Home Blog Page 2

CG News: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, महिला, बच्चे सहित 3 की मौत,  25 लोग घायल

0

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। शंकरगढ़ से झारखंड जा रही बारातियों से भरी एक बस कंठी घाट पर अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 25 लोग घायल हो गए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई, और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

50 से अधिक बाराती थे सवार
जानकारी के अनुसार, बस शंकरगढ़ क्षेत्र से बारात लेकर झारखंड की ओर जा रही थी। चांदो थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंठी घाट के समीप एक तेज मोड़ पर चालक का नियंत्रण बिगड़ गया, जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी। बस में 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया गया जिला अस्पताल
घटना की जानकारी मिलते ही चांदो थाना पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को खाई से बाहर निकालकर जिला चिकित्सालय बलरामपुर भेजा गया है। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर करने की तैयारी भी की जा रही है। अस्पताल में अतिरिक्त चिकित्सा स्टाफ की तैनाती कर दी गई है।

ग्रामीणों ने दिखाया साहस, पुलिस को दी मदद
हादसे के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाने में पुलिस और प्रशासन का भरपूर सहयोग किया। कई ग्रामीणों ने अपने निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। पुलिस ने घटनास्थल पर घेराबंदी कर दी है और राहत-बचाव कार्य जारी है।

तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही मानी जा रही वजह
प्राथमिक जांच में हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

बलरामपुर का यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और संवेदनशील घाट क्षेत्रों में सावधानी की गंभीर जरूरत को उजागर करता है। प्रशासन ने राहत कार्य तेज कर दिया है, और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जा रही है। शादी की खुशी मातम में बदल गई, लेकिन स्थानीय लोगों और प्रशासन की त्वरित प्रतिक्रिया से कई जानें बचाई जा सकीं।













CG News: दो बसों में लगी भीषण आग, एक बस पूरी तरह जला, दमकल के साथ वाटर कैनन की ली गई मदद 

0

सरगुजा: अम्बिकापुर शहर के संजय पार्क के सामने खड़ी दो बसों में आग लग गई. आगजनी की वजह से एक बस पूरी तरह जल गई, वहीं दूसरी बस भी आधी से अधिक जल गई. मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने फायर बिग्रेड और पुलिस विभाग के वाटर कैनन की मदद से आग पर काबू पाया.

बस में लगी आग

घटना गुरुवार सुबह हुई, जब अम्बिकापुर से झारखंड मुख्य मार्ग पर स्थित संजय पार्क के किनारे सानिया ट्रांसपोर्ट की दो बस में आग लग गई. बस के बगल में ही बिजली ट्रांसफार्मर भी लगा था. घटना के बाद मुख्य मार्ग में अफरा तफरी मच गई और सड़क पर जाम भी लग गया. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक एक बस जल चुकी थी और दूसरी भी बस भी करीब करीब जल ही गई.

लाखों का नुकसान

गनीमत रही कि ट्रान्सफार्मर तक आग नहीं पहुंची और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. बस मालिक का कहना है कि ‘एक बस तो पूरी तरह से जल चुकी है और दूसरी बस का इंजन बच गया है, करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है. लोगों ने बताया कि एक पागल व्यक्ति ने बगल में सूखे पत्तों में आग लगा दिया था, वही आग बस तक पहुंची.”

दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

फायर स्टेशन प्रभारी अंजनी तिवारी ने बताया कि ‘ सूचना पर एक वाहन ने एक टर्न आउट लिया, लेकिन मौके से सूचना गई की आग बड़ी है, उसके बाद दूसरा टर्न आउट लिया गया, हमारे सहयोग के लिये पुलिस कंट्रोल रूम ने अपना वाटर कैनन ‘वरुण’ भी भेज दिया था. फायर की तीन गाड़ियां लगी और आग पर काबू पाया गया”













CG News: बांग्लादेशी महिला गिरफ्तार; अंजलि सिंह बन छत्तीसगढ़ में रह रही थी, STF ने किया गिरफ्तार

0

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में अवैध रूप से रह रहे, बांग्लादेशी/रोहिंग्या घुसपैठियों की पहचान कर, उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं उन्हें वापस भेजे जाने की कार्यवाही हेतु दुर्ग जिला में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का गठन किया गया है, जिनके व्दारा लगातार दुर्ग में अवैध रूप रह रहे बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु कार्यवाही की जा रही है।

अवैध घुसपैठियों की पहचान कार्यवाही के कम में 14 मई को जानकारी प्राप्त हुई कि सुपेला नेहरू रोड में सूरज साव के मकान में एक बांग्लादेश की महिला अपना मूल पहचान छुपाते हुए काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह के छ‌द्म नाम की रह रही है।

इस सूचना पर एसटीएफ को निर्देशित किया गया। एसटीएम द्वारा सूरज साव के मकान में रह रही महिला से पूछताछ करने पर उसके व्दारा अपना नाम अंजली सिंह, पूर्वी दिल्ली, नांगलोई निवासी होना बताई एवं पहचान हेतु अंजली सिंह के नाम से आधार कार्ड प्रस्तुत की, जो तस्दीकी पर प्रथम दृष्टया सन्देहास्पद पाया गया। महिला से बारीकी से लगातार पूछताछ करने पर उसने अपना मूल नाम पन्ना बीवी पिता अब्दुल रौफ उम्र लगभग 25 वर्ष मूल निवासी दीधीरपार, दौलतपुर फुलवारी गेट, पोस्ट-बादामतला सिरामोनी जिला खुलना बांग्लादेश का होना बताई।

 

8 साल पहले ऐसे घुसी भारत में

जांच के दौरान पाया गया कि पन्ना बीवी लगभग 08 वर्ष पूर्व बिना वैध पासपोर्ट एवं वीजा के अवैध रूप से बाग्लादेश से बोन्गांव पेट्रोपोल, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल स्थित भारत बांग्लादेश अंर्तराष्ट्रीय बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर कोलकाता आकर अपना नाम काकोली घोष बता कर सोनागाछी में लगभग 5 वर्ष अवैध रूप से रही, वहां से दिल्ली में लगभग 1 वर्ष रही। दिल्ली में रहने के दौरान मिलाई निवासी पूजा नामक लड़की के साथ परिचय होने पर उसके साथ भिलाई आकर विगत लगभग 02 वर्षों से सुपेला नेहरू रोड स्थित सूरज साव के मकान में स्वयं को काकोली घोष उर्फ अंजली सिंह निवासी दिल्ली का होना बताकर किराए से रह रही थी । इस दौरान भी बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी द्वारा जसौर बोन्गांव पेट्रोपोल जिला- उत्तर 24 परगना स्थित भारत बांग्लादेश अंर्तराष्ट्रीय बॉर्डर से कई बार बांग्लादेश स्थित अपने मूल निवास आना-जाना करना पाया गया। पन्ना बीबी व्दारा संचालित मोबाईल फोन की जांच किए जाने पर यह पाया गया कि इसके व्दारा अपने मोबाईल फोन से बांग्लादेश के लगभग एक दर्जन से अधिक मोबाईल नम्बरों से (पिता, भाई, बहन एवं अन्य रिश्तेदारों) से लगातार बात करना एवं सम्पर्क में रहना पाया गया।

कोलकाता में काकोली, भिलाई में अंजलि

जांच के दौरान संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी द्वारा स्वयं को अंजली सिंह ब्/व् परमजीत सिंह, मकान नंबर 32ए. 33. 34 निहाल विहार नांगोली वेस्ट दिल्ली 110041 आधार कार्ड नंबर 921756650853 में प्रतिरूपण कर उसके धारक के रूप में अस्पताल में फर्जी तौर पर प्रस्तुत किया जाकर उसमें लगे फोटो को जानबूझकर अस्पष्ट रूप में प्रस्तुत कर एवं स्वयं के बाग्लादेशी नागरिक होने की पहचान छुपाया जाकर भर्ती होकर ईलाज कराया गया। इस प्रकार बांग्लादेशी नागरिक पन्ना बीवी द्वारा स्वयं की पहचान छुपाते हुए बिना किसी वैध दस्तावेज, वीजा/पासपोर्ट के अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर यहां अनाधिकृत रूप से निवासरत होना एवं अवैध रूप से निवासरत होकर बांग्लादेशी नागरिक की मूल पहचान को छिपाने के लिए काकोली घोष एवं अंजली सिंह के नाम से निवास करना, अंजली सिंह के नाम से स्वयं को दिल्ली निवासी बताकर फर्जी आधार कार्ड तैयार कर प्रस्तुत कर उसका दुरूपयोग करना अपराध धारा विदेशी विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 (1) एवं पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम 1920 की धारा 3(2), 3(3) एवं धारा 318, 319, 336(3) बीएनएस का होना पाए जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मकान मालिक के खिलाफ कार्रवाई

बांग्लादेशी महिला पन्ना बीबी नेहरू चौक सुपेला स्थित सूरज साव के मकान में किराए से रह रही थी मकान मालिक व्दारा भी किराएदार के संबंध में किसी प्रकार की कोई सूचना थाना में नहीं दी जाकर इसे जानबूकर छिपाकर बांग्लादेशी महिला का सहयोग किया जाना पाए जाने पर मकान मालिक सूरज साव के विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इनका रहा योगदान

सम्पूर्ण कार्यवाही में एसटीएफ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश तिवारी ,निरीक्षक विजय यादव थाना प्रभारी सुपेला एवं उनकी टीम तथा एसटीएफ के सउनि रमेश सिन्हा, पंकज चतुर्वेदी एवं संतोष गुप्ता की उल्लेखनीय भूमिका रही ।













Raigarh News: मां मनी प्लांट में दर्दनाक हादसा, फर्नेंश में जोरदार ब्लास्ट, 4 मजदूर घायल

0

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के पूंजी पथरा थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल पार्क में स्थित मां मनी आयरन एंड इस्पात में फर्नेंश ब्लास्ट होने से चार मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। घायल मजदूरों को फॉर्टिस जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां दो मजदूरों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। घायल मजदूर बिहार और झारखंड के रहने वाले हैं।

चार मजदूरों पर गर्म लावा छिटका

बताया जा रहा है कि प्लांट में रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान अचानक फर्नेंश अधिक गर्म होकर ब्लास्ट हो गया। इस दौरान पास में ट्राली में बैठे चार मजदूरों पर गर्म लावा जा छिटका, जिससे चारों मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।

मजदूरों को आनन फानन में जिंदल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां दो मजदूरों को भर्ती कराया गया है, जबकि दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें रायपुर रिफर किया गया है। पटना की सूचना मिलने के बाद पूंजी पथरा पुलिस मौके पर पहुंची हुई है और मामले की जांच की जा रही है।













 Raigarh News: फंदे पर लटका मिला युवती की लाश, तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा शव, मामले की जांट में जुटी पुलिस

0

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जंगल में एक अज्ञात युवती का फांसी के फंदे पर युवती का शव मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही आगे की जांच शुरू कर दी है।

घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंगतर्गत जंगल में एक युवती की फांसी के फंदे पर लटकती हुई लाश मिली। अज्ञात युवती की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों ने घटना की जानकरी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बेलपाली के जंगल में गुरुवार सुबह एक अज्ञात युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। ग्रामीणों के अनुसार, शव तीन-चार दिन पुराना बताया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना के बाद घरघोड़ा पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर मृतक के शव को फंदे से नीचे उतरवाकर अस्पताल भेज दिया है। साथ ही साथ मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है।













Jashpur News: कुख्यात ठग ,420 का 14 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार कर, भेजा जेल, नौकरी लगाने के नाम से देता था झांसा, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर करता था ठगी

0

जशपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों की धर पकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया गया है, जिसके तहत जशपुर पुलिस की टीम प्रदेश व प्रदेश के बाहर जाकर भी फरार आरोपियों के पतासाजी कर रही है, जिसमें पुलिस को सफलता भी मिल रही है, विगत दिनों जशपुर पुलिस को ऑपरेशन अंकुश के तहत 22 वर्ष व पांच वर्षों से फरार चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली थी। इसी क्रम में जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन अंकुश के तहत थाना पत्थलगांव में दर्ज, ठगी के मामले में 14 वर्षों से फरार आरोपी अनिल कुमार मल्होत्रा को गिरफ्तार किया गया है।

जिसके मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है – वर्ष 2011 में दो अलग – अलग मामलों में प्रार्थी क्रमशः कबीर प्रताप साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी कसडेगा, जिला सिमडेगा (झारखंड) व खीरो सिंह , निवासी पतरापाली, थाना कांसाबेल, जिला जशपुर ने थाना पत्थलगांव में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वर्ष 2009 में विष्णु गुप्ता के द्वारा जनपद पंचायत पत्थलगांव में, छात्रावास सहायक का पद खाली है, अगर कुछ पैसा खर्च करोगे तो , तुम्हारा नौकरी लगवा सकता हूं कहकर, प्रार्थियों को झांसे में लेते हुए, उनसे अलग अलग कुल दो लाख 90 हजार रु ले लिए थे, तथा प्रार्थियों के द्वारा नौकरी के के लिए दबाव बनाने पर, कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पत्थलगांव का, शिक्षा कर्मी वर्ग 03 का फर्जी नियुक्ति पत्र दे दिया गया, जब प्रार्थी नौकरी ज्वाइन करने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल बागबहार पहुंच, तो वहां नौकरी ज्वाइनिंग से संबंधित कोई आदेश पत्र नहीं दिया गया है, उक्त आदेश पत्र फर्जी है। तब प्रार्थियों को पता चला कि विष्णु गुप्ता, अपने साथियों अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा,धरनीधर ,रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय व चंदा गुप्ता के साथ मिलकर नौकरी लगाने के नाम पर, रुपए लेकर, फर्जी नियुक्ति पत्र देकर धोखाधड़ी किए हैं।

रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में आरोपियों के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी के लिए भा .द .वि. की धारा 420,467,468,471 व 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था। व कार्यवाही करते हुए आरोपी विष्णु गुप्ता,धरनीधर ,रामसिंह, महेश टोप्पो, देवसाय व चंदा गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका था। मामले का आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा घटना दिनांक से फरार था।

ऑपरेशन अंकुश के तहत पुलिस के द्वारा जब थाना पत्थलगांव में दर्ज पुराने प्रकरणों में फरार आरोपियों को चिन्हित कर पता साजी की जा रही थी, इसी दौरार मुखबिर की सूचना व पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से पुलिस को पता चला कि थाना में वर्ष 2011 में दर्ज 420 के दो प्रकरणों में फरार आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा, चांपा, जिला जांजगीर चांपा में है, आरोपी कुख्यात ठग अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा इतना शातिर था कि वह लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था, कभी वह कोरबा में रहता था, कभी उरला, में तो कभी जांजगीर चांपा में रहता था, जशपुर पुलिस आरोपी को लगातार ट्रेस कर रही थी, फरार आरोपी के जांजगीर चांपा में होना पता चलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के द्वार तत्काल फोन के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला से संपर्क करते हुए,फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम जांजगीर चांपा रवाना की गई, जहां एस एस पी जांजगीर- चांपा विवेक शुक्ला के सहयोग से जांजगीर चांपा पुलिस की सहायता लेकर,मारुति बिहार, चांपा से आरोपी को हिरासत में लेकर वापस लाया गया है।

पुलिस के पूछताछ में आरोपी अनिल उर्फ नीलू मल्होत्रा के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की कार्यवाही व फरार आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, प्रधान आरक्षक परमजीत सिंह, आरक्षक पदुम वर्मा व आशीषन प्रभात टोप्पो की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस लंबे समय से फरार आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन अंकुश चला रही है, एक कुख्यात ठग, बहुत दिनों से अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, अंततः जांजगीर चांपा पुलिस के सहयोग से उसे धर दबोचा गया।













CG News: स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, रिटायर्ड प्राचार्य की मौत, ड्राइवर की हालत नाजुक

0

धमतरी. जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 30 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक घायल हुआ है. यह हादसा ग्राम डांडेसरा के पास हुआ.

टक्कर इतनी भयानक थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए. वहीं ट्रैक्टर ट्रॉली का पिछला टायर और अन्य हिस्से करीब 10 से 15 फीट दूर जा गिरे. हादसे में स्कॉर्पियो सवार सेवानिवृत्त प्राचार्य मोहनलाल रात्रे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं वाहन चालक गुलशन रात्रे गंभीर रूप से घायल हो गया, जो स्कॉर्पियो में घंटों तक फंसा रहा. उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

घायल को स्थानीय लोगों की मदद से गाड़ी से बाहर निकाला गया और तत्काल बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.













राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हम सब एकजुट- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

0

तिरंगा यात्रा में उमड़ा जन सैलाब, नागरिकों ने दिया एकजुटता और देशभक्ति का संदेश

रायपुर14 मई 2025/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा की जब भी बात आएगी हम सभी एक हैं। देश के, अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अपनी सेना के साथ हैं। उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा में सभी वर्गों के लोग, सेवानिवृत्त सैनिक, समाज सेवी संगठन, आम नागरिक, महिला एवं पुरुष, बच्चों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर एकजुटता, देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव का संदेश दिया है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में 9 आतंकवादी ठिकानों को पूरी तरह धराशायी कर दिया। हम सभी अपनी सेना के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हैं। आज का भारत नया भारत है, जो किसी भी दुस्साहस का मुंह तोड़ जवाब देने में सक्षम है। हमें सर झुकाने की जरूरत नहीं होगी, हमारा डंका पूरी दुनिया में बजेगा। उन्होंने कहा कि हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी की कुशल कूटनीति के कारण पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है और पाकिस्तान का आतंकवाद को शह देने का चेहरा उजागर हुआ है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी स्थगित हुआ है बंद नहीं हुआ है। उन्होंने कह की आज के इस दौर में हमें अफवाहों से सचेत रहने की जरूरत है। हमें हमारी सेना एवं नेतृत्व में पूर्ण विश्वास है उनके हाथों में देश सुरक्षित है।

लोकसभा सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि तिरंगा यात्रा के माध्यम से आज हम एकजुटता का संदेश दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश एक नई ऊंचाइयों को छू रहा है। इस अवसर पर जगदलपुर विधायक किरण देव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नया भारत का नया पैमाना तय किया जा रहा है जिसमें देश के दुश्मनों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है। हमारे सैनिकाें पर हमें पूरा विश्वास है उनके शौर्य और पराक्रम से हमारा देश सुरक्षित है। पहलगाम आतंकवादी हमला का जवाब ऑपरेशन सिंदूर हमारे अभिमान का प्रतीक है एवं माता बहनों की उजड़ी मांग के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

कार्यक्रम के संयोजक एवं अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम श्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए देश के 140 करोड़ नागरिक एकजुट हैं, हम सभी सेना के जवानों के साथ खड़े हैं।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की आन, बान और शान, भारतीय सैनिकों के साहस, शौर्य और पराक्रम को नमन करते हुए आज निकली गई तिरंगा यात्रा में लगभग 10 हजार लोग शामिल हुए। तिरंगा यात्रा मरीन ड्राइव से नगर घड़ी चौक तक निकाली गई। जिसमें सभी धर्म, जाति, संप्रदाय और सभी वर्गों के लोग भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ हाथ में तिरंगा थामे शामिल हुए।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री आवास एवं शहरी मामले तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, वन मंत्री केदार कश्यप, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, उद्योग मंत्री  लखन लाल देवांगन, स्वास्थ मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा सहित विधायकगण, महापौर मीनल चौबे उपस्थित थीं।













Raigarh News: रायगढ़ में हाथी के हमले से बुजुर्ग की मौत, ग्रामीणों में दहशत

0
filephoto

 

रायगढ़। रायगढ़ जिले में हाथी का कहर देखने को मिला है। हाथी ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा रेंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम पानीखेत निवासी महेत्तर पिता डोकरी उम्र 40 वर्ष कल शाम 6 बजे खाजाखार में अपनी बाड़ी को देखने गया था, इसी बीच एक जगली हाथी से अचानक उसका सामना हो गया। जिसके बाद हाथी ने उस पर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

हाथी के हमले से गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को गांव के ग्रामीण घरघोड़ा सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां बुजुर्ग के पैर और जाँघ टूटने के अलावा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने की वजह से अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंच कर मृतक के परिजनों से मिलकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के आसपास कुछ दिनों से 43 हाथियों का दल विचरण कर रहा था। जिससे गांव में दहशत का माहौल है।













छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में अगले तीन दिन आंधी-बारिश के आसार

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दक्षिण भागों में तीन दिनों तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। दोपहर के बाद मौसम बदलने से कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी शाम के समय बौछारें पड़ सकती है। प्रदेश कई जगहों पर मेघ गर्जन और आंधी चलने की संभावना है। साथ ही कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है। आज गुरुवार को प्रदेश कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की मध्यम बारिश के आसार हैं। प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक दक्षिणी भागों में मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। वहीं अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। इस दौरान प्रदेश में 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। वहीं राजधानी रायपुर में आज आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है। साथ ही बौछारें पड़ सकती है। यहां अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

मौसम एक्सपर्ट ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मानसून के लिए भी स्थितियां अनुकूल हो रही हैं। अगले चार-पांच दिन के दौरान दक्षिण अरब सागर मालदीप, कोमोरिन क्षेत्र के कुछ हिस्सों और दक्षिण बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों पूरे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी की कुछ हिस्सों में आगे बढ़ेगा।

आज गुरुवार को प्रदेश के एक दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कई जगह पर मेघ गर्जन के साथ 40-50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना। बीते दिनों प्रदेश में सबसे गर्म बिलासपुर रहा है। यहां सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस जगदलपुर में दर्ज किया गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश की एक दो जगह पर अति हल्की से हल्की बारिश दर्ज की गई है।