है मैने फलदार वृक्षों का रोपण। ये बात रायगढ़ पूर्वी अंचल के ग्राम महापल्ली के सेवा निवृत शिक्षक भोगीलाल भोय के है जिन्होंने लगभग डेढ़ एकड़ निजी जमीन पर विभिन्न प्रकार के फलदार वृक्ष जैसे आम ,लीची ,नींबू संतरा ,मुसंबी , चीकू  आदि प्रजाति को रोपा है और अधिकतर पेड़ फल भी देने लगे है।

आज विश्व पर्यावरण दिवस पर वे आम जन को यह संदेश देने के लिए कि वृक्ष हमारे मित्र हैं और सभी को निष्ठा पूर्वक सेवा भाव से वृक्ष लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे ।आज विधिवत पूजा अर्चना कर भोगी लाल भोय ने  लीची का पेड़ लगाया और नतमस्तक होकर नमन किया । उन्होंने कहा कि अपने बच्चे की तरह अगर इन पौधों का संरक्षण नहीं करेंगे तो वृक्षों में विकास नहीं होगी । सेवा निवृत होने के बाद से भोय गुरुजी अपने इस बगिया में नित्य सेवाए देते हैं और रक्षा बंधन पर्व पर वृक्षों को रक्षासूत्र बांधते हैं।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here