Home Blog Page 1383

हमारी सरकार हर वंचित तबके तक उनके अधिकार पहुंचाने के लिए कर रही है काम : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

0

 हमने उन सभी वर्गों का भी ध्यान रखा जो पात्र होने के बाद भी अपने अधिकारों से वंचित थे

अंबिकापुर में विशेष पिछड़ी जनजाति एवं वन अधिकार पत्र वितरण समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के हाथों बेरोजगारी भत्ता पाने वाले युवाओं को मिला प्रशिक्षण उपरांत नियुक्ति प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री ने विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं को अपने हाथों से दिया शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र

रायपुर, 13 जून 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि हमारी सरकार गांवों, किसानों, आदिवासियों, मजदूरों, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रही है। राज्य सरकार ने हर वंचित तबके तक उनके सामाजिक और आर्थिक अधिकार पहुंचाने का काम किया है। छत्तीसगढ़ में सरकार बनने से पहले ही हमने अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कर दी थी। इन्हीं पर छत्तीसगढ़ सरकार काम कर रही है। श्री बघेल आज अंबिकापुर के पीजी कालेज हॉकी स्टेडियम में विशेष पिछड़ी जनजाति एवं वन अधिकार पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में लगभग 650 हितग्राहियों को लाभान्वित किया, इनमें 103 लोगों को शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र, 193 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा, 100 लोगों को आयुष्मान कार्ड, 39 लोगों को स्वामी आत्मानंद विद्यालयों के शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र के साथ ही 100 किसानों को एटीएम, 50 किसानों को मिलेट के बीज और 10 किसानों को स्प्रेयर वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंनेे शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र पाने वाले विशेष पिछड़ी जनजाति के युवाओं और वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने पट्टाधारकों सहित समारोह में योजनाओं से लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

 

मुख्यमंत्री बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि पिछले दो महीनों में बेरोजगारों के खातों में हमने लगभग 48 करोड़ रूपए की राशि जारी की है जो सीधे उनके खाते में जा रही है। उन्होंने कहा कि अनेक युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है और प्लेसमेंट के माध्यम से उन्हें नौकरी भी मिल गयी है। आज इस कार्यक्रम में प्लेसमेंट प्राप्त करने वाले पहले बैच के 50 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया है। उन्होंने विशेष पिछड़ी जनजाति के पात्र 103 आवेदको में से 58 पुरूष तथा 45 महिला आवेदकों को सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्ति आदेश, वन अधिकार पट्टा वितरण के तहत अन्य परम्परागत वन्य निवासी के अंतर्गत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 106 हितग्राहियों समेत कुल 193 हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया।

उन्होंने बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के बाद प्रमाण पत्र, 100 कृषकों को एटीएम कार्ड, आयुष्मान योजना के तहत 100 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड और स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 39 शिक्षकों को भी नियुक्ति पत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने मिलेट मिशन योजना अंतर्गत जिले के विशेष पिछड़ी जनजातियो को लघु धान्य फसलों के क्षेत्र विस्तार हेतु चयनित 50 कृषकों को रागी (मड़िया) बीज किट एवं इस वर्ग के 10 कृषकों को हस्तचलित स्प्रेयर पंप का निःशुल्क वितरण भी किया।

गौरतलब है कि बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत जिले के 3076 आवेदक बेरोजगारी भत्त्ता हेतु पात्र पाये गये हैं, जिन्हें 01 करोड़ 42 लाख 85 हजार का भुगतान किया गया है। सरगुजा जिला बेरोजगारी भत्ता आवेदन निराकरण में 92.4 फीसदी के साथ पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड योजना के तहत जिले में 6 लाख 89 हजार 34 परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है। मिशन एटीएम कार्ड के तहत धान विक्रय करने वाले कृषकों को सहकारी बैंक के माध्यम से एटीएम कार्ड का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में कृषकों को विशेष शिविर लगाकर 7770 कार्ड वितरण किया जा चुका है।

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा, विधानसभा अध्यक्ष श्री चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंहदेव, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ,संसदीय सचिव श्री चिंतामणि सिंह महाराज, संसदीय सचिव श्री पारसनाथ रजवाड़े, छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह, सीजीएमएससी के अध्यक्ष एवं विधायक डॉ प्रीतम राम, सीजीएमएससी के संचालक एवं विधायक श्री विनय जायसवाल छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष श्री गुरप्रीत सिंह बाबरा, राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, अपेक्स बैंक के संचालक श्री अजय बंसल, राज्य तेलघानी आयोग के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में सरगुजा कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने जिले में शासकीय कार्यक्रमों की उपलब्धियों के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।













Raigarh News : कोई भी स्कूल नहीं होना चाहिए एकल शिक्षकीय- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

0

स्कूलों के निर्माण कार्य में लायें तेजी कलेक्टर सिन्हा ने दिए निर्देश
कलेक्टर सिन्हा ने कहा नए शिक्षा सत्र में छात्रों के लिए सभी स्कूलों में गणवेश व पुस्तकें हो उपलब्ध

रायगढ टॉप न्यूज 13 जून 2023। जिले का कोई भी स्कूल एकल शिक्षकीय नहीं होना चाहिए। जिन स्कूलों में ऐसी स्थिति है वहां तत्काल दूसरे शिक्षकों की व्यवस्था करें। स्कूल प्रारंभ होने के पश्चात यह शिकायत नहीं आनी चाहिए। उक्त बातें कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कही। कलेक्टर श्री सिन्हा ने जिला शिक्षा अधिकारी से कहा कि जिले के ऐसे स्कूल जो एकल शिक्षकीय है, उन्हें चिन्हांकित करें तथा वहां अतिरिक्त शिक्षक की व्यवस्था करें। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव भी उपस्थित रहे।

बैठक में कलेक्टर सिन्हा ने अनुविभागवार स्कूल निर्माण कार्यों की समीक्षा की। काम के धीमे स्पीड को लेकर उन्होंने ईई आरईएस पर गहरी नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि मैन पॉवर बढ़ाकर स्कूलों का निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करवायें। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक सारे कार्य पूर्ण कर कर लिए जाएं। गौरतलब है कि जिले के डेढ़ हजार से अधिक स्कूलों में लगभग 130 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य चल रहे हैं। इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त कक्ष का निर्माण भी किया जा रहा है। बैठक के दौरान काम के क्वालिटी को लेकर कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि बच्चों से जुड़े काम में कही गुणवत्ता की शिकायत नहीं आनी चाहिए। काम में कही भी कोताही मिली तो संबंधित के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम से बारी-बारी उनके अनुविभाग में चल रहे कामों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम को उनके क्षेत्र के बीईओ एवं प्रिसींपल की मीटिंग लेकर उनके स्कूलों में चल रहे कार्य की समीक्षा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिन्हा ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों के निर्माण के संबंध में ईई पीडब्ल्यूडी से जानकारी ली व काम में तेजी लाने के लिए कहा।


कलेक्टर सिन्हा ने नये शिक्षा सत्र के पूर्व सभी स्कूलों में बच्चों के लिए शाला गणवेश व किताबें अनिवार्य रूप से पहुंच जाये यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रवेशोत्सव पर बच्चों को यह किताबें व गणवेश वितरित किया जाना है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेखा चन्द्रा, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी बी.बाखला, सहायक संचालक के.के.स्वर्णकार, डीएमसी नरेन्द्र चौधरी, ईई पीडब्लूडी आर.के.खाम्बरा, ईई आरईएस एल.एल.चौहान सहित सभी अनुविभाग के एसडीएम व आरईएस के एसडीओ उपस्थित रहे।













Raigarh News : गर्डर नहीं हटने से चक्रपथ की ऊंचाई बढ़ाने का काम हो रहा प्रभावित…कलेक्टर सिन्हा ने रेलवे अधिकारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

0

खुला न रहे कोई भी बोर, भौतिक सत्यापन कर दें रिपोर्ट-कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा
राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लोगों को न हो असुविधा, कलेक्टर सिन्हा ने सभी एसडीएम तहसीलदारों को किया निर्देशित
कलेक्टर सिन्हा ने कहा,निर्वाचन आयोग से मिले दायित्वों के अनुसार संबंधित विभाग तैयारियां करें शुरू
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली समय-सीमा की बैठक

रायगढ टॉप न्यूज 13 जून 2023।  कलेक्टर सिन्हा ने समय-सीमा की बैठक में चक्रपथ पर ऊंचाई बढ़ाने के कार्य की समीक्षा की। ईई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि काम शुरू कर दिया गया है। किंतु रेलवे द्वारा गर्डर वहां केलो नदी के बीच में और किनारे पर रखे गए हैं। जिसके कारण काम बाधित हो रहा है। रेलवे के अधिकारियों से इस संबंध में चर्चा भी की गई है, किन्तु अभी तक गर्डर हटाने की पहल नहीं की गई है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रेलवे के संबंधित अधिकारियों को तत्काल नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जनसुविधा से जुड़ा मामला है इसमें विलंब उचित नहीं है।

कलेक्टर सिन्हा ने बैठक में विशेष रूप से निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में कई स्थानों पर बोर हुए है, कोई भी बोर खुला ना रहे। सभी बोर को खुदाई के पश्चात ढंक दिया जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना न हो। पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आये है। अत: इसमें विशेष सतर्कता बरतते हुए सघन जांच अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि पीएचई के अधिकारी सुनिश्चित करें कि जहां पर भी बोर खुदाई हुई है वह खुदाई के पश्चात ढंका हुआ है। कलेक्टर श्री सिन्हा ने सभी सीईओ जनपद पंचायतों को सचिवों के माध्यम से गांवों में इसका भौतिक सत्यापन करवाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को प्राथमिकता से इस कार्य के विशेष मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।

कलेक्टर सिन्हा ने राजस्व मामलों को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि पटवारियों की अनुपस्थिति से तहसील कार्यालय में राजस्व से जुड़े प्रकरणों के निराकरण में लोगों को असुविधा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शासन स्तर से भी आय व जाति प्रमाण-पत्र जारी करने के लिए दिशा-निर्देश जारी हुए है। सारे एसडीएम व तहसीलदार सुनिश्चित करें कि इन कार्यों के लिए लोगों को भटकना ना पड़े। उन्होंने इसके साथ ही नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों का निपटारा भी करते रहने के निर्देश दिए है। कलेक्टर सिन्हा ने लोक सेवा गारंटी के लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा कर जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के कार्यों की धीमी प्रगति को लेकर कलेक्टर सिन्हा ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि टेंडर और वर्क ऑर्डर जारी करने के काम में तेजी लाएं। साथ ही जहां काम चल रहा है वहां गुणवत्ता की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिन्हा ने स्वास्थ्य विभाग के काम काज की भी समीक्षा की। उन्होंने हाट-बाजार क्लिनिक संचालन के बारे में जानकारी ली। इसके साथ ही तालाब गहरीकरण के प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर सिन्हा ने मुकडेगा और छाल के तहसील कार्यालयों के निर्माण कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत जितेन्दर यादव, डीएफओ सुश्री स्टायलो मण्डावी, डीएफओ धरमजयगढ़ अभिषेक जोगावत, अपर कलेक्टर श्री राजीव पाण्डेय सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

विभाग निर्वाचन से जुड़े कार्यों की तैयारी करें शुरू
कलेक्टर सिन्हा ने बैठक के दौरान निर्वाचन कार्यों के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के द्वारा कार्यों को लेकर कैलेंडर जारी किया गया है। उसके अनुसार ही सारे कार्य किए जाने हैं। अभी ईवीएम मशीनों की फस्र्ट लेवल चेकिंग चल रही है। उन्होंने कहा कि विभागों को निर्वाचन से जुड़े जो दायित्व मिले हैं उसकी तैयारी प्रारंभ कर दें। उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण और अधिकारी-कर्मचारियों के प्रशिक्षण के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए।

गोधन न्याय योजना की हुई समीक्षा
कलेक्टर सिन्हा ने गोधन न्याय योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी गौठानों में अनिवार्य रूप से गोबर खरीदी करने तथा टांको में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कम्पोस्ट निर्माण में कन्वर्जन रेशियो का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बारिश के मद्देनजर भी जरूरी तैयारी रखने के लिए कहा। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव ने भी इस दौरान सभी सीईओ जनपद व संबंधित विभागों के अधिकारियों को योजना के क्रियान्वयन के संबंध में दिशा निर्देश दिए।













सक्ती : अनियंत्रित होकर पुल से 20 फीट नीचे गिरी बस…बिलासपुर से बस बनवाकर लौट रहे थे…घायल अस्पताल में भर्ती

0

सक्ती । सक्ती में मंगलवार को एक बस अनियंत्रित होकर पुल से करीब 20 फीट नीचे जा गिरी। बस में कोई यात्री नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया। हालांकि बस चालक सहित तीन लोग घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक अन्य वाहन को बचाने के चक्कर में हादसा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसा मालखरौदा थाना क्षेत्र में हुआ है।

 

जानकारी के मुताबिक, मालखरौदा ब्लॉक के सकर्रा दराभाटा में यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी। हादसे में बस में सवार चालक, हेल्पर और कंडक्टर घायल हो गए हैं। तीनों बस खराब होने के चलते उसे बनवाकर बिलासपुर से लौट रहे थे। तभी रास्ते में हादसा हो गया। हादसे में सबसे ज्यादा चोट हेल्पर को आई है। उसका उपचार अस्पताल में जारी है। फिलहाल पुलिस बस को निकलवाने का प्रयास कर रही है।













CG News : तालाब में नहाने गए मां बेटे की डूबकर मौत…पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

0

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के कतारीकोना के दलदलिया तालाब में नहाने गए मां बेटे की डूबने से मौत हो गई है, मृतका अनीशा पहाड़ी कोरवा अपने ढाई साल के बेटे के साथ तालाब में नहाने गई थी । उसी वक्त गहरे पानी में डूबने से मां बेटे दोनो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तहसीलदार के समक्ष जांच पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, कतारीकोना की रहने वाली 23 वर्षीय अनीशा पहाड़ी कोरवा अपने ढाई साल के पुत्र को लेकर फारेस्ट के दलदलिया तालाब में नहाने गई हुई थी । उसी वक्त दोनों की डूबने से मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि, पानी में पहले बच्चा डूबा होगा और उसी को बचाने के चक्कर में मां भी डूब गई । दोनो गहरे पानी में जाने की वजह से मौत के शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि, जिस जगह तालाब से शव को बाहर निकाला गया है वहां करीब 10 फीट गहरा पानी है।

 













Raigarh News : मिसेस एशिया इण्डिया प्रेजेंट में रायगढ़ की मम्मियों ने दिल्ली में बजाया कामयाबी का डंका

0

रायगढ़। देश की राजधानी दिल्ली में हुए मिसेस एशिया इंडिया प्रेजेंट में रायगढ़ की मम्मियों ने रैम्प पर कैटवॉक कर न केवल अपने हुस्न का जलवा बिखेरा, बल्कि अपने टैलेंट के दम पर कामयाबी के बुलंद झंडे गाड़ते हुए छत्तीसगढ़ का डंका भी बजाया।

होटल साकेत में आयोजित पत्रकारवार्ता में मॉडलिंग से जुड़ी डॉ. स्नेहा चेतवानी ने बताया कि राजधानी दिल्ली में विगत दिवस आयोजित मिसेस एशिया इंडिया प्रेजेंट के ब्यूटी कॉन्टेस्ट में अविभाजित रायगढ़ जिले यानी रायगढ़ और सारंगढ़ की कुल 5 खूबसूरत प्रतिभागियों ने सफलता का परचम लहराते हुए नारी शक्ति का मान बढ़ाया है। खास बात यह है कि इनमें सारंगढ़ की मां-बेटी भी शामिल हैं। दिल्ली में रंगबिरंगी विद्युत रोशनियों से सजे रैम्प में कैटवॉक कर ज्यूरी मेम्बर्स का अपनी कातिल अदाओं से दिल जीतने वाली सारंगढ़ की महज 15 बरस की वैभवी थवाईत मिस कैटेगरी में फस्र्ट रनर अप और रायगढ़ की सीमा कुजूर सेकेंड रनरअप रहीं। वैभवी की 47 साल की मम्मी रेखा थवाईत मिसेस कैटेगरी में सेकेंड रनरअप रहीं तो मेडिकल कॉलेज रायगढ़ की अर्चना बंशीर ने भी मिसेस एशिया की सेकेंड रनरअप का खिताब अपने नाम किया।


वहीं, रायगढ़ की एक और बेटी सुष्मिता आचार्य ने डबल धमाल मचाते हुए मिसेस छत्तीसगढ़ नॉर्थ जोन एशिया इंडिया के साथ मिसेस एशिया इंडिया इंटरनेशनल ब्यूटी विथ ब्रेन 2023 का ताज अपने सिर पर सजाते हुए कामयाबी की ऊंची उड़ान भरी।

डॉ. स्नेहा चेतवानी की मानें तो दिल्ली में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाली रायगढ़-सारंगढ़ की किसी भी प्रतिभागी का बैक ग्राउंड ग्लैमर की दुनिया नहीं रहा, फिर भी बीते कुछ समय में सीमित संसाधनों और ऑनलाइन-ऑफलाइन ट्रेनिंग के दम पर ही इन्होंने ब्यूटी कॉन्टेस्ट में जो इतिहास रचा, वह तारीफ-ए-काबिल जरूर है।

मां और बेटी का भी खूब चला जादू
दिल्ली में आयोजित ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सारंगढ़ की फोटोजेनिक श्रीमती रेखा थवाईत और उनकी लाडली बेटी वैभवी ने सादगी भरी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। वैभवी मिस कैटेगरी तो रेखा मिसेस कैटेगरी में टैलेंट के सहारे एक साथ आगे बढ़ते हुए मां-बेटी की जोड़ी को हिट कर दिया।













सरगुजा में 5 नए आत्मानंद स्कूल खुले…39 शिक्षकों को मिली सीएम भूपेश बघेल के हाथों नियुक्ति

0

स्वामी आत्मानंद के शिक्षकों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया

सरगुजा में अब आत्मानंद स्कूलों की संख्या हुई 16

रायपुर, 13 जून 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव पहल करते हुए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल योजना शुरू की है। योजना के अंतर्गत सरगुजा जिले में 11 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित थे। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने 5 नए स्वामी आत्मानंद स्कूल घोलने की घोषणा की थी। घोषणा पूरी होने के बाद अब जिले में कुल 16 स्वामी आत्मानंद स्कूल संचालित हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2023-24 में 39 शिक्षकों की भर्ती की गयी है। आज मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने इन 39 नव नियुक्त शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इस दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे शिक्षकों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में हमें अध्यापन कार्य के लिए नियुक्ति मिली है जिसे हम पूरी तन्मयता से से पूरा करेंगे।













दुखद खबर : नहीं रहे हर दिल अजीज रवि दुबे.. परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

0

रायगढ़, 13 जून 2023। बैकुंठपुर बावली कुआं निवासी रवि दुबे पिता स्व. राम कुमार दुबे जो शिक्षा विभाग में सहायक के पद पर पदस्थ हैं 53 साल की अल्पायु में आज प्रातः 9 बजे उनका दुखद निधन हो गया है। रवि दुबे पिछले दो दिनों से हृदय की बीमारी से पीड़ित थे जिनका मेट्रो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान जिंदगी के लिए मौत से सँघर्ष करते हुए उनकी सांसों की लड़िया बिखर गई। रवि दुबे के आकस्मिक निधन ने परिजनों समेत हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। रायगढ़ जिले के शिक्षा और खेल जगत में रवि दुबे एक जाना पहचाना नाम है। क्रिकेट खेल के प्रति उनकी दीवानगी किसी से नहीं छुपी है। हर दिल अजीज रवि दुबे के अचानक चले जाने से हर किसी का दिल टूट गया है। श्री दुबे अपने पीछे पत्नी सुमन, 11 साल के पुत्र आदि, मां शैल, भैया मुकेश, भाभी शिल्पी, भतीजी माही, भतीजा मनु, दर्जनों भाई-बहनों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़कर चले गए। बड़े भाई मुकेश दुबे ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे घर से अंतिम यतारा निकेलगी जूटमिल स्थित मुक्तिधाम कयाघाट के लिए निकेलगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर अभी मेट्रो हॉस्पिटल से निवास स्थान बावलीकुंआ बैकुंठपुर ला जा रहा है। जहां परिजन और शुभचिंतक उनका अंतिम दर्शन कर सकेंगे।













Raigarh News: वर्ष 2023-24 के लिए CA एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों का हुआ चयन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जून। 10 जून 2023 को होटल Accord में रायगढ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन तथा रायगढ़ CPE चैप्टर की नई कार्यकारिणी का चयन हुआ इसके तहत रायगढ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट CA विकास अग्रवाल,सेक्रेटरी CA गुलशन अग्रवाल तथा ट्रेजरार CA करण अग्रवाल को बनाया गया है | इसके साथ ही रायगढ़ CPE चैप्टर के लिए भी समिति का चयन किया गया जिसमें कन्वीनर CA अमन अग्रवाल तथा डिप्टी कन्वीनर CA शुभम अग्रवाल को बनाया गया है|













डोर टू डोर जनसंपर्क में दिख रहा भाजपाइयों का जोशो-खरोश…

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 13 जून। भाजपा का डोर टू डोर संपर्क 13 वें दिन भी पूरे जोशो-खरोश के साथ जारी रहा। भाजपाई काफिले ने 13 वें दिन डिग्री लाल साहू पटेल धर्मशाला कोतरा रोड डा तिर्की गली संघ कार्यालय से तेज सिंह गहलोत के घर के पास से मोदी पारा जनसंपर्क करते हुए वापस कोतरा रोड दुकानों तक के क्षेत्र का भ्रमण किया।

आज के जनसंपर्क में स्थानीय निवासियों व महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। नौजवानों के जोशीले नारे के बीच पाम्पलेट के द्वारा मोदी सरकार की उपलब्द्धियों से आम लोगों को अवगत कराया गया। आज के जनसंपर्क में वरिष्ठ नेता मुकेश जैन, सुभाष पांडेय, ज्ञानेश्वर सिंह डिग्रीलाल साहू अनुपम पाल के साथ मुख्य रूप से सुमित शर्मा, शक्ति अग्रवाल,भाजपा शहर उपाध्यक्ष द्वय भुवनेश्वर साहू,संजय अग्रवाल, नेहा देवांगन,मीनाक्षी मेहर, संतोष साहु, जुगनू राठौर, राजा चौबे,ज्ञानू मोदी,मितेश शर्मा,बबलू गुप्ता,गोलू यादव,सतनाम सिंह,कुंदन दीवान,श्रियांश ठाकरे,राज दीप स्याल, मुकदेव यादव ने अपनी सहभागिता दर्ज की।