Home Blog Page 3

RCB के लिए आई अच्छी खबर, ये 2 धाकड़ विदेशी खिलाड़ी सीजन के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम से जुड़े

0

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के बाकी बचे लीग स्टेज के 13 मुकाबले और प्लेऑफ मैचों की शुरुआत 17 मई से होगी। भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए 9 मई को आईपीएल 2025 को एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया था, जिसके बाद गवर्निंग काउंसिल ने हालात सामान्य होने के बाद नए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। वहीं आईपीएल सस्पेंड होने के बाद अधिकतर विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए थे, जिसमें से कुछ जहां अब नहीं आ रहे हैं, तो वहीं कई का लौटना शुरू हो गया है, जिसमें आरसीबी की टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है।

शेफर्ड और लिविंगस्टन आरसीबी की टीम से जुड़े
आईपीएल 2025 के सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है तो वहीं सिर्फ तीन मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्का करने के लिए बाकी बचे तीन मुकाबलों में सिर्फ एक मैच और जीतना होगा। वहीं इसी आरसीबी के लिए एक जो अच्छी खबर सामने आई है वह उनके 2 धाकड़ खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड और लियम लिविंग्सटन वापस टीम के साथ जुड़ गए हैं। रोमारियो शेफर्ड के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के खिलाड़ी सुनील नारायण और उनके मेंटर ड्वेन ब्रावो भी वापस लौट आए हैं। रोमारियो शेफर्ड को वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच होने वाली 29 मई से वनडे सीरीज के लिए विंडीज टीम में जगह मिली है, जिस दिन से आईपीएल के प्लेऑफ मैचों की शुरुआत होगी, जिसमें अभी तक क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इस बात को लेकर जानकारी नहीं दी है कि उनके खिलाड़ी आईपीएल को बीच में छोड़कर वापस लौटेंगे या नहीं।

आरसीबी को आखिरी तीन लीग स्टेज मुकाबलों में इन टीमों का करना है सामना
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को आईपीएल 2025 के सामने आए नए शेड्यूल के अनुसार आखिरी तीन लीग स्टेज के मैचों में केकेआर, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम का सामना करना है। इसमें उन्हें 17 मई को जहां केकेआर के खिलाफ मैच खेलना है तो वहीं 23 मई को उनका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा जबकि 27 मई को आरसीबी की टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ इस सीजन का अपना आखिरी लीग स्टेज मैच खेलने मैदान पर उतरेगी।













भारत से चीता प्रबंधन सीखना चाहता है ईरान, तेजी से घट रही आबादी, RTI में हुआ खुलासा

0

 

नई दिल्ली। ईरान में चीता की आबादी तेजी से घट रही है। चीता की आबादी को बचाने के लिए इईरान लगातार काम कर रहा है। आरटीआई से मिली जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ कि ईरान से भारत से चीता प्रबंधन सीखने में दिलचस्पी दिखाई है। सरकार की चीता परियोजना संचालन समिति के अध्यक्ष राजेश गोपाल ने फरवरी में पैनल की एक बैठक के दौरान यह जानकारी साझा की थी। बैठक के विवरण में राजेश गोपाल के हवाले से कहा गया, “हाल ही में हुई एक बैठक में, ईरानी अधिकारियों ने भारत में चीता प्रबंधन सीखने में अपनी रुचि व्यक्त की है।” उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि भारत के नेतृत्व वाली पहल, इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस, चीता संरक्षण और प्रबंधन के बारे में सीखने में रुचि रखने वाले अन्य चीता रेंज देशों तक पहुंच सकती है।

ईरान भारत से सीखना चाहता है चीता प्रबंधन
हालांकि, जब पूछा गया कि क्या ईरान ने इस संबंध में भारत से औपचारिक रूप से संपर्क किया है, तो राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “इस समय ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है।” सरकार की “भारत में चीतों को लाने की कार्य योजना” में यह भी उल्लेख किया गया है कि भारत गंभीर रूप से लुप्तप्राय ईरानी चीते की रक्षा के प्रयासों में ईरान और वैश्विक संरक्षण समुदाय की सहायता करने के लिए तैयार होगा। चीता एकमात्र बड़ा मांसाहारी जानवर है जो भारत में विलुप्त हो गया, मुख्य रूप से अत्यधिक शिकार और आवास के नुकसान के कारण। देश में अंतिम ज्ञात चीता 1948 में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के साल के जंगलों में मर गया था।

भारत लाए गए थे 12 चीते
बता दें कि भारत ने 1970 के दशक में ईरान के शाह के साथ एशियाई शेरों के बदले एशियाई चीता को भारत लाने के लिए चर्चा शुरू की थी। हालांकि, ईरान में एशियाई चीतों की छोटी आबादी और ईरानी और अफ्रीकी चीतों के बीच आनुवंशिक समानता को देखते हुए, बाद में अफ्रीकी प्रजातियों को फिर से लाने का फैसला किया गया। सितंबर 2022 से, भारत ने अपने विश्व स्तर पर देखे जाने वाले रीइंट्रोडक्शन प्रोग्राम के हिस्से के रूप में 20 अफ्रीकी चीतों को स्थानांतरित किया है। इसमें नामीबिया से आठ और दक्षिण अफ्रीका से 12 चीते भारत लाए गए थे। अब यह दो चरणों में बोत्सवाना से आठ और चीते प्राप्त करने के लिए तैयार है, जिनमें से पहले चार इस साल मई तक आने की उम्मीद है।

ईरान में खत्म हो रही चीता की आबादी
जनवरी 2022 में एक ईरानी मंत्री ने राज्य मीडिया को बताया कि 2010 में चीतों की संख्या लगभग 100 से घटकर सिर्फ 12 रह गई है। तेहरान स्थित संरक्षण एनजीओ ईरानी चीता सोसाइटी (ICS) के शोधकर्ताओं के अनुसार, 1970 के दशक के मध्य में 400 से ज्यादा एशियाई चीते पूर्वी और मध्य ईरान के एक बड़े क्षेत्र में घूमते थे। 1960 के दशक में कानूनी संरक्षण प्राप्त करने के बावजूद, ईरान में चीतों को अपने प्राथमिक शिकार प्रजातियों में कमी, आवास की हानि और विखंडन, मानव-वन्यजीव संघर्ष, विशेष रूप से 1979 की ईरानी क्रांति और ईरान-इराक युद्ध के बाद से खतरों का सामना करना पड़ रहा है। शोधकर्ताओं का कहना है कि ईरान में चीतों के बचे हुए ज्यादातर आवास खनिज संसाधनों से भी समृद्ध हैं, जबकि ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों ने आर्थिक कठिनाइयों का कारण बना है, जिससे कुछ लोग शिकार जानवरों के अवैध और अनियमित शिकार की ओर बढ़ रहे हैं।













जम्मू कश्मीर के त्राल में एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को किया ढेर

0

Jammu Kashmir: जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर शुरू कर दिया है. अवंतीपोरा के त्राल इलाके में जम्मू कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को घेर लिया था. इसमें एक आतंकी को ढेर कर दिया है. दो आतंकियों के अभी भी मौजूद होने की खबर है. ये आतंकी दहशत फैलाने के इरादे से पहुंचे थे. सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद अभी तक कई आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर के कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन भी चल रहा है.

जम्मू कश्मीर पुलिस ने गुरुवार सुबह एक्स पर पोस्ट शेयर कर एनकाउंटर की जानकारी दी. कश्मीर जोन पुलिस ने एक्स हैंडल पर लिखा, ”अवंतीपोरा के नाडेर, त्राल इलाके में पुलिस और सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ एनकाउंटर शुरू कर दिया है.” सुरक्षाबलों ने पूरे एरिया को घेर लिया है. वे और भी जगह पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं और आतंकियों की तलाश कर रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक दो आतंकियों के मौजूद होने की खबर है.

शोपियां में मारे गए थे तीन आतंकी

सुरक्षाबलों ने मंगलवार को भी एनकाउंटर किया था. उन्होंने शोपियां में सुबह तीन आतंकियों को घेरा था और इसके बाद तीनों को ढेर भी कर दिया था. इस ऑपरेशन को राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने अंजाम दिया था. मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद हुए थे. उनके पास काफी एडवांस हथियार मिले थे.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बेचैन हुआ पाकिस्तान

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला लिया. इसके बाद से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है. वह अभी तक कई बार आतंकियों को भारत भेज चुका है, लेकिन सेना के जवान उन्हें ढेर कर दे रहे हैं. आतंकी जम्मू कश्मीर के कई इलाकों से घुसपैठ की कोशिश कर चुके हैं.













CG NEWS:  सरकारी अस्पताल में लगी भीषण आग, रिकॉर्ड और उपकरण जलकर खाक, मची अफरा-तफरी

0

कोरबा।  छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक बड़ी खबर है.यहां के एक सरकारी अस्पताल में आग लग गई. इस घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मरीजों को बाहर निकाला गया
कोरबा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानी धनराज कुंवर अस्पताल की ऊपरी मंजिल में गुरुवार की सुबह आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी. यहां मौजूद कर्मचारियों ने देखा और इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई. इधर आग लगने की खबर जैसे ही अस्पताल के अंदर फैली अफरा-तफरी का माहौल हो गया. यहां भर्ती सभी मरीजों को बाहर निकाला गया.

अस्पताल में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, अग्निशमन यंत्रों और पानी से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. इस आगजनी अस्पताल कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं.

 

कारणों का पता लगाया जा रहा
इस आगजनी के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर दीपक राज ने बताया कि आज सुबह रानी धनराज कुंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दूसरी मंजिल से धुआं निकलता देखा गया. जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने दमकल विभाग को सूचना दी.आग पर काबू पा लिया गया है . घटना में किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण दूसरी मंजिल के स्टोर रूम में रखे उपकरणों में आग लगी है. उन्होंने बताया कि आग में कुछ उपकरण और रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए हैं. आग लगने का सही कारण और उससे होने वाले नुकसान के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है.













Sarangarh News: स्कूटी से गांजा तस्करी करते तस्कर पकड़ाया, 15 किलो गांजा जप्त, 

0

सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक आँजनेय वार्ष्णेय के द्वारा नशे के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश के परिपालन में थाना प्रभारी बरमकेला द्वारा गांजा तस्कर को गांजा परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया हैl
घटना 13 मई के शाम को ग्राम बोईरडीह मेन रोड जुना तालाब के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर दोपहिया वाहन जुपिटर 125 मे सवार एक व्यक्ति जो वाहन के बीच मे एक बडा सफेद पीला रंग का थैला रखा हुआ था, पुलिस को देखकर घबराने लगा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम तोषण कुमार पैकरा पिता बालकराम पैकरा उम्र 25 वर्ष निवासी मधुबन जमझोर थाना बागबहार जिला जशपुर (हा०मु०) चांदमारी रायगढ थाना कोतवाली जिला रायगढ़ छ०ग० का होना बताया l गाड़ी की तलाशी लेने पर थैले और डिक्की में गांजा रखा होना पाया गया l पूछताछ में आरोपी द्वारा उक्त गांजा को सोनपुर उड़ीसा से लोड कर रायगढ़ तस्करी करना बताया। आरोपी द्वारा टीव्हीएस जुपीटर 125 में एक बड़े थैले और डिक्की के अंदर कुल 10 पैकेट वजन 15 किलो 190 ग्राम गांजा छुपाकर तस्करी करना पाया गया। मौके पर गवाहों के समक्ष विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा जा रहा है।

मामले में बैकवर्ड एवं फॉरवर्ड लिंक से जुड़े सभी संलिप्त आरोपियों का पतासाजी किया जा रहा है।
*उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी ए. के .बेक ASI चंद्रा, आरक्षक 171, 20, 219 व अन्य स्टाफ तथा साईबर सेल सारंगढ़ का विशेष योगदान रहा।













Raigarh News: रायगढ़ में नौकरी का झांसा देकर 7 लाख की ठगी, आरोपी ने HR अफसर बताकर व्यवसायी की बेटी को नौकरी दिलाने का दिया लालच, बिलासपुर से गिरफ्तार

0

रायगढ़। रायगढ़ के कोतरारोड़ क्षेत्र निवासी विजय कुमार गर्ग ने दो साल पहले अपनी बेटी को नौकरी दिलाने की उम्मीद में एक कथित एचआर अधिकारी को 7 लाख रुपये सौंप दिए थे, लेकिन न नौकरी मिली और न ही पैसे वापस हुए। आखिरकार मामले की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिवदयाल तिवारी को पुलिस ने बिलासपुर से धरदबोचा और न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
23 जनवरी 2024 को प्रार्थी विजय कुमार गर्ग, निवासी विकास नगर गली नंबर-3 कोतरारोड़, ने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि वर्ष 2019 में रायगढ़ स्थित उनके कार्यालय में शिवदयाल तिवारी नामक व्यक्ति से पहचान हुई थी, जिसने खुद को स्थानीय कंपनी में एचआर पद पर कार्यरत बताया था। बातचीत के दौरान उसने दावा किया कि उसकी कंपनी में ऊंचे पदों तक पहुंच है और वह मैनेजमेंट कोटे से किसी को भी नौकरी दिलवा सकता है। शुरुआत में विजय गर्ग ने उसकी बातों को नजरअंदाज किया, लेकिन कई बार वह अपने साथ कुछ लोगों को कार्यालय लेकर आया जो नौकरी का लेटर दिखाते और उसे पैसे थमाते थे। इस पूरे माहौल से प्रभावित होकर विजय गर्ग और उसके साथी संदीप चौधरी निवासी नंदेली ने दो लाख रुपये नकद और बाद में पांच लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए।

शिवदयाल तिवारी ने यह रकम मई से जुलाई 2020 के बीच विभिन्न तारीखों में ली थी और नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाता रहा। लेकिन महीनों बीतने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो विजय गर्ग ने उससे लगातार संपर्क करना शुरू किया। मोबाइल बातचीत और चैटिंग के माध्यम से वह केवल बहाने बनाता रहा। इसी दौरान उन्हें यह भी पता चला कि नंदेली निवासी संदीप चौधरी का भी काम नहीं हुआ।

ठगी का अहसास होने पर विजय गर्ग ने पुलिस में शिकायत दी, जिस पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 57/2024 धारा 420 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया। विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश में पुलिस टीम को उसके बिलासपुर स्थित वर्तमान पते पर भेजा गया, जहां वह लगातार पुलिस से आंख-मिचौली कर रहा था। थाना प्रभारी निरीक्षक सुखनंदन पटेल द्वारा मुखबिर सक्रिय किए गए थे। मुखबिर से मिली सूचना पर उप निरीक्षक संजय नाग के नेतृत्व में टीम ने बिलासपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया।

पूछताछ में आरोपी शिवदयाल तिवारी, पिता चंद्रदेव तिवारी, उम्र 39 वर्ष, निवासी केम्प सर्व सेवा संघ, राजघाट, वाराणसी (मकान नं. 37, थाना राजघाट, जिला वाराणसी), वर्तमान पता डी-17 शिवम सिटी, मोपका, थाना सरकंडा, जिला बिलासपुर, ने बताया कि प्राप्त रकम उसने पारिवारिक शादी और घरेलू खर्चों में खर्च कर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध प्रमाणित पाए जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

एसपी श्री दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन एवं सीएसपी आकाश शुक्ला के मार्गदर्शन पर इस कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, उप निरीक्षक संजय नाग तथा उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अब आरोपी द्वारा ठगे गए अन्य लोगों की भी जानकारी जुटाने में लगी है।













Raigarh News: जतन केन्द्र से मिल रहा दिव्यांग बच्चों को नया जीवन, सौम्य एवं आर्यन की लौटी आवाज, एक वर्ष में 3051 बच्चें हुए लाभान्वित

0

रायगढ़, 14 मई 2025/ जतन केन्द्र की कुशल टीम ने नि:स्वार्थ भाव से अपनी सेवाएं देते हुए जिले में अपनी एक अलग पहचान बनायी है। केन्द्र के प्रभारी डॉ.विवेक उपाध्याय के कुशल नेतृत्व से कार्य संचालन किया जा रहा है। वर्ष 2024-25 में अब तक कुल 3051 बच्चे जतन से लाभान्वित हुए है। जतन केन्द्र में संसाधनों के साथ ही कार्यकुशलता को बढ़ाया जा रहा है। जिसके लिए जतन दल द्वारा मातृ एवं शिशु अस्पताल का भ्रमण कर दिव्यांग बच्चों की शीघ्र पहचान कर उसे ठीक करने में मदद करेगा। साथ ही आशा वर्कर के माध्यम से विशेष बच्चों की पहचान की जाएगी ताकि जतन केन्द्र से नि:शुल्क सुविधाएं ले सकेंगे। इसके साथ ही समय-समय पर विशेष चिकित्सकों की जतन में शिविर आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (जतन)की स्थापना 13 फरवरी 2016 को किया गया था। जिसका संचालन राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा किया जाता है। जतन केन्द्र का मुख्य कार्य दिव्यांग बच्चों को शीघ्र पहचान करना तथा उसे ठीक करने के लिए शीघ्र हस्तक्षेप करना है। विगत 9 वर्षो में जतन केन्द्र ने हजारों दिव्यांग बच्चों के जीवन सुधार के साथ ही उनकी मुस्कान लौटाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।

जतन केन्द्र में विशेष बच्चों के लिए चिकित्सा अधिकारी, मुख एवं दंत चिकित्सक, फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, ऑडियोलॉजी और स्पीच थेरेपी, विशेष शिक्षा, नेत्र स्वास्थ्य सुविधा, पोषण तथा आहार विश्लेषण, मनोचिकित्सक परामर्श, सामाजिक विश्लेषण जैसे सेवाएं नि:शुल्क उपलब्ध है। केन्द्र में मुख्य रूप से चिरायु दल द्वारा चिन्हांकित केटेगरी डी के बच्चों का नि:शुल्क उपचार एवं रेफरल किया जाता है।

सौम्य एवं आर्यन की लौटी आवाज
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जतन के दंंत चिकित्सा केन्द्र के विवेक उपाध्याय ने जीभ के तालू से जुड़े होने की बीमारी से बच्चों को निजात दिलाई है। जिसमें बच्चों का जीभ फ्रिनम के कड़े होने पर, मोटे होने को लीगुंल फ्रैनेक्टमी के माध्यम से ठीक किया जा सकता है। जिसके तहत 9 वर्षीय सौम्य बारा एवं 5 वर्षीय आर्यन टोप्पो को इस सुविधा का लाभ मिला। इसके अलावा जतन केन्द्र के माध्यम से लगभग 250 बच्चों का सफलता पूर्वक बिना भर्ती हुए आसानी से इलाज किया गया। ये पद्धति आसान और दर्द के बिना, सुन्न करके की जाती है, जिसके पश्चात उसकी भाषा में सुधार आता है।













Raigarh News: उड़ीसा से गांजा लाकर बेचने वाले दो अंतर्राज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश, 61 किलो गांजा, 3 कार, 7 मोबाइल, नकद 1.80 लाख समेत 46 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त, लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की बड़ी कार्रवाई

0

रायगढ़।- रायगढ़ ज़िले की लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उड़ीसा से प्रतिबंधित मादक पदार्थ गांजा लाकर क्षेत्र में बेचने वाले दो बड़े गिरोहों का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दोनों गैंग से जुड़े एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से कुल 61 किलो गांजा, तीन कार, 7 मोबाइल फोन (जिसमें एक आईफोन), एक हाथ घड़ी और 1.80 लाख रुपये नकद सहित कुल 46 लाख 36 हजार रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल को सीमावर्ती ओडिशा के बौध जिले से गांजा तस्करी की सूचना मिली थी। इस पर उन्होंने लैलूंगा पुलिस और साइबर सेल को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसपी साइबर सेल अनिल विश्वकर्मा और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में संयुक्त टीम ने संदिग्धों की निगरानी शुरू की। 13 मई को दोपहर में ओडिशा से गांजा लेकर तस्कर आने की सूचना पर पुलिस ने पाकरगांव के जंगल मार्ग में रेड की। इस दौरान दो कारों में सवार चार तस्करों में से एक आरोपी पुरेन्द्र यादव को मौके से गिरफ्तार किया गया, तीन तस्कर फरार हैं ।

पुरेन्द्र यादव गिरोह-
गिरफ्तार पुरेन्द्र यादव ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गिरोह के तीन साथियों—रितेश यादव, युगल यादव और यदुमणि यादव के साथ मिलकर उड़ीसा से गांजा लेकर बेचने के लिए लाया था। आरोपियों ने ग्लेंजा कार CG-14–MO-8202 तथा स्वीफ्ट कार नंबर CG-10-AT-6949 (जिसमें फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी) तस्करी को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी पुरेंद्र यादव और अन्य तीन पर थाना लैलूंगा में अपराध क्रमांक 128/2025 धारा 20B,29 NDPS Act के तहत कार्यवाही की गई है । आरोपी से मिली जानकारी पर एक अन्य गिरोह से जुड़े आरोपी दिनेश यादव को भी लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो पूर्व में भी गांजा तस्करी के मामलों में लिप्त रहा है।

दिनेश यादव गिरोह-
दिनेश यादव ने पुलिस को बताया कि उसने 1 मार्च को अपने साथियों केशव यादव और नत्थू यादव के साथ मिलकर उड़ीसा से 60 किलो गांजा लाया था। इसमें से उसने खुद 17 किलो गांजा रखा और बाकी गांजा गिरधारी यादव और नत्थू यादव को बेचने के लिए दिया था। लैलूंगा पुलिस ने 8 मार्च को केशव और नत्थू को 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर थाना ले लूंगा कि अपराध क्रमांक 58 /2025 धारा 20B, 29 एनडीपीएस एक्ट में पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि गिरधारी और दिनेश यादव तब से फरार थे।

गिरफ्तार दिनेश यादव से पुलिस ने 1.80 लाख रुपये नकद, OD-15-R-4047 नंबर की वेन्यू कार, छह मोबाइल (एक आईफोन सहित), एक हाथ घड़ी जब्त की है। तस्करी में प्रयुक्त कारों पर आरोपी फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। फरार तस्करों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के कुशल निर्देशन के साथ उप पुलिस अधीक्षक अनिल विश्वकर्मा, एसडीओपी सिद्धांत तिवारी, थाना प्रभारी उपनिरीक्षक इगेश्वर यादव, उपनिरीक्षक चंद्र कुमार सिंगार, आरक्षक संतराम केवर्ट, जागेश्वर मरावी, चमार साय, सुरेश मिंज, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, बृजलाल गुर्जर, आरक्षक प्रशांत पंडा, पुष्पेंद्र जाटवर, प्रताप बेहरा, रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही।

आरोपी –
(1) पुरेन्द्र यादव पिता पिताम्बर यादव उम्र 18 वर्ष सा0हरदीझरिया थाना बागबहार जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) Cr.No. 128/2025 Us 20B,29 NDPS Act
(2) दिनेश यादव पिता त्रिलोचन यादव उम्र 20 साल निवासी सिहारधार थाना लैलूंगा जिला रायगढ़ (छत्तीसगढ़) Cr.No. 58/2025 Us 20B,29 NDPS Act

जब्त संपत्ति का ब्यौरा:
• गांजा – 61 किलो (कीमत ₹6,10,000 अनुमानित)
• नकद – ₹1,80,000
• वाहन – तीन कारें स्वीफ्ट, ग्लेंजा और वेन्यु कार (CG-14–R-8202, CG-10-AT-6949, OD-15-R-4047)
• 7 मोबाइल फोन – 6 (जिसमें एक आईफोन)
• एक हाथ घड़ी
कुल अनुमानित मूल्य – ₹46,36,000













Raigarh News: रायगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत, जांच में जुटी पुलिस

0

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम डोंगादरहा के मुख्यमार्ग यादव मुहल्ला के पास की घटना बताई जा रही है।  इस सड़क हादसे में तेज रफ्तार ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल सवार युवक कों लगभग 100 मीटर तक रगड़ता रहा तब जाकर उसे पता चला कि युवक उसके ट्रक में फंसा हुआ है।

 

घटना में मृतक युवक के हाथ ,पैर के कई टुकड़े हो गए जबकि उसके माथे में गभीर चोटें आई है.जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत होने की बात कही जा रही है मोटरसाइकिल सवार मृतक की पहचान कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत फरसाटोली के आश्रित मोहल्ला गोलियागढ़ के मोहन पैंकरा नामक के रूप में हुई है घटना के बाद ट्रक चालक अपनी वाहन लेकर भाग निकला है। घटना स्थल पर कोतबा पुलिस पहुंच गई है। और आरोपी की तलाश में जट गई है।













CG News: तेंदुए ने खेत गए किसान पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्तपताल में भर्ती, ग्रामीणों में दहशत का माहौल 

0

कांकेर। जिले के चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम टंहाकापार में मंगलवार सुबह एक खूंखार तेंदुए के घुसने से हड़कंप मच गया। तेंदुए ने गांव के निवासी प्रदुम्न निषाद पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को इसकी जानकरी दी।

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, तेंदुआ गांव के बाहरी इलाके से होते हुए रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर गया और खेत की ओर जा रहे प्रदुम्न पर अचानक झपट पड़ा। इसके बाद आनन-फानन में घायल ग्रामीण को तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।

बता दें कि इस घटना के बाद गांव में तेंदुए की मौजूदगी से दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों ने सुरक्षा के चलते घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे तेंदुए की गतिविधियों के बारे में तुरंत विभाग को सूचना दें और सतर्क रहें।