Home Blog Page 8

ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला संबोधन, आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित 

0

 

PM Modi Speech: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सोमवार (12 मई, 2025) को देश को संबोधित करने जा रहे हैं. ये संबोधन रात 8 बजे होगा. उनका संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य हमलों को रोकने के लिए आपसी सहमति जताई है और आज शाम में ही डीजीएमओ लेवल की बातचीत होनी है.

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पीओके के साथ-साथ पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया. भारतीय सेना के मुताबिक, इस हमले को पाकिस्तान की आर्मी ने अपने ऊपर ले लिया और भारत की आम जनता और मिलिट्री बेस को निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद फिर भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगातार बैठकों में रहे व्यस्त

पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे और जैसे हमले की खबर उन्हें मिली, पीएम मोदी तुरंत दौरा छोड़ देश पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के लिए लगातार बैठकें कीं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उनकी बैठकों का दौर जारी रहा.

इससे पहले आज दिन में भी प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच निर्धारित वार्ता से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल थे. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए.

7 मई को लॉन्च हुआ ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को जवाब है, जिन्होंने निर्दोष और बेगुनाह को लोगों की जान ली. पहलगाम के आतकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से 25 टूरिस्ट थे जो बैसरन घाटी घूमने के लिए गए थे.













CG News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए चार ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की हालत गंभीर, डिप्टी सीएम ने की मुलाकात

0

कबीरधाम। कबीरधाम के थुवापानी जंगल में भालू के हमले में चार ग्रामीण घायल हो गए, जिनका कवर्धा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बेहतर इलाज और वन विभाग से तत्काल सहायता का निर्देश दिया।

कबीरधाम जिले के ग्राम थुवापानी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान ग्रामीणों पर दो भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए। इन घायलों का उपचार कवर्धा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में ग्राम बाघूटोला निवासी सुखराम पटेल, उमेंद पटेल, ग्राम चिखली निवासी फूल बाई और ग्राम दियाबार निवासी राजमती शामिल हैं। इन सभी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज जारी है।

एक ग्रामीण को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं, आज सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा तत्काल जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विजय शर्मा ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। वन विभाग द्वारा तत्काल राहत के तौर पर घायलों को सहायता राशि प्रदान की गई है।













CG News: आईजी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड़; रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचलने मामले में बड़ी कार्रवाई

0

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रेत माफियाओं के द्वारा आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में आईजी दीपक झा ने बड़ा एक्शन लिया है। सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। आईजी ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

दरअसल, रविवार की रात बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को और एक सूचना मिली कि ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है।

टीम जैसे ही लिबरा पहुंची तो रेत माफिया रेत से भरी ट्रैक्टर की रफ़्तार को बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रेत माफियाओं ने आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में आरक्षक की मौत हो गई।

 

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि किसकी शह पर अवैध उत्खनन चल रहा था। मौके पर आईजी, बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर पहुंचे हैं।













CG News: कैप्सूल वाहन की टक्कर से एलएलबी छात्रा की मौत, चलाक फारार, तलाश में जुटी पुलिस

0

जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले में सोमवार को बम्हनीडीह-बिर्रा मार्ग पर एक कैप्सूल वाहन ने फिर से एक छात्रा की जान ले ली। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एलएलबी की पढ़ाई कर अपने परिवार के सपनों को साकार करने की राह पर थी उमा कश्यप, लेकिन इस हादसे ने उनके सपनों और परिजनों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया।

जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह में एक अनियंत्रित कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार दो बहनों को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी पर सवार उमा कश्यप कैप्सूल वाहन के पहिए के नीचे आ गई और सड़क पर घसीटते हुए ले जाई गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी बहन सड़क किनारे गिरने से मामूली रूप से घायल हुई। घटना की सूचना मिलते ही बम्हनीडीह पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को घायल बहन ने बताया कि मृतका का नाम उमा कश्यप था, जो बिर्रा गांव से जांजगीर एलएलबी की पढ़ाई के लिए जा रही थी। वह अपनी बहन को स्कूटी से छोड़ने जा रही थी, तभी एक अनियंत्रित कैप्सूल वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर कैप्सूल वाहन को कब्जे में ले लिया है। वाहन छोड़कर फरार हुए चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।













Raigarh News: बाइक सवार युनक की कैप्सूल वाहन से आमने-सामने टक्कर, इलाज के दौरान मौत

0

रायगढ़। सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के सरसींवा निवासी अभय भास्कर (15) की सड़क हादसे में मौत हो गई। शादी समारोह से घर लौटते समय उनकी मोटरसाइकिल की कैप्सूल वाहन से आमने-सामने टक्कर हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, अभय भास्कर पुत्र भरथरी भास्कर 5 मई को अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG 04 KR 6081से ग्राम मनपसार में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात करीब 11 बजे घर लौटते समय सामने से आ रहे कैप्सूल वाहन से उनकी मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अभय के सिर, कमर, दाहिने पैर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

उन्हें पहले सारंगढ़ अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत में सुधार न होने पर रायगढ़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां उपचार के दौरान बीती रात उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।













कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, विराट ने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या कुछ लिखा…देखिए

0

Virat Kohli :  पिछले एक दशक से टेस्ट क्रिकेट पर राज करने वाले विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है. सोमवार को किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर टेस्ट से संन्यास का एलान किया. विराट ने अंग्रेजी में रिटायरमेंट पोस्ट लिखी. यहां हिंदी में जानें विराट ने क्या कुछ लिखा है.

विराट कोहली ने माना कि यह फैसला करना आसान नहीं था. किंग कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर लिखा, “मैं खेल के लिए, जिन लोगों के साथ मैदान में खेला और हर उस व्यक्ति के लिए दिल में आभार लेकर जा रहा हूं जिसने मुझे इस खेल के दौरान खेलते हुए देखा है.”

विराट ने आगे लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार 14 साल पहले ‘बैगी ब्लू’ पहनी थी. सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा. इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे गढ़ा और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर अपने साथ रखूंगा.”

कोहली ने क्रिकेट के इस फॉर्मेट के लिए अपने विदाई नोट में लिखा, “सफेद कपड़ों में खेलना अंदरूनी रूप से बहुत ही व्यक्तिगत होता है. शांति से मेहनत करना, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन ये पल हमेशा आपके साथ रहते हैं.”

उन्होंने आगे लिखा, “जब मैं खेल के इस प्रारूप से दूर जा रहा हूं तो यह आसान नहीं है. लेकिन यह सही लगता है. मैंने इसे अपना सबकुछ दिया है और इसने मुझे उम्मीदों से कहीं अधिक दिया है. मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विराट कोहली पहले ही टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. अब उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है. विराट अब भारत के लिए सिर्फ वनडे खेलते दिखेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि विराट 2027 विश्व कप तक वनडे फॉर्मेट खेलते रहेंगे.













CG News: स्पा सेंटर के अंदर चल रहा था सेक्स-रैकेट, संचालिका और 4 ग्राहक गिरफ्तार

0

भिलाई। भिलाई के पॉश इलाके में स्पा सेंटर के अंदर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। जहां छापेमारी कर पुलिस ने स्पा सेंटर संचालिका और 4 ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। हालांकि वहां काम करने वाली लड़कियों को छोड़ दिया गया है। मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है।

भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि सूर्या मॉल से कुछ दूरी पर जुनवानी चौक के पास अगम स्पा है। इस स्पा सेंटर के अंदर मसाज देने की आड़ में लोगों के लिए सेक्स वर्कर को भेजा जा रहा है। जिसके बाद रविवार रात करीब 8 बजे छापेमारी की गई।

पुलिस को जांच में मिला है कि, स्पा सेंटर के अंदर लड़कियां ग्राहकों को मसाज के साथ अनैतिक सर्विस भी दे रही थी। पुलिस ने सभी को बाहर बुलाया। 4 ग्राहक और स्पा की संचालिका प्रिया सिंह (31) को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, लड़कियों को छोड़ दिया गया है।

पाई गई आपत्ति जनक चीजें

सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि, स्पा के अंदर अन-यूज कंडोम के पैकेट, मोबाइल, ग्राहकों की डायरी और मोबाइल में लड़कियों के फोन नंबर मिले हैं, जो प्रॉस्टिट्यूशन का काम करती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये लोग किए गए गिरफ्तार

स्वतंत्र द्विवेदी (50), निवासी स्मृति नगर
राहुल चौधरी (25), निवासी राजीव नगर जामुल
विकास गेंड्रे, (25), निवासी जुनवानी चौक स्मृति नगर
धरमश्री खोब्रागढ़े (34), अटल विहार कालोनी राजनांदगांव
प्रिया सिंह (31), स्पा संचालिका, कोहका, मूल निवास पश्चिम बंगाल।
छुड़वाने के लिए गिड़गिड़ाते रहे परिजन

बताया जा रहा है कि, युवकों की गिरफ्तार के बाद उनके परिजन स्मृति नगर चौकी पहुंच गए। उन्होंने सीएसपी भिलाई नगर से उन्हें छोड़ने की गुहार लगाई। किसी ने सेकंड क्लास अफसर होने और करियर खराब होने की बात कही। किसी ने कहा कि, उसके बेटे की शादी टूट जाएगी।

सभी का कहना था कि, उनका बेटा वहां सिर्फ खड़ा था, वो बेकसूर है। सीएसपी ने सभी से कहा कि, कार्रवाई हो चुकी है, वो न्यायालय से अपने बेटे की जमानत कराएं। इस तरह देर रात तक चौकी में परिजनों का जमावड़ा लगा रहा।

नियम कानून के दायरे में ही संचालित हो स्पा सेंटर- एएसपी

एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि, स्पा का संचालन कहीं से गलत नहीं है, बशर्ते वो नियम और कानून के दायरे में हो। स्पा में सभी जगह सीसीटीवी कैमरे होने चारिए। इसके साथ ही जिस कमरे में स्पा दिया जाता है, उसके दरवाजे में लॉक नहीं होना चाहिए। जो लड़कियां वहां काम करती हैं, उनका पूरा पुलिस वेरिफिकेशन होना चाहिए। लेकिन शिकायत मिल रही है कि, कई जगह ऐसा काम नहीं हो रहा है।

स्पा में ग्राहकों को लुभाती हैं लड़कियां

स्मृति नगर पुलिस के मुताबिक, स्पा सेंटरों में पहले ग्राहक को डीप मसाज, ड्राई मसाज, ऑयल मसाज जैसी सर्विस देने के लिए बुलाया जाता है। जब ग्राहक मसाज रूम में जाता है, तो मसाज कर रही लड़कियां उन्हें अपनी तरफ से हेड मसाज, हैंड्स जॉब, बॉडी टू बॉडी और फुल सर्विस जैसी सर्विस देने के लिए ऑफर करती हैं।

इसके बाद जब ग्राहक से बात हो जाती है, तो वो उससे अंदर ही पैसा लेकर गैर कानूनी कृत्यों को अंजाम देती है। इसमें स्पा संचालक की भी मिलीभगत होती है। वो काउंटर में ग्राहक से सिर्फ मसाज सर्विस की बात करता है, लेकिन वो ये भी इशारा करता है कि अंदर सर्विस के लिए लड़की से बात कर सकते हैं।

 













CG News: PWD के अधिकारी का संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

0

जगदलपुर।  छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता का संदिग्ध हालत में शव मिला है. ईई के मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दफ्तर नहीं गए तो कर्मचारी पहुंचे घर
जगदलपुर के लोक निर्माण विभाग क्षेत्र क्रमांक 2 में पदस्थ पीडब्ल्यूडी के ईई डीएस नेताम भंगाराम चौक के नजदीक के सरकारी आवास में अकेले रहते थे. सोमवार को जब वे दफ्तर नहीं गए तो कर्मचारियों ने उन्हें कई दफा फोन किया लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया. ऐसे में उनके कर्मचारी जब घर पहुंचे तो ईई नेताम चेयर पर मृत अवस्था में मिले.

संदिग्ध हालत में मिले इस शव को देख कर्मचारियों के पैरों तले जमान खिसक गई. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया.
ये भी पढ़ें नक्सलियों ने कांग्रेस नेता को धारदार हथियार से काट डाला, कर्रेगुट्टा से फोर्स के लौटते ही दहशत फैला रहे नक्सली

दो दिन पहले हुई मौत
विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि ईई डीएस नेताम कांकेर जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को भी सूचना दे दी गई है. बताया जा रहा है कि शनिवार को वे अपने कर्मचारियों के साथ कामकाज निपटाकर घर लौटे थे. दो दिनों का अखबार उनके घर के बाहर पड़ा था ऐसे में संदेह जताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही उनकी मौत हो गई थी. हालांकि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल इस घटना से विभागीय अफसर-कर्मी सभी स्तब्ध हैं.













खरोरा सड़क दुर्घटना पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गहरा शोक व्यक्त किया, मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

0

 

रायपुर, 12 मई 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने खरोरा क्षेत्र में हुई भीषण सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। इस दुखद घटना में 13 लोगों की मृत्यु तथा 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खरोरा में हुए भीषण सड़क हादसे की खबर अत्यंत पीड़ादायक है। मैं दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।

मुख्यमंत्री साय ने घायलों के समुचित उपचार हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने घोषणा की है कि राज्य सरकार मृतकों के परिजनों को पाँच-पाँच लाख रुपए तथा घायलों को पचास-पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री साय ने जिला प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए हैं।













छत्तीसगढ़ के 4 अधिकारी IG रैंक पर एम्पैनल, केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, देखें नाम

0

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 4 आईपीएस अधिकारियों को केंद्र सरकार ने आईजी अथवा समकक्ष पदों के लिए इंपैनल किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में देशभर के 65 अधिकारियों में राज्य के 4 अधिकारियों के नाम शामिल हैं। इनमें 2003 से 2006 बैच के 8 और 2007 बैच के 57 अफसर शामिल हैं।

सूची में छत्तीसगढ़ के दुर्ग आईजी रामगोपाल गर्ग, सरगुजा आईजी दीपक झा, राजनांदगांव आईजी अभिषेक शांडिल्य और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर सीबीआई में (डीआईजी) के पद पर पदस्थ जितेन्द्र मीणा का नाम शामिल है। बता दें कि छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस अफसर रामगोपाल गर्ग दुर्ग में आईजी के पद पर तैनात है। वहीं दीपक झा सरगुजा के आईजी के पद अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

देशभर के IPS अफसरों की काबिलियत को मिला सम्मान
यह एम्पैनलमेंट देशभर के अधिकारियों के लिए सम्मान और जिम्मेदारी दोनों लेकर आता है। यह पद उन्हें न केवल प्रशासनिक जिम्मेदारियों में आगे बढ़ने का मौका देगा, बल्कि सुरक्षा और कानून व्यवस्था के बड़े मसलों पर प्रभावी नेतृत्व भी सुनिश्चित करेगा।

2007 बैच से देशभर के अधिकारी शामिल
2007 बैच के एम्पैनल किए गए IPS अधिकारी देश के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। इनमें प्रमुख रूप से AGMUT, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।