खेल

R Ashwin ने आईपीएल से किया संन्यास का ऐलान, अब दूसरे देश के टी-20 लीग में लेंगे हिस्सा 

R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आर अश्विन ने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया है। आईपीएल में पांच अलग-अलग टीमों के लिए खेल चुके अश्विन ने इस खबर की जानकारी ट्वीट करके दी है। साथ ही में उन्होंने ये भी बताया है कि वह अब दुनियाभर के अलग-अलग फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

 

आर अश्विन ने अपने ट्वीट में क्या लिखा?

अश्विन ने अपने ट्वीट में लिखा कि, खास दिन और इसलिए एक खास शुरुआत। कहते हैं हर अंत की एक नई शुरुआत होती है, एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में एक खिलाड़ी के रूप में मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। इतने सालों से मिली शानदार यादों और रिश्तों के लिए सभी फ्रेंचाइजी का शुक्रिया। आईपीएल और BCCI का भी बहुत बहुत धन्यवाद, जिन्होंने अब तक मुझे जो कुछ भी दिया है। आगे जो भी है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा फायदा उठाने के लिए उत्सुक हूं।

 

 

आईपीएल में आर अश्विन के आंकड़े

आर अश्विन के आईपीएल करियर की बात करें तो वह इस लीग में 16 सीजन में खेल चुके हैं। 16 सीजन में उन्हें कुल 221 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 30.22 के औसत से 187 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 34 रन देकर 4 विकेट रहा और वह सिर्फ एक बार चार विकेट हॉल लेने में कामयाब हो सके। वहीं बल्लेबाजी में आर अश्विन के रिकॉर्ड की बात करें तो वहां उन्होने 833 रन बनाए और उनका हाईएस्ट स्कोर 50 रन रहा। इस लीग में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है।

आईपीएल 2025 में CSK की टीम का हिस्सा थे आर अश्विन
आईपीएल 2025 में अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। सीएसके ने मेगा ऑक्शन में अश्विन को 9.75 करोड़ में खरीदा था। हालांकि इस बार उनका प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा। आईपीएल 2025 में अश्विन को 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 7 विकेट अपने नाम किए थे। CSK के अलावा अश्विन इस लीग में दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए भी खेले थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds