छत्तीसगढ़

Raigarh news: रायगढ़ जिला अस्पताल परिसर में हड़कंप: डॉक्टर क्वार्टर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी, दमकल विभाग ने समय रहते पाया काबू 

 

रायगढ़। रायगढ़ जिला अस्पताल परिसर से आज एक बड़ी खबर सामने आई, जहाँ डॉक्टर क्वार्टर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बिल्डिंग से उठती आग की लपटों और धुएं को देख अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, आज जिला अस्पताल स्थित डॉक्टर क्वार्टर में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची। एहतियात के तौर पर पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया और सुरक्षा के मद्देनजर तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया है।

राहत की बात यह है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है और सभी निवासियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था। आग बुझने के बाद अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और बिजली सप्लाई भी बहाल कर दी गई है। हालांकि, आग किस वजह से लगी, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

संबंधित विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button