छत्तीसगढ़

Jashpur News: ऑपरेशन शंखनाद; पत्थलगांव पुलिस ने गौवंश मांस के साथ पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

जशपुर, 27 जुलाई, 2025: जशपुर पुलिस के ‘ऑपरेशन शंखनाद’ के तहत, पत्थलगांव पुलिस ने गौवंश मांस के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम तिलडेगा कटंगतराई में हुई, जहां पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 33 किलो गौवंश मांस और मांस काटने में इस्तेमाल किए गए हथियार जब्त किए।

पूरा मामला
26 जुलाई, 2025 को पत्थलगांव पुलिस को मुखबिर से पुख्ता सूचना मिली थी कि ग्राम तिलडेगा कटंगतराई निवासी चनेश राम केरकेट्टा (40) अपने तीन-चार साथियों के साथ मिलकर अपने घर की बाड़ी में एक गौवंश का वध कर उसका मांस खाने और बेचने के लिए बांटने वाला है।

सूचना मिलते ही पत्थलगांव पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को सूचित किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशि मोहन सिंह के दिशानिर्देश पर, पुलिस टीम तुरंत मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना हुई। उन्होंने चनेश राम केरकेट्टा की बाड़ी की घेराबंदी की, जहां पांच व्यक्ति गौवंश के मांस का हिस्सा बांटते हुए पाए गए।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से पांचों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। उनके कब्जे से 33 किलो गौवंश मांस, साथ ही गौवंश के वध और मांस काटने में इस्तेमाल किए गए औजार जब्त किए गए। घटनास्थल की तलाशी लेने पर पुलिस को गौवंश का सिर, पूंछ, सींग और चमड़ी भी मिली, जिसे जब्त कर पशु चिकित्सक से पोस्टमॉर्टम कराया गया।

गिरफ्तार आरोपी और कानूनी कार्रवाई
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सूरज प्रकाश केरकेट्टा (25), प्रकाश लकड़ा (39), चनेश राम केरकेट्टा (40), रकबीर लकड़ा (47) और मालिक लकड़ा (45) बताया। ये सभी ग्राम तिलडेगा कटंगतराई, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छत्तीसगढ़) के निवासी हैं।

आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि, “उक्त गौवंश आरोपी सूरज प्रकाश केरकेट्टा का था, जिसे वे एकमत होकर खाने व बिक्री करने के लिए वध कर उसका मांस काटे थे।”

पुलिस ने आरोपियों के अपराध स्वीकार करने और पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उनके विरुद्ध पत्थलगांव थाना में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 325, 3(5) और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 5, 10 के तहत अपराध दर्ज किया है। सभी आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधिकारियों की भूमिका
इस मामले की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी पत्थलगांव, निरीक्षक विनीत कुमार पांडे, सहायक उप निरीक्षक लखेश साहू, आरक्षक आशीषन टोप्पो, राजेंद्र रात्रे और आकाश कुजूर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

जशपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि, “पत्थलगांव क्षेत्र में गौवंश का वध कर मांस बनाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। गौवंश से संबंधित अपराध में संलिप्त किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button