Home Blog Page 17

सिर में अक्सर रहता है दर्द ? सिर्फ थकान ही नहीं ये 7 कारण भी हो सकते हैं जिम्मेदार

0

Headache Causes: सुबह उठते ही सिर भारी लगता है. दिनभर कुछ भी काम करने का मन नहीं करता uw, क्योंकि सिर जैसे फटने को हो, या ऑफिस की थकान के बाद जैसे ही घर पहुंचते हैं, सिर में तेज़ चुभन शुरू हो जाती है. अगर आप हर दिन इस तरह की समस्याओं से गुजरते हैं, तो आपको इसका कारण जानने की जरूरत है. सिरदर्द आज की तेज रफ्तार जिंदगी में एक बहुत आम लेकिन कभी-कभी परेशान करने वाली समस्या बन चुकी है.

ज्यादातर लोग इसे एक आम मानकर टालते रहते हैं. कभी चाय पीकर, कभी पेनकिलर लेकर, तो कभी बस सोकर ठीक करने की कोशिश करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं, सिर में दर्द सिर्फ थकान या नींद की कमी की वजह से नहीं बल्कि कई कारणों से हो सकता है. आइए जानते हैं सिरदर्द के 7 सबसे कॉमन कारण…

1. तनाव और चिंता

आजकल की दौड़भाग भरी जिंदगी में मेंटल स्ट्रेस सिरदर्द (Headache) की सबसे बड़ी वजह बन चुका है. ऑफिस की टेंशन, घरेलू जिम्मेदारियां या पर्सनल रिलेशन की उलझन, सब मिलकर आपके सिर पर भार डाल सकते हैं. इसे टेंशन हेडेक कहा जाता है.

2. नींद की कमी या ज्यादा नींद

नींद कम लेना या बहुत ज़्यादा सोना दोनों ही सिरदर्द को न्योता दे सकते हैं. जब शरीर को आराम नहीं मिलता, तो उसका असर सबसे पहले सिर पर दिखाई देता है और हेडेक शुरू हो जाता है. इससे बचने के लिए भरपूर नींद लें.

3. डिहाइड्रेशन

डिहाइड्रेशन यानी शरीर में पानी की कमी से भी सिरदर्द हो सकता है. अगर आप पूरे दिन पर्याप्त पानी नहीं पीते, तो शरीर में पानी की कमी से सिरदर्द हो सकता है. खासतौर पर गर्मियों में डिहाइड्रेशन (Dehydration) सिरदर्द का आम कारण है.

4. माइग्रेन

ये एक खास तरह का सिरदर्द होता है जो एक तरफ होता है और इसके साथ मतली, रोशनी से चिढ़ और आवाजें बर्दाश्त न होने जैसी दिक्कतें होती हैं. माइग्रेन (Migraine) का कारण हार्मोनल बदलाव, स्ट्रेस, तेज रोशनी या फास्ट फूड भी हो सकते हैं.

5. स्क्रीन टाइम ज्यादा होना

मोबाइल, लैपटॉप या टीवी पर घंटों लगे रहना आंखों और दिमाग को थका देता है, जिससे आई-स्ट्रेन हेडेक यानी आंखों के तनाव से सिरदर्द होने लगता है.

6. ज्यादा कैफीन या अचानक बंद करना

अगर आप हर दिन चाय या कॉफी ज्यादा पीते हैं और फिर अचानक छोड़ देते हैं, तो कैफीन विदड्रॉल से सिर में दर्द हो सकता है. इसके साथ ही बहुत ज्यादा कैफीन भी सिरदर्द को बढ़ा सकती है.

7. साइनस की समस्या

अगर सिरदर्द के साथ-साथ नाक बंद है, आंखों के पास भारीपन है या गालों में दबाव महसूस हो रहा है, तो ये साइनस हेडेक (Sinus Headache) हो सकता है. ये खासकर मौसम बदलने पर या एलर्जी की वजह से होता है.

कब डॉक्टर से मिलना जरूरी

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर सिरदर्द लगातार बना रहे, बहुत तेज हो या दवाओं से ठीक न हो रहा हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. खासकर अगर दर्द के साथ उल्टी, धुंधला दिखना या बोलने में परेशानी हो रही हो, तो बिल्कुल भी देर नहीं करना चाहिए.













 Sarangarh News: खेत में काम करने जा रहे दो लोगों पर भालू ने किया हमला, एक गंभीर रुप से घायल

0

 

सारंगढ़ बिलाईगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिला अंतर्गत गोमार्डा अभ्यारण बरमकेला के चांटीपाली बीट अंतर्गत रोहिनापाली जंगल किनारे खेत में महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली एवं पूजा सिदार पिता फुलसिंग सिदार 21 वर्ष ग्राम चनामुडा जो धनिया उखाड़ने खेत जा रहे थे। तभी सुबह भालू ने हमला कर दिया।

सूचना मिलने पर तत्काल परिजनों ने बरमकेला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरमकेला में भर्ती कराया गया । महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग 30 वर्ष ग्राम रोहिनापाली को गंभीर जख्म लगने पर रायगढ़ रेफर कर दिया गया है। जैसे ही वन विभाग को सूचना मिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के वन मंडलाधिकारी पुष्पलता, अधीक्षक कृषाणु चंद्राकर, रेंजर सुरेन्द्र कुमार अजय के के नेतृत्व में चांटीपाली वनपाल परिक्षेत्र सहायक हीरालाल नायक ने महेन्द्र बाग पिता दुर्योधन बाग ग्राम रोहिनापाली को 5000/- एवं पूजा सिदार पिता फुलसिंग सिदार ग्राम चनामुडाको 2000/- तत्काल सहायता राशि भुगतान किया गया।













पाकिस्तान से भारी तनाव के बीच पीएम मोदी ने सरकारी विभागों को दिया ये बड़ा मैसेज

0

 
PM Modi To Govt. Officials: पहलगाम में आतंकियों के हमले के बाद भारत के प्रहार से बौखलाए पाकिस्तान अब बिलबिला कर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है. भारत के साथ अपनी नापाक हरकतें कर पाकिस्तान स्थिति को बिगाड़ने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है. इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सरकार विभागों को स्पष्ट मैसेज दिया गया है कि वे आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर कड़ी निगरानी रखे. साथ ही, किसी तरह की इसको लेकर फेक न्यूज़ पर फौरन कार्रवाई करें और उसे आगे न फैलने दे.

टीओईआ ने अपने सूत्रों के हवाले से बताया कि मंगलवार को केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि ये तो अभी शुरुआत है. गौरतलब है कि भारत की तरफ से 7 अप्रैल को पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकियों के ठिकानों पर लक्ष्य बनाकर हमला किया था और उसे नेस्तनाबूद कर दिया.

कैबिनेट बैठक में संदेश

इसके फौरन बाद पीएम मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई. मौजूदा स्थिति में आगे योजनाओं को लेकर कैबिनेट में सामाने अधिकारियों ने अपनी बातें रखीं. सरकार ने कहां कि सभी मंत्रियों ने संघर्ष की स्थिति में अपनी जिम्मेदारी की पहचान कर उस पर आगे कदम बढ़ने की बात कही. उदाहरण के तौर पर इन्फ्रास्ट्रक्चर मिनिस्टर लोगों और वस्तुओं के निर्बाध आपूर्ति के लिए पुलों और इलैक्ट्रिकल सिस्टम्स पर फोकस करेंगे.

प्रमुख बंदरगाह खासतौर पर पश्चिमी बंदरगाह की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही, आवश्यक खाद्य वस्तुएं जैसे- दाल, खाने के तेल आदि नियंत्रण में है और सरकार विश्वास है कि किसी भी आपात स्थिति में उसे काबू में रखा जाएगा.

पहलगाम के बाद भारत का करारा एक्शन

गौरतलब है कि 22 अप्रैल जो जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों की जान ले ली. ज्यादातर मरने वाले पर्यटक थे. इसके बाद 1971 के बाद पहली बार ऐसा मौका था जब भारतीय सेना के तीनों अंगों की तरफ से मिलकर साझा ऑपरेशन करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकियों के 9 ठिकानों पर हमला कर उसे ध्वस्त कर दिया गया.













IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच बीसीसीआई का बड़ा फैसला, आईपीएल 2025 का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

0

 

नई दिल्ली IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने तनाव को देखते हुए आईपीएल 2025 का सत्र बीच में ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है। इससे पहले, आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने गुरुवार रात बताया था कि मौजूदा स्थिति में आईपीएल का 18वां सत्र जारी रहेगा, लेकिन अब बोर्ड में इसे स्थगित करने का फैसला किया है।

इससे पहले, धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया मुकाबला रद्द कर दिया गया था। फ्लड लाइट्स में खराबी के कारण मैच को रोका गया था और दर्शकों तथा खिलाड़ियों को मैदान से बाहर ले जाया गया था। बीसीसीआई ने बताया था कि धर्मशाला में तकीनी खामी के चलते मैच रद्द किया गया है। हालांकि, गुरुवार से ही आईपीएल 2025 को लेकर संशय चल रहा था।

बीसीसीआई अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, ‘यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध में है तब क्रिकेट चल रहा है।’ आईपीएल 2025 का सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर चल रहा था और इसमें फाइनल सहित कुल 16 मुकाबले खेले जाने शेष थे। आईपीएल 2025 सत्र का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता में खेला जाना था, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इस अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) को यूएई स्थानांतरित करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान के हमले को भारतीय सेना ने किया नाकाम
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ पाकिस्तान में चलाए गए भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने गुरुवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमले की कोशिश की थी। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटों को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया। पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर व सियालकोट समेत सात शहरों पर एकसाथ जवाबी कार्रवाई की थी। थल व वायुसेना के बाद नौसेना भी इसमें जुड़ गई।













अरबपतियों की लिस्ट में बड़ा उलटफेर, जेफ बेजोस को पीछे छोड़ ये शख्स बना दुनिया का दूसरा सबसे अमीर आदमी

0

 

टेक डेस्क: दुनिया के अरबपतियों की दौड़ में बड़ा उलटफेर हुआ है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसी बड़ी सोशल मीडिया कंपनियों की मालिक मेटा (Meta) के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स का खिताब अपने नाम कर लिया है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, जुकरबर्ग की कुल संपत्ति अब 212 अरब डॉलर हो गई है, जबकि जेफ बेजोस की संपत्ति घटकर 209 अरब डॉलर रह गई है.

बीते सोमवार यानी 5 मई को जुकरबर्ग की दौलत में 846 मिलियन डॉलर (करीब ₹7 हजार करोड़) का इजाफा हुआ, वहीं बेजोस को 2.90 अरब डॉलर (करीब ₹24 हजार करोड़) का झटका लगा.

मेटा के शेयरों में उछाल से मिली बढ़त

मार्क जुकरबर्ग की संपत्ति बढ़ने की सबसे बड़ी वजह मेटा के शेयरों में तेजी है. पिछले महीने मेटा के शेयरों में 16% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई, जबकि अमेजन के शेयर सिर्फ 6.33% ही चढ़ पाए. इसके अलावा मेटा ने इस साल की पहली तिमाही में $42.31 अरब डॉलर की कमाई की, जो कि अनुमान से भी ज्यादा रही. कंपनी को उम्मीद है कि दूसरी तिमाही में भी उसकी कमाई $45.5 अरब तक पहुंच सकती है.

जुकरबर्ग इस साल लगातार कमा रहे हैं

साल 2025 की शुरुआत से अब तक जुकरबर्ग $4.63 अरब डॉलर कमा चुके हैं. सोमवार को टॉप 3 अमीरों में से वह अकेले थे जिनकी संपत्ति में बढ़त देखने को मिली.

मस्क अब भी सबसे आगे

हालांकि, सबसे अमीर शख्स का ताज अब भी टेस्ला और स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क के सिर पर है. उनकी कुल संपत्ति $331 अरब डॉलर है. हाल ही में मस्क ने कहा कि वह अमेरिकी सरकार के एक विभाग ‘Department of Government Efficiency (DOGE)’ के लिए अब कम समय देंगे और ज्यादा ध्यान टेस्ला पर लगाएंगे. इस बयान के बाद टेस्ला के शेयरों में भी 5% की उछाल आई.

हालांकि ये भी सच है कि टेस्ला के शेयर इस साल 40% से ज्यादा गिर चुके हैं, जिससे निवेशकों में चिंता भी बनी हुई है.













बॉलीवुड वालों में’ऑपरेशन सिंदूर’ पर फिल्म बनाने की होड़, 15 मेकर्स ने नाम रजिस्टर कराने के लिए भेजा आवेदन 

0

 

Operation Sindoor: भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया बल्कि पाकिस्तान के आत्मघाती ड्रोन और मिसाइलों को भी मार गिराया है। भारतीय सेना के इस साहस भरे एक्शन ने पूरे देश में जोश भर दिया है। भारत ने लाहौर और सियालकोट समेत पाकिस्तान के कई शहरों पर जवाबी हमले भी किए। अब सीमा पर तनावपूर्ण हालात के बीच इसका असर सिनेमा जगत में भी देखने को मिल रहा है। 7 मई 2025 को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर हुए हमले की कहानी को पर्दे पर लाने के लिए बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर आतुर हैं। बॉलीवुड में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर कितनी हलचल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टाइटल को रजिस्टर कराने की होड़ में 15 बॉलीवुड स्टूडियो और फिल्ममेकर्स हैं। यह ऑपरेशन पहलगाम आतंकी हमले का जवाब था, जिसमें 26 लोग मारे गए थे।

रेस में कौन-कौन शामिल?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पॉलिटिक्स, थ्रिल, सेना के साहस और नारी शक्ति की कहानी बयां करने के लिए सबसे पहले महावीर जैन की कंपनी ने सबसे पहले ‘ऑपरेशन सिंदूर’ टाइटल रजिस्टर करवाने के लिए एप्लीकेशन दी थी। इसके बाद टी-सीरीज, जी स्टूडियोज जैसे फिल्ममेकर्स और डायरेक्टर मधुर भंडारकर और अशोक पंडित भी इस रेस में शामिल हो गए। फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने बताया कि अब तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के लिए 15 से ज्यादा आवेदन मिल चुके हैं और जल्द ही टाइटल पर फैसला हो जाएगा।

भारतीय सेना के साहस को बयां करने को बेकरार बॉलीवुड
ऑपरेशन सिंदूर का टाइटल रजिस्टर कराने की होड़ बॉलीवुड की परंपरा को दर्शाती है, जहां उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक और शेरशाह जैसी देशभक्ति और सैन्य अभियानों पर आधारित फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीता है। अब बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सेना के साहस और नारी शक्ति को दर्शकों के सामने पेश करने के लिए बेकरार हैं।

ऑपरेशन सिंदूर का महत्व
ऑपरेशन सिंदूर 7 मई 2025 की रात को शुरू हुआ और 25 मिनट तक चला, जिसमें 24 मिसाइलों से नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के ठिकाने भी शामिल थे। हमले में 70 आतंकी मारे गए और 60 घायल हुए। भारत ने स्पष्ट किया कि यह हमला सटीक और गैर-उकसाने वाला था, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था।

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड में उत्साह
बॉलीवुड के कई सितारे पहले ही ऑपरेशन सिंदूर को लेकर खुशी जाहिर कर चुके हैं और अब फिल्म मेकर्स पर इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाने का उत्साह चरम पर है। मधुर भंडारकर जैसे निर्देशक इस ऑपरेशन पर फिल्म बनाना चाहते हैं। बॉर्डर (1997) और राजी (2018) जैसी फिल्मों की सफलता को देखते हुए निर्माताओं का मानना ​​है कि ऑपरेशन सिंदूर भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सकता है। इस खबर ने सोशल मीडिया पर भी हलचल मचा दी है।













पाकिस्तान की कूटनीति को बेनकाब करती है जॉन अब्राहम की ये फिल्म, OTT पर हुई रिलीज, जानें कहां देखें 

0

john abraham: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए लगातार भारत, पाकिस्तान को धूल चटा रहा है। भारतीय बॉर्डर पर लगातार पाकिस्तानी हमले का जवाब दिया जा रहा है। इसी बीच नेटफ्लिक्स ने भी सही समय पर सही फिल्म रिलीज करने का चुनाव किया है। पाकिस्तान की कूटनीति को बेनकाब करने वाली फिल्म को रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है। जॉन अब्राहम की शानदार फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ अब नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। इस फिल्म में पाकिस्तान को डिप्लोमेसी के जरिए भारत ने कैसे शिक्सत दी, ये दिखाया गया है। भारत की मजबूत कूटनीति की झलक इस फिल्म में देखने को मिलती है।

 

इस दिन से हुई स्ट्रीम
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज कर दी गई है। 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। नेटफ्लिक्स ने बीते दिन ही सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि इस फिल्म को 9 मई 2025 को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीदे थे। ऐसे में तय हो गया था कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही ये रिलीज होगी। सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग दो महीने बाद अब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध हुई है।

यहां देखें पोस्ट

 

कैसी है फिल्म
‘द डिप्लोमैट’ एक राजनीतिक थ्रिलर है जो भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका में जॉन अब्राहम को प्रस्तुत करती है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक भारतीय महिला की पाकिस्तान से भारत वापसी की कहानी को दर्शाया गया है। फिल्म में सादिया खतीब भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। भारतीय नागरिकता की दावा करने वाली महिला उजमा अहमद के रोल में सादिया खतीबा नजर आई हैं। मूल रूप से सादिया कश्मीर की ही रहने वाली हैं और इससे पहले अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षाबंधन’ में नजर आई थीं। फिल्म का निर्देशन शिवम नायर ने किया है और पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।

फिल्म में नजर आए ये एक्टर
जॉन अब्राहन और सादिया खतीब के अलावा इस फिल्म में कई और शानदार कलाकार नजर आए हैं। पाकिस्तानी वरिष्ठ राजनयिक नएम सैयद के रोल में कुमुद मिश्रा भी नजर आए। शरीब हाशमी, रेवथी, अश्वथ भट्ट, बेंजामिन गिलानी, जगजीत संधू, विशाल वशिष्ठ, अमितोज मन्न, भवानी मुझामिल, विद्हात्री बांदी, सुमन राणा, जीत रायदत्त, डेरियस चिनॉय भी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।













भारत-पाकिस्तान के हवाई हमलों के बीच दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी, पढ़ें क्या कहा 

0

 

नई दिल्ली।  भारत और पाकिस्तान के बीच हवाई हमलों के चलते कई एयरपोर्ट को नोटिस टू एयरमेन जारी किया गया है। ऐसे में दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य बना हुआ है। हवाई क्षेत्र की बदलती परिस्थितियों और कड़ी सुरक्षा के कारण कुछ फ्लाइट प्रभावित हुई हैं। कृपया ताजा अपडेट के लिए अपनी एयरलाइन से संपर्क करें।

 

दिल्ली एयरपोर्ट की तरफ से जारी एडवाइजरी में सभी यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों पर ही भरोसा करें और गलत जानकारी शेयर करने से बचें। दिल्ली एयरपोर्ट किसी भी असुविधा को कम करने के लिए सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रहा है।

हवाई हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान
गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से हवाई हमलों की शुरुआत की गई। पाकिस्तान के हमला के अंदाज में लगातार मिसाइलें दागी, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी हमलों को नाकाम किया। पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान में मिसाइल और ड्रोन से हमला किया। वहीं, गुजरात में भी कुछ ड्रोन देखे गए। भारत ने सभी मिसाइल और ड्रोन के हवा में मारने के साथ सीमावर्ती इलाकों में ब्लैक आउट भी कराया। इसके बाद जवाबी हमले कर पाकिस्तान के कई शहरों में डिफेंस सिस्टम को नष्ट कर दिया। भारत ने पाकिस्तान के तीन लड़ाकू विमान भी मार गिराए। पाकिस्तान का एक पायलट भी पकड़ा गया।













पाकिस्तानी हमले के बीच राजस्थान में कई ट्रेनें रद्द, जम्मू से चलेगी स्पेशल ट्रेन; रेलवे ने की घोषणा

0

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। गुरुवार और शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से राजस्थान और कश्मीर सहित सीमावर्ती शहरों को निशाना बनाकर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया। हालांकि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सभी मिसाइलों और ड्रोन को हवा में ही मार गिराया। रात भर राजस्थान, पंजाब, गुजरात और कश्मीर के कई शहरों में ब्लैकआउट रहा। इस बीच पाकिस्तान से तनावपूर्ण माहौल के दौरान कई ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं। इसमें भारतीय रेलवे ने राजस्थान के शहरों के लिए चलने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है।

 

राजस्थान में ट्रेनें रद्द
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘ब्लैकआउट’ और आपातकालीन परिस्थितियों के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। पाकिस्तान की ओर से किए गए मिसाइल हमलों की वजह से कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट भी चल रही हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे में भगत की कोठी-बाड़मेर, बाड़मेर-भगत की कोठी, मुनाबाव–बाड़मेर व बाड़मेर-मुनाबाव रेल सेवा 09 मई को रद्द रहेगी। इसी तरह, जोधपुर-दादर एक्सप्रेस रेल सेवा जोधपुर से अपने निर्धारित समय से तीन घंटे की देरी से चल रही है। कई और रेलगाड़ियों का परिचालन भी प्रभावित है।

जम्मू में चलेगी स्पेशल ट्रेन
इसके अलावा जम्मू एयरपोर्ट को भी पाकिस्तानी हमलों के बाद एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। ऐसे में अब भारतीय रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे ने जम्मू-उधमपुर से विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इसमें ट्रेन संख्या 04612 जम्मू से 10:45 बजे चलेगी, जिसमें 12 अनारक्षित और 12 आरक्षित कोच होंगे। वहीं उधमपुर से जम्मू और पठानकोट होते हुए 12.45 बजे एक और 20 कोच वाली वंदे भारत रेक विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है। इसके अलावा आज रात 07.00 बजे के आसपास जम्मू से 22 एलएचबी पूर्ण आरक्षित विशेष ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है।

पाकिस्तान को दिया मुंहतोड़ जवाब
बता दें कि पाकिस्तान की ओर से रात में राजस्थान के कई शहरों को निशाना बनाया गया। इसके बाद विभिन्न शहरों में ब्लैकआउट रखा गया। फिलहाल राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसे जोधपुर, जैसलमेर, बीकानेर व गंगानगर अलर्ट पर हैं। रात में भारतीय सेना ने ऑपरेशन के दौरान एक पाकिस्तानी पायलट को भी कथित तौर पर हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार, ये पायलट पाकिस्तानी वायुसेना के JF-17 लड़ाकू विमान में सवार था। इस लड़ाकू विमान को भारत ने मार गिराया था। बताया जा रहा है कि इस पायलट को राजस्थान के लाठी से पकड़ा गया है। (अनामिका और पीटीआई इनपुट्स के साथ)













किस तरह पाकिस्तान के ड्रोन-मिसाइल हुए तबाह? एयरफोर्स ने जारी किया बयान 

0

Air Force: पाकिस्तान के हर अटैक का भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। बीती रात भारत ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन और 100 से ज्यादा मिसाइल हमले को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान के नाकाम मिसाइल हमलों पर एयरफोर्स ने बयान जारी किया है। एयरफोर्स ने कहा है कि एंटी ड्रोन सिस्टम से पाकिस्तानी हमलों को नाकाम किया गया। साथ ही, जमीन से हवा में मार गिराने वाली मिसाइलों पचोरा और समर का इस्तेमाल किया गया। एंटी एयरक्राफ्ट गनों से भी पाकिस्तान की मिसाइलों और ड्रोन को हवा में नष्ट किया गया।

पाकिस्तान का साथ नहीं दे रहे उसके ड्रोन और मिसाइल

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान लगातार ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है, जिसका इंडियन एयरफोर्स और आर्मी मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पाकिस्तान ने लगातार दूसरे दिन गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन और मिसाइल से हमले किए। बीती रात भारत ने पाकिस्तान के 50 से ज्यादा ड्रोन को मार गिराया। पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा और अतरराष्ट्रीय सीमाओं के साथ विभिन्न स्थानों पर स्वार्म ड्रोन भेजने का असफल प्रयास किया, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक मार गिराया गया। पाकिस्तान ने गुरुवार की रात 100 से ज्यादा मिसाइल हमले किए। पाकिस्तान ने भारत के 15 से ज्यादा सैनिक ठिकानों को निशाना बानकर हमला किया, लेकिन उसकी एक भी मिसाइल काम नहीं आई।

ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से नाकाम किया गया: भारतीय सेना

भारतीय सेना ने भी एक वीडियो क्लिप शेयर कर बताया कि ड्रोन हमलों को प्रभावी ढंग से नाकाम किया गया और संघर्ष विराम उल्लंघन का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। इंडियन आार्मी ने काह, “भारतीय सेना राष्ट्र की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। सभी नापाक मंसूबों का बलपूर्वक जवाब दिया जाएगा।” यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

साभार इंडिया टीवी