Raigarh: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वेदिक इंटरनेशनल स्कूल द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान तहत किया वृक्षारोपण

रायगढ़। विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर वेदिक इंटरनेशनल स्कूल, रायगढ़ में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अनूठी एवं भावनात्मक पहल के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने और प्रत्येक पेड़ को माँ के समान सम्मान देने का संदेश जनमानस तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया।
विद्यालय परिवार ने मातृत्व और प्रकृति के प्रति आदर प्रकट करते हुए पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और वृक्षारोपण के माध्यम से अपने सामाजिक और नैतिक दायित्व का निर्वहन किया।
इस अभियान का उद्देश्य केवल हरियाली बढ़ाना नहीं है, बल्कि मातृत्व की ममता और पेड़ों के जीवनदायिनी महत्व के बीच गहरा संबंध स्थापित करना है, जिससे सामाजिक और पर्यावरणीय चेतना का विकास हो सके।
विद्यालय की प्रधानाचार्या गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा “यह पहल केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा प्रारंभ की गई एक हरित क्रांति है, जो हमारे देश को हरा-भरा और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम है। वेदिक इंटरनेशनल स्कूल सदैव ऐसी सामाजिक और पर्यावरणीय पहलों में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।”
“पेड़ हमारे जीवन के स्तंभ हैं, ठीक वैसे ही जैसे माँ हमारे जीवन की आधारशिला हैं। इन दोनों का संरक्षण हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान बच्चों में संवेदनशीलता, पर्यावरण प्रेम और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना का विकास करता है।”
छात्रों ने “ग्रीन प्रतिज्ञा” ली और नारे लगाए:
“आओ चलो एक पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं, देश को हरियाएं!”
कार्यक्रम को विशेष समर्थन प्राप्त हुआ विद्यालय के अध्यक्ष श्री आनंद अग्रवाल एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों का, जिनकी प्रेरणा और सक्रिय भागीदारी से यह आयोजन सफल हो सका।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को पौधे भेंट किए गए और यह संदेश दिया गया:
“एक पेड़ लगाकर हम न केवल प्रकृति को, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन देते हैं।”
वेदिक इंटरनेशनल स्कूल, रायगढ़ की यह पहल आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणास्पद उदाहरण के रूप में देखी जाएगी।






