रायगढ़
Raigarh News: शहर की मुख्य सड़क से हटाए गए अतिक्रमण, लगातार हर सप्ताह होगी अब कार्यवाही

रायगढ़। शहर की प्रमुख सड़क से अतिक्रमण पर रोड बाधा एवं अतिक्रमण करने वाले दर्जनों कब्जाधारियों पर निगम ने की कार्यवाही। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही निरंतर जारी है.
निगम कमिश्नर श्री बृजेश सिंह क्षत्रीय के निर्देशानुसार निगम की अतिक्रमण टीम ने आज अवैध कब्जाधारियों और धीरे-धीरे सड़क को अपनी जद में लेने वाले पर कार्यवाही की गई। अतिक्रमण के कारण सड़क सकरी होने के साथ ही राहगीरों एवं वाहन चालकों के लिए परेशानी बन रही है। सड़क पर बार-बार जाम लगने से आवागमन बाधित हो रहा है इसी कड़ी में निगम के अतिक्रमण दस्ता के द्वारा आज निगम कार्यालय से लेकर अग्रसेन चौक एवं शहीद चौक से नया शनि मंदिर तक अवैध होर्डिंग और अवैध गुमटी ठेला वाले पर जुर्माना एवं जब्ती की कार्यवाही की है |