Raigarh: रायगढ़ में विशाल भंडारे का आयोजन, 20 हजार लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद, “फ्रेंड्स फैमिली ग्रुप” की पहल…

रायगढ़: शहर में फ्रेंड्स फैमिली ग्रुप द्वारा गौरी शंकर मंदिर रोड़ में एक विशाल महा भंडारे का आयोजन किया गया, जो सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक चला। इस दौरान करीब 20 हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे का शुभारंभ महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, जिला भाजपा कार्यालय मंत्री दिबेश सोलंकी और भाजपा नेता ज्ञानेश्वर गौतम के हाथों प्रसाद वितरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे, जिनमें राजेश सिंघानिया (बंटी), सुशील मित्तल, सुनील लेन्द्रा, अनूप बंसल, सतनाम वधवा, संजय रतेरिया (संजू) और सरणदीप सलूजा शामिल थे।
पुलिस प्रशासन की टीम की भी विशेष उपस्थिति रही। एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और साइबर सीएसपी अनिल विश्वकर्मा सहित पूरी टीम ने आयोजन की सराहना की और प्रसाद ग्रहण किया।
इस सफल आयोजन में फ्रेंड्स फैमिली ग्रुप के सदस्यों, जैसे हर्ष सिंघानिया, आयुषी सिंघानिया, मयंक रतेरिया, करिश्मा रतेरिया, मुकुंद गुप्ता, आयुषी गुप्ता, शिव अग्रवाल, मोनिका अग्रवाल, आयुष मित्तल, अंकिता मित्तल, सौरभ अग्रवाल (तुलसी), आर्चि अग्रवाल, निमेष गोयल, आँचल गोयल, अधिश रतेरिया, गौरव अग्रवाल (तुलसी), आर्चि अग्रवाल, मयंक अग्रवाल (रूपनाधाम) और श्रेया अग्रवाल (रूपनाधाम) के साथ-साथ अन्य सहयोगियों का भी योगदान रहा।














