Home Blog Page 1773

Raigarh News : छात्रों को चैंपियन बनाने वाला शिक्षण संस्थान अदयंत स्कूल :-ओपी चौधरी

0

ओडिसा स्थित अदयंत स्कूल के सेमिनार में शामिल हुए ओपी चौधरी
भुनेश्वर स्थित स्कूल में बच्चो को भविष्य निखारने के ओपी ने दिए टिप्स

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। निकटवर्ती राज्य ओडिसा राज्य की राजधानी भुनेश्वर स्थित अदयंत स्कूल के एक सेमिनार में भाजपा प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी शामिल हुए इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों और शिक्षकों के साथ विस्तृत चर्चा कर उनके भविष्य को बेहतर आकार देने हेतु आवश्यक टिप्स भी दिए l ओपी ने बताया कि स्कूल के संस्थापक अजय बहादुर ने बड़े लक्ष्य हेतु इसका निर्माण किया है l यहां पर केवल 11th एवम 12th के बच्चे विज्ञान संबंधी शिक्षा हासिल कर सकते है l

स्कूल में ऐसी कार्ययोजना के तहत शिक्षा दी जाती है कि बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके l इस शिक्षण संस्थान को इस तरह से विकसित किया गया है कि ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत बच्चो का विश्वास हासिल किया जा सके l इस संस्थान ने बहुत ही कम समय में अपने विश्वास को स्थापित किया है l ऐसे बच्चे जिनमे अदभुत प्रतिभा छिपी हुई है उन्हे चिन्हित कर उन्हे लक्ष्य तक पहुंचने में मदद की जाती है l अथक प्रयासों के बावजूद लक्ष्य से वंचित रहने वाले छात्रों के भविष्य को भी निखारने की कार्ययोजना पर यह स्कूल कार्य करता है l ओपी ने स्कूल की शैक्षणिक पद्धति की सराहना करते हुए कहा ऊंची उड़ान, बिंदुओं को जोड़कर आकृति देने का सिद्धांत, प्रतिकूल परिस्थितियों में सकारात्मक सोच, सही समय पर सही योजना, बदलते विश्व और भारत में नए और आकर्षक अवसरों की पहचान जैसे अनेक विषयों के सैद्धांतिक और व्यवहारिक योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान बच्चों के उत्साह,गंभीरता,जुनून और भविष्य की सटीक दीर्घकालिक योजना बनाने की इच्छा से ओपी चौधरी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सके l













Raigarh News : चलती हुई ऑटो में लगी आग , आग पर पाया काबू, दुर्घटना टली

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। आज दोपहर लगभग 2:40 बजे ओवरब्रिज पार्क करने के बाद जूटमिल रोड़ पर जा रही चलती ऑटो में अचानक आग लग गई उपरोक्त ऑटो चालक इस बात से अनभिज्ञ होकर लगभग आग लगने की स्थिति में ही 50 मीटर तक गाड़ी चलाता रहा इस बीच पीछे से देखने वाली मोटर सवार लोगों के द्वारा ओवरटेक कर जब ऑटो चालक को आग लगने की बात कही गई तो ठीक पेट्रोल पंप के पहले मस्जिद के सामने ऑटो रुकी और देखा तो ऑटो चालक के होशो हवास उड़ गए और आनन-फानन में इधर-उधर आग बुझाने दौड़ पड़ा! तथा अचानक बीच सड़क पर आंतों में आग लग जाते सड़क पर भी आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई!

वही सड़क किनारे ही किसी सज्जन के द्वारा मवेशियों को पानी पीने के लिए कोटना लगाया गया था जिसमें पानी लबालब भरी थी तथा बगल में ही दुकान में प्लास्टिक की बाल्टी बेचने के लिए रखी गई थी जिसके सहारे ऑटो चालक ने कोटना में भरे पानी अपने गाड़ी में लगे आग को बुझाया आप काफी लग चुकी थी तीन चार बाल्टी पानी मारने के बाद भी धुआं उठता रहा लेकिन राहत की बात रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है! और ना ही आग लगने की स्थिति में ऑटो पर कोई सवार थे! उपरोक्त आटो चालक नानू साहू नामक युवक नवापारा वार्ड नंबर 34 का निवासी है!!













Raigarh News: जूटमिल रोड़ पर चलती हुई ऑटो में लगी आग…जली हालत में 50 मीटर तक ऑटो चलाता रहा ड्राइवर..

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। आज दोपहर लगभग 2:40 बजे ओवरब्रिज पार्क करने के बाद जूटमिल रोड़ पर जा रही चलती ऑटो में अचानक आग लग गई उपरोक्त ऑटो चालक इस बात से अनभिज्ञ होकर लगभग आग लगने की स्थिति में ही 50 मीटर तक गाड़ी चलाता रहा इस बीच पीछे से देखने वाली मोटर सवार लोगों के द्वारा ओवरटेक कर जब ऑटो चालक को आग लगने की बात कही गई तो ठीक पेट्रोल पंप के पहले मस्जिद के सामने ऑटो रुकी और देखा तो ऑटो चालक के होशो हवास उड़ गए और आनन-फानन में इधर-उधर आग बुझाने दौड़ पड़ा!

तथा अचानक बीच सड़क पर ऑटो में आग लग जाते सड़क पर भी आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ लग गई! वही सड़क किनारे ही किसी सज्जन के द्वारा मवेशियों को पानी पीने के लिए कोटना लगाया गया था जिसमें पानी लबालब भरी थी तथा बगल में ही दुकान में प्लास्टिक की बाल्टी बेचने के लिए रखी गई थी जिसके सहारे ऑटो चालक ने कोटना में भरे पानी अपने गाड़ी में लगे आग को बुझाया आप काफी लग चुकी थी तीन चार बाल्टी पानी मारने के बाद भी धुआं उठता रहा लेकिन राहत की बात रही कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है! और ना ही आग लगने की स्थिति में ऑटो पर कोई सवार थे! उपरोक्त आटो चालक नानू साहू नामक युवक नवापारा वार्ड नंबर 34 का निवासी है!!













Raigarh News : जे सी आई रायगढ़ सिटी द्वारा अतरंगी काईट फेस्टिवल का आयोजन 14-15 जनवरी को, मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे शहर मे उड़ेगी पतंगे

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी । यहाँ की सामाजिक संस्था जे सी आई रायगढ़ सिटी द्वारा पुनः मकर संक्रांति के उपलक्ष्य मे 2 दिवसीय अतरंगी काईट फेस्टिवल का आयोजन शहर के मध्य स्थित नटवर स्कूल मे आयोजित की जा रही है, जिसकी तैयारिया संस्था के युवा सदस्यों द्वारा प्रारंभ की जा चुकी है, इस वर्ष आयोजन और भी भव्य रूप से मनाया जायेगा , इस अतरंगी काईट फेस्टिवल मे 20 से अधिक खेल, जिनमे बच्चे , युवा , महिलाये मनोरंजन के साथ लजीज व्यंजन, जिसमे सम्पूर्ण देश के अलग अलग हिस्सों से आये पकवानों का लुफ्त ले सकेंगे , साथ ही “म्यूजिकल हाउजी “ जिसमे पिछले समय आकर्षक उपहार दिए गए थे , इस वर्ष इसमें 1 लाख रुपए तक का उपहार दिया जायेगा, संस्था ने रायगढ़ के होनहार कलाकारों को देखते हुए यह निर्णय लिया कि इस वर्ष शहर के प्रतिभावान नृत्य द्वारा उनकी प्रतिभा का प्रदर्शन मंच मे आयोजित किया जाय , साथ ही 15 जनवरी की रात कोलकाता से सूफियाना ब्रदर्स द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जावेगा, जिसमे पुरे शहरवासी लुफ्त उठाएंगे | इस 2 दिवसीय कायक्रम मे लगातार, बच्चो की प्रतियोगिता संस्था की जेसी रेट लेडी विंग द्वारा ड्राइंग, पेंटिंग, हाउजी, निबन्ध आदि का आयोजन किया जायेगा | साथ साथ दोपहर 3-5 के बिच पतंग बाजी रखा गया है, जिसमें विशेष उपहार दिए जायेंगे!

पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु संस्था के वर्त्तमान अध्यक्ष जेसी सीऐ नितेश अग्रवाल, प्रोग्राम को-ऑडिनेटर जेसी मानव अग्रवाल, सचिव मुकेश कुमार केडिया, पूर्व अध्यक्ष सचिन बंसल, संजय अग्रवाल, विक्रम अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, वी पी बिज़नेस आयुष मोदी, विकास अग्रवाल, विकास अग्रवाल, विकास सिंघल, आकाश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल सहित सभी सदस्य कड़ी मेहनत कर रहे हैं । यह जानकारी संस्था के पिआरो एडिटर जे सी रजत अग्रवाल नें दी।













रायपुर में 21 जनवरी को खेला जाएगा भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच.. CSCS ने बनाई कमेटी

0

रायपुर. शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वनडे मैच के संचालन के लिए छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (cscs) ने कमेटियों का गठन किया है. बलदेव सिंह भाटिया की अध्यक्षता में मंगलवार को मैच की तैयारियों के संबंध बैठक हुई. जिसमें पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई. लिस्ट में देखिए किसे क्या जिम्मेदारी दी गई है-













मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिलेट्स से बने व्यंजनों को बढ़ावा देने विधायकों को कराया लंच

0

 मिलेट्स से बने लंच में मुख्यमंत्री बोले : रागी का हलवा लाजवाब

जल्द ही मंत्रालय और संभागीय सी-मार्ट में खुलेंगे मिलेट्स कैफे : मुख्यमंत्री

रागी के पकोड़े , कोदो के भजिये और कुटकी के फरे का जायेकेदार स्वाद लिया विधायकों ने

बाजरे की कढ़ी, ज्वार की रोटी और कोदो की ड्राईफ्रूट खीर से सजी थाली

विधानसभा में विधायकों के लिए हुआ मिलेट्स लंच का आयोजन

रायपुर 4 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आमंत्रण पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के सदस्यों ने बुधवार को मिलेट्स से बने व्यंजनों का लुत्फ उठाया । इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि उन्होंने सभी व्यंजन का लुत्फ उठाया । उन्होंने कहा कि मुझे रागी का हलवा बेहद पसंद आया । साल 2023 मिलेट वर्ष के रूप में घोषित हुआ है । पिछले वर्ष हमने 52 हजार क्विंटल कोदो ,कुटकी, रागी की खरीदी की है । छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जो समर्थन मूल्य पर कोदो कुटकी रागी की खरीदी कर रहा है । इससे किसानों को लाभ हुआ है साथ ही उत्पादन भी बढ़ा है । मिलेट्स का उपयोग सभी को ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए क्योंकि इसमें बहुत से पौष्टिक तत्व होते हैं ।

हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मिलेट्स मिशन की प्रशंसा की है और उन्होंने रायपुर में मिलेट्स कैसे खोलने का आग्रह किया है, उनके आग्रह को देखते हुए हम मंत्रालय में मिलेट्स कैफे खोल रहे हैं साथ ही संभागीय सीमार्ट केंद्रों में भी मिलेट्स कैफे शुरू करेंगे ।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के समस्त सदस्यों हेतु मिलेट से बने व्यंजनों को प्रदर्शित करने तथा इसको लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से दोपहर भोज का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बुधवार को दोपहर के भोजन में कोदो, कुटकी एवं रागी के विभिन्न व्यंजनों के भोजन तैयार किये गये जिसमें मिलेट से तैयार किये गये छत्तीसगढ़ी व्यंजन भी शामिल रहे।

रागी, कोदो, कुटकी के लाजवाब स्वाद से भरा मेन्यु-

मिलेट्स लंच में विधायकों के लिये मिलेट्स से बने हर तरह के व्यंजन उपलब्ध रहे । खास बात है कि सभी व्यंजनों में छत्तीसगढ़ी का तड़का था । मेन्यु में रागी का सूप , स्टार्टर में रागी के पकोड़े, कोदो के भजिये, बाजरा और गुड़ के पुये, कुटकी के छत्तीसगढ़ी फरे, रागी, कुटकी के चीले, मेन कोर्स में बाजरे की छत्तीसगढ़ी कढ़ी, लाल भाजी, जिमी कांदा, कोदो का वेज पुलाव, ज्वार, बाजरा , रागी के रोटी और पराठे का सभी ने स्वाद लिया। इसके साथ ही डेजर्ट में रागी, कुटकी का कप केक, रागी का हलवा, और कोदो की ड्राई फ्रूट्स खीर का लुत्फ उठाया ।

 

प्रधानमंत्री ने की सराहना- छत्तीसगढ़ में मिलेट्स मिशन की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी हाल ही में सराहना की है । मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने दिल्ली प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्य में संचालित मिलेट्स मिशन के बारे में जानकारी दी थी । मुलाकात के दौरान श्री मोदी ने रायपुर में मिलेट्स कैफे खोलने की सलाह भी दी । उल्लेखनीय है कि राज्य शासन द्वारा 01 दिसंबर 2021 से मिलेट मिशन प्रारंभ किया गया है, जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रदेश में मिलेट (कोदो, कुटकी, रागी, ज्वार इत्यादि) की खेती को बढ़ावा देना, मिलेट के प्रसंस्करण को बढ़ावा देना तथा दैनिक आहार में मिलेट्स के उपयोग को प्रोत्साहित कर कुपोषण दूर करना है।

कांकेर में सबसे बड़ी प्रोसेसिंग यूनिट- इस हेतु छ.ग राज्य लघु वनोपज संघ के माध्यम से प्रदेश में कोदो, कुटकी एवं रागी का न्यूनतम क्रय मूल्य निर्धारित करते हुए उपार्जन किया जा रहा है। वर्ष 2021-22 में कुल राशि रू. 16.03 करोड़ के 52,728 क्विंटल का कोदो, कुटकी एवं रागी का उपार्जन किया गया। प्रदेश में मिलेट के प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर प्रसंस्करण केन्द्र स्थापित किये गये हैं तथा कांकेर जिले में अवनी आयुर्वेदा द्वारा 5,000 टन क्षमता के मिलेट प्रसंस्करण केन्द्र निजी क्षेत्र में स्थापित किया गया है। जो कि एशिया की सबसे बड़ी मिलेट्स प्रसंस्करण इकाई है।

कुपोषण दूर करने मिड डे मील में शामिल मिलेट्स- छत्तीसगढ़ में मिलेट्स को मिड डे मील में भी शामिल किया गया है जिससे कुपोषण को पूरी तरह समाप्त किया जा सके । स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील में मिलेट्स से बने व्यंजन दिये जा रहे हैं जिनमें मिलेट्स से बनी कुकीज,लड्डू और सोया चिक्की शामिल हैं ।

 

छत्तीसगढ़ देश का सबसे पहला समर्थन मूल्य पर खरीदी वाला राज्य- उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ देश में पहला ऐसा राज्य है जो समर्थन मूल्य पर मिलेट्स की खरीदी कर रहा है। राज्य के 14 जिलों में संचालित इस मिशन के अंतर्गत कोदो-कुटकी-रागी का समर्थन मूल्य तय करने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लघु वनोपज सहकारी संघ के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से संग्रहण की व्यवस्था भी की गई। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के दायरे में इन फसलों को शामिल करके किसानों को इनपुट सब्सिडी भी दी जा रही है। उत्पादकता में बढ़ोतरी के लिए किसानों को विशेषज्ञों से परमार्श भी दिलाया जा रहा है। इसके लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मिलेट रिसर्च, हैदराबाद (आईआईएमआर) और 14 जिला कलेक्टरों के बीच एमओयू किया गया है। आआईएमआर ने कोदो, कुटकी, रागी के अच्छी क्वालिटी के बीज उपलब्ध कराने के साथ-साथ सीड बैंक की स्थापना में मदद करने की भी जिम्मेदारी ली है। साथ ही वह किसानों को प्रशिक्षण भी दे रहा है।













CG NEWS : शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, पूरी दुकान जलकर खाक

0

बिलासपुर। शॉपिंग कांप्लेक्स में बीती रात को आग लग गयी। आग से मॉल की एक दुकान जलकर खाक हो गई। बीती रात को हुए हादसे की जानकारी किसी को नही लगी। आज सुबह गॉर्ड को पहुँचने पर इसकी जानकारी हाथ लगी। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में अग्रसेन चौक से पहले रघुराज स्टेडियम के सामने शिवम शॉपिंग मॉल है। माल में दर्जन भर दुकानें है। यहां कपड़ो,जूतों के अलावा सैनेटरी व रेस्टोरेंट का संचालन होता है। बीती रात यहां सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद कर चले गए। इसके साथ ही यहां संचालित कैफीबा रेस्टोरेंट को भी कर्मचारियो व मैनेजर ने सामान समेटने के बाद बंद कर दिया। शटर लगा कर सभी स्टाफ रेस्टोरेंट से चले गए। सुबह जब यहां गार्ड पहुँचा तो उसे अंदर धुंआ दिखाई दिया। जिस पर उसने कैफीबा रेस्टोरेंट के मालिक व मैनेजर को सूचना दी। सूचना पर पहुँचे मैनेजर ने जब ताला ख़ोल कर देखा तो अंदर रेस्टोरेंट में अब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

आगजनी का कारण पता नही चला है पर ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि रेस्टोरेंट में किसी ग्राहक ने सिगरेट पीकर उसका जलता हुआ टुकड़ा फेंक दिया होगा जिसके चलते आग लग गयी होगी। या किचन में कुछ ज्वलनशील पदार्थ जलते हुए गलती से छूट गया होगा। आगजनी में रेस्टोरेंट का सारा माल जलकर खाक तो हो ही गया है, बाजू में स्थित जूता दुकान चरण स्पर्श में भी पूरा धुंआ भर गया था। हालांकि रात होने के चलते कोई जनहानि नही हुई पर यदि आग फैलती तो अन्य दुकानों के अलावा आस पास की रिहाइशी इलाको में भी नुकसान पहुँचा सकती थी। सिविल लाइन पुलिस घटना की जांच कर रही है।













Raigarh News : एसपी अभिषेक मीना ने सायबर चेतना के चलित वाहन को हरी झंडी दिखाकर शहर भ्रमण के लिए किये रवाना

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी । नये वर्ष में सायबर सेल की टीम साइबर संबंधी अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों के साथ साइबर चेतना वाहन और जागरूकता पोस्टर लगावा कर शहरवासियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने का कार्य करेगी ।
आज पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में साइबर चेतना वाहनों और साइबर पोस्टर चस्पा सवारी ऑटो को हरी झंडी दिखाकर शहर में भ्रमण के लिये रवाना किया गया । इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल व साइबर सेल की टीम उपस्थित थे । साइबर चेतना के नाम से यह चलित वाहन (दो सायकल रिक्सा) मार्केट एरिया, स्कूल, कॉलेज तथा भीड़भाड़ इलाकों में सायबर अवरनेस के पोस्टर और स्लोगन आडियो के साथ भ्रमण कर लोगों को जागरूकता संदेश देगी । इसी प्रकार शहर के कई सवारी ऑटो में जागरूकता पोस्टर लगाये गये हैं । साथ ही सायबर सेल की टीम शहर के स्कूल, कॉलेज, बैंक, बस स्टैण्ड व कई सार्वजनिक स्थानों में लगभग 1,000 से अधिक बेनर और पोस्टर चस्पा किया गया है ।

मीडिया साथियों को जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री मीना बताये कि साइबर अवरनेस वाहन शहर में भ्रमण कर जागरूकता संदेश शहरवासियों को देगी । साथ ही साइबर सेल की टीम शहर के चिन्हित स्थानों पर जागरूकता वाले पोस्टर भी चस्पा करा रही है, वर्तमान में देखा गया है कि ना केवल गांव के लोग बल्कि अच्छे पदों पर कार्यरत पढ़े लिखे व्यक्ति भी साइबर ठगी के शिकार हो रहे हैं । इस कारण वृहद रूप से साइबर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाने की आवश्यकता है । जिला पुलिस लगातार पुलिस जन चौपाल, चलित थाना, साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम, अभिव्यक्ति कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के बीच साइबर जागरूकता फैलाया जा रहा है । इसके साथ ही सायबर सेल द्वारा चलित वाहन के माध्यम से भी जागरूकता प्रसारित करने का कार्य किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगों तक साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी पहुंच सके । पुलिस अधीक्षक द्वारा रायगढ़ वासियों से अपील किया गया कि ऑनलाइन साइबर ठग ज्यादातर लालच देने के साथ अनेक प्रकार के भ्रामक सूचनाएं देकर ठगने का कार्य कर रही है जैसे- बैंक अकाउंट बंद होने वाला है, बिजली बिल जमा नहीं किए हैं, आपका क्रेडिट कार्ड में कोई परेशानी है इत्यादि इस प्रकार की जानकारी देकर साइबर ठग कॉलर से निजी जानकारी लिया करते हैं और ठगी का करते हैं इसलिए अंजान व्यक्ति को अपने व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी आदि शेयर ना करें, ना ही ऐसे व्यक्ति के कहने पर कोई मोबाइल ऐप डाउनलोड करें जिससे ऐसे साइबर ठगों से बचा जा सके ।













पहले से प्रदूषित खरसिया को और प्रदूषित करने आ रहा ‘सार स्टील एंड पावर प्लांट’, जनसुनवाई 20 जनवरी को

0

रायगढ़।  खरसिया के कुनकुनी में मेसर्स सार स्टील एंड पावर लिमिटेड प्लांट लगने जा रहा है । जिसमें प्लांट की क्षमता आयरन ओर पेलेटाइजेशन प्लांट 900000 टीपीए, स्पंज आयरन 231000 टीपीए, एमएस बिलेट्स 2,04000 एमटीपीए, रोलिंग मिल की क्षमता 198000 टीपीए, कैपटिव पावर प्लांट 24 एमडब्ल्यू होगी।

मेसर्स सार स्टील एंड पावर लिमिटेड कुनकुनी आरओबी रेलवे स्टेशन खरसिया की स्थापना के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई 20 जनवरी 2023 समय प्रातः 11:00 परियोजना स्थल ग्राम कुनकुनी खरसिया में रखी गई है। इस परियोजना में खैरपाली, कुनकुनी, पामगढ़, नवागांव, बडे डूमरपाली, कुरु, रानी सागर, दर्रामुड़ा, चपले, रजघटा, बसनाझर आदि दर्जन गांव प्रदूषण की चपेट में आएंगे। पहले से प्रदूषण की मार झेल रहे इन गांव के ग्रामीणों में जन सुनवाई को लेकर भारी विरोध देखा जा रहा है।













Raigarh News : अवैध परिवहन करते 10 नग सागौन लकड़ी जप्त, पिकअप वाहन भी जप्त, वन विभाग की कार्रवाई

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 4 जनवरी। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा वन परिक्षेत्र में सागौन लकड़ी की अवैध परिवहन कर रहे एक पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने पकड़ा है। पिकअप में 10 नगर सागौन लकड़ी थी जिसे वन विभाग ने पिकअप सहित जप्त कर लिया है। जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को मुखबीर से सूचना पर वन विभाग ने पिकअप क्रमांक OD 14 T 5125 को ग्राम पंचायत टेंडा नवापारा से डेहरीडीह मार्ग में भागते हुए गाड़ी को पकड़ा है । सम्पूर्ण कार्यवाही में वन परिक्षेत्र अधिकारी योगेंद्र कुमार गंडेचा डिप्टी रेंजर मिलन भगत विजय भगत वन रक्षक सुनील धृतलहरे मुकेश राठिया शामिल रहे।