CG News: शराब के नशे में छात्राओं के साथ डांस करने वाला प्रधान पाठक निलंबित

रायपुर, 5 जुलाई 2025: बलरामपुर जिले के शासकीय प्राथमिक शाला पशुपतिपुर, विकासखंड वाड्रफनगर में 3 जुलाई 2025 को एक शिक्षक के शराब के नशे में क्लास में बच्चियों के साथ डांस करने की शिकायत विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से प्राप्त हुई थी। इस मामले में विकासखंड शिक्षा अधिकारी वाड्रफनगर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर, संस्था में पदस्थ प्रधान पाठक लक्ष्मी नारायण सिंह की लापरवाही प्रमाणित पाई गई।
जिला शिक्षा अधिकारी डी. एन. मिश्रा ने लक्ष्मी नारायण सिंह के इस कृत्य को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम-03 का स्पष्ट उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासकीय कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम-9 (1) (क) के तहत की गई है।
निलंबन अवधि के दौरान लक्ष्मी नारायण सिंह का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में सिंह को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।