Home Blog Page 4

CG News: तेंदुए ने खेत गए किसान पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्तपताल में भर्ती, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

0

कांकेर। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टंहाकापार में मंगलवार सुबह एक खूंखार तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुए ने गांव के निवासी प्रदुम्न निषाद पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी जानकरी दी।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ गांव के बाहरी इलाके से होते हुए रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया और खेत की ओर जा रहे प्रदुम्न पर अचानक झपट पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में घायल ग्रामीण को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

बता दें कि इस घटना के बाद गांव में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के चलते घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे तेंदुए की गतिविधियों के बारे में तुरंत विभाग को सूचना दें और सतर्क रहें।













Raigarh News: रायगढ़ में ट्रक से 15 लाख रुपये की सरई लकड़ी जप्त, रात के अंधेरे में की जा रही थी तस्करी 

0

रायगढ़। रायगढ़ जिले में इन दिनों लकड़ी तस्करी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। मंगलवार को वन विभाग के उड़नदस्ते ने सरई लट्ठों से भरा एक ट्रक पकड़ा। यह कार्रवाई घरघोड़ा और तमनार रेंज की सीमा पर की गई।

जानकारी के मुताबिक, उड़नदस्ता दल को मुखबिर से सूचना मिली कि छहडोरिया क्षेत्र में एक ट्रक अवैध सरई के लट्ठे की तस्करी होने वाली है। जिसके बाद उड़न दस्ता प्रभारी योगेन्द्र गंडेचा, सहायक उड़न दस्ता दल प्रभारी संदीप नामदेव, दाताराम उरांव ने पूरे क्षेत्र में छानबीन शुरू की।

पता चला कि छहडोरिया क्षेत्र के ईंट भट्ठा के गोदाम के पास ट्रक को छिपा दिया गया है। शाम को करीब 5 बजे उड़नदस्ता दल को ट्रक मिल गया। वन विभाग ने ट्रक ड्राइवर जबीर खान (26) और खालासी शेर खान (19) निवासी झारखंड के गढ़वा जिले को धरदबोचा। पूछताछ में पता चला कि, ट्रक गढ़वा के किसी एनडी अफरोज खान का है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त कर लिया गया।

बताया जा रहा है कि, पूरा ट्रक सरई के लट्ठे से भरा हुआ है। इसमें करीब 24 से 25 घन मीटर लकड़ी है। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है। ट्रक को लोड कर लिया गया था, फिर रात के अंधेरे में तस्करी की जाती।

वन विभाग के उड़नदस्ता टीम ने डेढ़ महीने में यह चौथी बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें घरघोड़ा, जामटिकरा रायगढ़, सामारूमा के जंगल और छहडोरिया की कार्रवाई शामिल है। बताया जा रहा है कि, सभी मामले में काफी मात्रा में अवैध लकड़ी पकड़ाया है।

रेंज कार्यालय को सौंपा जाएगा केस ​​​​​​​​​​​​​​

इस मामले में उड़नदस्ता दल प्रभारी योगेन्द्र गंडेचा ने बताया कि, छहडोरिया में अवैध सरई लट्ठा लोड एक ट्रक को पकड़ा गया है। घरघोड़ा और तमनार की सीमा पर यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। संबंधित रेंज कार्यालय को केस सौंपा जाएगा।













पत्थलगांव पुलिस एक्शन में, एक ही दिन में जुए व अवैध शराब के खिलाफ कर्रवाई, 63 हजार नगद जप्त, 5 गिरफ्तार

0

जशपुर।  जुआ से संबंधित मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 13.05.25 को एस. डी.ओ. पी. पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल को मुखबीर के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति लंजीयापारा , पत्थलगांव में एक निर्माणाधीन मकान के पीछे जुआ खेल रहे हैं, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एस डी ओ पी पत्थलगांव के नेतृत्व में पत्थलगांव पुलिस के द्वारा तत्काल मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर, घेराबंदी कर छापामार की कार्यवाही की गई, इस दौरान पांच व्यक्ति निर्माणाधीन मकान के पीछे बोरा बिछाकर जुआ खेलते पाए गए, पुलिस के द्वारा जुआडियो के विरुद्ध छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर जुआडीयो को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा जुआ फड़ से ताश की पत्ती सहित 63 हजार 3 सौ 50 रुपए नगद व बोरी को जप्त कर लिया गया है। पकड़े गए जूआडियो के नाम क्रमशः:-1. मन्निंद्रजीत सिंह, उम्र 43 वर्ष। 2. मौसम अग्रवाल उम्र 32 वर्ष। 3. सौरभ अग्रवाल उम्र 34 वर्ष। 4. अनमोल अग्रवाल उम्र 29 वर्ष। 5. राहुल शर्मा, उम्र 20 वर्ष,। सभी निवासी पत्थलगांव, जिला जशपुर ( छ.ग) है।

मामले के कार्यवाही एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में एस डी ओ पी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल, थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत पांडे , सहायक उप निरीक्षक लखेश साहू, व प्रधान आरक्षक चंद्र विजय साय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

वहीं अवैध शराब से सम्बन्धी मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 13.05.25 को पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बजाज सिटी 110 मोटर साइकल क्रमांक CG14MP 1267 में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब को, बिक्री करने के लिए, पत्थलगांव से पालीडीह की ओर जा रहा है, जिस पर पत्थलगांव पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त मोटर साइकल को रोककर आरोपी चालक से पूछताछ करने पर, अपना नाम संतोष कुमार पंडा बताया, जिसे चेक करने पर आरोपी के पास रखे बैग में 12 नग थंडर बोल्ट कंपनी बियर बॉटल (650एम एल वाला),06 नग किंग फिशर कंपनी का बियर बॉटल (650 एम एल वाला),05 नग पौवा आफ्टर डार्क व्हिस्की (180एम एल वाला) व 19 नग पौवा गोल्डन गोवा कंपनी का, इस प्रकार कुल 16लीटर 0.2 मिली ली. शराब मिला, जिसे रखने के सम्बन्ध में पुलिस के द्वारा दस्तावेजों की मांग किए जाने पर आरोपी संतोष के द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका। जिस पर पुलिस के द्वारा आरोपी संतोष के कब्जे से अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त कर लिया गया है, जप्त शराब की कीमत लगभग 7,270 रु है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपी संतोष कुमार पंडा उम्र 45 वर्ष, निवासी घरघोड़ा, जिला रायगढ़, वर्तमान निवास बलडेगी, थाना पत्थलगांव के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर थाना पत्थलगांव में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामले पंजीबद्ध कर, विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
मामले के कार्यवाही एवं अवैध शराब सहित आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक श्री विनीत कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक श्री राजनाथ राम, प्रधान आरक्षक सुभाष नायक की सराहनीय भूमिका रही है।













साय कैबिनेट में अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की होगी शुरुआत, कलाकारों को दी जाने वाली पेंशन बढ़ी, राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में कई महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी दी 

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षा में मंत्रिपरिषद की अहम बैठक हुई. यह बैठक मंत्रालय, महानदी भवन में सुबह 11.30 बजे कैबिनेट बैठक रखी गई थी. इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर फैसला लिया गया है. कैबिनेट ने मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान की शुरुआत, औद्योगिक विकास नीति में संशोधन और कलाकारों-साहित्यकारों की पेंशन को 2000 रुपये से 5000 रुपये प्रति माह करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में आयोजित कैबिनेट की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए –

1 मंत्रिपरिषद ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार के लिए राज्य के शासकीय विद्यालयों में ‘‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान का संचालन करने का अहम निर्णय लिया गया।

इस अभियान के अंतर्गत शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, पालक-शिक्षक सहभागिता बढ़ाने और शैक्षणिक उपलब्धियों को उन्नत करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा अभियान के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया जाएगा। अभियान के तहत विद्यालयों का सामाजिक अंकेक्षण कर गुणवत्ता के आधार पर ग्रेडिंग की जाएगी। कमजोर शालाओं की नियमित मॉनीटरिंग विभिन्न विभागों के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से सुनिश्चित की जाएगी। मॉडल शालाओं का चयन कर, कमजोर शालाओं के शिक्षकों को वहाँ शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। पालक-शिक्षक बैठकों (पीटीएम) के माध्यम से अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। विद्यार्थियों की शैक्षणिक उपलब्धियों में वृद्धि के लिए कक्षा शिक्षण प्रक्रियाओं में सुधार किया जाएगा।

2 मंत्रिपरिषद ने साहित्य और कला के क्षेत्र में राज्य के अर्थाभावग्रस्त कलाकारों और साहित्यकारों के लिए एक बड़ी राहत देने का निर्णय लिया है। विधानसभा बजट सत्र में की गई घोषणा के परिपालन में अब कलाकारों को दी जाने वाली मासिक वित्तीय सहायता (पेंशन) को 2000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है। इसके लिए संस्कृति विभाग अंतर्गत संचालित वित्तीय सहायता योजना नियम-1986 में संशोधन के प्रस्ताव का मंत्रिपरिषद द्वारा अनुमोदन किया गया। इससे उन कलाकारों और साहित्यकारों को आर्थिक संबल मिलेगा, जो आजीविका के लिए संघर्षरत हैं।

यह योजना वर्ष 1986 में प्रारंभ की गई थी, तब न्यूनतम सहायता राशि 150 रुपये और अधिकतम 600 रुपये निर्धारित थी। बाद में वर्ष 2007 में इसे बढ़ाकर 1500 रुपये और फिर 2012 में 2000 रुपये किया गया। लेकिन पिछले 12 वर्षों में कोई वृद्धि नहीं हुई थी। वर्तमान में राज्य में कुल 162 कलाकारों को यह पेंशन दी जा रही है।

वर्तमान में हर कलाकार को सालाना 24 हजार रुपये पेंशन मिल रही है, जो संशोधन के बाद बढ़कर 60 हजार रुपये हो जाएगी। इससे कुल वार्षिक व्यय 38.88 लाख रुपये से बढ़कर 97.20 लाख रुपये हो जाएगा, जिससे राज्य पर 58.32 लाख रुपये का अतिरिक्त वार्षिक भार आएगा।

3 . मंत्रिपरिषद द्वारा प्रदेश में औद्योगिक विकास को और अधिक गति देने एवं भूमि आबंटन प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ औद्योगिक भूमि एवं भवन प्रबंधन नियम, 2015 में संशोधन के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया।

इस संशोधन से औद्योगिक क्षेत्रों, लैंड बैंक तथा अन्य भूमि खंडों के आबंटन की प्रक्रिया में और अधिक स्पष्टता व पारदर्शिता आएगी, इससे औद्योगिक निवेशकों को भूमि आबंटन प्रक्रिया को बेहतर ढंग से समझने व लाभ उठाने में सुविधा होगी।

4 . मंत्रिपरिषद ने छत्तीसगढ़ राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य की औद्योगिक विकास नीति 2024-30 में कई महत्वपूर्ण संशोधनों को मंजूरी दी है। इससे राज्य की औद्योगिक नीति और अधिक रोजगारपरक, व्यापक और उद्यमों के लिए लाभकारी हो जाएगी।

प्रस्तावित संशोधन से राज्य में रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे साथ ही आधुनिक खेती से लेकर खिलौना उद्योग तक को बढ़ावा मिलेगा।

 युवाओं को मिलेगा रोजगार – नई नीति के तहत जिन कंपनियों में छत्तीसगढ़ के लोगों को नौकरी मिलेगी, उन्हें सरकार की तरफ से अनुदान मिलेगा।

 हाइटेक खेती को बढ़ावा – अब हाइड्रोपोनिक और ऐयरोपोनिक जैसी आधुनिक खेती को बढ़ावा मिलेगा। किसानों को नई तकनीक, जैसे ऑटोमेशन और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का फायदा मिलेगा।

 युवाओं के लिए ट्रेनिंग और खेल की सुविधाएं – राज्य में खेल अकादमी और निजी प्रशिक्षण केंद्रों को प्रोत्साहन मिलेगा, जिससे युवाओं को बेहतर ट्रेनिंग और करियर के अवसर मिलेंगे।

 गुणवत्ता पूर्ण विश्वविद्यालयों की स्थापना को प्रोत्साहन मिलेगा।

 ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग और सर्विस सेंटर को सभी विकासखण्ड समूहों में मान्य किया जाएगा।

 पर्यटन और होटल व्यवसाय को बढ़ावा – बस्तर और सरगुजा संभाग में होटल और रिसॉर्ट बनाने के लिए निवेश की न्यूनतम सीमा घटा दी गई है, जिससे इन इलाकों में पर्यटन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

 कपड़ा उद्योग को दोगुना प्रोत्साहन – टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश करने पर अब 200 प्रतिशत तक का प्रोत्साहन मिलेगा। इससे सिलाई, कढ़ाई और बुनाई जैसे काम करने वालों को भी फायदा मिलेगा।

 लॉजिस्टिक हब बनेगा छत्तीसगढ़ – अब राज्य के हर हिस्से में माल ढुलाई और व्यापार को आसान बनाने के लिए नई लॉजिस्टिक नीति लाई जाएगी। इससे व्यापारियों को फायदा होगा और बाजारों तक पहुंच आसान होगी।

 दिव्यांगजनों को विशेष लाभ – दिव्यांगजनों की परिभाषा को नया रूप दिया गया है ताकि उन्हें ज्यादा योजनाओं का लाभ मिल सके।

 ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर, रक्षा और एयरोस्पेस सेक्टर को विशेष पैकेज, निजी औद्योगिक पार्क के लिए अधोसंरचना अनुदान में बढ़ोत्तरी तथा प्लग एंड प्ले फैक्ट्री निर्माण को प्रोत्साहन मिलेगा।

 प्रदेश में इज आफ लिविंग को बढ़ावा देने हेतु, न्यूनतम 500 विद्यार्थी क्षमता के कक्षा पहली से 12वीं निजी सीबीएसई मान्यता प्राप्त स्कूल एवं मल्टिप्लेक्स युक्त मिनी मॉल से वंचित प्रदेश के नगरीय क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र से भिन्न विकासखण्ड मुख्यालय से 10 किलोमीटर की परिधि तक के क्षेत्र में प्रथम तीन इकाई को थ्रस्ट सेक्टर की भांति सम्मिलित किया जाएगा।













ऑपरेशन सिंदूर में मिली सफलता की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की सराहना, सीडीएस समेत तीनों सेनाओं के प्रमुख रहे मौजूद 

0

 

नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद देशभर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। इस बीच चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है और उन्हें ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी दी है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों की वीरता और समर्पण की सराहना की, जिसने आतंकवाद के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया को एक शानदार सफलता बना दिया।

 

बता दें कि भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के सम्मान में देशभर में भाजपा द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। श्रीनगर में भी आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। वहीं दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया कैंपस में भी छात्रों और प्रोफेसरों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को भी संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा, ‘भारत की आन, बान, शान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हमारी सरकार ने जब ये सारे के सारे प्रमाण देने के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो अंतत: ऑपरेशन सिंदूर का एक अभियान चलाया गया। आपने देखा होगा कि पहले दिन ही 100 से अधिक आतंकवादियों को मार दिया गया। पूरी दुनिया ने ये देखा है।’

 

 

पीएम मोदी आज करेंगे सीसीएस की बैठक
पाकिस्तान के साथ सीमा पर सीजफायर के बाद आज यानी कि बुधवार को पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट और कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक होगी। कैबिनेट की बैठक सुबह 11 बजे होगी, और इसके बाद CCS की बैठक होगी। बता दें कि पहलगाम हमले के बाद इससे पहले भी CCS की 2 बैठकें हो चुकी हैं। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद की रणनीति, पहलगाम आतंकी हमले की जांच और सीजफायर के बाद के हालात पर चर्चा हो सकती है।













Sukma News: गोपनीय सैनिक ने खुद की राइफल से खुद को मारी गोली, आत्महत्या के मामले की जांच में जुटी पुलिस

0

 

सुकमा।  छत्तीसगढ़ के सुकमा  जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक गोपनीय सैनिक  ने आत्महत्या कर ली है. जानकारी के अनुसार, उसने खुद की ही राइफल से खुद को गोली मार ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डॉक्टर ने किया मृत घोषित
सुकमा जिले में पदस्थ गोपनीय सैनिक सोढ़ी सोमड़ा ने खुद की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार, सुबह 9:30 बजे की घटना बताई गई है. मामले की जांच में पुलिस लगी हुई है. सूचना मिलते ही सैनिक को जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर ली है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

 

कौन होते हैं गोपनीय सैनिक?
गोपनीय सैनिक का मतलब है सेना में गुप्त अभियानों या कार्यों पर काम करने वाले सैनिक. ये सैनिक सामान्यतः वर्गीकृत जानकारी के साथ काम करते हैं और उनके काम की भूमिकाओं पर चर्चा करने की अनुमति नहीं होती है. कई बार ये भी पता नहीं लगने देते कि वे सैनिक है या सिविलियन हैं.













CG News: प्रिंसिपल की छुट्टी; पैसे की गड़बड़ी की शिकायत, महिला प्राचार्य हटाई गईं

0

धमतरी। कुरूद ब्लॉक के शासकीय हाईस्कूल भुसरेंगा में प्रभारी प्राचार्य सुनीता कोसरिया द्वारा आर्थिक अनियमितता किये जाने का मामला सामने आया है। शाला विकास समिति की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी टीआर जगदल्ले ने जांच समिति गठित कर जांच कराया। जिसमें शाला अनुदान एवं अन्य मदों में बिना प्रस्ताव के खर्च करना और फर्जी बिल वाउचर प्रस्तुत करने की पुष्टि हुई।

जाँच प्रतिवेदन में प्रभारी प्राचार्य सुनीता कोसरिया के विरूद्ध लगाये गए आरोपों की पुष्टि होने पर उन्हें हटा दिया गया है। उन्हें वही व्याख्याता बनाया गया है। प्रभारी प्राचार्य का दायित्व गीता यादव व्याख्याता एलबी को सौंपा गया है। शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की सत्र 2024-25 की आय-व्यय विवरण संबंधी बैठक 5 अप्रैल को रखी गई थी। शाला प्रबंधन एवं विकास समिति अध्यक्ष एवं समस्त सदस्यों द्वारा सत्र 2024-25 की आय व्यय विवरण प्रस्तुत करने प्राचार्य को कहा गया। प्रस्तुत आय-व्यय विवरण में भारी अनियमितता पाई गई एवं फर्जी बिल वाऊचर प्रस्तुत किया गया। समिति द्वारा वित्तीय अनियमितता के खिलाफ उच्च कार्यालय को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया। इसके बाद डीईओ ने जांच समिति का गठन कर जांच कराया। शाला विकास समिति के सदस्यों द्वारा कार्यवाही रजिस्टर की छायाप्रति मांगने पर प्रभारी प्राचार्य सुनीता कोसरिया शासकीय दस्तावेज समिति को दिखाने का आदेश नहीं है ऐसा कहकर दस्तावेज एवं प्रस्ताव कार्यवाही रजिस्टर नहीं दिखाई। छायाप्रति भी प्रदान नहीं की गई।

जिस पर शाला विकास समिति ने प्रभारी प्राचार्य सुनीता कोसरिया के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने एवं समस्त पंजियों की जांच कराने शिकायत की। शिकायत के बाद डीईओ ने जाँच समिति गठित कर जांच कराई। जांच में पुष्टी होने पर प्रभारी प्राचार्य को हटाया।

एसएमडीसी के सदस्यों के अनुसार शासन द्वारा प्राप्त शाला अनुदान एवं अन्य मदो जैसे स्काउट गाईट, कार्यकलाप, क्रीड़ा फं ड, रेडक्रॉस की राशि को शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के प्रस्ताव बगैर खर्च किया गया। फ र्जी बिल वाऊचर प्रस्तुत किया गया। जिससे पदाधिकारी पूरी तरह असंतुष्ट एवं नाराज थे। ईको क्लब के लिये प्राप्त राशियों से स्टेशनरी सामान खरीदने की बात प्रभारी प्राचार्य द्वारा कही गई एवं बगैर प्रस्ताव के मनमानी पूर्वक खर्च किया गया। जिसकी पुष्टि होने पर प्राचार्य का दायित्व सुनीता कोसरिया से छीन लिया गया।













CG Big News: एक ही परिवार के चार लोगों की मिली लाश, मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे, मचा हड़कंप, डॉग स्क्वाड, पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची

0

 महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक ही परिवार के चार लोगों का शव घर में मिला। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चे हैं। घर के मुखिया का नाम बसंत पटेल था और अनुसूचित जाति बालक छात्रावास बागबाहरा में पदस्थ था।

घटना बागबाहरा थाना क्षेत्र के हाऊसिंग बोर्ड की है। मृतक बसंत पटेल 40 वर्ष अपनी पत्नी भारती और 11 साल की बेटी सेजल व 4 साल के बेटा कियांश पटेल के साथ रहता था। मृतक बसंत पटेल बागबाहरा छात्रावास में प्यून के पद पर पदस्थ था। आज सुबह पुलिस को घटना की सूचना मिली। डॉग स्क्वाड, पुलिस और क्राइम की टीम मौके पर पहुंची। प्यून का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। वहीं पास में ही उसकी पत्नी और दो बच्चे का शव मिला।

 

घटना किन परिस्थियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। पुलिस आशंका जता रही है कि प्यून बसंत कुमार ने पहले अपने पत्नी और बच्चे की हत्या की, फिर खूद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

बताया जा रहा है कि शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी बागबाहरा के एच–2 बिल्डिंग के मकान नंबर पांच पर पूरा परिवार रहता था। मकान के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। आज काफी देर तक के दरवाजा नहीं खुला। बसंत पटेल दफ्तर भी नहीं गया था। उसके दफ्तर के लोगों ने उसे फोन किया और फोन रिसीव नहीं होने पर ऑफिस का एक कर्मचारी घर पहुंचा। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की से जाकर देखने पर बसंत पटेल का शव फांसी पर लटका दिखाई दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना विभाग की अधिकारियों और पुलिस को दी।

 

फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच के बाद ही घटना की वजह पता चल पाएगी। मौके से पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइट नोट बरामद नहीं हुआ है।













Raigarh News: एमआईसी की बैठक में 20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों को मिली स्वीकृति

0

शहर के तालाबों के सौंदर्याकरण सहित स्टेडियम के जीर्णोध्दार के लिए शहर सरकार ने दी अपनी सहमति

काशीराम चौक से कबीर चौक तक 2 करोड़ 73 लाख की लागत से निर्मित होगी बीटी सड़क

रायगढ़। मंगलवार को महापौर जीर्वधन चौहान की अध्यक्षता में एमआईसी की चौथी बैठक में जनहित एवं शहर विकास से जुड़े कार्यों के लिए करोंड़ों रूपये के विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई । एम आई सी की इस बैठक में शहर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई। आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय ने एमआईसी सदस्यों के द्वारा मांगी गई जानकारियां उपलब्ध कराई गई।

विदित हो कि शहर सरकार शहर विकास के लिए प्रतिबद्ध है। विकास कार्यों को गति देने के लिए मंगलवार को एमआईसी की चौथी बैठक रखी गई। बैठक के दौरान शहर विकास से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृती प्रदान की गई। बैठक में वरिष्ठ सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, पूनम सोलंकी, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी ड़हरे, अमित शर्मा, आनंद भगत के साथ नगर निगम से जुड़े सभी विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही। बैठक में राष्ट्रीय परिवार सहायता

 

योजना के अंर्तगत 29 आवेदनों पर स्वीकृती प्रदान की गई ।वहीं पेंशन योजनाओं के तहत निगम को वृध्दा पेंशन के लिए प्राप्त 44 आवेदनो में पात्र 34 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। विधवा पेंशन हेतु प्राप्त 11 आवेदनों में 6 पात्र आवेदनों सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 1 पात्र आवेदन एवं सुखद सहारा पेंशन के लिए 1 पात्र आवेदन को सहमति दी गई। शहर के दो तालाबों के लिए 7 करोड़ की राशि से संरक्षण एवं सौंदर्याकरण हेतु एमआईसी ने सहमति प्रदान की। इसमें वार्ड क्रमांक 36 के मिठ्ठमुड़ा तालाब के लिए 3 करोंड 92

लाख रूपये एवं वार्ड क्रमांक 32 के फटहामुड़ा के तालाब के लिए 3 करोड़ 38 लाख रूपये की राशि शामिल है। शहर के विकास के साथ-साथ जिले के खिलाड़ियों की मांग को मद्देनजर रायगढ़ स्टेडियम को अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने के लिए शहर सरकार तत्पर है। इस हेतु स्टेडियम में 4 करोड़ 81 लाख की लागत से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और 4 करोंड़ 45 लाख रूपये की लागत से अंर्तराष्ट्रीय स्तर का स्वीमिंग पूल के निर्माण के लिए स्वीकृती दी गई। इसी तरह बड़े रामपुर में स्केटिंग रिंग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 33 लाख एवं रामलीला मैदान में लोगों के बैठनें के लिए 52 लाख रूपये की लागत से शेड़ निर्माण किया जायेगा। शहर के बड़े व्यापारिक स्थान संजय मार्केट के जीर्णोध्दार के लिए निगम के द्वारा लगातार कार्य किये जा रहे हैं। पिछले दिनों संजय कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों के सहमति से अतिक्रमण हटाया गया ताकि समय रहते साफ सफाई कर डेंगू को पनपने से रोका जा सके। संजय मार्केट में 50 लाख की लागत से बीटी सड़क एवं 48 लाख 43 हजार रूपये की लागत से नाली का निर्माण किया जायेगा। वहीं मार्केट में 12 लाख 29 हजार रूपये की लागत से प्रवेश द्वारा का निर्माण किया जायेगा। ज्ञात हो कि बरसात के दिनों में संजय मार्केट की हालत दयनीय हो जाती है। नाली एवं सड़क निर्माण हो जाने से संजय कॉम्प्लेक्स के दिन बहुरेंगे और संजय कॉम्प्लेक्स में आने वाली बरसात के दिनों में कीचड़ की समस्या से मुक्ति मिलेगी और आम जनता सम्मान के साथ सर उठा कर आ सकेगी। बैठक में निगम ई ई अमरेश लोहिया, उपायुक्त सूतीक्षण यादव, आरओ नीतू अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक राम नारायण पटेल, एकाउंटेंट महताब अंसारी, शिव यादव, एई सूरज देवांगन के अलावा अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे ।













Raigarh News: जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ, 12 खेलों को किया गया शामिल, 11 जून तक चलेगा शिविर

0

 

सुबह 6 से 8 एवं सायं 4.30 से 6.30 बजे तक दो पालियों में आयोजित हो रहा शिविर, प्रशिक्षकों एवं वरिष्ठ खिलाडिय़ों के द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण

 

रायगढ़, 14 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन में रायगढ़ स्टेडियम बोईरदादर रायगढ़ में 30 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज किया गया। जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन आगामी 11 जूून 2025 तक किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डिप्टी कलेक्टर समीर बड़ा ने बच्चों/खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल शारीरिक, बौद्धिक विकास के लिए बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति को किसी न किसी खेल से जुडऩे हेतु प्रेरित किया एवं अधिक से अधिक संख्या में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर में भाग लेकर खेल की बारीकियों को सीखने एवं उक्त प्रशिक्षण शिविर का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर अंतर्गत कुल 12 खेलों को सम्मिलित किया गया है। जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल, हैण्डबॉल, ताइक्वांडो, तीरंदाजी, योगासन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, किकबॉक्सिंग एवं क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण, जूनियर और सब जूनियर वर्ग के खिलाडिय़ों को दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण शिविर दो पालियों में सुबह 6 बजे से 8 बजे एवं सायं 4:30 से 6:30 बजे तक व्यायाम शिक्षकों/जिला स्तरीय संघ एवं संस्थाओं के प्रशिक्षकों/वरिष्ठ खिलाडिय़ों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर जीवन लाल नायक सहायक क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग, प्रेम किशोर प्रधान सेवानिवृत्त सहा. संचालक खेल विभाग, जीतेश्वर प्रधान व्यायाम शिक्षक, विकास रंजन सिन्हा शिक्षक, माध्यमिक शाला सराईपाली, जयकुमार यादव ताइक्वांडो प्रशिक्षक, शारदा गहलोत फुटबॉल प्रशिक्षक, अपूर्व जैन लॉन टेनिस कोच, गौरव पाहवा टेबल टेनिस कोच, संतोष गुप्ता बॉक्सिंग कोच, ईशा यादव योगा कोच आदि उपस्थित रहे।