रायगढ़
Raigarh News: दानी पारा के एक मकान में चोरों का धावा, सोने-चांदी के जेवर समेत 7-8 लाख रूपए के सामान ले उड़े चोर

रायगढ़ कोतवाली पुलिस जांच में जुटी
रायगढ़ टॉप न्यूज 03 जुलाई। कोतवाली क्षेत्र के दानी पारा में एक मकान में बीती रात चोरों ने दस्तक दी। सूत्रों के मुताबिक, चोर सोना, चांदी और आभूषण समेत लगभग 7 से 8 लाख रुपये की चोरी कर ले गए।
प्रार्थी पवन बेरीवाल ने शिकायत दर्ज कराने के लिए कोतवाली थाने का रुख किया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने वारदात वाले स्थान पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस चोरों की पहचान करने और चोरी की गई संपत्ति को बरामद करने के लिए जांच में जुटी हुई है। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि अभी कितने की चोरी चोरी हुई है इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। एफआईआर दर्ज होने के बाद बता चल सकेगा की कितने की चोरी हुई है।