Home Blog Page 1380

सोलर लाइट से रोशन होंगे छात्रावास, सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से दूर दराज के 16 गल्र्स हॉस्टल में लगे सोलर पैनल

0

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा की महत्वपूर्ण पहल, 2 हजार बच्चों को मिलेगा लाभ
सीएसआर के तहत आईसीआईआई बैंक का रहा सहयोग
छात्रावासों में सुविधाएं बढ़ाने लगातार हो रहे प्रयास

रायगढ़, 16 जून 2023/ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के विशेष पहल से जिले में दूर दराज के 16 बालिका छात्रावास और 2 बालक छात्रावास सहित 18 छात्रावासों में सोलर पैनल लगाए गए हैं। जिससे बिजली आपूर्ति के लिए एक अतिरिक्त विकल्प मिलेगा। इससे नियमित विद्युत सप्लाई बाधित होने पर भी सोलर पैनल से छात्रावास में बिजली सप्लाई हो सकेगी। बच्चों के सुविधा और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह महत्वपूर्ण पहल है। जिन छात्रावासों में सोलर पैनल लगाए गए हैं वे मुख्यत: दूर दराज के इलाकों में स्थित हैं। जिसमें कि कन्या छात्रावासों के साथ विशेष पिछडी जनजाति बिरहोर के लिए निर्मित छात्रावास भी शामिल है। सोलर लाइट का लाभ इन छात्रावासों में रहने वाले 2 हजार से अधिक बच्चों को मिलेगा। कलेक्टर श्री सिन्हा के निर्देश पर सोलर पैनल लगाने का काम सीएसआर के तहत आईसीआईसीआई बैंक द्वारा किया गया है।

छात्रावासों का व्यवस्थित संचालन कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा विभागीय बैठकों के दौरान छात्रावासों में सुविधाओं को लेकर वे लगातार समीक्षा कर रहे हैं। वे फील्ड विजिट के दौरान भी छात्रावासों में बच्चों से मुलाकात कर वहां की व्यवस्थाओं के बारे में फीडबैक लेते हैं। जहां कमी दिखती है उसके सुधार के लिए अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित करते हैं। उनके निर्देश के बाद बालिका छात्रावासों में निरीक्षण के लिए महिला अफसरों को नोडल के रूप में तैनात किया गया है। बालिकाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की हिदायत उन्होंने सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारियों को दे रखी है। ताकि बच्चों को अच्छा सुविधाजनक माहौल मिल सके।

इन छात्रावासों में लगाए गए हैं सोलर पैनल
विकासखण्ड खरसिया अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम तेन्दुमूड़ी, आदिवासी कन्या आश्रम हालाहुली एवं आदिवासी कन्या आश्रम बड़े डूमरपाली, कन्या क्रीड़ा परिसर धरमजयगढ़, आदिवासी कन्या आश्रम पखनाकोट, आदिवासी कन्या आश्रम पुरूंगा, प्री.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास पाराघाटी एवं पो.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास महाराजगंज, विकासखण्ड घरघोड़ा अंतर्गत कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर, आदिवासी कन्या आश्रम कया एवं आदिवासी कन्या आश्रम नवापारा टेण्डा, लैलूंगा विकासखण्ड अंतर्गत संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, हीरापुर (धरमजयगढ़ में संचालित), आदिवासी कन्या आश्रम कुर्रा, विकासखण्ड तमनार अंतर्गत आदिवासी कन्या आश्रम सराईपाली एवं प्री.मै.आदिवासी कन्या छात्रावास गोढ़ी, विकासखण्ड धरमजयगढ़ अंतर्गत संयुक्त बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी, धरमजयगढ़, बिरहोर बालक आश्रम धरमजयगढ़, बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार में सोलर पैनल इंस्टाल किए गये है।













बेरोजगार युवाओं के प्रतिभा निखारने के अवसर में बेरोजगारी भत्ता बना सहायक…

0

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए उपयोगी पुस्तकें और अन्य सामग्री खरीदने मिल रही मदद

रायपुर, 16 जून 2023/ रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल से शुरू की गई बेरोजगारी भत्ता योजना एक सुखद सहारा बनी है। प्रदेश के ऐसे युवा जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से उन्हें प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी सहित अन्य खर्चे उठाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है, इस योजना के तहत मिली राशि से वे अपनी जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं। यह योजना अनेक युवाओं के भविष्य को एक नया आयाम देने में सहायक बन गया है।

मनेंद्रगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चैनपुर में रहने वाली सुश्री मीनू चौरसिया भी एक बेरोजगार युवा है जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिताजी होटल व्यवसाय में काम करते हैं और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। पहले उन्हें पुस्तक, स्टेशनरी और परीक्षा में शामिल होने के लिए आवश्यक जरूरतों के लिए पैसों की बहुत दिक्कत होती थी। परंतु बेरोजगारी भत्ता मिलने से उन्हें पुस्तक, कॉपी, पेन, प्रतियोगी पुस्तकें व परीक्षा फॉर्म भरने में काफी मदद मिल रही है। उन्होंने यूट्यूब में पढ़ाई करने के लिये नेट रिचार्ज भी कराया है। सुश्री चौरसिया ने बताया कि उन्हें अब आर्थिक रूप से परिजनों पर आश्रित नहीं रहना पड़ रहा है। उन्होंने अभी श्रम विभाग में नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। योजनांतर्गत सहायता राशि प्रदान करने के लिये उन्होंने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया है।

इसी तरह कोरबा शहरी क्षेत्र स्थित काशीनगर की रहने वाली सुश्री राजलक्ष्मी राठौर ने बताया कि वह एमएससी बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद शासकीय नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है। अभी वह यूजीसी नेट, शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं। उनकी इच्छा है कि एक अच्छी नौकरी हासिल कर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में अपने पिता का सहयोग करें एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन करें, लेकिन उनके परिवार की आर्थिक स्थिति उनके इरादों के बीच रुकावट बन रही थी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार में 4 सदस्य हैं। उनके पिता एक स्टाम्प वेंडर हैं, उनकी आय बहुत कम है। साथ ही घर में उनके पिता ही एक मात्र कमाने वाले सदस्य हैं। उनकी आय से घर की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ परिवार की सदस्यों की जरूरतें पूरी करने में ही खर्च हो जाती है।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 31 मई को अपने निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगारी भत्ता योजना के एक लाख 5 हजार 395 हितग्राहियों के खाते में 32 करोड़ 35 लाख 25 हजार रूपए की राशि का ऑनलाईन अंतरण किया। इन हितग्राहियों में 66 हजार 185 हितग्राहियों को, जिन्हें माह अप्रैल में प्रथम किश्त की राशि जारी की गई थी, उन्हें आज द्वितीय किश्त के रूप में 16 करोड़ 54 लाख 62 हजार 500 रूपए, 24 हजार 15 हितग्राहियों को जिन्होंने 30 अप्रैल 2023 तक आवेदन किया था, उन्हें माह अप्रैल और मई दोनों माह की बेरोजगारी भत्ते की किश्त के रूप में 12 करोड़ 75 हजार रूपए की राशि जारी की गई। इसी प्रकार 15 हजार 195 हितग्राहियों को जिन्होंने मई 2023 में आवेदन किया था, उन्हें आज प्रथम किश्त की राशि के रूप में 3 करोड़ 79 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि जारी की गई। बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को प्रथम और द्वितीय किश्त के रूप में कुल 48 करोड़ 89 लाख 87 हजार 500 रूपए की राशि जारी की गई है।













NEET UG 2023 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में सफल रही शौर्या, शौर्या राठौर ने CBSE 12 की परीक्षा में मारी थी बाजी

0

जांजगीर 15 जून 2023/ जांजगीर (कन्हाईबंद) निवासी कु. शौर्या राठौर ने NEET UG 2023 की परीक्षा में प्रथम प्रयास में ही 575/720 अंक अर्जित कर परिवार, गांव और राठौर समाज को गौरवान्वित की हैं। शौर्या आगे डाॅक्टर बनकर मानवता की सेवा करना चाहती है। मेधावी छात्रा शौर्या राठौर बारहवीं CBSE (सी बी एस ई) की 12 वीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक हासिल कर राठौर परिवार को गौरवान्वित की। शौर्या राठौर जनसंपर्क संचालनालय, रायपुर में पदस्थ सयुंक्त संचालक धनंजय राठौर की सुपुत्री है। उनकी माँ रोशनी राठौर आकाशवाणी रायपुर में कम्पीयर के रुप में कार्यरत हैं। शौर्या की बहन सौम्या महाराष्ट्र (मुम्बई) से लाॅ की पढ़ाई कर रही है । शौर्या प्रारंभ से ही मेधावी छात्रा रही है। शौर्या राठौर ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय बड़ों के मार्गदर्शन, आशीर्वाद और अपने परिवार जनों के स्नेह, शिक्षकों के मार्गदर्शन को दिया है। शौर्या को उनके इस उपलब्धि पर परिवारजन, रिश्तेदारों, दोस्तों सहित गांव और समाज के लोगों बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना है।













Raigarh News : घरघोड़ा के दिग्गज नेताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश…विभाष सिंह ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

0

रायगढ़ ट़ॉप न्यूज 16 जून 2023। रायगढ़ जिले के घरघोडा ब्लाक में आज कांग्रेस के लिये एक नयी सुबह लेकर आया जिले के दिग्गज नेता विभाष सिंह ठाकुर के प्रयासों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्यशीली से प्रभावित होकर भाजपा पार्षद धाकड़ युवा नेता नीरज शर्मा सरपंच संघ घरघोड़ा के अध्यक्ष जिला गोंड समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भूपदेव सिदार बड़े गुमड़ा से जनपद सदस्य क्रांति गुप्ता ने प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी चंदन यादव, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के मार्गदर्शन में आज राजीव भवन रायपुर में प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री रवि घोष के समक्ष आज कांग्रेस प्रवेश किया प्रदेश महामंत्री द्वारा विधिवत कांग्रेस गमछा पहना कर व सदस्यता काट कर कांग्रेश प्रवेश कराया। कांग्रेस प्रवेस के पश्चात प्रदेश कांग्रेश के सहप्रभारी चंदन यादव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया , सभी दिग्गज नेताओं के कांग्रेस प्रवेश से निसंदेह कांग्रेस को मजबूती मिलेगी धरमजयगढ़ विधानसभा में भविष्य में इसका लाभ भी मिलेगा।













Raigarh News: पूर्व मंत्री भानुप्रताप की निकली अंतिम यात्रा, आज राजघाट में होगी अंत्येष्टि

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 जून। रायगढ़ रियायत के महान संगीत व साहित्य के ज्ञाता महाराजा स्व चक्रधर सिंह के तृतीय सुपुत्र पूर्व मंत्री भानुप्रताप सिंह का विगत गुरुवार 14 जून को तकरीबन 12 बजकर दस मिनट में रायपुर के निजी चिकित्सालय में दुखद निधन हो गया था। उनके पार्थिव शरीर को रायपुर से रायगढ़ पील निवास में लाया गया और आज गुरुवार को उनके महल परिसर में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया था जहाँ सुबह से रात तक उनके चाहने वाले लोग ब्रम्हलीन कुंवर भानुप्रताप सिंह का अंतिम दर्शन करने पहुंचे।

शाम को निकली अंतिम यात्रा
बेहद मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ब्रम्हलीन पूर्व मंत्री भानुप्रताप सिंह की अंतिम इच्छा के अनुरुप शाम तकरीबन छह बजे उनके निवास स्थान पील निवास से उनके पार्थिव शरीर को रथ पर रखकर भगवान श्री राम के पवित्र मंत्रोच्चार धुन के साथ शहर का परिभ्रमण कराया गया। जिसमें राजपरिवार के सभी सदस्यगण व शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। उनकी अंतिम यात्रा पील निवास राजमहल से चांदनी चौक, गांजा चौक, सिविल लाइन , हंडी चौक, नटवर स्कूल, स्टेशन चौक, गांधी चौक, सुभाष चौक, गद्दी चौक, पैलेस रोड, चांदनी चौक होते हुए पुनः उनके राजमहल पील निवास स्थान पहुंची व शहरवासियों ने सजल नयनों से हर चौक चौराहे में उनको अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।

बेहद मृदुभाषी थे कुंवर भानुप्रताप
महाराजा चक्रधर सिंह के तृतीय सुपुत्र ब्रम्हलीन भानुप्रताप का जन्म 14 मई 1933 को रायगढ़ में हुआ था। उन्होंने कॉलेज की शिक्षा राजकुमार कॉलेज सीनियर कैम्ब्रिज रायपुर से की। विगत 1955 में उनका विवाह महारानी तेजश्री सिंह देवी सिंह से हुआ था। विगत 1967 में वे मुख्य मंत्री गोविंद नारायण सिंह मंत्रिमंडल में आदिम जाति कल्याण विभाग में मंत्री थे। साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष व चक्रधर समारोह के सदस्य भी थे। उनकी तीन सुपुत्रियां हैं और एक सुपुत्र थे स्व सिद्धार्थ सिंह। पूर्व मंत्री कुंवर भानुप्रताप सिंह बेहद मृदुभाषी व मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। यही वजह है कि वे सर्व समाज के चहेते थे और समाज के लोगों की हर संभव सहयोग किया करते थे। साथ ही संगीत, साहित्य, खेलकूद में भी अत्यंत प्रवीण थे और किताबों का भी अध्ययन करने में उनको बेहद दिलचस्पी थी। वे अपने मिलनसार व्यवहार से हर व्यक्ति का दिल जीत लेते थे जो उनके व्यक्तित्व की विशेष खासियत थी।

शोकाकुल राजपरिवार सदस्य ने दी विनम्र श्रद्धांजलि
राजमाता रुकमणी देवी अहेरी महाराष्ट्र, राजा अमरीशराव पूर्व मंत्री मुंबई महाराष्ट्र, अवधेश राव, सुपुत्री राजकुमारी प्रेरणा, राजकुमारी राजश्री सिंह, कैप्टन शिवनारायण सिंह जी, पल्लवी सिंह, देवयानी सिंह दिल्ली, राजकुमारी विजयश्री सिंह, तारापुर जमींदार यशवंतराज सिंह, ठाकुर मनेंद्र राज सिंह, बिलाईगढ़ जमींदार युवराज सिंह छोटे बाबा, राजकुमार प्रताप बहादुर सिंह कोतरा, धर्मजयगढ़ कुमार जितेंद्र सिंह राणा, जितेंद्र सिंह सीधी, श्रीमती जयमाला देवी सिंह, सुश्री उर्वशी देवी सिंह पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, कुमार देवेंद्र प्रताप सिंह जिला पंचायत सदस्य लैलूंगा।, रानी भवानी देवी सिंह, रानी बेला सिंह कुमार योगेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार त्रिशिवम , राजकुमार विश्व विजय सिंह, राजकुमार तरुण प्रताप सिंह। इसी तरह कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एसडीएम गगन शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल नटवर सिंघानिया जगदीश मेहर, डॉ सुचित्रा त्रिपाठी, मनहरण सिंह ठाकुर, पूनम पांडे, रितु वर्गीस, सुनील जॉन, तलत परवीन, तब्बू, तजल्ली, बाबू, सलमान विनोदिनी, बिट्टू, सुल्तान, महेश्वर मिश्रा, जेएसपीएल संजीव चौहान, हेमंत वर्मा नरेंद्र चंदेल, पारस पाठक, जयंत बोहिदार एवं पुरानी बस्ती के साथ शहर के अनेक गणमान्य नागरिकों ने विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं राजकुमारी विजयश्री सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन का भरपूर सकारात्मक सहयोग मिला है।

आज होगी अंत्येष्टि – – ब्रम्हलीन पूर्व मंत्री कुंवर भानुप्रताप सिंह का आज अंतिम संस्कार राजपुरोहित के द्वारा विधि-विधान से शुक्रवार को राज घाट में किया जाएगा। जहां परिजन व शहरवासी सजल नयनों से अंतिम विदाई और विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।













Raigarh News: मोदी जी के नेतृत्व में देश का हो रहा चहुमुंखी विकास- नितिन नवीन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 जून। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सहप्रभारी नितिन नवीन जी आज लोकसभा क्षेत्र के प्रवास पर आए है।जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नितिन नवीन जी ने कहा की आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में देश का चहुमुखी विकास हो रहा है।केंद्र में 9 वर्ष सरकार के पूरे होने के अवसर पर हम यहां सरकार के लेखा जोखा रखने आए हैं।हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज का सफर कर पाए इस दिशा में हमारी सरकार ने काम किया है।बुलेट ट्रेन,वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात देकर आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में आशानुरूप कार्य किया है।देश में कोरोना महामारी के रूप में आई आपदा का सामना मोदी जी ने जिस दृणता के साथ किया ,आज उनके इस साहसिक कार्य की पूरे विश्व में सकारात्मक चर्चा होती है,देश को उस भयंकर अवसाद से निकालने में मोदी जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी।छह महीने के अंदर 214 करोड़ की वैक्सीन का डोज देश वासियों के लिए उपलब्ध कराना इतना आसान कार्य नही था,परंतु प्रधानमंत्री जी अपने को प्रधान सेवक मानकर देश के आम जन मानस की सेवा में तत्पर है।मोदी जी की कार्यप्रणाली की वजह से आज उनकी पहचान विकास के परिचायक के रूप में होती है,जिससे हर भारतवासी का मस्तक गर्व से ऊंचा हो रहा है।देश को एक सूत्र में पिरोकर रखने के लिए मोदी जी संकल्पित होकर कार्य कर रहे है।महिलाओं के अपराध में कमी लाने के उद्देश्य से घर घर शौचालय का निर्माण की बात हो या उज्ज्वला योजना के माध्यम से माताओं एवं बहनों को धूवें से आजादी दिलाने की दिशा में किए गए कार्य,यह सभी जनता के सीधे हित में किए गए कार्य है।लोगों की सबसे बड़ी चिंता स्वास्थ्य को लेकर रहती है उस दिशा में आयुष्मान योजना लाकर ,लोगों के विषम समय की टीस को कम करने का कार्य इस योजना के माध्यम से किया जा रहा है आज कई असाध्य रोगों का इलाज इस योजना के माध्यम से किया जा रहा है। हर इंसान की चाहत होती है की उसका खुद का आशियाना हो,हर घर छत के सपने को साकार करने के महान उद्देश्य को सार्थक करने के लिए प्रधानमंत्री आवास जैसी महत्वकांक्षी योजना के माध्यम से लाखों लोगों का सपना साकार किया गया।जनता को जनार्दन मानकर सेवा करने के लिए मोदी जी ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है जिससे आज भाजपा का हर कार्यकर्ता मोदी जी के सरकार के 9 वर्षों का लेखा जोखा लेकर आम जनता तक पहुंच रहा है।

केंद्र की योजनाओं को धरातल तक नही पहुंचने दे रहे भूपेश बघेल
एक ओर देश के प्रधानमंत्री स्वयं को प्रधान सेवक मानकर देश की सेवा में अग्रसर है वहीं प्रदेश के कांग्रेस सरकार के मुखिया भूपेश बघेल केंद्र की जनहितकारी योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वयन होने नही दे रहे।प्रधानमंत्री आवास पे रोड़ा अटकाकर जो पाप भूपेश बघेल ने किया है उसका प्रतिफल जनता जनार्दन बहुत जल्द आगामी चुनाव में उन्हें सत्ता से बाहर करके देने वाली है।गोबर को मिट्टी बनाकर किसानों को जबरन थोपा जा रहा है,जल जंगल जमीन आज इनके राज में असुरक्षित है।इस भ्रष्ट सरकार ने प्रदेश के युवाओं ,महिलाओं,शासकीय कर्मचारी सभी को ठगने का कार्य किया है।गौठानो में बरती गई लापरवाही,वहां व्याप्त भ्रष्टाचार का भांडा अब प्रदेशवासियों के सामने फूट चुका है।अपने पार्टी के आकाओं को खुश करने के चक्कर में जिस तरह से प्रदेश के संसाधनों का दुरुपयोग इस प्रदेश के मुखिया ने किया है उसके लिए जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

आज संपन्न प्रेस वार्ता में प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी,संभागीय प्रभारी कृष्णा राय,संभागीय सह प्रभारी अनुराग सिंह देव,जिला संगठन प्रभारी पूर्व सांसद अभिषेक सिंह,पूर्व संगठन महामंत्री रामप्रताप सिंह,जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जगन्नाथ पाणिग्रही,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुरुपाल सिंह भल्ला,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विवेक रंजन सिन्हा,पूर्व विधायक विजय अग्रवाल,अजजा मोर्चा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य श्रीकांत सोमावर एवं जिला भाजपा संवाद प्रमुख मनीष शर्मा उपस्थित रहे।













 CG News : जिंदा जले ड्राइवर और हेल्पर…दो वाहन में टक्कर के बाद लगी भीषण आग

0

जांजगीर-चाम्पा. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में ट्रक और माजदा की आपस में जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई, हादसे में माजदा वाहन में सवार ड्राइवर और हेल्पर जिंदा जल गए, वहीं ट्रेलर में सवार ड्राइवर और हेल्पर कूदकर भाग गए हैं. यह पूरा मामला कोरबा रोड के सिवनी के पास का बताया जा रहा है।

चाम्पा-कोरबा रोड में 2 घण्टे तक सड़क पर दोनों वाहनों में भीषण आग लगी रही. बाद में, पुलिस लाइन और पीआईएल से 2 दमकल की गाड़ी पहुंची. इस तरह 1 घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझाने के बाद पुलिस ने देखा, माजदा वाहन में ड्राइवर और हेल्पर की जली हुई लाश पड़ी थी, वहीं ट्रेलर में कोई नहीं था.

पुलिस के मुताबिक, देर रात चाम्पा से माजदा वाहन के ड्राइवर भुवनेश्वर सिंह और हेल्पर नीरज यादव, पाइप लेकर पेंड्रा जाने निकले थे. वे लोग सिवनी पहुंचे थे कि कोरबा की ओर से आ रहे ट्रेलर से जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में भीषण आग लग गई. सूचना के बाद चाम्पा पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस लाइन जांजगीर, पीआईएल चाम्पा से दमकल बुलाया गया. इस तरह दोनों दमकल ने 1 घण्टे की मशक्कत के बाद भीषण आग पर काबू पाया.

भीषण आगजनी की वजह से सड़क पर 2 घण्टे तक आवाजाही बाधित रही. आग पर काबू पाने के बाद दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया गया, जिसके बाद सड़क पर आवाजाही शुरू हुई. हादसे में 2 लोगों की मौत के बाद चाम्पा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.













मध्यप्रदेश: सतपुड़ा भवन अग्निकांड की जांच पूरी: आज कमेटी सीएम शिवराज को सौंपेगी रिपोर्ट

0

 भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) के सतपुड़ा भवन में आगजनी की घटना की जांच (Satpura Bhawan fire investigation report) पूरी हो गई है। जांच कमेटी आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) को रिपोर्ट सौंपेगी। कमेटी ने 15 से अधिक सैंपल फोरेंसिक जांच लिए एकत्र किए थे। जिसे सागर की राज्य स्तरीय फोरेंसिक लैब भेजा गया है।

इसके साथ ही जांच कमेटी ने 20 अधिकारी-कर्मचारी के बयान लिये थे। जांच समिति ने सतपुड़ा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेसमेंट भी किया है। सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को शुरू करने के संबंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्रवाई किए जाने के लिए अवगत कराया है। उच्च स्तरीय समिति सीएम शिवराज के निर्देशों के बाद अब आगामी कदम उठाएगी।

बता दें कि सतपुड़ा भवन में आगजनी घटना की जांच के लिए ACS होम राजेश राजौरा के अध्यक्षता में कमिटी बनाई गई थी। जिसमें PS अर्बन नीरज मंडलोई, PS PWD सुखबीर सिंह, ADG फायर को जांच कमेटी में शामिल किया गया था।













Cyclone Biparjoy का MP में भी दिखेगा असर: राजस्थान से करेगा एंट्री, तेज हवा के साथ होगी बारिश

0

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भी तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) का असर देखने को मिलेगा। अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय की गुजरात में एंट्री हो चुकी है। बिपरजॉय तूफान राजस्थान (Rajasthan) से एमपी में एंट्री करेगा। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होगी। कई जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी।

फिलहाल प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा। राजधानी भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 11 शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा। टीकमगढ़ में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सीधी, खजुराहो में पारा 42 डिग्री से ज्यादा रहा। कल दिनभर तेज गर्मी के बाद राजधानी भोपाल में शाम को बारिश हुई।

बारिश की संभावना

एमपी में 18-19 जून को राजस्थान से सटे ग्वालियर-चंबल में तेज बारिश हो सकती है। वहीं हवा की रफ्तार 50Km प्रतिघंटा या इससे ज्यादा रहेगी। आज भी कई शहरों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन बड़े हिस्से में दिन-रात में तेज गर्मी का असर देखने को मिलेगा।

प्रदेश में बिपरजॉय का असर

प्रदेश में तूफान बिपरजॉय का असर दिखाई देगा। यह तूफान राजस्थान से एमपी में एंट्री करेगा। बिपरजॉय के चलते ग्वालियर चंबल के अलावा जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में बारिश होगी। वहीं भोपाल में बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, 21 जून तक तूफान बिपरजॉय का असर रहेगा। प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाएं भी चलेंगी। फिलहाल गर्मी का दौर जारी है, एक दो दिन में तापमान में गिरावट होगी।

इधर प्रदेश के दतिया (Datia) जिले से तूफान गुजरने की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं। इस चर्चा के चलते लोग दहशत में हैं। इससे क्या-क्या नुकसान हो सकता है, लोगों को क्या-क्या सावधानी रखना है, यह पता नहीं है। जिला प्रशासन ने अभी तक कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है और लोग परेशान दिख रहे है।













MP सरकार ने निभाया अपना वादा: अब ठेकेदार नहीं वसूल सकेंगे बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क, सीएम शिवराज ने की थी ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की घोषणा

0

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अपना वादा निभाया है। दरअसल, अब ठेकेदार बाजार बैठकी और तहबाजारी शुल्क की वसूली नहीं करेंगे। इस संबंध में नगरीय प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिये हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने हाथ ठेला, फेरी और रेहड़ी वालों की महापंचायत में घोषणा इसकी घोषणा की थी।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी नगर पालिक निगम आयुक्तों और मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ठेकेदारों के माध्यम से बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की वसूली नहीं की जाए। साथ ही इसकी प्रतिदिन वसूली भी नहीं होना चाहिए।

मंत्री ने कहा कि जिन नगरीय निकायों में तहबाजारी के प्रतिदिन वसूली के ठेके लिए गए हैं, उन्हें प्राप्त होने वाली आय का आकलन करके शेष अवधि के लिए ठेके निरस्त करने की कार्रवाई परिषद की बैठक में की जाएगी। बैठक में प्रतिदिन वसूली के स्थान पर अर्धवार्षिक और वार्षिक दरों का निर्धारण किया जाएगा।

बता दें कि सीएम शिवराज सिंह ने 29 मई 2023 को हाथठेला, फेरी और रेहड़ी वालों की महापंचायत में हितग्राहियों के अनुरोध पर बाजार बैठकी-तहबाजारी शुल्क की प्रतिदिन की वसूली और वसूली में ठेकेदारी प्रथा को बंद करने की घोषणा की थी।