रायगढ़
Raigarh News: जिला पंचायत चुनावः तीसरे चरण में भी चला भाजपा का जादू, घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार के पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा

घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार ब्लॉक में हुई वोटिंग, बनाए गए थे 435 मतदान केन्द्र
रायगढ़ टॉप न्यूज 23 फरवरी 2025। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2025 के तहत तीसरे और अंतिम चरण की वोटिंग 23 फरवरी को हुई। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा, लैलूंगा और तमनार विकासखंड के 178 ग्राम पंचायतों के 435 मतदान केंद्रों में मतदान किया गया। आज हुए मतदान में फिर से भाजपा का जादू चल गया। पांचों जिला पंचायत सीटों पर बीजेपी ने शानदार जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी रमेश बेहरा, शांता भगत, बंशी चौधरी, दीपक सिदार, मुरली राठिया ने बड़ी जीत हासिल की है।