Home Blog Page 14

जलकर राख हो गए आतंकी ठिकाने, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सेना का नया अपडेट

0

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान की हालत खराब कर दी है। बौखलाहट में पाकिस्तान ड्रोन और मिसाइल अटैक कर रहा है। दूसरी तरफ भारत मिसाइलों को हवा में ही मारकर गिरा देता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। इस ऑपरेशन को लेकर अपडेट देते हुए सेना ने बताया है कि पाकिस्तान ने 8 और 9 की दरम्यानी रात पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कई शहरों पर ड्रोन हमले करने की कोशिश की थी। सेना ने बताया कि पाकिस्तान के इस दुस्साहस का जवाब दे दिया गया है। भारतीय सेना ने सीमा के पास में आतंकियों के लॉन्चपैड्स को खाक कर दिया।

सेना ने कहा, एलओसी के पास आतंकवादी लॉन्चपैड्स भारतीय नागरिकों और सुरक्षाबलों के खिलाफ हमलों की साजिश करने में जुटे रहते थे। भारतीय सेना ने निर्णायक कार्रवाई करके आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे को नेस्तनाबूत कर दिया है। सेना ने कहा कि आतंकवादी लॉन्चपैड्स को हमला करके राख में बदल दिया गया है।

बीएसएफ ने भी बताया किजम्मू फ्रंटियर के जवानों ने पाकिस्तान के सियालकोट जिले में आतंकवादियों के लॉन्च पैड को नष्ट कर दिया है। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर के प्रवक्ता ने शनिवार को यहां बताया कि कल रात करीब नौ बजे पाकिस्तान ने जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने कहा, “ बीएसएफ ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा।”

प्रवक्ता ने बताया कि अखनूर इलाके के सामने सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॉन्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया। उन्होंने कहा, “ भारत की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमारा संकल्प अडिग है।” बीएसएफ ने आतंकियों के लॉन्चपैड्स को नष्ट करने का वीडियो भी जारी किया है।

किस्तान के साथ जारी सैन्य संघर्ष में भारतीय वायुसेना के किसी भी युद्धक विमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है और ना ही मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली एस-400 को कोई खतरा पहुंंचा है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि बीते तीन दिनों से पाकिस्तान के खिलाफ नपीतुली, गैर- समानुपातिक एवं सीमित कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी भी विमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस बारे में पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया में किये जा रहे दावे बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसे दावे किये जा रहे हैं कि पाकिस्तानी सेना की कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के राफेल युद्धक विमान सहित कई विमान नष्ट हो गये हैं। बीती रात की कार्रवाई में पाकिस्तान की ओर से भारतीय मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली एस-400 के भी नष्ट होने की बात कही गई है।

न्यूज साभार-लाइव हिन्दुस्तान













1-2 नहीं, भारत ने कल रात पाकिस्तान के 6 मिलिट्री बेस को उड़ाया; कर्नल सोफिया ने बताया

0

ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ हमले की कोशिश की। इसका जवाब देते हुए भारतीय वायुसेना ने कल रात पाकिस्तान के कई शहरों में तबाही मचाई। पाकिस्तान के 6 मिलिट्री बेस को उड़ा दिया, जहां से पाकिस्तान भारत के खिलाफ ड्रोन और मिसाइल हमला कर रहा था। कर्नल सोफिया कुरैशी ने भारतीय सुरक्षाबलों की कार्रवाई की हर जानकारी दी है। भारत के हमलों में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तान द्वारा जानबूझकर हवाई ठिकानों को निशाना बनाए जाने के बाद, भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरित और सुनियोजित जवाबी कार्रवाई की। पाकिस्तान के तकनीकी प्रतिष्ठानों, कमांड और नियंत्रण केंद्रों, रडार साइटों और हथियारों के भंडार को निशाना बनाया। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहीम यार खान, सुक्कुर और चुनियन में पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को गोला-बारूद और लड़ाकू विमानों के जरिए निशाना बनाया गया। ”

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि पसरूर में रडार साइट और सियालकोट में विमानन बेस को भी सटीक गोला-बारूद से निशाना बनाया गया। इन कार्रवाइयों के दौरान भारत ने सार्वजनिक संपत्ति को कम नुकसान पहुंचाया।

भारत के सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के कई शहरों में जवाबी कार्रवाई की है। पाकिस्तानी सेना ने भी इसकी पुष्टि की है। पाकिस्तान का दावा है कि तमाम हमलों को नष्ट कर दिया गया, लेकिन वीडियो जो सामने आ रहे हैं उससे यह अनुमान लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा नुकसान हुआ। इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय ने अधिकारिक तौर पर हर जानकारी दी है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी के अलावा दोनों महिला सैन्य अधिकारी शामिल हुईं।

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, “पाकिस्तानी सेना पश्चिमी सीमाओं पर लगातार हमले कर रही है। उसने भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने के लिए ड्रोन, लंबी दूरी के हथियार, युद्धक हथियार और लड़ाकू विमानों का इस्तेमाल किया है। भारत ने कई खतरों को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने 26 से अधिक स्थानों पर हवाई मार्ग से घुसपैठ करने की कोशिश की। उसने उधमपुर, भुज, पठानकोट, बठिंडा में वायुसेना के ठिकानों पर हमारे उपकरणों और कर्मियों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने पंजाब के वायुसेना बेस को निशाना बनाने के लिए रात 1:40 बजे हाई-स्पीड मिसाइलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं और स्कूलों पर भी हमला किया।”

भारतीय सशस्त्र बलों ने सटीक निशाना बनाया। सटीक हथियारों से हमला किया गया। पाकिस्तान के एयरबेसों को ध्वस्त कर दिया गया। पाकिस्तान ने नागरिक विमानों की आड़ में हमले की कोशिश की।

उन्होंने कहा, ”पाकिस्तानी हमले में चार एयरबेस को नुकसान पहुंचा है। ऊधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज में नुकसान हुआ है।” विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, “एक त्वरित और सुनियोजित प्रतिक्रिया में भारतीय सशस्त्र बलों ने केवल चिन्हित सैन्य लक्ष्यों पर सटीक हमला किया। पाकिस्तान ने लगातार दुर्भावनापूर्ण गलत सूचना अभियान चलाने का प्रयास किया है, जिसमें भारतीय एस-400 प्रणाली को नष्ट करने, सूरत और सिरसा में हवाई अड्डों को नष्ट करने का दावा किया गया है। भारत पाकिस्तान द्वारा फैलाए जा रहे इन झूठे दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।”

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, “मैंने पहले भी कई मौकों पर कहा है कि पाकिस्तान की कार्रवाइयां उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली हैं। जवाब में भारत ने पाकिस्तान की ओर से की गई इन उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाइयों का जिम्मेदाराना और संतुलित तरीके से बचाव किया है और प्रतिक्रिया दी है। आज सुबह हमने इस उकसावे और तनाव बढ़ाने वाली कार्रवाई को दोहराया।”

आतंकवादी ठिकाना नष्ट किया गया: BSF
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई गोलीबारी के जवाब में जम्मू में अखनूर के सामने पाकिस्तानी सीमा क्षेत्र में स्थित एक आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि यह आतंकवादी ठिकाना पाकिस्तान में सियालकोट जिले के लूनी में था।

पाकिस्तान ने शुक्रवार रात नौ बजे से जम्मू सेक्टर में बीएसएफ चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी शुरू की जिसके बाद लूनी में आतंकवादी ठिकाने को नष्ट कर दिया गया। प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ ने गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया जिससे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान रेंजर्स की चौकियों और संपत्तियों को व्यापक नुकसान पहुंचा। बीएसएफ ने अखनूर क्षेत्र के सामने सियालकोट जिले के लूनी में स्थित आतंकवादी ठिकाने को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘भारत की संप्रभुता की रक्षा का हमारा संकल्प अडिग है। ’’

न्यूज साभार-लाइव हिन्दुस्तान













Operation Sindoor में मारे गए आतंकियों की लिस्ट आई सामने, लश्कर से जैश तक के आतंकी शामिल

0

 

एएनआई, नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था और इस हमले में कई मोस्ट वांटेड आतंकियों की मौत हुई थी।

अब भारत सरकार ने मारे गए आतंकियों की लिस्ट जारी की है। इसमें कई बड़े आतंकियों के नाम शामिल हैं। कंधार में हुए प्लेन हाईजैक का मास्टरमाइंड मोहम्मद युसूफ अजहर और अबु जुंदाल की भी मौत हुई है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’
बता दें, पहलगाम नरंसहार के ठीक 15वें दिन मंगलवार रात करीब 1:44 बजे भारत ने पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर में स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। भारत ने इसे ‘आपरेशन सिंदूर’ नाम दिया था।

भारत ने पाकिस्तानी पंजाब के बहावलपुर में मसूद अजहर के ठिकाने अलावा गुलाम जम्मू-कश्मीर के कोटली और मुजफ्फराबाद समेत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया। हमले के बाद भारतीय सेना ने कहा कि पड़ोसी मुल्क से संघर्ष हमारा मकसद नहीं है। पाकिस्तान के सैन्य ठिकाने हमारे लक्ष्य नहीं थे।

7 मई को पाकिस्तान में भारतीय हमलों में मारे गए आतंकवादियों की लिस्ट:
1. मुदस्सर खादियां खास (मुदस्सर और अबू जुंदाल): संबंद्धता- लश्कर-ए-तैयबा
मरकज तैयबा, मुरीदके का प्रभारी।
पाकिस्तानी सेना द्वारा उनके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
पाक सेना प्रमुख और पंजाब की मुख्यमंत्री (मरियम नवाज) की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई।
उनके अंतिम संस्कार की नमाज़ एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई, जिसका नेतृत्व जमात-उद-दावा (एक घोषित वैश्विक आतंकवादी) के हाफ़िज़ अब्दुल रऊफ़ ने किया।
पाक सेना के एक सेवारत लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के आईजी नमाज़ समारोह में शामिल हुए।

2. हाफ़िज़ मुहम्मद जमील: संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद
मौलाना मसूद अज़हर का सबसे बड़ा साला।
बहावलपुर में मरकज़ सुभान अल्लाह का प्रभारी।
युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और जैश-ए-मोहम्मद के लिए धन जुटाने में सक्रिय रूप से शामिल।

3. मोहम्मद यूसुफ़ अज़हर (उस्ताद जी, मोहम्मद सलीम और घोसी साहब): संबंद्धता- जैश-ए-मोहम्मद
मौलाना मसूद अज़हर का साला।
जैश-ए-मोहम्मद के लिए हथियार प्रशिक्षण का काम संभाला।
जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
आईसी-814 अपहरण मामले में वांछित।

4. खालिद (अबू अकाशा): संबद्धता: लश्कर-ए-तैयबा
जम्मू और कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में शामिल।
अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में शामिल।
फैसलाबाद में अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें वरिष्ठ पाकिस्तानी सेना के अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए।

5. मोहम्मद हसन खान: संबद्धता: जैश-ए-मोहम्मद
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश के ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा।
जम्मू और कश्मीर में आतंकवादी हमलों के समन्वय में अहम भूमिका निभाई।













पीएम मोदी के साथ तीनों सेना प्रमुखों की बैठक जारी, CDS अनिल चौहान भी मौजूद

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों सेना के प्रमुखों के साथ बैठक जारी। सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद। इससे पहले अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अपने समकक्ष एस जयशंकर को फोन करके पाकिस्तान के साथ तनाव कम करने की अपील की है। इससे पहले ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान दुर्भावना पूर्ण कार्रवाई करते हुए जानबूझकर आम नागरिकों और चिकित्सा केंद्रों को निशाना बना रहा है। वहीं सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान के ऊपर बड़ी कार्रवाई करते हुए सियालकोट के लूनी में आतंकी लॉन्च पैड को तबाह कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तानी आर्मी के एक कैंप का भी खात्मा कर दिया गया है। दूसरी तरफ अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर से बात की है। उन्होंने मुनीर को भारत के साथ तनाव कम करने के लिए कहा है। इससे पहले पाकिस्तान की सीमा से सटे भारत के जम्मू, फिरोजपुर, सिरसा समेत 26 शहरों में धमाकों की खबर है। कल देर रात तक पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन और रॉकेट्स के जरिए हमले किए जाते रहे हैं। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगातार पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। पाकिस्तान की तरफ से देर रात को फतह मिसाइल के जरिए भारत पर हमला किया गया, जिसे भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने सिरसा के पास ही हवा में नष्ट कर दिया। रात को पाकिस्तान की तरफ से की गई इस हिमाकत का जवाब भारतीय सेना ने भी दिया। सूत्रों के मुताबिक भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेसों को निशाना बनाया है। हालांकि अल सुबह हुए कई धमाकों के रिहायशी इलाकों में टकराने की खबर है। इससे पहले गुरुवार रात को भी पाकिस्तान की तरफ से तमाम रॉकेट्स और ड्रोन्स के जरिए हमला किया गया था। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम लगातार सभी को इंटरसेप्ट करके नष्ट करता रहा था।

आपको बता दें कि यह पूरी परिस्थिति पहलगाम में हुए आतंकी घटना के बाद से निर्मित हो रही है। इस हमले में कुल मिलाकर 28 लोग मारे गए थे। भारतीय सेना ने इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों से बदला लेते हुए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था। इसमें कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था। इसके बाद पाकिस्तान ने लगातार सीमा पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी और गुरुवार शाम को रॉकेट्स से हमला कर दिया।













भारत के हमले में लश्कर और जैश के टॉप-5 आतंकी मारे गए, मुदस्सर भी ढेर, सभी बड़े पांच आतंकियों की पहचान कर ली गई

0

नई दिल्ली। पहलगाम हमले के बाद 7 मई 2025 को भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में की गई टारगेटेड सैन्य कार्रवाई में कई प्रमुख आतंकवादी मारे गए। इन आतंकियों का संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से था। सभी बड़े पांच आतंकियों की पहचान कर ली गई है। रक्षा मंत्रालय ने इसकी एक लिस्ट जारी की है।

मुदस्सर खडियान खास उर्फ अबू जिंदाल
लश्कर-ए-तैयबा का आंतकी मुदस्सर खाडियान खास मरकज तैबा, मुरिदके का प्रमुख था। पाकिस्तानी सेना द्वारा उसके अंतिम संस्कार में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। पाक आर्मी चीफ और पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज की ओर से पुष्पांजलि अर्पित की गई। नमाज-ए-जनाजा सरकारी स्कूल में हुई, जिसका नेतृत्व हाफिज अब्दुल रऊफ ने किया। इस दौरान लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG भी मौजूद थे।

हाफिज मुहम्मद जमील
यह जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी थी। यह मौलाना मसूद अजहर का साला भी था। मरकज सुब्हान अल्लाह, बहावलपुर का प्रभारी था। मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और फंडिंग में सक्रिय भूमिका निभाता था।

मोहम्मद यूसुफ अजहर
यह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा आतंकी थी। यह भी मौलाना मसूद अजहर का साला था। यह जेएम के लिए हथियारों की ट्रेनिंग का प्रमुख प्रशिक्षक था। जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल। IC-814 विमान अपहरण मामले में वांटेड था।

खालिद उर्फ अबू आकशा
लश्कर-ए-तैयबा का यह आतंकी जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों में शामिल है। अफगानिस्तान से हथियारों की तस्करी में संलिप्त था। उसका अंतिम संस्कार फैसलाबाद में हुआ, जिसमें पाक सेना के वरिष्ठ अधिकारी और डिप्टी कमिश्नर उपस्थित थे।

मोहम्मद हसन खान
जैश-ए-मोहम्मद का यह आतंकी मोहम्मद हसन खान जेएम के PoK ऑपरेशनल कमांडर मुफ्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता था।

न्यूज साभार-लाइव हिन्दुस्तान













एक सफल अधिकारी वही होता है जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुँचता है – मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय

0

रायपुर।  सुशासन तिहार के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का विभिन्न जिलों के गांवों का आकस्मिक निरीक्षण और समाधान शिविरों का दौर जारी है जहाँ आवेदनों के निराकरण की स्थिति से अवगत होकर वे समीक्षा बैठक भी ले रहे हैं। आज इसी कड़ी में मुख्यमंत्री साय ने महासमुंद जिला मुख्यालय में महासमुंद, गरियाबंद और बलौदा बाज़ार के कलेक्टर-एसपी, डीएफओ सहित अन्य अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने जिले में सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों और उन के निराकरण की स्थिति की जानकारी लेने के साथ ही शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की इन जिलों में क्रियान्वयन की समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री साय ने ज़ोर दिया कि ज़िलों में आमजनों के हित को सर्वाेपरि रख कलेक्टर-एसपी नियमित भ्रमण कर उनकी समस्याओं का निराकरण करें।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के साथ जन संवाद को मजबूत करना है। हमारे संवेदनशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हमेशा जनता के दुख दर्द को कम करने जनता तक पहुंचने को कहते हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी ऊर्जा, प्रतिबद्धता और विनम्रता के साथ लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं का निराकरण करें और अपने दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि समीक्षा बैठकों में यह स्पष्ट हुआ है कि जो अधिकारी क्षेत्र में अधिक सक्रिय रहते हैं, उन्हें जनसमस्याओं की गहरी समझ रहती है। एक सफल अधिकारी वही होता है, जो पहल करता है, संवाद करता है और समाधान तक पहुँचता है।

मुख्यमंत्री  साय ने गर्मी के मौसम को देखते हुए आमजन को पेयजल की सुलभ एवं सहज उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में बिजली की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री साय ने राजस्व मामलों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि मार्च 2026 तक तीन साल से अधिक लंबित सभी राजस्व प्रकरणों का निपटारा सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। लोगों को पक्का आवास देने की इस योजना के क्रियान्वयन में कोई कोताही ना बरती जाये। बैठक में मुख्यमंत्री ने अधोसंरचना निर्माण कार्यों में आने वाली दिक्कतों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री साय ने ऐसे जिलों को जहाँ 10-12 वीं बोर्ड के नतीजे संतोषजनक नहीं आए हैं वहाँ ज़्यादा बेहतर नतीजे लाने पर ध्यान देने कहा ।

बैठक में सांसद महासमुंद रूपकुमारी चौधरी, प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल, विधायक महासमुंद योगेश्वर राजू सिन्हा, राजिम विधायक रोहित साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव बसवराजू एस, रायपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा, महासमुंद, गरियाबंद, बलौदाबाजार के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।













छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें हुई रद्द, देखें सूची…

0

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची मंडल के अंतर्गत रांची नगर में सिरम टोली चौक पर 4-लेन एलिवेटेड रोड सह रोड ओवर ब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस परियोजना के तीसरे और अंतिम चरण के अंतर्गत 5 मई से 30 मई 2025 तक ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिया गया है, जिसके चलते विभिन्न तिथियों को ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ेगा.

इसी प्रकार, चक्रधरपुर मंडल के सागारा रेलवे स्टेशन स्थित गुड्स शेड प्राइवेट साइडिंग में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य 11 मई से 26 मई 2025 तक किया जाएगा. इस कार्य के चलते दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा.

रेल प्रशासन ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है और सहयोग की अपील की है. यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यात्रा शुरू करने से पहले NTES ऐप या 139 हेल्पलाइन के माध्यम से ट्रेन की अद्यतन स्थिति जरूर जांच लें.

रद्द की गई ट्रेनें:
18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 12, 14, 19, 24, 25, 26, 27, 28 और 29 मई 2025
18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 13, 15, 20, 25, 26, 27, 28, 29 और 30 मई 2025
18109/18110 टाटानगर–नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी–टाटानगर एक्सप्रेस
रद्द तिथियां: 11 से 26 मई 2025 तक प्रतिदिन

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें:
18478 योग नगरी ऋषिकेश–पुरी कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
दिनांक 11, 13 और 16 मई 2025 को यह ट्रेन ईब, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी और कटक होकर चलेगी.
18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश कलिंग उत्कल एक्सप्रेस
दिनांक 16 मई 2025 को यह ट्रेन कटक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा और ईब होकर चलेगी.
अधिक जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करें या NTES मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.













उत्तराखंड में चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर, हेलिकॉप्टर सेवा को सस्पेंड किया गया 

0

 

देहरादून: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। यहां हेलिकॉप्टर सेवा को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) ने उत्तराखंड में चार धाम यात्रा हेलिकॉप्टर सेवा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हेलिकॉप्टर सेवा केवल चार धाम यात्रा स्थलों से तीर्थयात्रियों को निकालने के लिए उपलब्ध है। ये जानकारी खुद यूसीएडीए ने दी है।

 

हालही में उत्तरकाशी में क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर
हालही में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा हादसा हुआ था। सुबह 9 बजे गंगनानी के पास एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर के मलबे की तस्वीरें भी सामने आई थीं। ये हेलिकॉप्टर प्राइवेट कंपनी का बताया जा रहा था और गंगोत्री की ओर जा रहा था। मौके पर स्थानीय लोग और पुलिस मौजूद थी।

गंगोत्री धाम की ओर जा रहा aero trans प्राइवेट कंपनी का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। यह हादसा गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे, भागीरथी नदी के पास होने की सूचना है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हेलिकॉप्टर में श्रद्धालु सवार थे, जो गंगोत्री धाम की यात्रा पर थे। इस मामले में उत्तराखंड के सीएम धामी का बयान सामने आया था। सीएम धामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ‘उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। प्रशासन को घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।’

हेलिकॉप्टर सेवा को सस्पेंड करने का कारण?
खबर लिखे जाने तक ये नहीं पता लग सका कि चार धाम हेलिकॉप्टर सेवा को क्यों सस्पेंड किया गया। क्योंकि इस समय भारत-पाक तनाव भी चल रहा है और हालही में उत्तरकाशी में हेलिकॉप्टर भी क्रैश हुआ। ऐसे में लोग दोनों घटनाओं से जोड़कर इस सस्पेंशन की कार्रवाई पर चर्चा कर रहे हैं।













जैसलमेर में भारत और पाकिस्तान की सेना आमने-सामने, लगातार हो रहे धमाके

0

 

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान की सेना ने भारत में हमले के लिए मिसाइल अटैक किया। इसके अलावा ड्रोन और फाइटर जेट्स का भी इस्तेमाल किया। हालांकि भारतीय सेना ने इन सभी हमलों को निष्क्रिय कर दिया। इसके बाद भारतीय सेना ने मिसाइल और ड्रोन हमले करके पाकिस्तान के 6 एयरबेस और कई सारे रडार सिस्टम को तबाह कर दिया। इस बीच राजस्थान के जैसलमेर में हालात युद्ध जैसे बन चुके हैं और यहां भारत और पाकिस्तान की सेना आमने-सामने आ चुकी है। बता दें कि यहां एक के बाद एक कई धमाके सुनाई दे रहे हैं। इसलिए प्रशासन ने लोगों को घर से बाहर ना निकलने की सलाह दी है।

 

पीएम मोदी कर रहे हाईलेवल मीटिंग
बता दें कि जैसलमेर में लगातार पाकिस्तानी सेना द्वारा मिसाइलें गिराई जा रही है। जिला कलेक्टर ने लोगों को अपने घरों के अंदर रहने को कहा है। साथ ही पूरे शहर में लोगों की एंट्री और एग्जिट को बंद कर दिया गया है। इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक हाईलेवल मीटिंग की जा रही है। इस मीटिंग में तीनों सेनाओं के प्रमुख, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और एनएसए प्रमुख अजीत डोवल भी पहुंच चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में कुछ अहम और बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।

हवा में हमले की कोशिश कर रहा पाकिस्तान
बता दें कि पाकिस्तान जैसलमेर पर लगातार अटैक कर रहा है। पाकिस्तान ने जो मिसाइल जैसलमेर पर दागी, उन्हें भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। बता दें कि जैसलमेर में एयरफोर्स स्टेशन, आर्मी कैंटोनमेंट दोनों ही है। बता दें कि जैसलमेर में एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिवेट हुआ है। जो ड्रोन अटैक किया जा रहा था, उसमें तेज आवाज नहीं था। जो टार्गेट लॉक किया गया है और जैसे धमाके हो रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि मिसाइल को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया है। बता दें कि पाकिस्तान ने हवा में हमला करने की पूरी कोशिश की, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने उसे हवा में ही बर्बाद कर दिया है।













CG News: बस्तर में पांच शिक्षकों को लापरवाही के लिए किया गया निलंबित, कुछ रहते गायब तो कुछ शराब पीकर पहुंचते स्कूल

0

जगदलपुर। जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में पांच शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-3 के उल्लंघन के आधार पर की गई है। निलंबित शिक्षकों और उनके मुख्यालय निम्नलिखित हैं।

प्राथमिक शाला कहच्छेनार में सहायक शिक्षक सहायक शिक्षक को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है। प्राथमिक शाला छोटेमुरमा के प्रधानाध्यापक मोसूराम को शाला समय में शराब पीकर आने, नशे में रहने, अनुपस्थिति और समय से पहले शाला बंद करने के लिए निलंबित किया गया है। प्राथमिक शाला बाजारपारा करंजी के प्रधानाध्यापक राजकिशोर आचार्य को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है।

प्राथमिक शाला आमादुला के प्रधानाध्यापक प्रेमनाथ कश्यप को शाला समय में शराब पीकर आने, बच्चों को नहीं पढ़ाने और अनियमित उपस्थिति के लिए निलंबित किया गया है। प्राथमिक शाला मिचनार के सहायक शिक्षक दीपक कुमार ध्रुव को अनधिकृत अनुपस्थिति के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में सभी शिक्षकों को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा। यह कार्रवाई संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों के प्रस्ताव के आधार पर की गई है।