रायगढ़

Raigarh News: सरस मेले में गांवों से पहुंची महिलाओं ने थामा क्रिकेट का बल्ला और बैडमिंटन रैकेट

सरस मेला में महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के बीच आपसी समन्वय को मिल रहा बढ़ावा

रायगढ़, 9 जनवरी 2025/ रायगढ़ में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में महिला स्व-सहायता समूहों का हुनर और उत्साह का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस मेले में न केवल महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों का प्रदर्शन किया जा रहा है, बल्कि इन समूहों की महिलाओं द्वारा खेल में हाथ आजमाया जा रहा है। महिलाएं बॉक्स क्रिकेट, बॉक्स बैडमिंटन, रस्सा कस्सी, कुर्सी दौड़, मटका फोड़, निशानेबाजी जैसे खेलों में अपना हुनर दिखा रही हैं। ये खेल केवल महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के बीच खेले जा रहे हैं।

दुर्गापुर क्लस्टर धरमजयगढ़ के मुक्ति स्व-सहायता समूह की विनिता मिंज एवं जय मां स्व-सहायता समूह की सुनिता एक्का को क्षेत्रीय सरस मेला 2025 में पहली बार बैडमिंटन खेलने का मौका मिला। ये महिलाएं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों से लकड़ी लाना और बकरी चराना एवं घरेलू कार्यों में ही हमारा समय निकल जाता है। लेकिन यहां आकर बैडमिंटन खेलना उनके लिए एक नए और रोमांचक अनुभव है जो हमेशा याद रहेगा। इसी तरह गंगा स्व-सहायता समूह कुड़ेकेला की श्रीमती भुवनेश्वरी पटेल ने कहा कि हमेशा से हाथों में घर का कामकाज एवं झाडु-बेलन रहा। लेकिन आज यहां क्रिकेट खेलने को मिला जो मेरे लिए खुशी की बात है। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला प्रशासन को इसके लिए धन्यवाद दिया कि इन खेलों के माध्यम से महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के बीच आपसी समन्वय और खेल भावना को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे वे अपने आत्मविश्वास को बढ़ा सकती हैं और अपने समाज में एक सकारात्मक परिवर्तन ला सकती हैं।’

इन खेलों का आयोजन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों और अन्य 8 राज्यों से आए महिला स्व-सहायता समूहों की महिलाएं भाग ले रही हैं। इसके अलावा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक रायगढ़ जिले के विभिन्न जनपदों से आए समूहों की महिलाएं इन खेलों में भाग ले रही हैं। प्रत्येक जनपद स्तर पर राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम द्वारा जनपद को 04 क्लस्टर में बाँटा गया है, इन्हीं 04 क्लस्टरों के मध्य महिलाओं की टीम बनाकर बॉक्स क्रिकेट, बॉक्स बैडमिंटन, रस्सा कस्सी, कुर्सी दौड़, मटका फोड, निषाने बाजी, जैसे खेलों में समूह की दीदियाँ भाग ले रही है। सभी जनपदों से क्लस्टर द्वारा विभिन्न खेलों के विजेताओं के मध्य फाइनल मुकाबला 11 जनवरी को शहीद कर्नल विप्ल त्रिपाठी स्टेडियम में खेला जाना है। साथ ही 10 जनवरी 2025 को छत्तीसगढ़ से आये समस्त 33 जिले के नोडलों के मध्य समस्त खेलों का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा। सभी खेलों के विजेताओं और प्रतिभागियों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds