रायगढ़

Raigarh News: रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर की पहल पर ब्लैक स्पॉट्स पर हाई मास्ट लाइट्स, यातायात पुलिस ने जताया आभार

रायगढ़, 05 जून  2025। सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा को सशक्त करने के उद्देश्य से समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर ने एक सराहनीय पहल करते हुए जोरापाली चौक और उर्दना तिराहा जैसे प्रमुख दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में हाई मास्ट टावर लाइट्स लगवाए हैं। इन इलाकों को जिले के प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स में गिना जाता रहा है, जहां प्रकाश की कमी से रात्रिकालीन दुर्घटनाओं की संभावना अधिक रहती थी।

इससे पहले भी संस्था द्वारा सड़क सुरक्षा की दिशा में कई प्रयास किए जा चुके हैं—जैसे कि सभी प्रमुख ब्लैक स्पॉट्स पर चेतावनी संकेतक बोर्ड, ‘नो पार्किंग’ बोर्ड, ओवरब्रिज तिराहे पर रिफ्लेक्टर पोल और काशीराम चौक व जोरापाली चौक पर केट आई (Cat Eye) लगाए गए हैं। इन प्रयासों से सड़क सुरक्षा में बड़ा सुधार देखा गया है। रोटरी क्लब की इस जिम्मेदार और सक्रिय भूमिका के लिए यातायात पुलिस रायगढ़ ने संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया है।
यह पहल न केवल एक सहयोगी उदाहरण बनी है, बल्कि समाज के अन्य संगठनों को भी सार्वजनिक हित में कार्य करने की प्रेरणा दे रही है। भविष्य में भी रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर और यातायात पुलिस मिलकर ज़िले में सड़क सुरक्षा के लिए अन्य प्रभावी उपाय अपनाते हुए नजर आएंगे। इस सामाजिक योगदान की चारों ओर सराहना हो रही है।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button