Raigarh: ओ.पी. जिंदल विद्यालय, तराईमाल में क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘एजुकेटिंग पैरंट्स अबाउट एजुकेशन’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

रायगढ़। ओ.पी. जिंदल विद्यालय तराईमाल में 21 दिसंबर को एकदिवसीय ‘एजुकेटिंग पैरेंट्स अबाउट एजुकेशन’ शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि और प्रशिक्षक के तौर पर नीलम सिंह महोदया ब्रलियंट एकेडमी पब्लिक स्कूल बनारी जांजगीर एकेडमिक कोऑर्डिनेटर उपस्थित थी । कार्यशाला का प्रारंभ ज्ञान की देवी माता सरस्वती और संस्था के संस्थापक एवं प्रेरणा स्रोत स्व. श्री ओ.पी. जिंदल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया । तत्पश्चात प्रशिक्षक महोदया एवं प्राचार्या महोदया का पुष्पगुच्छ तथा स्वागत गीत से स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या अलका गोडबोले महोदया जी ने अपने उद्बोधन में प्रशिक्षक महोदया का स्वागत करते हुए अपनी हार्दिक प्रसन्नता जाहिर की तथा उनका आभार व्यक्त किया औेर ‘एजुकेटिंग पैरेंट्स अबाउट एजुकेशन’के बारे में संक्षिप्त परिचय दिए।
शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला चार सत्रों में आयोजित हुआ। प्रशिक्षक महोदया ने बताया कि इस युग में प्रौद्योगिकी के साथ-साथ दुनिया में माता-पिता को शिक्षित करने के लिए उन्हें बच्चों के विकास के बारे में जानकारी देने के लिए रणनीतियां प्रदान करना और घर पर अपने बच्चों को सफलतम शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना ही इस कार्यशाला का उद्देश्य है।अभिनव भविष्य नीति के बारे में बताते हुए उन्होंने नई शिक्षा नीति में छात्रों के सर्वांगीण विकास और उनके प्रशिक्षुओं के साथ रोजगार प्राप्त करने में अत्यंत सहयोगी बने रहने के बारे में बताया। छात्र अपनी रुचि और जुनून के अनुसार अपने पसंदीदा क्षेत्र में विशेषज्ञ होंगे। उन्हें हर विषय के प्रति गहरी समझ होगी और इसे बच्चों के साथ जुड़कर हासिल कर सकेंगे।पहले सत्र में शिक्षा में प्रतिमान बदलाव ,दूसरे सत्र में मूल्यांकन में सुधार ,तीसरे सत्र में अपने बच्चों के बारे में जानकारी और चौथे सत्र में कैरियर परामर्श और करियर के अवसर के बारे में रूबरू करवाया तथा प्रशिक्षक महोदया द्वारा शिक्षकों को सक्रिय भागीदार बनकर वातावरण को रोचक बनाया गया। शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला में विद्यालय के अलावा ओ.पी. जिंदल विद्यालय तमनार , ओ. पी.जिंदल विद्यालय रायगढ़ डी.पी.एस. रायगढ़ एवं एम.एस.पी स्कूल रायगढ़, शंकराचार्य विद्यालय खरसिया, जनमित्रम औेर सेंट जेरोमाइन विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे । अंत में प्रशिक्षक महोदया को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला का समापन किया गया।