Home Blog Page 10

सुशासन तिहार में रायगढ़ के कमला नेहरू पार्क में आयोजित हुआ कार्यक्रम, शासकीय योजनाओं की दी गई जानकारी

0

हितग्राहियों ने साझा किए अनुभव, सुशासन तिहार को बताया आमजन से जुडऩे की सराहनीय पहल
लोकनर्तक दल की प्रस्तुति ने बांधा समां, प्रतिभागियों को दिए गए आकर्षक पुरस्कार

रायगढ़, 11 मई 2025/ सुशासन तिहार अंतर्गत कमला नेहरू पार्क में शासन की योजनाओं की जानकारी प्रदान करने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। रायपुर से विशेष रूप से पहुंचे आरजे नमीत की होस्टिंग में कमला नेहरू पार्क में आयोजित इस कार्यक्रम में विविध मनोरंजक और खेल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इसमें शासकीय योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी खेल प्रतियोगिता, मनोरंजक खेल, पारंपरिक लोकनृत्य की प्रस्तुतियाँ शामिल रहीं। कार्यक्रम में युवाओं ने उत्साह से भागीदारी की और प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेने के साथ सुशासन तिहार के अपने अनुभवों को साझा किया।
कार्यक्रम में रायगढ़ नगरीय क्षेत्र के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि सुशासन तिहार के तहत आवेदन करने पर उनकी समस्या का त्वरित निराकरण किया गया। जिसके समाधान शिविर के माध्यम पात्र हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएम आवास, आयुष्मान कार्ड जैसे विभिन्न प्रकार विभागीय योजनाओं से लाभान्वित किया गया। इसके अलावा समाधान शिविर के माध्यम से शासन गांव तक पहुंच लोगों की मांग और समस्याओं को दूर करने का कार्य कर रही हैं।
बाल पासिंग गेम में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभागी खूब थिरके और शासन की योजनाओं की जानकारी साझा की। इसमें प्रतिभागी रही निरुपमा चौधरी ने कहा कि शासन की महतारी वंदन योजन के लाभ मिलने से महिलाएं सशक्त होने के साथ ही आत्मनिर्भर हुई है। योजना के माध्यम से महिलाएं अपनी छोटी-छोटी जरूरतों को आसानी से पूरा कर पा रही है। पूनम गौतम ने सुशासन तिहार की सराहना करते हुए कहा कि समाधान शिविर से ग्रामीणों को अच्छा लाभ मिला है। इससे अब उन्हें जिले तक आने की दिक्कत नहीं है, वे अब ग्राम में लगने वाले समाधान शिविर में अपना कार्य आसानी करवा पा रहे है। रेखा चेतवानी ने कहा कि शासन की समाधान शिविर बहुत अच्छी पहल है। इससे लोगों के मूलभूत काम हो रहे है। विकास बरेठ ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की समस्या होती थी, लेकिन जल जीवन मिशन से वह दूर हो चुकी है। शासन ने लोगों के घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचने का कार्य की है। श्री चेतवानी ने पीएम अप्रेंटिस योजना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करते है साथ ही स्किल्स डेवलपमेंट होने से युवाओं को रोजगार में आसानी होगी। बसंत चौधरी ने पीएम आवास के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि आवास सर्वे से आवास योजना का लाभ ले सकते है। सुनीता चौहान ने पीएम आवास के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा सभी वर्गों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। पम्मी नायक ने कहा कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा किसानों के साथ ही भूमिहीन किसानों को आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से योजना का संचालन कर रही, जो काफी अच्छी है। प्रमिला साहू ने कहा कि सुशासन तिहार में नगर निगम अंतर्गत विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उनका कच्चा मकान था, जिसमें काफी दिक्कत होती थी लेकिन पीएम आवास योजना का लाभ मिलने से उन्हें पक्का आवास मिला है। कांटा हरदी निवासी श्री नरेंद्र कुमार सिदार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाधान शिविर में आवेदन के पश्चात ऋण पुस्तिका मिली है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर शासन की जनकल्याणकारी पहल है। इससे ग्राम स्तर पर समाधान शिविर लगने से विभागीय योजनाओं के लाभ लेने दफ्तरों तक नहीं जाना पड़ रहा है।
इस दौरान किड्स डांस में नन्हे-मुन्हें बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद लेने से नहीं चूके। रायगढ़ में सुशासन तिहार. रायगढ़ रॉक्स के नारे के साथ बच्चों ने स्टैच्यू गेम खेलते हुए स्टेज में खूब थिरके। इसके बाद बॉयज और गल्र्स टीम के बीच रोचक मुकाबला हुआ। मौके पर प्रतिभागियों को गिफ्ट वाउचर और आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए गए। आयोजन का उद्देश्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाना, योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद स्थापित करने के साथ ही प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार को लेकर जनसामान्य के बीच प्रसारित करना था।













Raigarh News: आरक्षक के सूने मकान मेंं चोरों का धावा, नगद सहित 4 लाख रूपए के सोने- चांदी के जेवरों पर किया हाथ साफ

0

रायगढ़। आरक्षक के सूने मकान मेंं धावा बोलकर चोरों ने 47 हजार रूपए नगद सहित लगभग 4 लाख रूपए के सोने- चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक का पूरा परिवार शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गया हुआ था, इसी का फायदा आरोपियों ने उठा कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। उक्त मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतरा रोड थानंातर्गत ग्राम कांटाहरदी निवासी महेन्द्र कुमार सिदार पिता मुरलीधर सिदार विशेष शाखा रायगढ़ में आरक्षक के पद पर पदस्थ है।
विगत बुधवार को दो दिन का अवकाश लेकर महेन्द्र कुमार सिदार अपने गृह ग्राम कांटाहरदी गया था। गुरूवार को महेन्द्र अपने माता पिता एवं गांव के अन्य व्यक्ति को साथ लेकर स्वयं की कार से वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम शंकरपाली गया था। वहां से वापस आया तो उसके घर के मुख्य दरवाजा की कुंडी टूटी हुई थी तथा तीनों कमरों में रखी आलमारी के ताले भी टूटे हुए थे। आलमारी की जांच करने पर उसमें रखा 47 हजार रूपए नगद एवं दो लाख रूपए कीमत का एक नग रानीहार, एक नग सोने की अंगूठी, करीबन तीन किलोग्राम चांदी के आभूषण को किसी ने पार कर दिया था। इस पर आरक्षक महेन्द्र कुमार ने कोतरा रोंड थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नगद सहित कुल 4 लाख 16 हजार रूपए है। पुलिस ने महेन्द्र कुमार सिदार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्ध बीएनएस की धारा 303 (2) के तहत अपराध पंंजीबद्ध कर उसकी पतासाजी प्रारंभ की है।













Raigarh News: हाथी ने दो महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतारा, 1 घायल, पूरे गांव में दहशत का माहौल, लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम गेमकेला की घटना

0

रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा अंतर्गत ग्राम गेमकेला में बीती रात जंगली हाथी ने एक गांव में घुसकर घर के बाहर सो रही दो महिलाओं को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं इस दौरान एक ग्रामीण भी घायल हुआ है जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मृत महिलाओं के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृत महिला सुनीला लोहरा अपने घर के बाहर सो रही थी. इसी बीच एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर भटकते हुए बीती रात करीब 11:30 बजे जंगल से गांव की तरफ आ गया. यहां बस्ती में पहुंचते ही उसने पहले ही घर के सामने सो रही महिला सुनीला पर हमला कर दिया. हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.
सुनिला को कुचलने के बाद हाथी दूसरे मोहल्ले में जा पहुंचा. वहां भी उसने एक घर के सामने सो रही महिला सुशीला यादव 30 एवं उसके पति घसियाराम यादव पर भी हमला कर दिया. इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसके पति को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
हाथी के हमले से एक ही रात में 2 महिलाओं की मौत हो जाने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. फिलहाल, वन विभाग ने हाथियों की निगरानी और आगे की स्थिति पर काबू पाने के लिए विशेष टीम तैनात की है.

 













रायगढ़ के रमेश अग्रवाल (जगदीश राइस मिल) बने छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष

0

छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की बैठक सम्पन्न, नई कार्यकारिणी घोषित

रायगढ़ टॉप न्यूज 11 मई । छत्तीसगढ़ राइस मिल एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक आज बिलासपुर स्थित होटल ग्रैंड लोटस में सम्पन्न हुई। इस बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र सवन्नी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण – क्रेड़ा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़) ने की। कार्यक्रम में विशेष रूप से छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री सौरभ सिंह जी भी उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से एसोसिएशन की नई प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा की गई। रायगढ़ से रमेश अग्रवाल (जगदीश राइस मिल, कोड़तराई) को प्रदेश कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं, प्रदेश अध्यक्ष के रूप में कांतिलाल बोथरा जी और प्रदेश महामंत्री के रूप में विष्णु बिंदल का चयन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अनेक सदस्यों एवं राइस मिल संचालकों की उपस्थिति रही। बैठक में उद्योग से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा हुई और भावी योजनाओं की रूपरेखा तय की गई।













Raigarh News: शादी समारोह में डीजे को लेकर मारपीट; चार आरोपियों गिरफ्तार, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट में भेजा जेल

0

 

रायगढ़ । कोतवाली थाना क्षेत्र के ढिमरापुर पुरानी बस्ती में 08-09 मई 2025 की दरम्यानी रात शादी समारोह में हुए विवाद के बाद चार युवकों ने बस्ती में मारपीट की। घटना की सूचना मिलते ही रात्रि गश्त में तैनात कोतवाली पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची।

घटना की रिपोर्ट कल सुबह भुवनेश्वर रात्रे (19 वर्ष) निवासी ढिमरापुर पुरानी बस्ती ने दर्ज कराया। उसने बताया कि 08 मई को वह अपने भाई सुशील रात्रे, चाचा लक्ष्मी रात्रे, अजीत बर्मन और अमर मरकामे के साथ मोहल्ले में राजेन्द्र यादव के शादी समारोह में शामिल हुआ था। डीजे पर नाचते समय उसका मोहल्ले के ही शाहिल और धनागर कबीर चौक निवासी कुनाल महिस उर्फ पिंटू से विवाद हो गया था। इसी रंजिश के चलते रात को शाहिल, कुनाल महिस, आशीष बघेल और जिमी बस्ती में फिर लौटे और भुवनेश्वर व उसके साथियों से मारपीट की।

इस हमले में अजीत बर्मन घायल हुआ, जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया। भुवनेश्वर की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 213/2025 के तहत धारा 296, 115(2), 109(1), 3(5) बीएनएस के अंतर्गत अपराध दर्ज कर मामले की त्वरित विवेचना की गई। जांच के दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों—(1) जिमी बजाज उर्फ राहुल (22) निवासी रामभाठा जय स्तंभ चौक, (2) कुनाल महिस उर्फ पिंटू (20), (3) साहिल बघेल (19) एवं (4) आशीष बघेल (24), तीनों निवासी ढिमरापुर पुरानी बस्ती—को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मारपीट में प्रयुक्त तलवार, बैसबॉल स्टिक व अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की। साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों पर 25, 27 आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गईं। चारों को आज न्यायिक अभिरक्षा में कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संजय नाग, ऐनु देवांगन, प्रधान आरक्षक विक्रम चौरसिया, आरक्षक प्रेम उरांव सहित अन्य स्टाफ की अहम भूमिका रही।













Raigarh News: स्कूटी पर शराब की तस्करी; पुलिस ने रामभांठा मैदान पर युवक को पकड़ा, स्कुटी और शराब जब्त

0

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी पर एक बार फिर सख्त कार्रवाई करते हुए 09 मई 2025 को रामभांठा मैदान में एक युवक को स्कूटी में महुआ शराब ले जाते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी युवक जुपीटर स्कूटी में शराब लेकर रामभांठा की ओर से कोतरारोड जा रहा था, जिसकी सूचना पुलिस को पहले ही मिल गई थी। सूचना के आधार पर थाना प्रभारी के निर्देश पर प्रधान आरक्षक लोमस राजपूत और आरक्षक संजय चौहान ने रामभांठा मैदान में घेराबंदी कर संदिग्ध युवक को स्कूटी क्रमांक CG 13 BD 8923 सहित रोका।

पकड़े गए युवक ने अपना नाम अमन कुमार घिडोणा पिता स्व. चैतराम घिडोणा उम्र 20 वर्ष निवासी फाटकपारा कलमी थाना कोतरारोड जिला रायगढ़ बताया। जब पुलिस ने स्कूटी की तलाशी ली तो उसकी डिक्की से प्लास्टिक के पन्नी में भरा हुआ कुल 6 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ, जिसे आरोपी ने बिक्री हेतु ले जाना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से स्कूटी जिसकी कीमत लगभग ₹60,000 बताई गई और ₹1,200 मूल्य की 6 लीटर महुआ शराब जब्त कर ली। संपूर्ण कार्रवाई गवाहों की उपस्थिति में की गई और आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।













Raigarh News: रायगढ़ पुलिस नियंत्रण कक्ष में “गंभीर चोट” और “हत्या के प्रयास” मामलों पर केंद्रित कार्यशाला, विवेचकों ने जाना ठोस साक्ष्य संकलन की बारीकियाँ

0

 

 रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशानुस अनुसंधानकर्ताओं के लिए प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाली साप्ताहिक कार्यशाला के तहत 10 मई 2025 को “हत्या के प्रयास” और “गंभीर चोट” से जुड़े मामलों में अनुसंधान पर विशेष चर्चा की गई। इस अवसर पर निरीक्षक आर्शिवाद राहटगांवकर (थाना प्रभारी तमनार) एवं उप निरीक्षक गेंद लाल साहू (थाना चक्रधरनगर) ने पिछले वर्षों के ऐसे मामलों के न्यायालयीन निर्णयों का विश्लेषण प्रस्तुत करते हुए बताया कि किस प्रकार प्रभावी विवेचना से आरोपियों को सजा हुई तथा कहां साक्ष्य के अभाव में आरोपी को न्यायालय से लाभ मिल गया।


कार्यशाला में हत्या के प्रयास संबंधी धाराओं के तहत विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन की बारीकियों, गवाहों के प्रभावी परीक्षण एवं माननीय उच्च न्यायालयों के दृष्टांतों की व्याख्या की गई। पुलिस अधीक्षक ने साक्ष्य संकलन के दौरान ई-साक्ष्य के उपयोग पर विशेष बल देते हुए निर्देशित किया कि घटनास्थल की जब्ती, गवाहों के बयान एवं अन्य महत्वपूर्ण कार्रवाइयों की अनिवार्यतः वीडियोग्राफी की जाए, ताकि न्यायालय में प्रस्तुत साक्ष्य मजबूत और अविचलित रहें तथा अभियुक्तों को कठोर सजा दिलाई जा सके।

इस अहम कार्यशाला में राजपत्रित अधिकारी, मुख्यालय के सभी थाना प्रभारी एवं विवेचकगण उपस्थित रहे, वहीं तहसील स्तर के थाना व चौकी प्रभारियों ने अपने विवेचक दल के साथ वर्चुअल माध्यम से सहभागिता निभाई।













Sarangarh News: शासकीय हॉस्पिटल में 2.5 किलो के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन, महिला के अंडाशय से निकाला गया सिस्टाडेनोमा, चिकित्सकों की टीम ने रचा सफलता का नया अध्याय

0

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 10 मई 2025/ राज्य सरकार द्वारा सरकारी हॉस्पिटलों के सतत् उन्नयन का कार्य प्रगति पर है, जिससे आमजन को गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उनके निवास स्थान के निकट उपलब्ध कराई जा सकें। सरकार की यह स्पष्ट मंशा है कि प्राथमिक और सामुदायिक स्तर पर ही एक सक्षम स्वास्थ्य तंत्र विकसित किया जाए, जिससे लोगों को छोटी-बड़ी चिकित्सा आवश्यकताओं हेतु दूर के अस्पतालों पर निर्भर न रहना पड़े। इसी क्रम में, महासमुंद जिले के बागबाहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा क्षेत्र की एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में एक महिला मरीज के अंडाशय से करीब 2.5 किलोग्राम वज़न का ट्यूमर (सिस्टाडेनोमा) सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर निकाला गया। यह जटिल शल्य क्रिया स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. रेवेन्द्र देव साहू के नेतृत्व में संपन्न हुई।

डॉ. साहू ने जानकारी देते हुए बताया, “मरीज जब अस्पताल आई थी, तब उसे पेट में भारीपन और लगातार असहजता की शिकायत थी। जांच के बाद पाया गया कि उसके अंडाशय में बड़ा ट्यूमर विकसित हो चुका है, जिसे तत्काल हटाना जरूरी था। टीम के सहयोग से ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा।”

ऑपरेशन के दौरान डॉ. साहू के साथ स्टाफ नर्स यशवंत, कंचन यादव, रश्मि मार्टिन, संगीता नायक, लता तथा अन्य चिकित्सा कर्मचारी भी उपस्थित रहे। पूरी टीम ने समन्वय के साथ इस चुनौतीपूर्ण कार्य को सफल बनाया।

मरीज की हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में अस्पताल में भर्ती है। डॉ. साहू ने आगे बताया, हमने ऑपरेशन के बाद भी विशेष निगरानी रखी है ताकि मरीज को किसी प्रकार की तकलीफ न हो। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।













डोनाल्ड ट्रम्प बोले- भारत-पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी:रातभर दोनों को समझाया, समझदारी भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं

0

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। यह दावा यूएस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किया। डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, ‘रात यूएसए की मध्यस्थता में चली लंबी बातचीत के बाद मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान तुरंत और पूरी तरह हमले रोकने के लिए तैयार हो गए हैं। मैं दोनों देशों को कॉमनसेंस, समझदारी से भरा फैसला लेने के लिए बधाई देता हूं।’


पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, ‘पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से युद्ध विराम पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है।’

अमेरिकी विदेश मंत्री ने बुधवार रात भारत-पाक से बात की थी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने बुधवार रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात की। उन्होंने दोनों देशों से तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति स्थापित को लेकर मिलकर काम करने की अपील की थी।

आतंकवाद की निंदा की, लेकिन भारत को संयम बरतने को भी कहा अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने बताया कि मार्को रूबियो ने जयशंकर से फोनकॉल पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों के लिए शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ है। हालांकि, उन्होंने यह भी सलाह दी कि भारत जो इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताने और जवाबी कार्रवाई की मांग करने में सावधानी बरते।

वहीं, टैमी ब्रूस ने बताया प्रधानमंत्री शरीफ से फोन पर बातचीत के दौरान रूबियो ने पाकिस्तान से 22 अप्रैल को कश्मीर में हुए हमले की निंदा करने और जांच में सहयोग करने को कहा। अमेरिकी विदेश मंत्री ने पाकिस्तानी अधिकारियों से इस हमले की जांच में पूरी तरह सहयोग करने का अनुरोध किया था।













भूकंप के झटकों से हिली जम्मू-कश्मीर की धरती, मात्र 5 KM की गहराई पर था केंद्र, जानिए कितनी रही तीव्रता? 

0

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर की धरती भूकंप के झटकों से डोल गई। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को दोपहर 3 बजकर 14 मिनट 20 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। ये जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मॉलॉजी ने दी है।

5 किलोमीटर की गहराई पर रहा केंद्र
शनिवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के किश्तवार में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.7 आंकी गई है। इसका केंद्र अक्षांश: 33.15 उत्तर, देशांतर: 75.95 पूर्व पर रहा है। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किलोमीटर अंदर थी।