Home Blog Page 1381

राजधानी में जी-20 के साइंस-20 का दो दिवसीय सम्मेलन: ‘कनेक्टिंग साइंस टू सोसाइटी एंड कल्चर’ आज से शुरू

0

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में G-20 अंतर्गत साइंस-20 का दो दिवसीय सम्मलेन (Science-20 conference of G-20) आज से शुरू होगा। सम्मेलन की थीम “कनेक्टिंग साइंस टू सोसाइटी एंड कल्चर (Connecting Science to Society and Culture)” है। यह सम्मेलन भोपाल के निजी होटल में आयोजित किया जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष प्रो. आशुतोष शर्मा सम्मलेन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मलेन के पहले दिन दो सत्रों में चर्चा होगी।

इस सम्मेलन में G-20 देशों, आमंत्रित राज्यों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन की शुरूआत सुबह 9 बजे इंडिया, इंडोनेशिया और ब्राजील के प्रतिनिधियों के रिमार्क्स और “कनेक्टिंग टू सोसायटी एंड कल्चर” विषय पर श्री आर. चिदम्बरम बातचीत से करेंगे। पहले दिन विभिन्न विषयों पर 2 सत्र में चर्चा होगी। दूसरे दिन 17 जून की शुरूआत वन विहार में नेचर वॉक से शुरू होगी। जी-20 के प्रतिनिधि सुबह ट्रायबल म्यूजियम भोपाल और शाम को सांची का भ्रमण करेंगे।

सम्मेलन में विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ने के संबंध में विस्तृत विचार-विमर्श किया जाएगा। जिससे वैज्ञानिक साक्षरता, नवाचार और ज्ञात सूचनाओं पर निर्णय लेने में आसानी हो। विज्ञान के चमत्कारों को अंगीकार करते हुए विज्ञान और जनता के बीच की खाई को पाटकर संस्कृति पर इसके प्रभावों के मद्देनजर, अधिक समावेशी और जागरूक समाज के निर्माण के संबंध में चर्चा होगी। वर्तमान में विज्ञान, समाज और संस्कृति के बीच संबंध महत्वपूर्ण परिवर्तनों के दौर से गुजर रहा है। सम्मेलन में इस पर भी चर्चा होगी कि किस प्रकार से विज्ञान के हानिकारक तत्व, प्रौद्योगिकी और अंतः विषय सहयोग, विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ने और इसके विपरीत दोनों प्रमुख अवसर और चुनौतियां प्रस्तुत करते हैं।

सम्मेलन में दो मुख्य सत्र होंगे। विषयगत प्रेजेन्टेशन विकस्ट्रोम देंगे। इनमें शिक्षा और कौशल, कानून और शासन, विरासत और संस्कृति के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। फ्रंटियर टेक्नोलॉजीज, भविष्य के समाज एवं समाज और संस्कृति के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर चर्चा प्रमुख रूप से केंद्रित होगी। इन सत्रों में अलग-अलग विषयों पर विषय विशेषज्ञ उदय देसाई, आलोक श्रीवास्वत, भरत लाल, सचिन चतुर्वेदी, शारदा श्रीनिवासन, शांति पप्पू, समीर चौहान अपने विचार रखेंगे।

साइंस-20, G-20 का एक साइंस एंगेजमेंट वर्टिकल है, जिसे वर्ष 2017 में जर्मनी की अध्यक्षता के दौरान स्थापित किया गया था। इसमें सभी G-20 देशों की वैज्ञानिक अकादमियां शामिल हैं। भारत की अध्यक्षता में हो रहे G-20 में इंडोनेशिया और ब्राजील, भारत के साथ ट्रोइका सदस्य हैं। साइंस-20 इंगेजमेंट ग्रुप का मुख्य उद्देश्य नीति निर्माताओं को आम सहमति पर आधारित विज्ञान-संचालित अनुशंशाएं देना है।

साइंस-20 परामर्श 30 और 31 जनवरी 2023 को पुडुचेरी में आयोजित की गई प्रारंभिक बैठक के साथ शुरू हुआ है। इसके बाद अगरतला, त्रिपुरा में 3-4 अप्रैल 2023 को ‘क्लीन एनर्जी फॉर ग्रीनर फ्यूचर’ पर और लक्ष्य दीप में एक और 2 मई 2023 को ‘यूनिवर्सल हॉलिस्टिक हेल्थ’ विषयगत सम्मेलन आयोजित किया गया। साइंस-20 की इन सम्मेलनों का समापन कोयम्बटूर (तमिलनाडु) में एक शिखर बैठक के साथ होगा।













प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त…जनहित को देखते हुए काम पर लौटे पटवारी

0

हड़ताल खत्म कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने पहुंचे पटवारी

रायपुर, 16 जून 2023। जनहित में काम प्रभावित होने का हवाला देते हुए राजस्व पटवारी संघ 15 जून को हड़ताल समाप्त कर अपने काम पर लौट आए हैं। हड़ताल खत्म कर पटवारी संघ के पदाधिकारी मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल से आज शाम उनके निवास कार्यालय पर मुलाकात करने आए।

उल्लेखनीय है कि पटवारी संघ 15 मई से हड़ताल पर थे। पटवारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते आम जनता के राजस्व संबंधी कार्यों को निपटाने में काफी कठिनाई आ रही थी। राजस्व विभाग से जुड़ी अत्यावश्यक सेवाओं में हो रही बाधा के चलते शासन ने पटवारियों के कार्य करने से इंकार किए जाने का प्रतिषेध किया था।
पटवारियों की हड़ताल के चलते शिक्षा सत्र चालू होने एवं रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रियाधीन होने से विद्यार्थियों को जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र प्राप्त करने में कठिनाई हो रही थी। इन जरूरी दस्तावेजों के नहीं बनने से विद्यार्थियों को दिक्कतें हो रही थी। वहीं किसानों को भी परेशानी हो रही थी। लेकिन अब लोगों की समस्याओं को देखते हुए पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल वापस ले ली है।

इस अवसर पर प्रदेश राजस्व पटवारी संघ के अध्यक्ष  भागवत कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष  ज्योति सर्वे, कोषाअध्यक्ष  सतीश चन्द्राकर, सह-सचिव  बृजेश राजपूत, रायपुर जिला अध्यक्ष  कमलेश तिवारी, संरक्षक  संतोष त्रिपाठी, प्रदेश सह सचिव  मुरली वर्मा, प्रदेश प्रवक्ता  विरेन्द्र बैस सहित  सुदर्शन पनका एवं  नीरज सिंह मौजूद थे।













स्वास्थ्य मंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने हेल्थ एक्सपो का किया अवलोकन…मेडिकल एवं लैब उपकरणों की खासियतों की ली जानकारी, मशीनों का डेमो भी देखा

0

सभी स्टॉलों में जाकर मेनुफेक्चरर्स, सप्लायरों और सेवा प्रदाताओं से की चर्चा

रायपुर. 16 जून 2023। मेडिकल एवं लैब उपकरणों की खासियतों की ली जानकारी, मशीनों का डेमो भी देखासभी स्टॉलों में जाकर मेनुफेक्चरर्स, सप्लायरों और सेवा प्रदाताओं से की चर्चा, मशीनों का डेमो भी देखा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव ने आज रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित हेल्थ एक्सपो (Medex-2023) का अवलोकन किया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंडियन मेडिकल एशोसिएशन (IMA), इंडियन डेंटल एशोसिएशन (IDA) और एशोसिएशन ऑफ हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स – इंडिया (AHPI) के छत्तीसगढ़ चैप्टर के सहयोग से इस तीन दिवसीय एक्सपो का आयोजन किया गया है।

14 जून से 16 जून तक चलने वाली इस एक्सपो में मेडिकल उपकरण, लैब उपकरण, मेडिकल फर्नीचर, मेडिकल क्लोदिंग (Clothing) तथा कन्ज्युमेबल्स (Consumables) बनाने और इनकी आपूर्ति करने वाली देश-विदेश की नामी कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानव संसाधन एवं अन्य सेवा प्रदाता कंपनियों ने भी यहां अपने स्टाल लगाएं हैं। प्रदेश के कई बड़े अस्पतालों और निजी मेडिकल कॉलेजों के साथ ही अनेक जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय द्वारा भी यहां स्टॉल लगाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने हेल्थ एक्सपो के अवलोकन के दौरान यहां प्रदर्शित मेडिकल एवं लैब उपकरणों के उपयोग, कीमत और खासियतों की जानकारी ली। उन्होंने मशीनों का डेमो भी देखा। श्री सिंहदेव ने सभी स्टॉलों में जाकर मेनुफेक्चरर्स, सप्लायरों और सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधियों से चर्चा भी की। उन्होंने एक्सपो में भाग लेने वाली सभी कंपनियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि यहां एक छत के नीचे अलग-अलग तरह के मेडिकल उपकरणों और मशीनों के बारे में जानकारी मिल रही है। अस्पतालों में उपयोग होने वाली अलग-अलग कंपनियों के उपकरणों का डेमो भी यहां देखा जा सकता है।

स्वास्थ्य मंत्री ने एक्सपो में भाग ले रही कंपनियों से कहा कि प्रदेश में मेडिकल उपकरणों, कन्ज्युमेबल्स और दवाईयों की आपूर्ति के लिए मेनुफेक्चरर व सप्लायर फ्रेंडली व्यवस्था बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। इससे इनकी आपूर्ति में तेजी आने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से जुड़े वेंडर्स को भी सहुलियतें होंगी। श्री सिंहदेव के हेल्थ एक्सपो के भ्रमण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त डॉ. सी.आर. प्रसन्ना और इंडियन मेडिकल एशोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता भी साथ थे।













Raigarh News : भगवान जगन्नाथ के प्राचीन मंदिर परिसर बिजारी में 20 को भव्य रथ यात्रा का आयोजन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। निकटस्थ ग्राम बिजारी जहां हाल ही के कुछ वर्षो में एसईसीएल का खुली खान परियोजना का प्रादुर्भाव हुआ फिर भी ग्रामवासी अपने ग्राम बिजारी के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से पुरी के जगन्नाथ रथयात्रा के तिथि व शुभ घड़ी में आदिवासियों की पारंपरिक ढोल,मृदंग,निशान व झांझों के थापों के अनुगुंज के मध्य हजारों ग्रामीणों की उपस्थिति में भव्य रूप से रथयात्रा पूरे विधि विधान से निकालने की परंपरा का निर्वहन किया जाता है।

उक्त तारतम्य में आगामी 20 जून को दोपहर भगवान जगन्नाथ मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात संध्या भव्य ईनामी रथ यात्रा की प्रतियोगिता भी संचालित की जायेगी रथयात्रा में शरीक होने प्रतिभागियों के वाद्य नृत्य गीत व वेशभूषा पर निर्णायकों द्वारा प्रथम आने प्रतिभागियों के लिए समिति द्वारा रखी गई प्रथम ईनाम 15000 रूपए, द्वितीय ईनाम 7000 रूपए, तृतीय ईनाम 4000 रूपए तथा संतावना पुरस्कार के रूप में शेष प्रतिभागियों को 2000 रूपए नगद पुरस्कार दिया जायेगा।
रथयात्रा के आयोजक नवीन साहू,बोधराम साहू, जगन्नाथ साहू , घनश्याम साहू, डिलेश्वर साहू,भरत साहू ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए घरघोड़ा ब्लॉक तहसील के अंतर्गत समस्त भक्तजनों तथा कर्मा मंडलियों को 20 जून को भगवान जगन्नाथ मंदिर के प्राचीन मंदिर परिसर में सादर आमंत्रित करते हुए दुकान लगाकर विभिन्न व्यवसाय करने वालों तथा झूले खेल तमाशें वालों को भी उन्होंने उचित स्थान दिलवाने की बात कही है !

मितान बदने का उपयुक्त अवसर
इस आदिवासी अंचल में वर्षो से एक परंपरा ग्रामीणों के मध्य देखी जाती है कि मित्रता,दोस्ती यानी मितान बदने का रथयात्रा की तिथि को उपयुक्त अवसर माना जाता है चाहे वह नवयुवतियों की मित्रता हो या युवाओं की दोस्ती हो इस शुभ घड़ी को बहुतों लोग इंतजार करते है सखी और मितान बदने का यह उपयुक्त अवसर होता है इस परंपरा को इस क्षेत्र के ग्रामीण अंचल के सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीणों पीढ़ि दर पीढ़ि निभाई जाती है!

महीने भर चलती है प्रतीकात्मक रथ यात्रायें
पतरापाली बिजारी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच रामकुमार राठिया व ढोरम ग्राम पंचायत के युवा हस्ताक्षर सिरोत्तम चैहान बतलाते हैं कि ग्राम बिजारी के प्राचीन जगन्नाथ मंदिर से वास्तविक जगन्नाथ जी की रथयात्रा जिस दिन से निकाली जाती है उसके बाद के दिनों से इस क्षेत्र के शताधिक ग्रामीणों में महीने भर जगन्नाथ रथयात्रा निकालने की परंपरा चली आ रही है प्रत्येक गांव में रथयात्रा की समितियां है रथ,गाड़ी, पहिए सभी बनायें जाते है भगवान जगन्नाथ बलभद्र व सुभद्रा की पूजा अर्चना की जाती है हर गांव में मोहल्लों में यह परंपरा देश की आजादी से ही चली आ रही है रथयात्रा एक उत्सव की तरह मनाई जाती है विभिन्न ग्रामों में मेले जैसा दृश्य रहता है,दूर नौकरी कर रहे हो या बेटियों के विवाह के बाद उन्हें लाने नये वस्त्र आभूषण देने की भी परंपरा चली आ रही है।













छत्तीसगढ़ के विशेष पिछड़ी जनजातियों के दल ने राष्ट्रपति से की भेंट-मुलाकात

0

 विशेष पिछड़ी बैगा समाज के प्रमुख ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रकाशित पुस्तक बैगा आदिम जाति के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित पुस्तक भेंट किया

पांच विशेष पिछड़ी जनजातियों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति का बिरनमाला से किया स्वागत

रायपुर, 15 जून 2023। पांच विशेष पिछड़ी जनजातियों के प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति का बिरनमाला से किया स्वागतविशेष पिछड़ी बैगा समाज के प्रमुख ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रकाशित पुस्तक बैगा आदिम जाति के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित पुस्तक भेंट किया

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में निवासरत पांच विशेष पिछड़ी जनजातियों बैगा, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, कमार और अबूझमाड़िया के 80 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से राष्ट्रपति भवन नई दिल्ली में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समुदाय सम्मेलन में भेंट-मुलाकात की। राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सभी जनजाति समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया और उनकी संस्कृति, रीति-रिवाजों सहित सभी पहलुओें से रूबरू हुईं।


छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़़ी बैगा जनजाति के मुखिया श्री ईतवारी बैगा मछिया ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रकाशित पुस्तक बैगा आदिम जाति के इतिहास एवं संस्कृति से संबंधित पुस्तक भेंट की। छत्तीसगढ़ से गए सभी जनजातियों के समूह ने राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मू का बैगा जनजातियों के विशेष श्रृंगार बिरनमाला से स्वागत भी किया। इसके बाद सभी जनजातीय समूह ने संसद भवन का भ्रमण किया और वहां लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिडला से भेंट-मुलाकात की और अपनी संस्कृति और रीति-रिवाजों से अवगत कराया। कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के प्रतिनिधिमंडल में ईतवारी राम मछिया प्रदेश अध्यक्ष आदिम जाति बैगा समाज, श्री पुसूराम बैगा अध्यक्ष बैगा विकास अभिकरण, श्री सेमलाल बैगा, श्री सोनालाल बैगा सदस्य बैगा विकास अभिकरण, श्रीमती जगोतीन बाई बैगा एवं श्रीमती बैसाखीन बाई बैगा शामिल हुईं।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में 17 जिलों में केन्द्र सरकार द्वारा चिन्हांकित विशेष पिछड़ी पांच जनजातीय समुदाय निवासरत हैं। पांच विशेष पिछड़ी जनजातिया में बैगा, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, कमार और अबूझमाड़िया शामिल है। विशेष रूप से पिछड़ी जनजाति बैगा कबीरधाम, मनेद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, राजनांदगांव और मुंगेली जिले में निवारसत है। इसी प्रकार पहाड़ी कोरवा सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर और कोरबा जिले में निवासरत है। बिरहोर जनजाति जिला कोरबा, रायगढ़, बिलासपुर, जशपुर में निवासरत हैं। कमार जनजाति जिला गरियाबंद, धमतरी, कांकेर और महासमुंद में निवासरत है। विशेष पिछड़ी जनजाति अबूझमाड़िया जिला नारायणपुर में निवासरत हैं।













Raigarh News : चोरी, मारपीट और आबकारी मामले के फरार वारंटी गिरफ्तार

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023।एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा क्राइम मीटिंग में फरार वारंटी ओं की धरपकड़ के दिए निर्देशों के अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सहित नाचने के नेतृत्व में फरार वारंटी ऊपर अभियान चलाया जा रहा है जिसमें कल कोतवाली पुलिस द्वारा मारपीट और चोरी के तीन फरार वारंटी ओं को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया वहीं भूपदेवपुर पुलिस द्वारा आबकारी एक्ट मामले के फरार वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

(1) बब्बल उर्फ लक्ष्मी नारायण यादव पिता अशोक यादव उम्र 20 साल गोवर्धनपुर थाना चक्रधर नगर
(2) दीपक चौहान पिता स्वर्गीय बहादुर चौहान उम्र 21 साल निवासी गोवर्धनपुर थाना चक्रधर नगर जिला रायगढ़
(3) गुरुचरण उरांव उर्फ ठोर्री पिता सनचारू उरांव 28 साल निवासी बड़े रामपुर दर्रीडिपा थाना कोतवाली रायगढ़
(4) चैनदास पिता घासीदास महंत उम्र 60 साल हरदीझरिया













Raigarh News : एडिशनल एसपी ने थाना प्रभारियों को “ऑपरेशन मुस्कान” में अधिक से अधिक गुम बच्चों की खोज के दिए निर्देश

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। पुलिस मुख्यालय रायपुर, छत्तीसगढ़ के निर्देशन पर गुम बच्चों की खोज के लिये 01 जून 2023 से सभी जिला में “ऑपरेशन मुस्कान” चलाया जा रहा है । “ऑपरेशन मुस्कान” में अधिक से अधिक गुम नाबालिगों की खोज एवं लंबित गुम इंसानों की समीक्षा के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के निर्देश पर आज सुबह एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों की वर्चुअल मीटिंग लेकर थानावार गुम नाबालिग मामलों की समीक्षा किया गया । एडिशनल एसपी द्वारा थाना प्रभारियों से लंबित मामलों में प्रगति की जानकारी लिये और दिगर प्रांत में लोकेट किये गये गुम इंसानों की पतासाजी, दस्तयाबी के लिए शीघ्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन पर टीम तैयार कर दिगर प्रांत रवाना करने निर्देशित किया गया है ।

गुम इंसानों की पतासाजी के क्रम में विगत दिनों कोतरारोड पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र से अपनी 7 साल की बेटी को लेकर सूरत गुजरात गई महिला को कोतरारोड़ पुलिस द्वारा बच्ची समेत सूरत (गुजरात) जाकर सकुशल वापस रायगढ़ लाया गया है । गुम महिला के पति द्वारा अपनी बच्ची को लेकर काफी चिंतत थे, जिसके द्वारा थाने में गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

वहीं कोतवाली पुलिस द्वारा घर से बिना बताये ओड़िसा गई महिला को समझाइश देकर वापस रायगढ़ लाया गया है । महिला के पति द्वारा उसकी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराया गया था, जांच में पति-पत्नी में अनबन होकर महिला अपनी छोटी बेटी को लेकर मायके ओड़िसा में रहने की जानकारी, महिला से संपर्क करने पर वापस आने को राजी नहीं हो रही थी । तब कोतवाली पुलिस द्वारा जांच और कानूनी प्रक्रिया का समझाइश देते हुये ओड़िसा से थाना सिटी कोतवाली लाया गया । थाने में टीआई शनिप रात्रे द्वारा दोनों पति-पत्नी को अच्छे से दांपत्य जीवन निवर्हन की समझाइश दिया गया ।













Raigarh News : कुष्ठ मुक्त समाज निर्माण हेतु पुसौर में निकाली गई जागरूकता रैली…स्वास्थ्य विभाग, मितानिन एवं जन सहयोग से संदेहास्पद मरीजों की होगी खोज

0

कुष्ठ खोज अभियान के साथ राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान की हुई शुरूआत

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पुसौर में सीएमएचओ डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर की दिशा-निर्देशन एवं जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ.टी.जी.कुलवेदी तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.के.चन्द्रवंशी के मार्गदर्शन में जिले को कुष्ठ मुक्त जिला बनाने हेतु विकासखण्ड पुसौर में सघन कुष्ठ खोज अभियान के साथ राष्ट्रीय नेत्र ज्योति अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली। जिसमें 10 जुलाई तक विकासखण्ड के प्रत्येक ग्रामों में घर-घर परिवार में छिपे हुए कुष्ठ मरीजों एवं आंखों से संबंधित बीमारियों की खोज मितानिनों, मितानिन प्रशिक्षकों एवं स्वास्थ्य अमलों के द्वारा जन सहयोग से संदेहास्पद मरीजों को खोज कर जांच एवं उपचार हेतु निकटतम स्वास्थ्य केन्द्रों में भेजने हेतु प्रेरित करेंगे।

इस अभियान को सफल बनाने हेतु जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री सुशील भोय के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद सीईओ श्री महेश पटेल की अध्यक्षता में विकासखण्ड पुसौर को कुष्ठ मुक्त बनाने के सफल क्रियान्वयन हेतु समस्त स्वास्थ्य अमला एवं जनप्रतिनिधियों को आव्हान किया गया। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष श्री रितेश थवाईत द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सभी स्वास्थ्य अमला को कुष्ठ कार्यक्रम प्रभारी श्री एम.एम.पटनायक, एनएमए एवं श्री रामेश्वर पटेल नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई। समस्त कार्यक्रमों का संचालन एवं क्रियान्वयन विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नवीन शर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.विनोद नायक, शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.तरूनी प्रधान, महिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ.गुलशन सिदार, चिकित्सा अधिकारी, डॉ.कलेश्वर राठिया चिकित्सा अधिकारी, डॉ.धमेन्द्र राठौर दंत चिकित्सक, श्री मोहित राम पटेल, एनएमए एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा विकासखण्ड के मितानिन प्रशिक्षक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।













Raigarh News : हाथियों के आपसी संघर्ष में जंगली हाथी नर शावक की हुई मृत्यु…पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार जंगली नर शावक के अंदरूनी और बाहरी लगे हैं चोट

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। वन मंडलाधिकारी धरमजयगढ़ वनमंडल ने जानकारी देते हुए बताया कि वन परिक्षेत्र छाल अंतर्गत 14 जून 2023 को पुरुंगा परिसर के कक्ष क्रमांक 564 आर एफ. स्थानीय चौकढोड़ा नामक स्थल में 01 नग वन्यप्राणी जंगली हाथी नर शावक मृत अवस्था में पाया गया। जिसकी सूचना शाम 6.30 बजे श्री विनोद कुमार पटेल ग्राम पुरुंगा के द्वारा परिक्षेत्र सहायक हाटी को दिया गया। परिक्षेत्र सहायक हाटी द्वारा घटना के संबंध में पन परिक्षेत्राधिकारी छाल को दिया गया। सूचना प्राप्त होते ही परिक्षेत्र कार्यालय के अधीनस्थ वन कर्मचारियों के साथ घटना स्थल में पहुंचे तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया। मौके स्थल में निरीक्षण किया गया। रात्रि हो जाने के कारण अधिनस्थ कर्मचारियों को घटना स्थल में देखरेख हेतु ड्यूटी लगाया गया।

15 जून 2023 की सुबह घटना स्थल में पुन: मौका निरीक्षण किया गया तथा वन अपराध प्रकरण जारी किया गया। पशु चिकित्सा अधिकारियों को शव परीक्षण हेतु सूचना दिया गया। उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ एवं वन परिक्षेत्राधिकारी छाल एवं अपने अधीनस्थ वन अनलों के साथ मौका स्थल की सूक्ष्म जांच की गई। घटना स्थल के आस-पास कोई भी किसी प्रकार का आपत्तिजनक साक्ष्य नहीं पाया गया तथा मौका निरीक्षण में पाया गया कि हाथियों के आपसी संघर्ष में जंगली शावक का मृत होना प्रतीत होता है। जिला स्तरीय गठित पशु चिकित्सक समिति के द्वारा मृत जंगली हाथी शावक के शव का विच्छेदन वनमंडलाधिकारी, उप वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ तथा स्थानीय पंचों के समक्ष किया गया एवं विषरा जांच हेतु मृत हाथी शावक के अंगों का सैम्पल तैयार किया गया। तत्पश्चात विधिवत् गड्ढा खोदकर मृत हाथी के शव का कफन-दफन किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अनुसार जंगली नर शावक के अंदरूनी और बाहरी चोट लगे हैं जो कि संघर्ष के दौरान बीच में आ जाने के कारण हाथी शावक की मृत्यु हुई है। प्रकरण में अग्रिम कार्यवाही जारी है।













Raigarh News : उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देना हमारी पहली प्राथमिकता- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

0

बेरोजगारी भत्ता प्राप्त हितग्राहियों के लिए 5 जुलाई को रोजगार मेला प्रस्तावित
उद्योगों को खाली पदों की जानकारी अतिशीघ्र देने के दिए निर्देश
बारिश में पौधारोपण एवं आदिवासी क्षेत्र के बच्चों की शिक्षा में सहभागिता करें सुनिश्चित
आगामी लगने वाले रोजगार मेला के संबंध में कलेक्टर सिन्हा ने ली उद्योग प्रतिनिधियों की बैठक

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। जिले में स्थापित उद्योगों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता के साथ रोजगार देना है, इसके लिए सभी उद्योग अपने पास उपलब्ध रिक्त पदों की जानकारी अतिशीघ्र जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए, जिससे उन उद्योगों के मांग अनुसार बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं को योग्यतानुसार शॉर्ट लिस्ट किया जा सके और उनको रोजगार दे सके। उक्त बातें आज कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी रोजगार मेला के संबंध मेंं आयोजित बैठक में उद्योग प्रतिनिधियों को कही। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्दर यादव भी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के बेरोजगार युवाओं को उनके योग्यतानुसार स्थानीय उद्योगों में हमें उदारता पूर्वक रोजगार देना होगा, यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए पूर्व में तमनार में आयोजित वृहद रोजगार मेले की तरह इस बार रायगढ़ में 5 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा 1 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि सभी उद्योग अपने सभी प्रकार के टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल रिक्त पदों की जानकारी प्रदान करें। उन्होंने कहा कि कोई भी उद्योग स्थानीय लोगों को छोड़कर बाहर के लोगों को रोजगार प्रदान नही करेगा। जिले के युवाओं को पहली प्राथमिकता देनी होगी।


कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि वर्तमान में जिला प्रशासन के पास बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे युवाओं का लिस्ट उपलब्ध है। सभी उद्योग अपने रिक्त पदों के विरुद्ध चिन्हांकित कर युवाओं का चयन कर सकते है। उन्होंने इस कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने उद्योगों के प्रतिनिधियों से रोजगार मेला के संबंध में सुझाव भी लिए।

इस अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी श्री रामजीत राम, मुख्य महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री शिव कुमार राठौर एवं उद्योगों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पौध रोपण की करें तैयारी
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में सभी उद्योगों को आगामी बारिश में खाली स्थानों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण करने को कहा, जिससे जिले के हरित क्षेत्र में वृद्धि किया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने पौधों की देखभाल भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

ट्राइबल क्षेत्र के बच्चों के शिक्षा में सहभागिता करें सुनिश्चित
कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के आदिवासी क्षेत्र के बच्चे जो पढ़ाई में अच्छे है एवं जिनके पास संसाधन की कमी है, ऐसे बच्चों के शिक्षा में उद्योग अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ऐसा पढ़ाई में होनहार बच्चों का जिला प्रशासन चिन्हांकन करेगा, जिसमें सभी उद्योग बच्चों का दसवीं के बाद दो साल के लिए बेहतर शिक्षा का संपूर्ण भार वहन करेगा।