रायगढ़

Raigarh News: भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई बिहार से वर्चुअल रुप से जुड़कर किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के विकास आधारित योजनाओं का किया शुभारंभ
भगवान बिरसा मुण्डा का जीवन संघर्ष, समर्पण एवं साहस का प्रतीक -राज्यसभा सांसद श्री देवेंद्र प्रताप सिंह
आदिवासी नायकों के संघर्ष को संजोने और पहचान दिलाने का कार्य कर रही शासन
भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती पर कलेक्टोरेट के सृजन सभाकक्ष में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

रायगढ़, 15 नवम्बर 2024/ भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जमुई बिहार से वर्चुअल रुप से जुड़कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने जनजातीय समुदाय के विकास आधारित योजनाओं का शुभारंभ भी किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में कलेक्ट्रेट के सृजन सभाकक्ष में आयोजित हुआ।

राज्य सभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जनजातीय गौरव दिवस की सभी को बधाई देते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर केंद्र सरकार द्वारा जनजातीय गौरव दिवस मनाया जा रहा हैं, जिसमें हम सभी एकत्रित हुए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती पर हम उनके योगदान को याद कर रहे हैं। वे केवल अपने समुदाय के ही नहीं बल्कि संपूर्ण देश की प्रेरणा स्रोत बने हैं। भगवान बिरसा मुण्डा आदिवासी अधिकारों के संरक्षक के साथ ही धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जीवन संघर्ष, समर्पण एवं साहस का प्रतीक है। भगवान बिरसा मुण्डा ने आदिवासी समाज को संगठित कर उनके सामाजिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक पहचान की रक्षा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने समुदाय को पहचान दिलाया कि वे केवल भूमि के मालिक नहीं बल्कि अपने अधिकार के संरक्षक भी है। इस दौरान उन्होंने भगवान बिरसा मुण्डा द्वारा किए गए विद्रोह, संघर्ष एवं आंदोलन की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि आज वो हमारे बीच नहीं लेकिन उनका संघर्ष, उनका विचार आज भी जीवित है। उनका जीवन, उनके आदर्श आदिवासी समाज के ही नहीं बल्कि देश के प्रेरणा स्त्रोत है ।

राज्य सभा सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह ने छत्तीसगढ़ के शहीद वीर नारायण सिंह के संबंध विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वे भी बिरसा मुण्डा के पथ पर चलते हुए, अंग्रेजों से विद्रोह किए। इसी तरह उन्होंने रायगढ़ के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारे आदिवासी नायकों का जीवनी एवं संघर्ष हमें देखने व पढऩे को नहीं मिलता, जिन्हें संजोने और पहचान दिलाने का कार्य शासन कर रही है। शासन आदिवासियों के लिए योजना बना कर उनको सीधा लाभ दे रही है। आज शासन वन धन विकास केंद्र, वनोपन पर एमएसपी, स्व -सहायता समूह, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, महतारी वंदन, पीएम आवास, उज्ज्वला गैस, पीएम ग्रामीण सड़क योजना, एकलव्य स्कूल, आदिवासी यूनिवर्सिटी, जनमन जैसे विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आदिवासियों के जीवन को आसान बनाने का कार्य कर रही है।


राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज प्रधान मंत्री श्री मोदी ने धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत 80 हजार करोड़ की घोषणा की है। यह राशि 17 मंत्रालय के माध्यम से रायगढ़ तक पहुंचेगी। इस राशि से उन ग्रामों में जहां 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासी परिवार रहते हैं, वहां सड़क, पानी, बिजली, आंगनबाड़ी स्कूल जैसे मूलभूत सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव ने कहा की धरती आबा जनजातीय उत्कर्ष अभियान का आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शुभारंभ किया। इस अभियान के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में 33 जनजातीय हैं, जिसमें 161 उपजातियां हैं। इस तरह हमारी समृद्ध विरासत है और इसे संवार के रखा गया है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के ध्येय वाक्य अनुसार विरासत को विकास की ओर बढ़ा रहे है। योजनान्तर्गत इसमें ऐसे गांवों को चयनित किया जाएगा, जिसमें 50 प्रतिशत से अधिक आदिवासियों की आबादी होगी। योजना के तहत 17 मंत्रालयों की 25 योजनाओं का क्रियान्वयन इन गांवों में किया जाएगा। पेसा के तहत ग्राम सभा का आयोजन भी किया जा रहा है ताकि योजना की जानकारी देते हुए उन्हें योजना के संबंध में जागरूक भी किया जा सके। इसी तरह पूर्व वर्षों में पीएम जनमन योजना में जिले में बेहतर कार्य किए गए है। योजनांतर्गत इसमें जिले के बिरहोर बाहुल्य बसाहटों का चयन किया गया था। जिसमें मुख्य तौर पर इन बसाहटो को मुख्य सड़क मार्ग से जोडऩे के लिए पीएम ग्राम सड़क योजना से सड़क निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य जांच हेतु मोबाइल मेडिकल यूनिट, आयुष्मान कार्ड, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण की स्वीकृति, जाति प्रमाण पत्र, पीएम आवास, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसे विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है।

इस अवसर पर विधायक लैलूंगा विद्यावती सिदार, नेता प्रतिपक्ष पूनम सोलंकी, श्रीकांत सोमावार, सुभाष पाण्डेय, कलेक्टर कार्तिकेया गोयल, सीईओ जिला पंचायत जितेंद्र यादव, डीएफओ सुश्री स्टायलों मंडावी, प्रभारी सहायक आयुक्त आकांक्षा पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनजाति समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।


हितग्राहियों को सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र का किया गया वितरण
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम में हितग्राहियों को सामग्री एवं प्रशस्ति पत्र वितरण किया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग ने चार हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा एक हितग्राही को कीट एवं एक हितग्राही को पीएम किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, जिला पंचायत द्वारा 5 हितग्राही को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रमाण पत्र एवं विद्युत विभाग द्वारा 7 ग्रामों में विद्युतीकृत किए जाने के संबंध में प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।

राज्यसभा सांसद सिंह ने विभागीय स्टॉल का किया अवलोकन
राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं पर आधारित स्टॉल का अवलोकन किया। जिसमें आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग, जिला लघु वनोपज सहकारी यूनियन, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं आयुष विभाग का स्टॉल शामिल था।

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button