रायगढ़
Raigarh: रेगड़ा के कांवरियों ने डीजे की धुन पर कोसमनारा बाबा के किए दर्शन

रायगढ़। सावन महीने के तीसरे सोमवार को धर्म और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब ग्राम रेगड़ा के समस्त ग्रामवासियों ने मिलकर एक भव्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया। गांव के लोगों ने पास की नदी से पवित्र जल भरा और डीजे की भक्तिमय धुन पर झूमते हुए कोसमनारा स्थित सत्यनारायण बाबा धाम की ओर प्रस्थान किया।
यह यात्रा पूरी तरह से सफल रही, जिसमें ग्राम रेगड़ा के सरपंच कमलेश राठिया, महेश्वर राठिया, अनिल पटेल, हेमसागर पटेल, सुशील डनसेना, और भगवानदीन डनसेना का विशेष योगदान रहा। इसके साथ ही, ग्राम की युवा समिति और महिला समिति ने भी इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया। रेगड़ा से कोसमनारा बाबा धाम तक की यह कांवड़ यात्रा सामूहिक भक्ति और उत्साह का प्रतीक बन गई।