रायगढ़
Raigarh News: धरमजयगढ़ में वन्यप्राणियों के शिकार पर कड़ा एक्शन, 4 आरोपी गिरफ्तार

रायगढ़। धरमजयगढ़ वन विभाग की टीम ने वन्यजीवों के अवैध शिकार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। यह कार्रवाई धरमजयगढ़ रेंज के कोयलार क्षेत्र में की गई, जहां दो जंगली सुअर और अवैध शिकार में इस्तेमाल तार बरामद किए गए हैं। वन विभाग की सघन जांच और पुख्ता सबूतों के आधार पर यह गिरफ्तारी की गई है। सूत्रों के अनुसार, मामले में संदेहियों की संख्या बढ़ सकती है, और आगे भी जांच जारी है। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है