रायगढ़
Raigarh News: स्कूली बसों का फिटनेस परीक्षण अनिवार्य, 2 दिसम्बर को अनुपस्थित स्कूली बस संचालक 27 दिसम्बर को समस्त दस्तावेजों के साथ हो सकते है उपस्थित

निर्धारित तिथि में वाहन प्रस्तुत न करने पर वाहनों को अनफिट मानकर होगी एकपक्षीय कार्यवाही
रायगढ़, 23 दिसम्बर 2024/ जिला परिवहन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली बसों का फिटनेस परीक्षण अनिवार्य है। जिसके लिए गत दिवस 22 दिसम्बर को जिले के स्कूली बसों की फिटनेस जांच की गई। उक्त दिवस को किसी कारणवश अनुपस्थित बसों के फिटनेस परीक्षण नहीं हो पाया है। ऐसे समस्त स्कूल बसों के संचालक वाहन के समस्त दस्तावेजों के साथ 27 दिसम्बर को प्रात: 10 बजे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम रायगढ़ में उपस्थित होकर बसों का फिटनेस जांच करा सकते है। उक्त निर्धारित तिथि में बस फिटनेस हेतु वाहन प्रस्तुत न करने की दशा में वाहनों को अनफिट मानते हुए प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।