Home Blog Page 1785

Raigarh News: गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन संपन्न

0

भूमिपूजन कार्यक्रम में निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अविनाश मिश्रा “भा. प्र. से.” मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़,
नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली (नन्देली) में आगामी 03 से 06 फरवरी 2023 को आयोजित नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए आज दोपहर भूमिपूजन कार्यक्रम निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अविनाश मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में शांतिकुंज हरिद्वार से केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा , छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रमुख ओमप्रकाश राठौर , यज्ञ संचालन समिति प्रमुख हीरालाल डनसेना द्वारा जिला समन्वयक , ब्लाक समन्वयकों, नारी शक्ति जागरण प्रमुखों एवं दूर दूर से इस कार्यक्रम में पधारे गायत्री परिजनों की भारी उपस्थिति में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ !

इससे पूर्व आज प्रातः गायत्री मंत्र जप, योग ध्यान के पश्चात नारी शक्ति जागरण टोली की बहनों द्वारा संगीतमय भव्य गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गयाष भूमिपूजन के पश्चात मंचस्थ अतिथियों को रोली,तिलक पुष्पहार से स्वागत उपरांत परम् पूज्य गुरुदेव के साहित्य एवं गायत्री मंत्र दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश मिश्रा ने सपत्नीक पूजन कर अपने उद्बोधन में इस महायज्ञ में पूर्ण प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया !
योगेश शर्मा जी शांतिकुंज प्रतिनिधि ने इस आयोजन के लिए आदरणीय शैल बाला दीदी एवं डॉ प्रणव पंड्या जी के आशीर्वचन एवं अपने ओजस्वी वाणी से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिए। इस पूरे आयोजन एवं प्रकल्प पर संक्षिप्त प्रस्तुति एवं आभार प्रदर्शन देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रोफेसर डॉ कामता साहू ने व्यक्त किए। अंत में सभी ग्रामवासियों , अतिथियों , गायत्री साधकों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य को प्रस्थान किए।













Raigarh News: नववर्ष में सेवा संकल्प के साथ निःशुल्क श्री श्याम रसोई का भव्य आगाज

0

रसोई में प्रतिदिन 12 से 2 बजे तक होगी संचालित कोई भी कर सकेगा भोजन प्रसाद ग्रहण
श्याम भक्तों की अभिनव पहल बड़ी संख्या में नगरवासी रहे उपस्थित और इस नेककार्य को सरहाया

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी।  नगर में एक बहुत ही सराहनीय पहल सेवा के संकल्प के साथ की गई नववर्ष की शुरुवात श्यामप्रेमियो ने रायगढ़ में की निशुल्क श्री श्याम रसोई प्रारंभ। जो प्रतिदिन 12 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी और इस रसोई में कोई भी आकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकता है या प्रसाद वितरित कर सकता है। स्थानीय गाँधी गंज में श्री राम मंदिर के पास 1 जनवरी रविवार को श्री श्याम मंदिर के पुजारी शंकर महाराज और श्री राम मंदिर गाँधी गंज के पुजारी दुर्गेश महाराज द्वारा इस रसोई का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में बड़ी संख्या में नगर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सभी ने इस सेवाकार्य को बहुत सरहाया और संचालकों को साधुवाद दिया,साथ ही यहाँ प्रसाद भी ग्रहण किया। प्रथम दिन पाँच सौ से अधिक लोगो ने श्री श्याम रसोई में प्रसाद ग्रहण किया। श्यामप्रेमी लगातार इस कार्य मे लगे थे। वितरण के साथ स्वयं पूड़ी आदि बेल रहे थे बहुत ही आत्मीयता के साथ यह रसाई प्रारंभ हुई।

नववर्ष से प्रारंभ श्री श्याम रसोई में प्रतिदिन सुबह 12 से दोपहर 2 बजे तक भोजन प्रसाद वितरण किया जाएगा। कोई भी जाकर इस रसोई में भोजन कर सकता है और साथ ही चाहे तो वितरण में हाथ बटा कर पुण्य का भागी बन सकता है। यह, रसोई भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी व इसे और भी बड़े रुप में संचालित किया जाएगा। ये एक बीज बोने जैसे शुरुवात है। श्री श्याम रसोई नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी इस नेक कार्य की तारीफ करते नही थक रहे है। बड़ी संख्या में दान दातार इसमे सहियोग के लिए आगे भी आरहे है। श्री श्याम रसोई के आयोजकों ने सभी नगर वासियों को इस रसोई को अपनी समझने और 12 से 2 बजे तक वितरण में समय देने का आग्रह किया है।













Raigarh News: आदर्श ग्राम्य भारती में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव ‘‘दंभ’ का आयोजन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। विगत दिवस जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उ. मा. वि. किरोड़ीमलनगर में खेलों का महाकुम्भ द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव ‘‘दंभ’’ का शुभारंम मुख्य अतिथि विजय कुमार अग्रवाल (चेयरमेन) के कर कमलों से किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर व हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान हेतु स्वागत गीत एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर प्रारंभ किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त द्विदिवसीय क्रीड़ा उत्सव में विद्यालय के चारों सदनों (ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ) के कुल 1356 प्रतिभागियों के मध्य विभिन्न प्रकार के सामूहिक एवं एकल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस द्विदिवसीय खेल महोत्सव के प्रथम दिवस में क्रिकेट, हैंड़बॉल, व्हालीबॉल, रस्साकस्सी, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा द्वितीय दिवस में 100 तथा 200 मी. दौंड, रिले रेस, खो-खो, कबड्डी, डॉजबाल, का आयोजन चारों सदनों के प्रतिभागियों के मध्य आयोजित हुआ।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल उत्सव के आयोजन की सार्थकता पर अपना अमूल्य विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ज्ञानार्जन के साथ-साथ खेल-कूद का भी विशेष महत्व है। खेलों से हममें विभिन्न मानवीय गुण यथा सहनशीलता धैर्य अनुशासन सहिष्णुता भाईचारा तथा मैत्री आदि भावनाओं का विकास होता है। मानव जीवन का प्रमुख उद्देश्य व्यक्ति का सर्वंागीण विकास करना है और व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, भावात्मक तथा नैतिक दृष्टि से सामथ्र्यवान बनाने में खेल की अह्म भूमिका है। राज्य एंव राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रति भागी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए कहा खेलकूद हमें समय बद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह भावना व लगन सिखाते हैं। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। खेल हमारी शारीरिक क्षमता और कौशल को सुधारने और बनाये रखने में मदद करता है।

विद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य श्री सतीश कुमार पाण्डेय ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में क्रीड़ा को छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने खेल को उत्तम जीवन की आधारशीला निरुपित किया। उन्होंने खेल कूद से होने वाले विविध लाभों का बखान करते हुए कहा कि ख्ेाल-कूद से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि यह हमें मानसिक रुप से भी प्रसन्न रखता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अथवा व्यायाम की उतनी ही आवश्यकता है जितना कि जीवन को जीने के लिए भोजन व पानी की। खेलों में भाग लेने से सबसे पहले तो हमारे स्वास्थ्य पर उŸाम प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा हमारे शरीर में रक्त का परिसंचरण भी सुधर जाता है। उन्होनें विद्यालय के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों की जानकारी रेखांकित करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय से स्काउट-गाइड के 3 प्रतिस्पर्धी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर न केवल नगर वरन् जिले को भी गौरवान्वित किया है।

समापन समारोह मेंे मुख्य अतिथि श्री गिरधारी यादव (टी.आई., कोतरा थाना, रायगढ़) के कर कमलो से समस्त खेलों में चारों सदनों के विजयी टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया तथा क्रीड़ा ध्वजा का अवतलन कर संस्था प्रमुख को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहाँ के विद्याथिर्याें में जो जोश व उत्साह देखने को मिला वह मुझे कहीं नहीं मिला। यहाँ का वातावरण देखकर मुझे अपना बचपन याद आ रहा है। यदि शैक्षणिक व अशैक्षणिक क्षेत्रों में इसी प्रकार की मेहनत व लगन से शिक्षकों व छात्रों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाये तो वह दिन दूर नहीं जब यह विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेगा।
श्री प्रणय कुमार अग्रवाल (वित्त व लेखाधिकारी) ने अपने उद्बोधन में खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल सभी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है विशेष कर छात्र जीवन में। इसलिए हमें दिन का कुछ समय खेलकूद के लिए निकालना चाहिए। जीवन में खेल का शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति के साथ-साथ नौकरी आदि में भी बहुत सहायक होता है। इस क्रीड़ा उत्सव में चारों सदनों (ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ) प्रत्येक सदन से 339 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। खेल प्रतियोगिता के समानान्तर योगा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। विदित हों कि यह विद्यालय शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियों के विकास हेतु निरन्तर प्रयासरत् है।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रियंका जैन एवं श्रीमती ममता सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त वार्षिक क्रीड़ोत्सव में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भरोसराम पटेल एवं सह-सचिव श्री अनुजराम सिदार एवं सदस्य श्री दिनेश कुमार उरांव उपस्थित रहे। द्विदिवसीय क्रीड़ोत्सव का भव्य समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।













Raigarh News: आज रायगढ़ में होंगे रंगारंग कार्यक्रम.. लॉयंस क्लब मिड टाउन की अभिनव पहल, सभी तैयारियां पूरी

0

सितारों की सजेगी महफिल, आज भव्य नवनिशा का शानदार आयोजन

लॉयंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष आनंद बेरीवाल ने बताया कि अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में रात 7.30 बजे से पारिवारिक माहौल में किया जाएगा कार्यक्रम

सारेगामा के नामचीन सिंगर नीलेश, जूने दास व निमिषा देब अपनी म्यूजिक टीम व कोलकाता डांस ग्रुप कलाकारों के साथ यादगार प्रस्तुति देंगे

कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए संपर्क करें, लॉयंस राजेश अग्रवाल बब्ल- 90392 09617, लॉयंस मनोज अग्रवाल- 096913 33902

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 दिसंबर । समाज सेवा के क्षेत्र में शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिड टाउन के सभी सदस्यगण सामाजिक जनहित के कार्य को हमेशा प्राथमिकता देते आ रहे हैं। वहीं लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए समयानुसार नववर्ष की खुशी में नवनिशा कार्यक्रम का भव्य आयोजन भी करते आए हैं। वहीं विगत तीन वर्षों के बाद इस बार 1 जनवरी को भव्य नवनिशा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।


लॉयंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष आनंद बेरीवाल ने बताया कि यह नवनिशा कार्यक्रम आगामी एक जनवरी को अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में रात 7.30 बजे से पारिवारिक माहौल में किया जाएगा। जिसमें सारेगामा के नामचीन सिंगर नीलेश, जूने दास व निमिषा देब अपनी म्यूजिक टीम व कोलकाता डांस ग्रुप कलाकारों के साथ यादगार प्रस्तुति देंगे। वहीं राजेश अग्रवाल बब्ल ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत तीन चार वर्षों के बाद किया जा रहा है जिससे शहरवासियों का स्वस्थ मनोरंजन होगा। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व भव्य बनाने के लिए पूरी टीम के सभी सदस्यगण समर्पित हैं। वहीं आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अध्यक्ष आनंद बेरीवाल, सुभाष चिराग, मीडिया प्रभारी शिवशंकर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अजंता, पूर्व अध्यक्ष राजेश बब्ल, राजेश आरडीएस, संतोष शर्मा, ऋषि वर्मा, गोपाल बापोडिया, राजेश कोतरा रोड़ सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही ।