रायगढ़

Raigarh: कल से कृष्णा विहार मंदिर में भव्य श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, निकले महादेव मंदिर से निकलेगी भव्य कलश शोभा यात्रा

 

कृष्णा विहार हाउसिंग रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी की अभिनव पहल

रायगढ़। पावन चैत्र माह में आयोजक कृष्णा विहार हाउसिंग रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी की अभिनव पहल से बड़ी श्रद्धा से आज 9 से 15 अप्रैल तक सात दिवसीय संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा एवं साप्ताहिक ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष विनोद बट्टीमार ने बताया कि इस धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत कथा व्यास पीठ में परम पूज्य श्री पुनीत कृष्ण जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन विराजमान होंगे और अपने दिव्य प्रवचनों से प्रतिदन दोपहर तीन से छह बजे तक उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का अमृतमयी कथा का रसपान कराएंगे।

आज निकलेगी कलश शोभा यात्रा – – सोसाइटी अध्यक्ष श्री बट्टीमार ने बताया कि इस पावन धार्मिक कार्यक्रम के अन्तर्गत आज पहले दिन 9 अप्रैल को सुबह 6.30 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकले महादेव मंदिर से भव्य बाजे – गाजे आतिशबाजी व रथ पर विराजित महाराज परम पूज्य श्रीपुनीत कृष्ण जी महाराज के सानिध्य में भजन कीर्तन के साथ निकलेगी जो शहर का परिभ्रमण करते हुए पुनः कथा स्थल कृष्णा विहार मंदिर पहुँचेगी। वहीं इस कलश शोभा यात्रा में सफेद कुर्ते व पायजामे ड्रेस कोड रखा गया है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुगण भाग लेकर कलश शोभा यात्रा आयोजन को सफल बनाएं।

15 तक होगा कार्यक्रम – – उन्होंने बताया कि कलश शोभा यात्रा कार्यक्रम के बाद कथा महात्म्य (कथा समय दोपहर 3 बजे से 6बजे तक होगा। वहीं 10 अप्रैल को भक्ति ज्ञान वैराग्य एवं शुकदेव आगमन की कथा होगी व 11को कपिलोख्यान, ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, 12 को वामन अवतार, श्रीसम जन्म, श्री कृष्ण जन्म महोत्सव, 13 को बाललीला, माखन चोरी, गोवर्धन पूजा,14 को मथुरागमन , उद्धव गोपी संवाद, रुवमणी विवाह इसी तरह 15 अप्रैल को सुदामा चरित्र, व्यास, पूजन, होली व हवन पूर्णाहुति सुबह 11 बजे इसके पश्चात दोपहर में महाप्रभु का महाभंडारा होगा।

भव्यता देने में जुटे सदस्य – – वहीं कृष्णा विहार हाउसिंग रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी रायगढ़ ने सभी कथा प्रेमी सज्जनों को कथारस अमृतपान हेतु सपरिवार स्नेहिल आमंत्रण दिया है व धार्मिक इस भव्य आयोजन को भव्यता देने में विनोद बट्टीमार, अजय अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अनूप बंसल, अभिषेक शर्मा व महिला श्रद्धालु सरिता अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, सरिता बट्टीमार, नीतू सिंह व समस्त कॉलोनी वासी जुटे हैं।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button