पत्थलगांव में दर्दनाक सड़क हादसा: युवक की ओमनी वैन ट्रैक्टर से टकराई, चालक स्टेयरिंग के बीच फंसा, गंभीर रूप से घायल

पत्थलगांव, 1 सितंबर 2025। पत्थलगांव के अंबिकापुर रोड स्थित कदम घाट पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि युवक नशे में धुत होकर ओमनी वैन चला रहा था।
हादसे के समय आशीष नामक युवक अपनी ओमनी वैन से जा रहा था, तभी उसकी गाड़ी सामने चल रहे एक ट्रैक्टर से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ओमनी का अगला हिस्सा ट्रैक्टर में बुरी तरह से फंस गया, और चालक स्टेयरिंग के बीच फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलने पर, स्थानीय पुलिस और ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुँचे। उन्होंने रस्सी के सहारे काफी मशक्कत के बाद घायल युवक को गाड़ी से बाहर निकाला। इसके बाद उसे तत्काल पत्थलगांव के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है।
आशीष कांसाबेल के लपई गाँव का रहने वाला है और अपने ससुराल मदनपुर इंजको आया हुआ था।