रायगढ़। स्वास्थ विभाग के सेवा निवृत कर्मचारी एवं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य कर्मचारी संगठन के जिला अध्यक्ष उम्मेदराम पटेल की धर्मपत्नी तनुजा पटेल का विगत 8 जनवरी बुधवार को निधन हो गया। 54 वर्षीय तनुजा पटेल अत्यंत ही सहज सरल तथा धार्मिक प्रवृति की व्यवहार कुशल महिला थी वे अपने पीछे पुत्र डॉ.क्षितिज पटेल सहित पुत्री द्वय डॉ. भारती संजय पटेल तथा रागिनी शैलेष सहित भरापुरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गई। स्व.तनुजा स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एवं शहीद नंदकुमार पटेल के निज सहायक रहे लालकुमार पटेल के भाभीश्री थी । तनुजा पटेल के निधन पर ग्राम नंदेली पटेल परिवार सहित स्वजातीय बंधु एवं परिजनों में शोक व्याप्त हो गई, ग्राम नंदेली में उनके अंतिम संस्कार अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित जनप्रतिनिधि, कर्मचारी नेता, ग्रामीण जन एवं पारिवारिक रिश्तेदार व प्रियजन भारी संख्या में उपस्थित थे। तनुजा पटेल के निधन पर विभिन्न कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक पदाधिकारी एवं संगठन के साथियों द्वारा शोक व्यक्त करते हुए हार्दिक श्रद्धा सुमन अर्पित किया है तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।