“चिर कथाओं का विधान धरोहर,
आदि से अंत की पहचान धरोहर,
इतना ही नही हम सब की पहचान धरोहर”।
रायगढ़ । बड़े रामपुर स्थित दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 23 दिसम्बर की संध्या विद्यालय परिसर में संपन्न हुए रंगारंग कार्यक्रम। जिसमे एक ओर विज्ञान,गणित,सामाजिक विज्ञान ,कला विभाग की प्रदर्शनी का आयोजन था । वहीं दूसरी ओर संस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से धरोहर थीम को राष्ट्रीय एकता के रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती पूनम जी सोलंकी नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायगढ़ की गरिमामय उपस्थिति रही एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर की समाज सेवि रेखा जी महमिया लता दीपक अग्रवाल जी,श्रीमती कविता जी बेरीवाल ,अहर्निश जी अग्रवाल, श्रीमती मल्लिका जी अग्रवाल ,विद्यालय की डारेक्टर श्रीमती अनीता जी अग्रवाल ,श्री कमल जी अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुरेशा चौबे जी की गरिमामय उपस्थिति ने कार्यक्रम में समा बांध दिया।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार ने उत्साहपूर्वक किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात विद्यार्थियों द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित कर औपचारिक रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम कक्षा केजी व नर्सरी के छात्र/छात्राओं द्वारा गणेश वंदना की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात प्रथमिक विभाग द्वारा फोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई । तत्पश्चात विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रिया सिंह द्वारा विद्यालय के वार्षिक क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला गया एवं समस्त अभिभावकों एवं अतिथियों को विद्यालय की आधुनिक एवं प्रयोगात्मक शिक्षण पद्धति के विषय में जानकारी दी गई,तथा विद्यार्थियों के विशेष उपलब्धि से अवगत कराया गया । प्राचार्या द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट पीपीटी के माध्यम से रखा गया I वार्षिक रिपोर्ट के पश्चात काली तांडव ,नृत्य विभाग द्वारा, योगा जुम्बा की प्रस्तुति खेल विभाग द्वारा, संगीत विभाग के द्वारा -नाद ब्रह्म गीत ,तथा भाषा विभाग द्वारा साहित्य व बहुभाषा वाद को नृत्य ,गीत व काव्य मंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया । विज्ञान विभाग के द्वारा आयुर्वेद को धरोहर के रूप में दर्शया गया ।सामाजिक विज्ञान विभाग के द्वारा 1857 की क्रांति की प्रस्तुति तथा कक्षा 10 वी व 11 वी के विद्यार्थियों द्वारा देश भक्ति नृत्य, की प्रस्तुति की गई । साथ ही साथ पुरस्कार वितरण में सर्वश्रेष्ठ कक्षा का पुरस्कार कक्षा तीसरी को ,श्रेष्ठ वक्ता का पुरस्कार कक्षा सातवीं को तथा श्रेष्ठ सदन का पुरस्कार ब्रह्मपुत्र को दिया गया । जिसके पश्चात विशिष्ट अतिथि श्री रेखा जी महमिया ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए अपने स्कूल के दिनों की यादो को साझा किया । तत्पश्चात मुख्य अतिथि नेता प्रति पक्ष श्रीमती पूनम जी सोलंकी ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमो की सराहना करते हुए धरोहर थीम को सार्थक बताया तथा Dwps संस्था की टीम को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु बधाइयाँ प्रेषित की । अतिथियों का सम्मान स्मृति चिह्न प्रदान कर किया गया। उल्लेखनीय है कि स्मृति चिह्नों का सृजन कला विभाग के शिक्षक श्री हेमचन्द साहू सर के द्वारा किया गया था ।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारहवीं के छात्र गौरव वर्मा तथा कक्षा नवमीं की छात्रा पर्ल अशोक के द्वारा किया गया । कार्यक्रम का समापन कक्षा दसवीं के छात्र अमान खान ने आभार प्रदर्शन के साथ किया।उक्ताश्य की जानकारी विद्यालय की हिंदी विभाग शिक्षिका श्रीमती वंदना जायसवाल के द्वारा दी गई ।