CG BIG NEWS: दो वाहनों से जब्त पुलिस ने किए 6.60 करोड़, गाड़ी के गुप्त चेंबर में रखे थे रुपये, पुलिस ने आयकर विभाग को दी सूचना, चार लोग थे सवार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये रूपयों से भरी दो स्कार्पियों को पकड़ा है। दोनों स्काॅपियो के अंदर बने गुप्त चेंबर में 6 करोड़ 60 लाख रूपये रखा हुआ था। दुर्ग पुलिस ने कार सवार चार व्यक्तियों को भी पकड़ा है। साथ ही रूपये के संबंध में पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी है।
ये पूरा मामला दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। दुर्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र पासिंग दो स्काॅर्पियों में बड़ी मात्रा में नगदी है। एसएसपी विजय अग्रवाल ने सूचना को गंभीरता से लिया और कुम्हारी पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
कुम्हारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुये घेराबंदी कर दोनों स्काॅर्पियो को पकड़ा। गाड़ी के अंदर चार लाग बैठे हुये थे। पुलिस ने जब स्काॅर्पियों की तलाशी ली तो गाड़ी के अंदर बने दो गुप्त चेंबर मिले।
पुलिस ने दोनों गुप्त चेंबर को खुलवाया तो अंदर करोड़ों रूपये थे। दोनों स्काॅर्पियो के अंदर करीब 6.60 करोड़ मिले। दुर्ग पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है। साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई आयकर विभाग की टीम के द्वारा की जा रही है।







फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि पकड़े गये व्यक्ति हवला कारोबार से हो सकते हैं। आयकर विभाग की जांच के बाद ही यह पता चल पायेगा कि नगदी किस काम के लिए ले जाई जा रही थी। पकड़े गये चारों व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।