Home Blog Page 15

Raigarh News: रायगढ़ में बिना हेलमेट वाहन चलाते पाए गए 10 पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही

0

 

रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल द्वारा सभी थाना, चौकी और विभिन्न कार्यालयों में पदस्थ कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे ड्यूटी या निजी कार्य के लिए दुपहिया पर निकलें तो हेलमेट पहने तथा औरों को भी हेलमेट पहनने प्रोत्साहित करें । इस संबंध में डीएसपी ट्रैफिक को निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं । निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने डीएसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस कार्यालय, रक्षित केन्द्र व थानों में पुलिसकर्मियों को चेक किया गया । इस दौरान पुलिस कार्यालय और रक्षित केन्द्र में 10 पुलिसकर्मियों बिना हेलमेट दुपहिया के साथ पाए गए जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 500-500 रुपये का चालान काटा गया।

ट्रैफिक डीएसपी डीएसपी सिंह ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी जानलेवा साबित हो सकती है। इसीलिए यह अभियान केवल आम नागरिकों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शासकीय व अर्धशासकीय कर्मचारियों पर भी उतनी ही सख्ती से लागू होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शासकीय कार्यालयों के बाहर नियमित चेकिंग जारी रहेगी। पुलिसकर्मियों को जनता के सामने उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। एसपी कार्यालय का स्टाफ स्वयं नियमों का पालन कर रहा है, यातायात नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है ।













Raigarh News: बुजुर्गों का बना वय वंदना कार्ड, कहा उम्र के इस पड़ाव में ईलाज होगा आसान, भोज कुमारी एवं कुमारी गुप्ता को मिली घर की चाबी, कहा घर का सपना हुआ पूरा

0

कृषकों को मिला किसान किताब एवं हैंड स्प्रेयर, खेती-किसानी में होगी सहूलियत
13 मई को होगा अगला समाधान शिविर

रायगढ़, 9 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत जिले के विभिन्न स्थानों में समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज पुसौर के कोड़ातराई, तमनार के चितवाही, खरसिया के सरवानी एवं धरमजयगढ़ के मुनुन्द समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

खरसिया के सरवानी में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्ग श्री रामलाल साहू, श्रीमती भगतीन बाई, श्री श्यामा लाल, संतराम डनसेना, अभय राम केसरवानी एवं श्रीमती शकुंतला केसरवानी को वय वंदना कार्ड प्रदान किया गया। कार्ड के बनने से उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव में अब आसानी से इलाज की सुविधा मिल पाएगी। इसी प्रकार राजेश्वर कंवर, फागू लाल, राम कुमार गबेल, हरिचंद, कुशराम केवट दौलत राम गबेल एवं विकास को खाद्य विभाग द्वारा मौके पर प्राथमिकता राशन कार्ड प्रदान किया गया। हितग्राहियों ने कहा कि अब राशन प्राप्त करने में सहूलियत होगी। वहीं कृषक कीर्तन को किसान-किताब, खोज राम को फौती अद्यतन पश्चात एवं लक्ष्मी नारायण को अभिलेख सुधार पश्चात बी-1 प्रदान किया गया। साथ ही धनश्याम सिदार, संजय, देवी प्रसाद एवं गांधी को अनुदान पर हैंड स्प्रेयर प्रदान किया गया। कृषकों ने कहा कि किसान किताब एवं हैंड स्प्रेयर मिलने से अब खेती-किसानी आसान होगी। इस दौरान महिला बाल विकास विभाग द्वारा अन्न प्रासन्न एवं गोद भराई करवाया गया। इसी तरह पुसौर के कोड़ातराई में आयोजित शिविर में लोहर सिंह निवासी भोज कुमारी एवं कुमारी गुप्ता को पीएम आवास की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान की गई। हितग्राहियों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि शासन की योजना से उनका घर का सपना पूरा हुआ है। इसी तरह लोहरसिंह निवासी मनोहर को मत्स्य विभाग द्वारा जाल, बेलपाली निवासी श्रीमती कविता चौहान, झारमुड़ा निवासी रागनी एवं सोमवती को खाद्य विभाग द्वारा नया राशन कार्ड, कोड़ातराई निवासी बोधई, सूरज चौहान को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया गया। आयोजित शिविर में लगभग 250 मांग एवं शिकायतों के आवेदन भी प्राप्त किए गए। आयोजित समाधान शिविरों में विभागीय अधिकारियों ने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की स्थिति एवं विभागीय योजनाओं की भी जानकारी प्रदान की।

आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्रों का वितरण, बी-1, किसान किताब, हैंड स्प्रेयर, वय वंदन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, सिकल सेल कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसे विभिन्न योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।

स्वास्थ्य कैम्प से लाभान्वित हुए मरीज, लोगों ने किया ब्लड डोनेट
सरवानी में आयोजित समाधान शिविर में स्वास्थ्य कैम्प का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अपना बीपी, शुगर, सिकल जैसे विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य जांच करवाएं। शिविर में 6 आयुष्मान, 6 वय वंदन कार्ड बनाया गया। मौके पर विजेंद्र चौहान, नियमेश कुमार पटेल, संजय चौहान, विनय कुमार, भूपेंद्र पटेल एवं प्रकाश गुप्ता ने स्वयं से रक्त दान किया। जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

चितवाही एवं मुनुन्द में आयोजित समाधान शिविर में लोग हुए लाभान्वित
जिले के विकासखंड तमनार के चितवाही एवं धरमजयगढ़ के मुनुन्द में भी जनसामान्य की सुविधा के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। हितग्राहियों ने समाधान शिविर की सराहना करते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से मांग एवं शिकायत के आवेदनों को लेने के साथ ही त्वरित निराकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला स्तरीय विभागों के सभी स्टॉल लगने से विभागीय योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल रही है। इस अवसर जनपद अध्यक्ष जागेश्वर, उपाध्यक्ष गायत्री बेहरा, डीडीसी बंशीधर चौधरी, सत्यानंद राठिया, बीडीसी गीता पैकरा, देवसिंह राठिया सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

13 मई को इन स्थानों पर लगेंगे समाधान शिविर
सुशासन तिहार के तीसरे चरण में 13 मई को जिले के 05 स्थानों में प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इसमें घरघोड़ा के माता मंदिर सामुदायिक भवन, धरमजयगढ़ के गणेश मंच रायगढ़ रोड, किरोड़ीमल नगर के कार्यालय भवन, पुसौर के संवरा पारा सामुदायिक भवन एवं खरसिया के पंडित दीनदयाल सामुदायिक भवन शामिल है।













तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, कहा- राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों में पक्षकारों के मोबाइल नंबर की जरूर करवाएं प्रविष्टि

0

कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का भ्रमण कर देखा कामकाज, पक्षकारों से की चर्चा
जिला पंजीयन कार्यालय का भी किया निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
जिला पंजीयन कार्यालय के आधुनिकीकरण का कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायगढ़, 9 मई 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी आज सुबह तहसील कार्यालय के औचक निरीक्षण में पहुंचे। यहां उन्होंने पूरे कार्यालय परिसर का भ्रमण कर अलग-अलग शाखाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने तहसीलदार न्यायालय के साथ ही नायब तहसीलदारों के न्यायालयों, डब्लूबीएन शाखा, नकल शाखा, नाजिर सेक्शन का निरीक्षण किया। यहां अपना काम लेकर पहुंचे पक्षकारों से भी उन्होंने चर्चा की।

कलेक्टर चतुर्वेदी ने तहसीलदार शिव कुमार डनसेना से उनके न्यायालय में दर्ज केसेज और ऑनलाइन पोर्टल में केसेस की एंट्री के बारे में जानकारी ली। तहसीलदार ने बताया कि केसेस दर्ज होने के बाद तुरंत उसकी ऑनलाइन एंट्री की जाती है। कलेक्टर  चतुर्वेदी ने पक्षकारों के मोबाइल नंबर भी अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश दिए। जिससे उन्हें पेशी की तारीखों के बारे में जानकारी मिल सके। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि न्यायालय के निर्धारित तारीखों में सुनवाई के लिए अवश्य उपस्थित रहें। प्रकरणों में पेशी के लिए एक हफ्ते की तारीख दें, अनावश्यक रूप से लंबी तारीखें न दें। जिससे प्रकरण का निराकरण जल्द हो। उन्होंने कहा कि यह जिला मुख्यालय का तहसील कार्यालय है। यहां आने वाले लोगों के लिए समुचित बुनियादी सुविधाएं हो। कार्यालय परिसर में पार्किंग व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश उन्होंने तहसीलदार को दिए।

जिला पंजीयन कार्यालय का भी किया औचक निरीक्षण, लोगों से लिया फीडबैक
कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला पंजीयन कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया। यहां उन्होंने कार्यालय का रिकॉर्ड रूम देखा और जिला पंजीयक से काम-काज के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान रजिस्ट्री के लिए पहुंचे लोगों से उनके अनुभव के संबंध में फीडबैक लिया। लोगों ने कहा कि सुविधाएं पहले से सरल हो रही हैं। कलेक्टर चतुर्वेदी ने जिला पंजीयन कार्यालय के आधुनिकीकरण कार्य के संबंध में जानकारी ली। जिला पंजीयक दीपक मंडावी ने बताया कि पंजीयन कार्यालय को पासपोर्ट ऑफिस के तर्ज पर विकसित किया जाना है। जिससे यहां आने वाले लोगों को यहां एक अच्छा एक्सपीरियंस हो। इसके लिए यहां जनोपयोगी सुविधाओं के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर किया जाएगा। प्रदेश के 10 ऑफिस इस तरह अपग्रेड होंगे। जिसमें रायगढ़ भी शामिल है। इसके साथ ही हाल ही में की गई रजिस्ट्री में 10 नई पहल के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्माण एजेंसी को गुणवत्ता के साथ काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।













Raigarh News: जंगली सूअर के हमले में तेंदू पत्ता तोड़ने गए 5 ग्रामीण घायल, नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, क्षेत्र में अलर्ट जारी

0

 

रायगढ़। धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत छाल रेंज में जंगली सूअर के हमले में 5 ग्रामीण घायल जंगली सूअर के हमले से घायल ग्रामीणों में तीन महिलाएं भी शामिल । विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार को छाल वन परिक्षेत्र के लोटान, सिंगीझाप और गलीमार परिसर के जंगल में कुछ स्थानीय ग्रामीण तेंदू पत्ता तोड़ने गए थे। इस दौरान वहां मौजूद एक जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने घायल लोगों के हवाले से बताया कि जंगली सूअर ने ग्रामीणों पर दांत से हमला कर दिया। इस घटना में स्थानीय 5 ग्रामीणों को चोटें आईं हैं। सूअर के हमले में सभी घायल लोगों को हाथ और पांव में चोट लगी है। इस मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घायल ग्रामीणों को छाल के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायल लोगों में 18 वर्षीय युवक दिलीप पिता फूल सिंह निवासी सिंगीझाप, 60 साल के मनीराम पिता बोधीकंवर निवासी देउरमार, रहसकुंवर पति मनीराम उम्र 52 वर्ष निवासी देउरमार, सुमित्रा पति विजय कुमार उम्र 43 वर्ष निवासी देउरमार एवं इंद्रासो पति कारलूस बड़ा उम्र 34 साल निवासी गलीमार शामिल हैं। छाल के सरकारी अस्पताल में सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा घायल लोगों को तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई है। इसके साथ ही वन विभाग के अधिकारियों ने अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को घने जंगल की ओर जाने से बचने की सलाह दी है। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है।













 भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा फ्लाइट कैंसिल, जारी की गई एडवाइजरी 

0

 

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) से आने-जाने वाली 100 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गईं। दिल्ली एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यात्रियों से सभी बैगेज नियमों का पालन करने और सुरक्षा कर्मचारियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए एक एडवाइजरी भी जारी की है।

ये उड़ानें रद्द की गई

दिल्ली एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विभिन्न देशों को जाने वाली 5 उड़ानें कैंसिल की गई हैं जबकि विदेशों से दिल्ली आने वाली 4 फ्लाइट रद्द की गई हैं। वहीं, देश के विभिन्न जगहों से आने वाली 63 घरेलू उड़ाने रद्द की गई हैं। दिल्ली से जाने वाली 66 फ्लाइट कैंसिल की गई हैं। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट खुला है और चालू है। कुछ उड़ानें रद्द की गई हैं।

दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई दिल्ली एयरपोर्ट की एडवाइजरी में कहा गया है कि एयरपोर्ट पर परिचालन सामान्य रहने के बावजूद कुछ फ्लाइट प्रभावित हो सकते हैं। इसलिए घर से निकलने से पहले जानकारी कर लें। असुविधा से बचने के लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। एयरपोर्ट ने यात्रियों को अफवाहों से बचने को भी कहा है।

टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर आगंतुकों के प्रवेश पर भी कम से कम 18 मई तक अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है और सुरक्षा उपस्थिति को मजबूत करने के लिए टर्मिनल के अंदर मार्शल तैनात किए जा रहे हैं। भारत ने पहले ही लगभग 25 हवाई अड्डों पर वाणिज्यिक उड़ान संचालन को निलंबित कर दिया है। इनमें से ज्यादा वे एयरपोर्ट हैं जो भारत-पाकिस्तान सीमा के करीब या भारतीय वायु सेना के प्रमुख ठिकानों पर स्थित हैं।

एयर इंडिया और इंडिगो ने भी यात्रियों से की ये अपील

वहीं, एयर इंडिया ने गुरुवार देर रात एक्स पर कहा कि भारत भर के यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले अपने संबंधित हवाई अड्डों पर पहुंचें… प्रस्थान से 75 मिनट पहले चेक-इन बंद हो जाता है। इंडिगो ने भी इसी तरह की अपील जारी की, जिसमें कहा गया: “हम आपसे अनुरोध करते हैं कि सुरक्षा जांच और औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए अपनी यात्रा के लिए कुछ अतिरिक्त समय दें।













‘आकाश तीर’ भारत के लिए बना ढाल, जानिए कैसे कल रात पाकिस्तान के 100 ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया?

0

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने गुरुवार रात एक साथ कई शहरों पर मिसाइल और ड्रोन दागा। टारगेट पर सिविलियंस थे। आर्मी और एयरफोर्स के बेस थे लेकिन भारत ने ऐसा प्रहार किया कि पाकिस्तान को धूल चटा दी। क्योंकि इजरायल के आयरन डोम की तरह भारत का भी अपना एयर डिफेंस सिस्टम है, जिसका नाम आकाश तीर है।

पाकिस्तानी अटैक को ट्रेस कर दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के सभी ड्रोन और मिसाइल को आसमान में ही तबाह कर दिया। पाकिस्तान के 100 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइल को राख कर दिया। भारत के लिए ‘आकाश तीर’ ढाल बना। जिसने पाकिस्तानी अटैक को ट्रेस किया और फिर उसका मुहंतोड़ जवाब दिया।

क्या है आकाश तीर सिस्टम?
आखिर आकाश तीर सिस्टम क्या है? कैसे पाकिस्तानी ड्रोन और मिसाइल को आकाश तीर ने भेद डाला। सबसे पहले आकाश तीर है क्या वो जान लीजिए…

इनपुट देने के लिए सेंसर और रडार शामिल
आकाश तीर भारत का ऐसा ऑटोमैटिक एयर डिफेंस सिस्टम है, जो दुश्मन की हर चाल को हवा में ही खत्म कर देता है। इसमें एयर डिफेंस कंट्रोल और रिपोर्टिंग सिस्टम है। ये कोई ऐसा मशीन नहीं है, जो हथियार से लैस है बल्कि ये पूरा एक नेटवर्क है। जिसमें इनपुट देने के लिए सेंसर और रडार शामिल है। काउंटर अटैक के लिए घातक हथियार भी शामिल हैं। ये नेटवर्क ऑटोमेटेड है, जो आसमान में दुश्मन के प्लेन, जेट, हेलीकॉप्टर या ड्रोन वगैरह को देखकर अलर्ट हो जाता है।

 

जानिए कैसे करता है ये काम?
दरअसल, पाकिस्तान ने जैसे ही अपना ड्रोन और मिसाइल भारत की ओर दागा, वैसे ही आकाश तीर में लगे रडार, सेंसर्स और सैटेलाइट ने उसकी पहचान कर लिया। उसने इंडियन आर्मी के के एयर डिफेंस यूनिट को अलर्ट कर दिया कि दुश्मन की ओर से ड्रोन, मिसाइल और फाइटर जेट आ रहे हैं। इसके बाद आर्मी की एयर डिफेंस यूनिट ने जवाबी कार्रवाई करते हुए तुरंत एंटी डिफेंस गन, मिसाइल को एक्टिव कर दिया। फिर उसने सटीक निशाना लगाते हुए पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल को मार गिराया।

फुली ऑटोमेटेड है ये सिस्टम
ये सब ऑटोमेटेड होता है, मतलब कि डिजिटल। समझिए कि AI और रोबोट इसको अंजाम देता है। आकाश तीर इंडियन आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के साथ मिलकर ऑपरेशन्स को अंजाम देता है और मल्टी लेयर पर काम करता है।

एयरफोर्स के कमांड सिस्टम को भी करता है इन्फॉर्म
इसे ऐसे समझिए जैसे कल पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल दागे थे। एयर डिफेंस सिस्टम आकाश तीर ने सबसे पहले आर्मी के एयर डिफेंस यूनिट को अलर्ट किया। एयर डिफेंस यूनिट ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। लेकिन अगर मान लीजिए कि आर्मी के मिसाइल फेल हो जाते और टारगेट को नहीं हिट कर पाता तो क्या होता? ऐसे हालत में आकाश तीर तुरंत एयरफोर्स के कमांड सिस्टम को इन्फॉर्म करता और फिर एयरबेस पर तैनात फाइटर जेट एक्टिवेट हो जाते और दुश्मन के ड्रोन, फाइटर जेट और मिसाइल को मार गिराता।













गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी, इमरजेंसी हालात में तैयार रहने को कहा

0

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ जंग जैसे हालात के मद्देनजर भारत पूरी तरह कमर कस मैदान में उतर गया है। आज सुबह तड़के पाकिस्तान के कई ड्रोन्स और मिसाइलों को भारतीय सेना ध्वस्त कर चुकी है। वहीं, पाकिस्तान बॉर्डर से लगे कई चेक पोस्ट से भीषण गोलीबारी जारी है, जिसका भारतीय सेना माकूल जवाब दे रही है। इसी बीच युद्ध जैसे माहौल को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक चिट्ठी लिखी है।

 

सभी राज्यों को तैयार रहने को कहा
ANI के मुताबिक चिट्ठी में गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और प्रशासकों को हर हालात में तैयार रहने का कहा। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के चीफ सेक्रेटरी और जिला प्रशासन को कहा कि वे सभी जरूरी एहतियाती उपायों के कुशल कार्यान्वयन के लिए नागरिक सुरक्षा नियमों के तहत आपातकालीन शक्तियों का प्रयोग करें जिससे नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

वहीं, आगे युद्ध के दौरान जरूरी सामानों जैसे रसद आदि की भी खरीदारी करने को कहा है,जो जरूरत के समय सभी को उपलब्ध करवाया जा सके।

पाकिस्तान ने बीती रात किया था हमला
जानकारी दे दें कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाया, लेकिन भारतीय सेना ने सभी हमलों को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना ने पाक के 3 फाइटर जेट समेत उसकी दर्जनों मिसाइलों और ड्रोन को आसमान में ही खत्म कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने भी पाक के शहरों में तबाही मचा दी।













CG News: नशीली दवा खपाने वाले गिरोह का भण्डाफोड़,  2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 4 लाख का नशीली दवा बरामद

0

जांजगीर.चांपा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की अवैध बिक्री पर पूर्ण रूप से अवैध नशीली दवाओ पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगातार दिये गये थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चांपा के नेतृत्व में चांपा पुलिस टीम द्वारा रेड कार्यवाही किया गया।

थाना प्रभारी चांपा जे.पी. गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम को दिनांक 08.05.25 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति रेल्वे ब्रिज के नीचे बेलदारपारा चांपा में अवैध रूप से नशीली दवा बेच रहा है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराते हुये, टीम के साथ मौके पर पहुचे जो एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने के फिराक में था जिसे घेराबंदी कर पकडा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम अविनाश यादव निवासी तलवापारा जांजगीर बताया जिसके पास मिले थैला को तलाशी करने पर उसके पास से अवैध नशीली कफ सिंरफ PRIKOF -T, 120 नग तथा नशीली टेबलेट pyeevon Spas plus कुल 4,328 नग मिला जिसे विधिवत जप्त किया गया तथा नशीली पदार्थो के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि जांजगीर के दुर्गेश यादव निवासी न्यू चंदनियापारा जांजगीर के साथ मिलकर नशीली दवाओ को रखना और बेचना बताने पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा दुर्गेश यादव के मकान पर रेड कार्यवाही किया गया जो दुर्गेश यादव के कब्जे से नशीला कफ सिंरफ PRIKOF -T, 240 नग तथा नशीला टेबलेट Pyeevon Spas plus कुल 28,560 नग टेबलेट तथा नशीली टेबलेट Spasmo- proxyvin plus कुल 2,592 नग बरामद हुआ, इस तरह पुलिस टीम के द्वारा दोनो आरोपियो के कब्जे से अवैध नशीली सिरफ कुल 360 नग तथा अवैध नशीली टेबलेट कुल 35,480 नग कुल कीमती 4,08,362/ रू को जप्त किया गया। दोनो आरोपियो को धारा 21(सी) 22,29 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया जा रहा है।

प्रकरण में end to end विवेचना के तहत संलिप्त अन्य आरोपियो के गिरोह तथा अवैध नशीली पदार्थो के सप्लायर के संबंध में जानकारी एकत्रित कर प्रभावी तथा कठोर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक जय प्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, उनि भवानी सिंह, सउनि अरूण सिंह, मुकेश कुमार पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अजय कृष्ण चतुर्वेदी, वीरेंद्र टंडन, अमृत सूर्या, आर. शंकर राजपूत, वीरेश सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी, डिकेश्वर साहू, मआर शकुंतला नेताम का सराहनीय योगदान रहा।













CG News: घर में घुसकर प्रेमिका के पति पर चाकू से हमला, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

0

धमतरी। घर में घुसकर प्रेमिका के पति पर चाकू से वार करने वाले आरोपी के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है। भागते आरोपी को धमतरी SP ने अन्य जिले के SP से समन्वय कर 24 घंटे के अंदर पकड़ा गया है। यह पूरा मामला रूद्री थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, प्रार्थी द्वारा थाना रूद्री में आकर आवेदन दिया कि राउरकेला निवासी सोनू साहू उनकी पत्नी का पुराना परिचित है,जो पिछले 02 वर्षों से उनकी पत्नी को मैं तुमसे प्यार करता हूँ, मैं तुमसे शादी करूंगा,तुम अपने पति को छोड दो नहीं तो मैं अपनी जान दे दूंगा, कहकर परेशान करता है।

कल खाना खाकर उनकी पत्नी और बेटी सो गये थे, प्रार्थी और उनका बेटा मूवी देख रहे थे,तभी रात्रि में करीबन 01:00 बजे सोनू साहू ने घर का दरवाजा खट खटाया और उनकी पत्नी को अपने साथ चलने बोल रहा था और प्रार्थी को बोल रहा था कि तुम हम दोनों के बीच आ गये हो।तब प्रार्थी ने उसको घर से चले जाने कहा और पत्नी और बच्चे को रूम में ले जाकर दरवाजा बंद कर दिया जिस पर सोनू साहू गुस्से में आज मैं तुम्हें जान से मार दूंगा कहकर मुझसे जान से मारने की नियत से अपने पास रखे चाकू से मेरे उपर अंधाधुन हमला करने लगा, हमले से मेरे गले मे, दोनो हाथ,पसली में चोट आई है मैं चोट लगने के बाद चिल्लाने लगा और उसको पकड़ने की कोशिश भी किया तो सोनू वहां से दिवाल कूदकर भाग गया l सोनू के भागने के बाद मैने अपनी पत्नी और बच्चों के दरवाजे खोलने बोला और मकान मालिक को भी उठाकर पूरी बात बताई lप्रार्थी द्वारा सोनू साहू के विरूद्ध कार्यवाही चाहने थाना में आवेदन प्रस्तुत किया गया है।

मामले की सूचना पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार को देने पर उनके द्वारा महिला संबंधी मामले एवं चाकू से जान से मारने की बातों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये गये l जिस पर थाना प्रभारी रूद्री द्वारा थाना रूद्री में अप.क्र.16/25 धारा 109(1), 332(B) BNS.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान प्रार्थी एवं गवाहों कथन के आधार पर आरोपी सोनू साहू का पतासाजी किया गया, आरोपी घटना कर फरार हो गया था। तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी की पतासाजी की गई एवं पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी को अन्य जिले के एस.पी.से समन्वय कर समय से पकड़वाया गया अन्यथा आरोपी उड़ीसा भागने की फ़िराक़ में था। आरोपी को थाना सिघोड़ा जिला महासमुंद से रूद्री पुलिस टीम द्वारा विधिवत लाया गया।

आरोपी को हिरासत में लेकर धमतरी आकर पूछताछ करने पर अपना मारपीट करना स्वीकार किया एवं आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

आरोपी का नाम-: सोनु कुमार साहू उर्फ गुनु पिता दुर्गेश साहु उम्र 25 वर्ष,निवासी, राउरकेला, थाना उदित नगर,जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रूद्री उनि.अमित बघेल, सउनि.भीष्म अवस्थी प्रआर.संतेर सोरी,कमलेश ध्रुव आर.भावेश दास,रूद्र नारायण साहू, देवशंकर सोम सहित रूद्री पुलिस का विशेष योगदान रहा।













हर्मन बावेजा ने छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी से जुडऩे की जताई गहरी रुचि, रायपुर में किया औपचारिक एलान

0

नवा रायपुर में 100 एकड़ में विकसित हो रही फिल्म सिटी का किया स्थलीय निरीक्षण
छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति को बताया देश की सबसे संतुलित और संस्कृति-संवेदनशील
15 दिनों में दोबारा रायपुर आकर करेंगे अंतिम घोषणा, तीन फिल्में भी हैं रिलीज़ के लिए तैयार

रायपुर। बॉलीवुड अभिनेता और बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड के प्रमुख हर्मन बावेजा ने गुरुवार को रायपुर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी परियोजना के साथ काम करने को लेकर गंभीरता से विचार कर रहे हैं।उन्होंने नव रायपुर अटल नगर में प्रस्तावित 100 एकड़ भूमि पर विकसित की जा रही फिल्म सिटी का स्थलीय निरीक्षण किया और कहा कि यह देश की उभरती फिल्म इकॉनॉमी के लिए एक नया केंद्र बन सकता है।

हर्मन बावेजा ने छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी से जुडऩे की जताई गहरी रुचि, रायपुर में किया औपचारिक एलान
“छत्तीसगढ़ की फिल्म नीति आर्थिक और सांस्कृतिक दोनों दृष्टियों से बेहद संतुलित है। यह सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं, बल्कि राज्य की सांस्कृतिक पहचान के संवर्धन का भी माध्यम बनेगी,” उन्होंने कहा।बावेजा ने स्पष्ट किया कि “मेरे लिए यह जुड़ाव केवल निवेश का नहीं, बल्कि प्रशिक्षण, रोजगार और नई पीढ़ी के लिए सृजनात्मक अवसर विकसित करने का प्रयास होगा।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे 15 दिनों में दोबारा रायपुर आकर अंतिम निर्णय की घोषणा करेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि उनकी तीन फिल्में इस वर्ष रिलीज़ के लिए तैयार हैं और भारत-पाकिस्तान के हालिया हालात पर पूछे गए सवाल पर दो टूक कहा: “मैं भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती से खड़ा हूं।” परियोजना से जुड़े विस्तृत विवरण साझा करते हुए छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी इनिशिएटिव के श्री दिलराज सिन्हा ने कहा, “हम पहले भी विभिन्न देशों और फिल्म टूरिज़्म बोर्ड्स के साथ काम कर चुके हैं। हमारा लक्ष्य रायपुर में एक आधुनिक फिल्म सिटी की नींव रखना है, जो अगले दो वर्षों में पूरी तरह से परिचालित हो जाएगी।”

हर्मन बावेजा ने छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी से जुडऩे की जताई गहरी रुचि, रायपुर में किया औपचारिक एलान
प्रेस के सवालों का उत्तर देते हुए, ग्रीन टेक सॉल्यूशन्स मुंबई से जुड़े श्री सिन्हा ने आगे कहा, “रायपुर एक उभरता हुआ शहर है जिसमें भविष्य की विकास संभावनाएं अत्यंत प्रगतिशील हैं। हमारे लिए इस परिवर्तन का हिस्सा बनना एक सौभाग्य होगा।” यह पहल केवल छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक और रचनात्मक क्षेत्रों को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने तक सीमित नहीं, बल्कि यह रोजगार सृजन, पर्यटन विकास और राज्य में निवेश के नए अवसरों की दिशा में भी एक बड़ा मील का पत्थर साबित हो सकती है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी इनिशिएटिव के दिलराज सिन्हा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे, जबकि मीडिया कोऑर्डिनेटर सुरभि सिंह ने प्रेस वार्ता के आयोजन और समन्वय की सराहनीय भूमिका निभाई।