Home Blog Page 6

Raigarh News: जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, 12 खेलों को किया गया शामिल, 11 जून तक चलेगा शिविर

0

 

सुबह 6 से 8 एवं सायं 4.30 से 6.30 बजे तक दो पालियों में आयोजित हो रहा शिविर, प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

 

रायगढ़, 14 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर रायगढ़ में 30 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 11 जूून 2025 तक किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा ने बच्चों/खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक, बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुडऩे हेतु प्रेरित किया एवं अधिक से अधिक संख्या में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर खेल की बारीकियों को सीखने एवं उक्त प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत कुल 12 खेलों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैण्डबॉल, ताइक्वांडो, तीरंदाजी, योगासन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, किकबॉक्सिंग एवं क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सुबह 6 बजे से 8 बजे एवं सायं 4:30 से 6:30 बजे तक व्यायाम शिक्षकों/जिला स्तरीय संघ एवं संस्थाओं के प्रशिक्षकों/वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर जीवन लाल नायक सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग, प्रेम किशोर प्रधान सेवानिवृत्त सहा. संचालक खेल विभाग, जीतेश्वर प्रधान व्यायाम शिक्षक, विकास रंजन सिन्हा शिक्षक, माध्यमिक शाला सराईपाली, जयकुमार यादव ताइक्वांडो प्रशिक्षक, शारदा गहलोत फुटबॉल प्रशिक्षक, अपूर्व जैन लॉन टेनिस कोच, गौरव पाहवा टेबल टेनिस कोच, संतोष गुप्ता बॉक्सिंग कोच, ईशा यादव योगा कोच आदि उपस्थित रहे।













CG NEWS: ज्वेलर्स दुकान में घुसकर लड़की को गोली मारी, संचालक पर भी हमला, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, पिता-पुत्री अस्पताल में भर्ती

0

 धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी में बीती रात ज्वेलर्स दुकान में घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया। हमलावरों ने दुकान के संचालक की बेटी पर फायरिंग कर दी। पिता पर भी आरोपियों ने हमला कर दिया। इस घटना में पिता-पुत्री घायल हो गए। घटना के बाद से हमलावर फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के पावर हाउस स्थित बरडिया ज्वेलर्स की है। मंगलवार की रात साढ़े 8 बजे दो नकाबपोश आभूषण की दुकान में घुसे। इस दौरान कारोबारी अपनी बेटी के साथ दुकान बंद कर रहा था। तभी दोनों नकाबपोश बदमाशों ने संचालक भंवरलाल बरड़िया पर पिस्टल की बट से हमला कर दिया।

पिता से मारपीट होता देख बेटी नैना बरड़िया दौड़ती हुई मौके पर पहुंची और बीच बचाव करने लगी। इसी बीच आरोपियों ने नैना पर फायरिंग कर दी। गोली नैना के पैर में लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी मौके से भाग निकले।

 

इधर, घटना में घायल पिता-पुत्री को लहुलूहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां दोनों खतरे से बाहर बताये जा रहे है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी सूरज सिंह परिहार, एएसपी, सीएसपी समेत थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश के लिए शहर के चारों तरफ नाकेबंदी की गई है।

एसपी सूरज सिंह परिहार ने एनपीजी न्यूज से चर्चा में बताया कि आरोपियों को पकड़ने में मल्टीपल टीम लगी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद है, जिसके आधार पर उनकी खोज की जा रही है।













IPL 2025: प्वाइंट्स टेबल की अभी ये है स्थिति, तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर, इन 7 के पास अभी भी मौका

0

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में अभी तक कुल 57 मुकाबले खेले गए हैं, जिसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए लीग को बीच में एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, अब हालात सामान्य होने के साथ ही 17 मई से इस सीजन के बाकी बचे मैचों का आगाज होगा, जिसमें लीग स्टेज के अभी भी 13 मुकाबले जहां बचे हैं तो वहीं प्लेऑफ के मैच किस वेन्यू पर खेले जाएंगे इसका ऐलान नहीं किया गया है। अभी तक 57 मैचों में सिर्फ तीन टीमें ऐसी हैं जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुईं हैं, इसी के साथ 7 टीमों के पास अभी भी टॉप-4 में पहुंचने का मौका बना हुआ है।

अभी फिलहाल ये चार टीमें टॉप-4 में
आईपीएल 2025 में लीग स्टेज के 57 मुकाबलों के बाद प्वाइंट्स टेबल की स्थिति को देखा जाए तो उसमें अभी टॉप-4 में गुजरात टाइटंस की टीम 16 अंकों के साथ पहले नंबर पर काबिज है, जिसमें अभी भी उसे तीन और मैच लीग स्टेज में खेलने हैं, ऐसे में गुजरात एक भी मैच जीतने में कामयाब होती है तो उसकी जगह प्लेऑफ में पक्की हो जाएगी। दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है, जिन्होंने इस सीजन काफी शानदार खेल दिखाया है और उसमें उन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की। तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है जिसमें 11 मैचों में से वह 7 को जीतने में कामयाब रही है और उसके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने काफी बेहतरीन मौका है। प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मुंबई इंडियंस की टीम है जिनकी इस सीजन शुरुआत तो अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद उन्होंने अपने पिछले 7 मैचों में से 6 को जीतने के साथ शानदार वापसी की है।

दिल्ली, केकेआर और लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ रेस में बरकरार
प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम भी बनी हुई हैं। इसमें दिल्ली कैपिटल्स के पास सबसे ज्यादा मौका है, जिनके अब तक 11 मैचों में कुल 13 प्वाइंट हैं। वहीं इसके बाद छठे नंबर पर 11 अंकों के साथ केकेआर की टीम और 7वें नंबर पर 10 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है। इनके पास भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका तो है, लेकिन इन्हें दूसरी टीमों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा।













केंद्र सरकार ने बढ़ाई विदेश मंत्री एस जयशंकर की सिक्योरिटी, काफिले में बुलेटप्रूफ वाहन जोड़ा गया 

0

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ा दी है। शीर्ष सूत्रों की ओर से मिली जानकरी के मुताबिक, एस जयशंकर के काफिले में एक और बुलेटप्रूफ वाहन जोड़ा गया है और उनके सुरक्षा कवर को बढ़ा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, एस जयशंकर को देशभर में उनकी यात्रा के दौरान एक हाई सिक्योरिटी वाला वाहन मिलेगा। आइए जानते हैं कि सरकार ने एस जयशंकर की सुरक्षा अचानक से क्यों बढ़ाई है और अब तक उन्हें कैसी सुरक्षा मिलती थी।

एस जयशंकर के पास Z सुरक्षा
विदेश मंत्री एस जयशंकर को वर्तमान में Z कैटेगरी सुरक्षा की सुविधा दी गई है। उनके सुरक्षा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी CRPF के जवान होते हैं। बीते साल ही उनकी सुरक्षा Y कैटेगरी से बढ़ाकर Z की गई थी। इसके बाद CRPF ने एस जयशंकर की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली पुलिस से अपने हाथों में ले लिया था।

क्यों बढ़ाई गई सुरक्षा?
विदेश मंत्री एस जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला ऐसे समय में लिया गया है जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुई है। ANI ने शीर्ष सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाने का यह फैसला भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़े हाल के खतरे के आकलन के बाद लिया है। सीआरपीएफ ने जयशंकर की सुरक्षा बढ़ाए जाने को जरूरत बताया है।

सीआरपीएफ की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर को चौबीसों घंटे Z कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है। इसमें देश भर में उनकी यात्रा के दौरान एक दर्जन से अधिक सशस्त्र कमांडो भी शामिल हैं। आपको बता दें कि सीआरपीएफ की ओर से देशभर में 210 से ज्यादा लोगों को VIP सुरक्षा दी जा रही है। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, दलाई लामा और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। (इनपुट: ANI)













अब आपका पासपोर्ट भी बनेगा हाईटेक, भारत में शुरू हुआ ई-पासपोर्ट, जानिए कैसे बनवाएं और क्या हैं इसके फायदे

0

Passport Service Portal India: अगर आप नए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने की सोच रहे हैं, तो अब आपको कागजी पासपोर्ट की बजाय एक एडवांस टेक्नोलॉजी वाला ई-पासपोर्ट मिल सकता है.

दरअसल भारत सरकार ने तकनीक के एक नए युग की शुरुआत करते हुए ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत कर दी है, जिससे न सिर्फ यात्रियों की पहचान को और सुरक्षित बनाया जा सकेगा, बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवल में भी काफी आसानी होगी.

ई-पासपोर्ट क्या होता है?

ई-पासपोर्ट देखने में आम पासपोर्ट जैसा ही होता है, लेकिन इसमें एक खास माइक्रोचिप लगी होती है. इस चिप में आपकी पर्सनल जानकारी के साथ-साथ बायोमेट्रिक डिटेल्स भी सेव होती हैं, जैसे आपकी तस्वीर, फिंगरप्रिंट आदि. ये डाटा सुरक्षित तरीके से एन्क्रिप्टेड होता है, जिसे केवल अधिकृत स्कैनिंग सिस्टम ही पढ़ सकते हैं.

कहां-कहां शुरू हुई है ई-पासपोर्ट सेवा?

फिलहाल ई-पासपोर्ट की सुविधा भारत के कुछ चुनिंदा शहरों में शुरू हुई है जैसे नागपुर, चेन्नई, जयपुर, दिल्ली, हैदराबाद, रांची, शिमला, भुवनेश्वर, गोवा और जम्मू आदि. विदेश मंत्रालय की योजना है कि साल 2025 के मध्य तक इसे पूरे देश में लागू कर दिया जाए ताकि हर नागरिक को इसका फायदा मिल सके.

ई-पासपोर्ट के क्या हैं फायदे?

1. बेहतर सुरक्षा: इस पासपोर्ट में लगी चिप को नकली बनाना या उससे छेड़छाड़ करना लगभग नामुमकिन है. इससे पासपोर्ट से जुड़ी धोखाधड़ी रोकने में मदद मिलती है.

2. फास्ट इमिग्रेशन: इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स पर जब आप इमिग्रेशन से गुजरते हैं, तो यह चिप अधिकारी को तुरंत आपकी जानकारी उपलब्ध करवा देती है. इससे वेरिफिकेशन का समय कम लगता है.

3. डेटा सुरक्षित: चिप में सेव जानकारी को पब्लिक की इंफ्रास्ट्रक्चर (PKI) टेक्नोलॉजी से सुरक्षित रखा जाता है. यानी कोई भी अनजान व्यक्ति आपकी निजी जानकारी को एक्सेस या बदल नहीं सकता.

क्या पुराने पासपोर्ट धारकों को कुछ करने की जरूरत है?

नहीं, जिनके पास पहले से पारंपरिक पासपोर्ट हैं, उन्हें तुरंत नया ई-पासपोर्ट बनवाने की जरूरत नहीं है. मौजूदा पासपोर्ट जब तक वैध हैं, तब तक आप उनका उपयोग कर सकते हैं. हां, जब नवीनीकरण का समय आएगा, तब आपको ई-पासपोर्ट ही मिलेगा.

कैसे करें ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन?

ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया भी पहले जैसी ही है, बस आपको ऑनलाइन कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
[passportindia.gov.in](https://passportindia.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.
रजिस्टर्ड आईडी से लॉगिन करें और “Fresh” या “Reissue” पासपोर्ट के विकल्प को चुनें.
जरूरी जानकारी भरें और फीस का भुगतान ऑनलाइन करें.
नजदीकी पासपोर्ट सेवा केंद्र या क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय में अपॉइंटमेंट बुक करें.
दिए गए समय पर ओरिजिनल डॉक्युमेंट्स के साथ केंद्र पर जाएं.
भविष्य की तैयारी

ई-पासपोर्ट आने वाले समय में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के ट्रैवल डॉक्युमेंट की तरह काम करेगा. इससे भारत के नागरिकों को न सिर्फ तेज और सुरक्षित पासपोर्ट सुविधा मिलेगी, बल्कि देश की वैश्विक पहचान भी तकनीक के क्षेत्र में मजबूत होगी.

ई-पासपोर्ट भारत की एक बड़ी डिजिटल छलांग है. इससे पासपोर्ट प्रक्रिया न केवल सुरक्षित होगी बल्कि इंटरनेशनल ट्रैवलर के लिए अधिक सुविधाजनक भी बन जाएगी. अगर आप भी नया पासपोर्ट बनवाने की सोच रहे हैं, तो ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करना बेहतर विकल्प हो सकता है.













IPL 2025 में कौन से विदेशी प्लेयर्स लौट रहे हैं भारत और कितनों ने किया मना, जानिए यहां 

0

 

IPL Foreign Players 2025: भारत पाकिस्तान तनाव के बीच तनाव की स्थिति के बाद इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 को रोक दिया गया था. अब बचे हुए मैचों का आयोजन 17 मई से शुरू होने जा रहा है. अधिकतर विदेशी प्लेयर्स भारत से बाहर चले गए थे, अब कई प्लेयर्स टूर्नामेंट के लिए भारत लौट रहे हैं तो कई खिलाड़ियों ने इसके लिए मना कर दिया है. लगभग हर टीम को इसका नुकसान होगा, इनमें से कई ऐसी टीमें हैं जो अपने विदेशी प्लेयर्स के शानदार प्रदर्शन के दम पर ही प्लेऑफ की दौड़ में सबसे आगे बनी हुई थी.

गुजरात टाइटंस

शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस अंक तालिका में सबसे ऊपर है, इसमें टीम के विदेशी प्लेयर्स का भी अहम योगदान रहा. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी, कागिसो रबाडा का भारत लौटना मुश्किल है. साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड ने अपने प्लेयर्स को 26 मई से पहले लौटने को कहा है, हालांकि संभव है कि उन प्लेयर्स को इससे छूट मिल सकती है जो WTC फाइनल का हिस्सा नहीं हैं. इंग्लैंड के भी सिर्फ वही प्लेयर्स खेल खेल पाएंगे, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. गुजरात के अन्य विदेशी प्लेयर्स में राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, करीम जनत हैं. ये भारत वापस आने के लिए तैयार हैं.

कोलकाता नाइट राइडर्स

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला 17 मई को आरसीबी के विरुद्ध है. ये केकेआर के लिए करो या मरो वाला मैच है, इस मैच में हारी तो कोलकाता प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी. केकेआर के अधिकतर प्लेयर्स बुधवार रात से गुरुवार सुबह के बीच बेंगलुरु पहुंचे जाएंगे. वेस्टइंडीज प्लेयर्स सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल और टीम के मेंटॉर ड्वेन ब्रावो दुबई में हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अपने देश लौट चले गए थे. साउथ अफ्रीका के एनरिक नोर्टजे मालदीव में हैं, वह भी बेंगलुरु में केकेआर में शामिल होंगे.

सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि हेनरिक क्लासेन, ईशान मलिंगा. कामिंदु मेंडिस और वियान मुल्डर के लौटने की कोई सूचना फिलहाल नहीं है. कप्तान पैट कमिंस और ट्रेविस हेड WTC फाइनल टीम का हिस्सा हैं, हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वह भारत लौट सकते हैं. हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, तो उनके लौटने या नहीं लौटने से उनकी टीम पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा.

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स में सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स हैं. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि वह उन प्लेयर्स का समर्थन करेगी, जो IPL 2025 के लिए भारत लौटना चाहते हैं. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब प्लेऑफ की दौड़ में शामिल होने की प्रबल दावेदार है. टीम में शामिल जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई और मिचेल ओवेन टीम में लौट रहे हैं. मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, जोश इंगलिस और आरोन हार्डी भी भारत आ सकते हैं. यानसेन और इंगलिस 11 जून से शुरू WTC Final टीम का हिस्सा हैं. हेड कोच रिकी पोंटिंग और सहायक कोच ब्रैड हैडिन और जेम्स होप्स भारत में ही हैं, वह लौटने के लिए प्लेन में भी बैठ गए थे लेकिन भारत पाकिस्तान सीजफायर के बाद वह वापस उतर गए.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का अभी तक IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन रहा है, उनकी टीम टॉप 2 में हैं और प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर खड़ी है. हालांकि जोश हेजलवुड का लौटना मुश्किल है, वह पूरी तरह ठीक नहीं हैं हालांकि वह 11 जून से शुरू हो रही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में खेलेंगे. टॉप आर्डर के बल्लेबाज जैकब बेथेल को इंग्लैंड की वनडे टीम में भी शामिल किया गया है, जिसका मतलब है कि वेस्टइंडीज के रोमारियो शेपर्ड के साथ उनका भी प्ले-ऑफ में खेलना मुश्किल है. लुंगी एनगिडी भी डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा हैं और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने प्लेयर्स को 26 मई तक एकत्रित होने के लिए कहा है.

दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली के अब बचे हुए मैच महत्वपूर्ण है, उसे दोनों मैच जीतने हैं. मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने इस सीजन दिल्ली को कई करीबी मैचों में जिताया है. स्टार्क का भारत लौटना मुश्किल है. सलामी बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर-मैकगर्क की वापसी को लेकर भी संदेह है. उनके बाकी विदेशी खिलाड़ियों के फ्रैंचाइज़ से जुड़ने की उम्मीद है. टेस्ट टीम का हिस्सा ट्रिस्टन स्टब्स लीग चरण के मैचों के बाद उपलब्ध नहीं होंगे.

मुंबई इंडियंस

रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल स्क्वॉड में शामिल हैं, जिन्हे साउथ अफ्रीका ने 26 मई तक अपनी टीम के साथ जुड़ने को कहा है. 30 मई को तो टीम इंग्लैंड रवाना भी हो जाएगी. विल जैक्स अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताएँ हैं. अफ़गानिस्तान के स्पिनर मुजीब उर रहमान शेष मैचों के लिए उपलब्ध हैं.













छत्तीसगढ़ में बदला मौसम, कई जिलों में तेज आंधी-बारिश के आसार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बादल चुका है। बारिश और गरम चमक की गतिविधि कम हो गई है। हालांकि मौसम बदलने के बाद कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। कई जगहों पर बिजली गिर रही है। अगले पांच दिनों तक प्रदेश के दक्षिण भागों में हल्की मध्यम बारिश हो सकती है। मेघ गर्जन और आंधी चलने की संभावना है। साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। आज बुधवार को प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। कुछ हिस्सों में हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री वृद्धि होने की संभावना है। इसके बाद तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए भी स्थितियां अनुकूल हो रही हैं। अगले चार-पांच दिन के दौरान दक्षिण अरब सागर मालदीप, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी की कुछ हिस्सों में आगे बढ़ेगा।

आज मंगलवार को प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई जगह पर मेघ गर्जन के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना। बीते दिनों प्रदेश में सबसे गर्म रायपुर रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश की एक दो जगह पर अति हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई है।













पीएम मोदी ने पाकिस्तान को साफ-साफ कई कड़े शब्दों में दी खुली चेतावनी, पढ़िए उनके भाषण की बड़ी बातें 

0

 

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में देशवासियों से कहा कि हमने आतंक के खिलाफ कार्रवाई की तो पाकिस्तान ने हम पर हमला किया। हमने भी जवाबी कार्रवाई की। हमारी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके तरह बिखर गई।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने आतंक के खिलाफ लड़ाई में नई लकीर खींच दी है। पहला- भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। अपनी शर्तों पर जवाब देंगे। दूसरा- कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। भारत सटीक प्रहार करेगा। 3- आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे। लगातार निर्णायक कदम उठाते रहेंगे।

भारत पर आतंकी हमला हुआ तो मुंबतोड़ जवाब दिया जाएगा। हम अपनी शर्तों पर अपनी तरह से जवाब देकर रहेंगे। आतंक की जड़ों पर कठोर कार्रवाई करेंगे। हम आतंकी सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है… अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वो घिनौना सच देखा है जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाक सेना के बड़े अफसर उमड़ पड़े। आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना के अफसर भी पहुंचे।

दुनिया ने देखा कैसे पाकिस्तान की मिसाइलें, ड्रोन तिनके की तरह बिखर गई। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। भारत के ड्रोन, मिसाइलों ने सटीकता के साथ हमला किया। पाकिस्तानी एयरबेस को नुकसान पहुंचा, जिस पर पाक को बहुत घमंड था। भारत ने 2 दिनों में ही पाकिस्तान को इतना तबाह कर दिया, जिसका उसे अंदाजा ही नहीं था। इसलिए पाकिस्तान बचने के रास्ते खोजने लगा। दुनियाभर में तनाव कम करने के लिए गुहार लगा रहा था। इसी मजबूरी में 10 मई को पाकिस्तानी सेना ने हमारे डीजीएमओ को संपर्क किया, तब तक हम आतंकवाद के इंफास्ट्रचर को बड़े पैमाने पर तबाह कर चुके थे। आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया गया था।

जब पाकिस्तान की तरफ से गुहार लगाई गई कि उसकी और से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाा जाएगो तो भारत ने भी उस पर विचार किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने पाकिस्तान के आतंकी और सैन्य ठिकानों पर अपनी जवाबी कार्रवाई को अभी सिर्फ स्थगित किया है। आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापेंगे कि वह क्या रवैया अपनाता है।

पाकिस्तानी फौज…पाकिस्तान की सरकार… जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं। वो एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा। टैररिज्म के खिलाफ जीरो टॉलरेंस एक बेहतर दुनिया की गारंटी है।

आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था…इसलिए भारत ने आतंक के हेडक्वार्ट्स उजाड़ दिए। आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों-बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान घोर निराशा में घिर गया था, हताशा में घिर गया था, बौखला गया था और इसी बौखलाहट में उसने एक औऱ दुस्साहस किया। आतंक पर भारत की कार्रवाई की साथ देने की बजाए पाकिस्तान ने भारत पर ही हमला करना शुरु कर दिया। पाकिस्तान ने हमारे स्कूलों कॉलेजों गुरुद्वारों मंदिरों को सामान्य नागरिकों के घरों को निशाना बनाया। पाकिस्तान ने हमारे सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया लेकिन इसमें भी पाकिस्तान बेनकाब हो गया।

भारत ने आतंक के ये हेड क्वारर्टर उजाड़ दिए, भारत ने 100 से अधिक खूंखार आतंकियों को मौत के घाट उतारा है। जब पाकिस्तान पर आतंक के अड्डों पर भारत की मिसाइलों ने हमला बोला तो आतंकी संगठनों की इमारते नहीं उनका हौसला भी थर्रा गया। बहावलपुर औऱ मुरीदके जैसे आतंकी ठिकाने एक प्रकार से ग्लोबल टेररिज्म की यूनिवर्सिटी रही है। दुनिया में कहीं पर भी जो बडे आतंकी हमले हुए हैं, चाहे 9-11 हो चाहे लंदन बांबिग हो या भारत में दशकों से जो बड़े बड़े हमले हुए हों, उन सब के तार कहीं न कहीं आतंक के इन्हीं ठिकानों से जुड़ते रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं है कोटि कोटि लोगों की भावनाओं का प्रतिबंब है। ऑपरेशन सिंदूर न्याय की प्रतिज्ञा है। 6 मई की देर रात औऱ 7 मई की सुबह पूरी दुनिया ने इस प्रतिज्ञा को परिणाम में बदलते देखा है। सेना ने पाकिस्तान नें आतंक के ठिकानों पर सटीक प्रहार किया। आतंकियो ने सपने में भी नहीं सोचा था कि भारत इतना बड़ा फैसला ले सकता है लेकिन जब राष्ट्र सर्वोपरि होता है तो फौलादी फैसले लिए जाते हैं, परिणाम लाकर दिखाए जाते हैं।

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता दिखाई थी, उसने देश को झकझोर दिया था, छुट्टियां मना रहे नागरिकों को धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला। ये आतंक का बहुत वीभत्स चेहरा था।

ये देश के सदभाव को तोडने की घिनौनी कोशिश थी। मेरे लिए व्यक्तिगत रुप से ये पीड़ा बहुत बड़ी थी। आतंकी हमले के बाद सारा राष्ट्र, हर समाज, हर वर्ग, हर राजनीतिक दल एक स्वर में आतंक के खिलाफ कडी कार्रवाई के लिए उठ खड़ा हुआ। हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए सेना को पूरी छूट दे दी और आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों बेटियों को माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है।

प्रिय देशवासियों आज बुद्ध पूर्णिमा है और भगवान बुद्ध ने हमें शांति का रास्ता दिखाया है। शांति का मार्ग भी शक्ति से होकर जाता है। मानवता शांति और समृद्धि की तरफ बढ़ें, हर भारतीय शांति से जी सके, विकसित भारत के सपने को पूरा कर सके इसके लिए भारत का शक्तिशाली होना बहुत जरूरी है। आवश्यकता पड़ने पर इस शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है। पिछले कुछ दिनों में भारत ने यही किया है। मैं एक बार फिर भारत की सेना और सशस्त्र बलों को सलाम करता हूं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे वीर सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए असीम शौर्य का प्रदर्शन किया। मैं उनकी वीरता, साहस और पराक्रम को देश की हर माता, बहन और बेटी को समर्पित करता हूं।

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने बीते दिनों में देश का सामर्थ्य और उसका संयम दोनों देखा है। मैं सबसे पहले भारत की पराक्रमी सेनाओं को सशस्त्र बलों, हमारी खुफिया एजेंसियों, हमारे वैज्ञानिकों को हर भारत वासी की ओर से सलाम करता हूं।













Raigarh News: रायगढ़ बना प्रदेश का पहला डिजिटल पंचायत जिला, अब ग्राम पंचायतों में यूपीआई से हो रही टैक्स वसूली

0

रायगढ़ 12 मई 2025/ छत्तीसगढ़ का रायगढ़ जिला एक नई मिसाल बनकर सामने आया है। यह प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां ग्राम पंचायतों में टैक्स और शुल्क का भुगतान अब डिजिटल माध्यम यानी यूपीआई के ज़रिए किया जा रहा है। प्रॉपर्टी टैक्स, बाजार शुल्क, जलकर और स्वच्छता कर जैसे भुगतान अब ग्रामीण अपने मोबाइल फोन से आसानी से कर रहे हैं।

रायगढ़ जिले ने डिजिटल भुगतान प्रणाली को गांवों तक पहुंचाकर ग्रामीण शासन व्यवस्था को नई दिशा दी है। जिले की सभी 549 ग्राम पंचायतों में यूपीआई आधारित टैक्स वसूली की व्यवस्था लागू कर दी गई है। पंचायत भवनों और सार्वजनिक स्थानों पर यूपीआई क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिससे ग्रामीणजन घर बैठे ही अपने टैक्स भर पा रहे हैं।
इस प्रणाली ने न केवल पारदर्शिता को बढ़ावा दिया, बल्कि इससे पंचायतों की आमदनी में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। तत्कालीन कलेक्टर श्री गोयल ने 12 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री अवॉर्ड की स्क्रीनिंग कमेटी के सामने इस नवाचार मॉडल की विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बताया कि यूपीआई प्रणाली से टैक्स कलेक्शन में बीते वित्तीय वर्ष की तुलना में 117 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कई पंचायतों में टैक्स वसूली दोगुनी से भी ज्यादा हो गई है।पहले जहां ग्रामीणों को मैनुअल भुगतान में कठिनाई होती थी, वहीं अब वे मोबाइल से सरलता से भुगतान कर पा रहे हैं।

रायगढ़ जिले के 07 में से 05 ब्लॉक आदिवासी बहुल हैं और यहां भी यह डिजिटल भुगतान प्रणाली लागू कर दी गई है। खास बात यह है कि 330 पीवीटीजी बिरहोर परिवारों ने भी यूपीआई से टैक्स भुगतान शुरू कर दिया है, जो डिजिटल समावेशन की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। यूपीआई प्रणाली लागू होने के बाद ग्राम सभाओं में लोगों की भागीदारी भी बढ़ी है। तीन पंचायतों में किए गए विश्लेषण से पता चला है कि ग्राम सभाओं में लोगों की उपस्थिति में 57 प्रतिशत तक इजाफा हुआ है। इससे साफ है कि ग्रामीण अब पंचायत व्यवस्था में अधिक रुचि ले रहे हैं।

महिला स्व-सहायता समूहों, बीसी सखियों द्वारा किए गए लेन-देन में भी लगातार वृद्धि हो रही है। वर्ष 2022-23 में जहां 3969.30 लाख रुपये का लेनदेन हुआ था, वहीं 2023-24 में यह बढ़कर 4236.50 लाख और वर्ष 2025 में फरवरी माह के अंत तक 4650.80 लाख रुपये तक पहुंच गया।

इस पहल से ग्राम पंचायतों में खाता रखरखाव, ऑडिट प्रक्रिया और नकद बहीखाता मिलान में भी काफी सुविधा हो गई है। हर लेन-देन का डिजिटल रिकॉर्ड मौजूद होने से वित्तीय प्रणाली ज्यादा पारदर्शी और सुचारू हो गयी है। रायगढ़ जिले की यह पहल अब पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक रोल मॉडल बन चुकी है। डिजिटल इंडिया की सोच को सफलता पूर्वक अमल में लाते हुए रायगढ़ जिला आज डिजिटल पंचायत शासन का प्रतीक बन गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र यादव ने कहा कि वित्त मंत्री ओ पी चौधरी व तत्कालीन कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के मार्गदर्शन में जिले की पंचायतों में डिजिटल पेमेंट कलेक्शन की व्यापक स्तर पर शुरुआत की गई। लोगों को जागरूक किया गया। पंचायतों के अकाउंट को यूपीआई से लिंक कर क्यूआर कोड के माध्यम से टैक्स कलेक्ट किया जा रहा है। अभी कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के नेतृत्व में जिले के शत प्रतिशत पंचायतों में डिजिटल टैक्स कलेक्शन के लिए काम किया जा रहा है।













Raigarh News: रायगढ़ जिला अस्पताल के पास तलवार लहराते युवक को कोतवाली पुलिस ने दबोचा, आर्म्स एक्ट में कार्रवाई

0

रायगढ़, 12 मई 2025 । कोतवाली पुलिस ने सोमवार को जिला अस्पताल के पुराने गेट के पास एक युवक को तलवार लहराते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। युवक राहगीरों को डराने धमकाने की नीयत से सार्वजनिक स्थान पर खुलेआम हथियार के साथ घूम रहा था। मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली टीआई सुखनंदन पटेल के निर्देश पर प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत व आरक्षक मनोज पटनायक और उत्तम सारथी की टीम को तत्काल रवाना किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और आरोपी युवक को पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम सदानंद कलेत पिता विपिन कलेत उम्र 24 वर्ष निवासी बापू नगर, मानकेशरी मंदिर, थाना कोतवाली रायगढ़ बताया। उसके कब्जे से तलवार बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जब्ती की कार्रवाई कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

एसपी  दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में कोतवाली पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों पर सख्त रवैया अपनाते हुए कार्रवाई कर रही है। टीआई सुखनंदन पटेल की अगुवाई में यह कार्रवाई पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई का परिणाम रही।