Home Blog Page 7

पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ कई कड़े शब्दों में दी खुली चेतावनी, पढ़िए उनके भाषण की बड़ी बातें 

0

 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में देशवासियों से कहा कि हमने आतंक के खिलाफ कार्रवाई की तो पाकिस्तान ने हम पर हमला किया। हमने भी जवाबी कार्रवाई की। हमारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके तरह बिखर गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींच दी है। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। भारत सटीक प्रहार करेगा। 3- आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंबतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर अपनी तरह से जवाब देकर रहेंगे। आतंक की जड़ों पर कठोर कार्रवाई करेंगे। हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है… अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाक सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े। आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अफसर भी पहुंचे।

दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान की मिसाइलें, ड्रोन तिनके की तरह बिखर गई। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी एयरबेस को नुकसान पहुंचा, जिस पर पाक को बहुत घमंड था। भारत ने 2 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा ही नहीं था। इसलिए पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था। इसी मजबूरी में 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया, तब तक हम आतंकवाद के इंफास्ट्रचर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई कि उसकी और से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाा जाएगो तो भारत ने भी उस पर विचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।

पाकिस्तानी फौज…पाकिस्तान की सरकार… जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं। वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।

आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था…इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था, बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक औऱ दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई की साथ देने की बजाए पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरु कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों कॉलेजों गुरुद्वारों मंदिरों को सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान बेनकाब हो गया।

भारत ने आतंक के ये हेड क्वारर्टर उजाड़ दिए, भारत ने 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। जब पाकिस्तान पर आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारते नहीं उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर औऱ मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रही है। दुनिया में कहीं पर भी जो बडे आतंकी हमले हुए हैं, चाहे 9-11 हो चाहे लंदन बांबिग हो या भारत में दशकों से जो बड़े बड़े हमले हुए हों, उन सब के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है कोटि कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात औऱ 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। सेना ने पाकिस्तान नें आतंक के ठिकानों पर सटीक प्रहार किया। आतंकियो ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश को झकझोर दिया था, छुट्टियां मना रहे नागरिकों को धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला। ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था।

ये देश के सदभाव को तोडने की घिनौनी कोशिश थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रुप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कडी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दे दी और आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों को माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारत वासी की ओर से सलाम करता हूं।













Raigarh News: रायगढ़ बना प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, अब ग्राम पंचायतों में यूपीआई से हो रही टैक्स वसूली

0

रायगढ़ 12 मई 2025/ छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला एक नई मिसाल बनकर सामने आया है। यह प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां ग्राम पंचायतों में टैक्स और शुल्क का भुगतान अब डिजिटल माध्यम यानी यूपीआई के ज़रिए किया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स, बाजार शुल्क, जलकर और स्वच्छता कर जैसे भुगतान अब ग्रामीण अपने मोबाइल फोन से आसानी से कर रहे हैं।

रायगढ़ जिले ने डिजिटल भुगतान प्रणाली को गांवों तक पहुंचाकर ग्रामीण शासन व्यवस्था को नई दिशा दी है। जिले की सभी 549 ग्राम पंचायतों में यूपीआई आधारित टैक्स वसूली की व्यवस्था लागू कर दी गई है। पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर यूपीआई क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीणजन घर बैठे ही अपने टैक्स भर पा रहे हैं।
इस प्रणाली ने न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा दिया, बल्कि इससे पंचायतों की आमदनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। तत्कालीन कलेक्टर श्री गोयल ने 12 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री अवॉर्ड की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने इस नवाचार मॉडल की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि यूपीआई प्रणाली से टैक्स कलेक्शन में बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कई पंचायतों में टैक्स वसूली दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।पहले जहां ग्रामीणों को मैनुअल भुगतान में कठिनाई होती थी, वहीं अब वे मोबाइल से सरलता से भुगतान कर पा रहे हैं।

रायगढ़ जिले के 07 में से 05 ब्लॉक आदिवासी बहुल हैं और यहां भी यह डिजिटल भुगतान प्रणाली लागू कर दी गई है। खास बात यह है कि 330 पीवीटीजी बिरहोर परिवारों ने भी यूपीआई से टैक्स भुगतान शुरू कर दिया है, जो डिजिटल समावेशन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यूपीआई प्रणाली लागू होने के बाद ग्राम सभाओं में लोगों की भागीदारी भी बढ़ी है। तीन पंचायतों में किए गए विश्लेषण से पता चला है कि ग्राम सभाओं में लोगों की उपस्थिति में 57 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इससे साफ है कि ग्रामीण अब पंचायत व्यवस्था में अधिक रुचि ले रहे हैं।

महिला स्व-सहायता समूहों, बीसी सखियों द्वारा किए गए लेन-देन में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2022-23 में जहां 3969.30 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था, वहीं 2023-24 में यह बढ़कर 4236.50 लाख और वर्ष 2025 में फरवरी माह के अंत तक 4650.80 लाख रुपये तक पहुंच गया।

इस पहल से ग्राम पंचायतों में खाता रखरखाव, ऑडिट प्रक्रिया और नकद बहीखाता मिलान में भी काफी सुविधा हो गई है। हर लेन-देन का डिजिटल रिकॉर्ड मौजूद होने से वित्तीय प्रणाली ज्यादा पारदर्शी और सुचारू हो गयी है। रायगढ़ जिले की यह पहल अब पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी है। डिजिटल इंडिया की सोच को सफलता पूर्वक अमल में लाते हुए रायगढ़ जिला आज डिजिटल पंचायत शासन का प्रतीक बन गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी व तत्कालीन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले की पंचायतों में डिजिटल पेमेंट कलेक्शन की व्यापक स्तर पर शुरुआत की गई। लोगों को जागरूक किया गया। पंचायतों के अकाउंट को यूपीआई से लिंक कर क्यूआर कोड के माध्यम से टैक्स कलेक्ट किया जा रहा है। अभी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले के शत प्रतिशत पंचायतों में डिजिटल टैक्स कलेक्शन के लिए काम किया जा रहा है।













Raigarh News: रायगढ़ जिला अस्पताल के पास तलवार लहराते युवक को कोतवाली पुलिस ने दबोचा, आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

0

रायगढ़, 12 मई 2025 । कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जिला अस्पताल के पुराने गेट के पास एक युवक को तलवार लहराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। युवक राहगीरों को डराने धमकाने की नीयत से सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम हथियार के साथ घूम रहा था। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल के निर्देश पर प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत व आरक्षक मनोज पटनायक और उत्तम सारथी की टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी युवक को पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम सदानंद कलेत पिता विपिन कलेत उम्र 24 वर्ष निवासी बापू नगर, मानकेशरी मंदिर, थाना कोतवाली रायगढ़ बताया। उसके कब्जे से तलवार बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एसपी  दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में कोतवाली पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है। टीआई सुखनंदन पटेल की अगुवाई में यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम रही।













किसानों को मिले सिंचाई परियोजनाओं का लाभ : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

0

जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री ने जल संसाधन विभाग के कामकाज की समीक्षा की

रायपुर 12 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रदेश के सिंचाई ढांचे को सशक्त बनाने के उद्देश्य से जल संसाधन विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मौजूदा सिंचाई परियोजनाओं के रखरखाव और मरम्मत पर विशेष ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री श्री साय ने वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को नियमित रूप से फील्ड विजिट करने के निर्देश दिए और जल अपव्यय रोकने के साथ ही जल का अधिक से अधिक उपयोग कृषि कार्यों में हो, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश के सभी बांधों की जल भराव क्षमता, वर्तमान सिंचाई स्थिति और आगामी परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि नहरों के माध्यम से जल परिवहन में होने वाली हानि को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री साय ने जल उपयोग की दक्षता बढ़ाने हेतु अंडरग्राउंड पाइपलाइन व्यवस्था के माध्यम से आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही सिंचाई योजनाओं में रूपांकित सिंचाई क्षमता और वास्तविक क्षमता के बीच के अंतर को कम करने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि बस्तर एवं सरगुजा संभाग में लंबे समय से अधूरे योजनाओं को पूर्ण करने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जाये।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को समय से योजना का लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने बड़ी परियोजनाओं में भारत सरकार से वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रस्ताव यथाशीघ्र तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने राज्य में भू-जल की दृष्टि से क्रिटिकल/सेमी क्रिटिकल घोषित 26 विकासखण्डो में परियोजनाओं के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री केदार कश्यप ने निर्माणाधीन वृहद परियोजनाओं को शीघ्र पूर्ण करने के सम्बन्ध में निर्देश दिए। बैठक में सचिव जल संसाधन विभाग राजेश सुकुमार टोप्पो ने विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए निर्माणधीन एवं प्रस्तावित सिंचाई योजनाओं से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
बैठक में मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव  सुबोध सिंह, विशेष सचिव वित्त शीतल शाश्वत वर्मा, प्रमुख अभियंता इन्द्रजीत उइके एवं जल संसाधन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।













छत्तीसगढ़ की बेटी कविता अग्रवाल को यूनिकॉर्न कोच समिट 2025 में मिला राष्ट्रीय सम्मान

0
रायगढ़। बेंगलुरु स्थित ताज होटल में आयोजित Unicorn Coach Summit 2025 में छत्तीसगढ़ की जानी-मानी बिजनेस और माइंडसेट कोच *कविता अग्रवाल को “Fastest Money Making Skills” और “Challenge Completion” जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
इस समिट में देशभर से 600 से अधिक कोचेज़ और ट्रेनर्स शामिल हुए, जिनमें कविता अग्रवाल छत्तीसगढ़ की एकमात्र महिला प्रतिनिधि थीं जिन्होंने राज्य का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया।
क्या करती हैं कविता अग्रवाल?
कविता अग्रवाल फैशन इंडस्ट्री में काम कर रहे उद्यमियों के लिए *होलीस्टिक बिज़नेस डेवलपमेंट कोच हैं।
वह Indian Fashion CEO Academy* की संस्थापक हैं, जहाँ उन्होंने अभी तक 500 से अधिक फैशन ब्रांड्स को स्केल करने में मदद की है।
उनकी कोचिंग की खास बात यह है कि इसमें—
  • कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट नहीं लगता
  • कोई टेक्निकल स्किल की ज़रूरत नहीं होती
  • और यह पूरी तरह से Zero Rupee Marketing पर आधारित होती है।
वह बिज़नेस ग्रोथ को केवल रणनीति से नहीं, बल्कि *माइंडसेट, एनर्जी और विज़न* के साथ जोड़ती हैं — जिससे व्यक्ति भीतर से भी सशक्त बनता है।
“यह सम्मान केवल मेरे लिए नहीं, उन सभी फैशन उद्यमियों के लिए है जो अपने सपनों को जीना चाहते हैं। यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं और अधिक लोगों को बिना इन्वेस्टमेंट, बिना टेक्निकल स्किल के, एक स्थायी और लाभकारी ब्रांड बनाने में मार्गदर्शन दूँ।”
एक आत्मिक अनुभव भी…
सम्मेलन के बाद उन्होंने श्री श्री रविशंकर जी के आर्ट ऑफ लिविंग इंटरनेशनल आश्रम* में एक दिवसीय आत्मिक यात्रा की, जहाँ ध्यान और सत्संग के ज़रिए उन्होंने अपने भीतरी स्वरूप से गहराई से जुड़ने का अनुभव किया।
कविता अग्रवाल आज केवल एक कोच नहीं, बल्कि एक *आंदोलन की अगुवा* हैं — जो भारत की फैशन उद्यमी महिलाओं को आत्मनिर्भरता, आत्मशक्ति और आत्मिक संतुलन की ओर ले जा रही हैं।












CG News: 20 लाख एक क्विंटल गांजा जप्त,  तीन अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0

कबीरधाम। पुलिस अधीक्षक कबीरधाम धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के नेतृत्व में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र बघेल एवं पंकज पटेल तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चिल्फी संजय ध्रुव के मार्गदर्शन में थाना चिल्फी पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी पर कड़ा प्रहार करते हुए एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है।

थाना चिल्फी प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक ट्रक क्रमांक RJ17GC9591 में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर कवर्धा-चिल्फी-झिरमघाट मार्ग से जबलपुर (म.प्र.) की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना की गंभीरता को भांपते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर तत्काल थाना चिल्फी के सामने नाका लगाकर वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई।

थोड़ी ही देर में एक संदिग्ध ट्रक घाटी की ओर से आता दिखाई दिया, जिसे रोककर जब गहन तलाशी ली गई, तो वाहन के केबिन के ऊपर छिपाकर रखी गई 4 बोरियों में कुल 96 पैकेट मादक पदार्थ बरामद हुए। इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौलने पर इनका कुल वजन 1 क्विंटल (101.07 कि.ग्रा.) पाया गया।

ट्रक में सवार तीन व्यक्तियों से पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम –

1. सांवरिया वर्मा पिता बालचंद वर्मा उम्र 34 वर्ष
2. होकम सिंह सोंधिया पिता बने सिंह उम्र 28 वर्ष
3. कुमेर सिंह पिता इंदर सिंह उम्र 29 वर्ष
(तीनों निवासी ग्राम छतरपुरा एवं मेनाखेड़ी, थाना जीरापुर, जिला राजगढ़, म.प्र.) बताया।

पूछताछ में इन तस्करों ने अवैध गांजा ओडिशा से लेकर आने और मध्यप्रदेश के जबलपुर क्षेत्र तक पहुंचाने की योजना स्वीकार की। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत ₹20 लाख रुपए तथा ट्रक की कीमत ₹20 लाख रुपए आंकी गई है। इस प्रकार कुल 40 लाख रुपए का अवैध मादक माल पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

थाना चिल्फी में अपराध क्रमांक 74/25 धारा 20(B)(ii)(C) NDPS Act के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

कबीरधाम पुलिस स्पष्ट रूप से चेतवानी देती है कि नशे का कारोबार करने वालों के लिए जिले में कोई जगह नहीं
यह कार्रवाई न केवल कबीरधाम पुलिस की सजगता और प्रोफेशनलिज्म को दर्शाती है, बल्कि नशे के खिलाफ जिले में Zero Tolerance की नीति को भी दृढ़ता से सामने रखती है। लगातार हो रही कार्रवाइयों से यह स्पष्ट है कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। इस उल्लेखनीय कार्रवाई में थाना चिल्फी की टीम की सराहनीय भूमिका रही – थाना प्रभारी निरीक्षक उमाशंकर राठौर, स उ नि बीरबल साहू, आर. सुनील मेरावी, पंकज यादव, संतोष साहू, आंसू तिवारी, मो. इरफ़ान, पप्पू पनागर एवं टीम द्वारा सतर्कता व सूझबूझ से की गई यह कार्रवाई निश्चित ही जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक कड़ा और प्रभावी संदेश है।













ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी का पहला संबोधन, आज रात 8 बजे करेंगे देश को संबोधित 

0

 

PM Modi Speech: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव और सैन्य गतिविधियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज सोमवार (12 मई, 2025) को देश को संबोधित करने जा रहे हैं. ये संबोधन रात 8 बजे होगा. उनका संबोधन ऐसे समय में हो रहा है जब दोनों देशों ने जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य हमलों को रोकने के लिए आपसी सहमति जताई है और आज शाम में ही डीजीएमओ लेवल की बातचीत होनी है.

22 अप्रैल, 2025 को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया और पीओके के साथ-साथ पाकिस्तान के भीतर 9 आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया. भारतीय सेना के मुताबिक, इस हमले को पाकिस्तान की आर्मी ने अपने ऊपर ले लिया और भारत की आम जनता और मिलिट्री बेस को निशाना बनाने की कोशिश की. इसके बाद फिर भारत की सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लगातार बैठकों में रहे व्यस्त

पहलगाम आतंकी हमले के दौरान पीएम मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे और जैसे हमले की खबर उन्हें मिली, पीएम मोदी तुरंत दौरा छोड़ देश पहुंचे और स्थिति का जायजा लेने के लिए लगातार बैठकें कीं. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी उनकी बैठकों का दौर जारी रहा.

इससे पहले आज दिन में भी प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच निर्धारित वार्ता से पहले एक उच्च स्तरीय बैठक की, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल थे. बैठक में एनएसए अजीत डोभाल, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेना प्रमुख शामिल हुए.

7 मई को लॉन्च हुआ ऑपरेशन सिंदूर

ऑपरेशन सिंदूर उन आतंकियों को जवाब है, जिन्होंने निर्दोष और बेगुनाह को लोगों की जान ली. पहलगाम के आतकी हमले में 26 लोगों की जान गई थी, जिनमें से 25 टूरिस्ट थे जो बैसरन घाटी घूमने के लिए गए थे.













CG News: तेंदूपत्ता तोड़ने गए चार ग्रामीणों पर भालू ने किया हमला, एक की हालत गंभीर, डिप्टी सीएम ने की मुलाकात

0

कबीरधाम। कबीरधाम के थुवापानी जंगल में भालू के हमले में चार ग्रामीण घायल हो गए, जिनका कवर्धा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने घायलों से मुलाकात की। उन्होंने बेहतर इलाज और वन विभाग से तत्काल सहायता का निर्देश दिया।

कबीरधाम जिले के ग्राम थुवापानी के जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ाई के दौरान ग्रामीणों पर दो भालू ने अचानक हमला कर दिया, जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए। इन घायलों का उपचार कवर्धा जिला अस्पताल में किया जा रहा है। घायलों में ग्राम बाघूटोला निवासी सुखराम पटेल, उमेंद पटेल, ग्राम चिखली निवासी फूल बाई और ग्राम दियाबार निवासी राजमती शामिल हैं। इन सभी को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा उनका इलाज जारी है।

एक ग्रामीण को रायपुर रेफर किया गया है। वहीं, आज सोमवार को घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा तत्काल जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। विजय शर्मा ने डॉक्टरों को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वन विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है कि त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की जाए। वन विभाग द्वारा तत्काल राहत के तौर पर घायलों को सहायता राशि प्रदान की गई है।













CG News: आईजी ने थाना प्रभारी को किया सस्पेंड़; रेत माफियाओं के ट्रैक्टर से आरक्षक को कुचलने मामले में बड़ी कार्रवाई

0

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में रेत माफियाओं के द्वारा आरक्षक पर ट्रैक्टर चढ़ाने के मामले में आईजी दीपक झा ने बड़ा एक्शन लिया है। सनवाल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय को सस्पेंड कर दिया है। आईजी ने कहा कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी ट्रैक्टर चालक की पहचान की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

दरअसल, रविवार की रात बलरामपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई के दौरान पुलिस को और एक सूचना मिली कि ग्राम लिबरा में कन्हर नदी के किनारे अवैध रेत खनन किया जा रहा है।

टीम जैसे ही लिबरा पहुंची तो रेत माफिया रेत से भरी ट्रैक्टर की रफ़्तार को बढ़ाकर भागने लगे। पुलिस और वन विभाग की टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो रेत माफियाओं ने आरक्षक को ट्रैक्टर से कुचल दिया। इस घटना में आरक्षक की मौत हो गई।

 

बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही जानकारी जुटाई जा रही है कि किसकी शह पर अवैध उत्खनन चल रहा था। मौके पर आईजी, बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर पहुंचे हैं।













CG News: कैप्सूल वाहन की टक्कर से एलएलबी छात्रा की मौत, चलाक फारार, तलाश में जुटी पुलिस

0

जांजगीर-चांपा। जांजगीर चांपा जिले में सोमवार को बम्हनीडीह-बिर्रा मार्ग पर एक कैप्सूल वाहन ने फिर से एक छात्रा की जान ले ली। घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एलएलबी की पढ़ाई कर अपने परिवार के सपनों को साकार करने की राह पर थी उमा कश्यप, लेकिन इस हादसे ने उनके सपनों और परिजनों की उम्मीदों को चकनाचूर कर दिया।

जांजगीर चांपा जिले के बम्हनीडीह में एक अनियंत्रित कैप्सूल वाहन ने स्कूटी सवार दो बहनों को अपनी चपेट में ले लिया। स्कूटी पर सवार उमा कश्यप कैप्सूल वाहन के पहिए के नीचे आ गई और सड़क पर घसीटते हुए ले जाई गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसकी बहन सड़क किनारे गिरने से मामूली रूप से घायल हुई। घटना की सूचना मिलते ही बम्हनीडीह पुलिस मौके पर पहुंची, शव का पंचनामा किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस को घायल बहन ने बताया कि मृतका का नाम उमा कश्यप था, जो बिर्रा गांव से जांजगीर एलएलबी की पढ़ाई के लिए जा रही थी। वह अपनी बहन को स्कूटी से छोड़ने जा रही थी, तभी एक अनियंत्रित कैप्सूल वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ दूरी पर कैप्सूल वाहन को कब्जे में ले लिया है। वाहन छोड़कर फरार हुए चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।