रायगढ़ में तलवार लहराकर लोगों को डरा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

रायगढ़, 1 अगस्त 2025: रायगढ़ जिले के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर में बुधवार शाम को एक युवक को तलवार लहराकर लोगों को डराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक धारदार तलवार भी बरामद की है।
यह घटना बुधवार शाम को भगवानपुर तालाब के पास हुई। कोतरारोड़ थाना प्रभारी, निरीक्षक मोहन भारद्वाज को सूचना मिली कि एक युवक हाथ में तलवार लेकर लोगों को धमका रहा है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि आरोपी खुलेआम तलवार लहरा रहा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने घेराबंदी करके उसे पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रितेश सारथी (22 वर्ष, निवासी भगवानपुर अटल आवास) बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से लोहे की धारदार तलवार जब्त की। आरोपी के खिलाफ कोतरारोड़ थाने में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, आरक्षक चंद्रेश पांडे और चूड़ामणि गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।






